Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

20 January 2023

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के मुंबई में लगभग 38,800 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों के स्वीकृत ऋण के हस्तांतरण की भी पहल की। इन परियोजनाओं में मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 का लोकार्पण करना, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास करना और सात सीवेज उपचार संयंत्र, 20 हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना का उद्घाटन करना और मुंबई में सड़कों की लगभग 400 किलोमीटर लंबाई के लिए सड़क निर्माण परियोजना शुरू करना शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के कलबुरगी में नवघोषित राजस्व गांवों के लगभग पचास हजार लाभार्थियों को मालिकाना अधिकार पत्र (हक्कू पत्र) वितरित किए

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के नव-घोषित राजस्व गांवों के पात्र लाभार्थियों को मालिकाना अधिकार पत्र (हक्कू पत्र) वितरित किए। सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत कार्यान्वयन के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, कलबुरगी, यादगिरी, रायचूर, बीदर और विजयपुरा के पांच जिलों में लगभग 1475 गैर-रिकॉर्डेड बस्तियों को नए राजस्व गांवों के रूप में घोषित किया गया है। कलबुरगी जिले के सेदम तालुका के मलखेड गांव में, प्रधानमंत्री ने इन नए घोषित राजस्व गांवों के पात्र लाभार्थियों को मालिकाना अधिकार पत्र (हक्कू पत्र) वितरित किए। मुख्य रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के हाशिए पर रहने वाले और कमजोर समुदायों के पचास हजार से अधिक लाभार्थियों को उनकी भूमि के लिए मालिकाना अधिकार पत्र जारी करना, सरकार की ओर से औपचारिक मान्यता प्रदान करने का एक कदम है, जो उन्हें पेयजल, बिजली, सड़क आदि जैसी सरकारी सेवाएं प्राप्त करने के लिए पात्र बनाएगा।

प्रधानमंत्री ने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ किताब से परीक्षा की तैयारी के दौरान माता-पिता की रचनात्मक भूमिका पर एक दिलचस्प संकलन साझा किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ किताब से परीक्षा की तैयारी के दौरान माता-पिता की भूमिका पर एक संकलन साझा किया है। narendramodi_in के एक ट्वीट को साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया : “परीक्षा की तैयारी के दौरान माता-पिता की रचनात्मक भूमिका पर एक दिलचस्प संकलन। #ExamWarriors

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने एफआईटीयूआर में भाग लिया

भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय मैड्रिड में 18 से 22 जनवरी तक फेरिया इंटरनैशनल डी टुरिस्मो-एफआईटीयूआर में भाग ले रहा है। फेरिया इंटरनैशनल डी टुरिस्मो दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रदर्शनियों में से एक है। एफआईटीयूआर में भारत की भागीदारी पूर्व-महामारी के स्तर पर अंतर्देशीय पर्यटन की बहाली में वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। पर्यटन मंत्रालय ने 253 वर्ग मीटर का स्थान लिया है, जिसमें 30 से अधिक प्रतिभागी प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए भारतीय मंडप के साथ सह-प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय मंडप स्पेन के राजा और रानी की उपस्थिति से शोभायमान था। इस मंडप का औपचारिक रूप से उद्घाटन स्पेन में भारतीय राजदूत महामहिम श्री दिनेश के. पटनायक द्वारा किया गया था।

न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा आर्डर्न ने इस्‍तीफा देने की घोषणा की

न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा आर्डर्न अगले महीने अपने पद से हट जाएंगी। वे 14 अक्‍तूबर को होने वाले आम चुनाव में भी उम्‍मीदवार नहीं होंगी। अगले महीने सात फरवरी उनके कार्यकाल का अंतिम दिन होगा। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में साढ़े पांच साल का उनका कार्यकाल काफी कठिन रहा और वे एकमात्र इंसान हैं जिन्‍हें पद छोड़ने की आवश्‍यकता पड़ी। श्री आर्डर्न ने कहा कि गर्मियों के अवकाश के दौरान उन्‍होंने अपने भविष्‍य के बारे में विचार किया था। सुश्री जसिंडा आर्डर्न 37 वर्ष की आयु में 2017 में न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री चुनी गई थीं। वे विश्‍व में सबसे कम उम्र की महिला राष्‍ट्राध्‍यक्ष बनी थीं। सत्‍तारूढ़ न्‍यूजीलैंड लेबर पार्टी नया नेता चुनने के लिए मतदान करेगी। पार्टी का नेता अगले आम चुनाव तक प्रधानमंत्री बना रहेगा।

Annual Status of Education Report जारी की गई

महामारी के दौरान स्कूल बंद होने के बावजूद कुल नामांकन आंकड़े 2018 में 97.2% से बढ़कर 2022 में 98.4% हो गए। एनजीओ प्रथम द्वारा जारी Annual Status of Education Report (ASER) 2022 में 2020 और 2021 में स्कूल बंद होने के प्रभाव के साथ-साथ 2022 में बच्चों के स्कूल लौटने के प्रभाव को दर्ज किया गया है। 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के लिए समग्र नामांकन आंकड़े 2018 में 97.2% से बढ़कर 2022 में 98.4% हो गए। इस (3-16 वर्ष) आयु वर्ग के बच्चों का अनुपात जो वर्तमान में नामांकित नहीं हैं, वह भी 2018 में 2.8% से गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 1.6% पर आ गया है। सरकारी स्कूलों में 2018 में 65.6% से 2022 में 72.9% तक नामांकित बच्चों में तेज वृद्धि देखी गई है। बच्चों की बुनियादी साक्षरता के स्तर में बड़ी गिरावट आई है, उनकी पढ़ने की क्षमता के साथ संख्यात्मक कौशल की तुलना में बहुत अधिक तेजी से बिगड़ रही है और 2012 के पूर्व के स्तर तक गिर रही है। सरकारी या निजी स्कूलों में कक्षा 3 के बच्चों का प्रतिशत जो कक्षा 2 के स्तर पर पढ़ने में सक्षम थे, 2018 में 27.3% से गिरकर 2022 में 20.5% हो गया। यह गिरावट हर राज्य में और सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में बच्चों के लिए दिखाई दे रही है। सरकारी या निजी स्कूलों में कक्षा 5 में नामांकित बच्चों का प्रतिशत जो कम से कम कक्षा 2 के स्तर का पाठ पढ़ सकते हैं, 2018 में 50.5% से गिरकर 2022 में 42.8% हो गया।

भारत और रूस के संयुक्त उद्यम ने कलाश्निकोव AK-203 का उत्पादन शुरू किया

कलाश्निकोव AK-203 का उत्पादन अब रूस के रोसोबोरोनेक्सपोर्ट और भारत के सरकारी आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) के बीच कोरवा, अमेठी, उत्तर प्रदेश में “कलाशनिकोव इंडिया” ब्रांड नाम के तहत एक संयुक्त उद्यम के माध्यम से भारत में किया जा रहा है। इस सुविधा में प्रति वर्ष 7,50,000 राइफलों का उत्पादन करने की क्षमता है। यह संयुक्त उद्यम, इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड, भारत सरकार की ‘मेड इन इंडिया’ पहल के अनुरूप भारत में AK-203 राइफल्स के उत्पादन का 100% स्थानीयकरण सुनिश्चित करने की योजना बना रहा है। यह सुविधा न केवल भारत में अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों को AK-203 असॉल्ट राइफलों से पूरी तरह लैस करने में सक्षम होगी, बल्कि इसके उत्पादों को तीसरे देशों को निर्यात करने की भी योजना है, जिससे वैश्विक स्तर पर ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा मिलेगा।

भारत में वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड पांच हजार लाख मीट्रिक टन से अधिक गन्‍ने का उत्‍पादन हुआ

भारत में वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड पांच हजार लाख मीट्रिक टन से अधिक गन्‍ने का उत्‍पादन हुआ। तीन हजार पांच सौ 74 लाख मीट्रिक टन गन्‍ने से करीब तीन सौ 94 लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्‍पादन किया गया। इसमें से 36 लाख मीट्रिक टन चीनी से इथेनॉल बनाया गया। वर्ष 2021-22 के दौरान चीनी मीलों को इथेनॉल की बिक्री से 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई। वर्ष 2021-22 में अक्‍टूबर से सितंबर के बीच विश्‍व में सर्वाधिक चीनी उत्‍पादन और उपभोग भारत में हुआ। भारत, ब्राजील के बाद विश्‍व का दूसरा सबसे बड़ा चीनी निर्यातक भी है।

देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 2021 की तुलना में पिछले वर्ष 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई

देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में इस वर्ष 2021 में जनवरी से दिसंबर की तुलना में 47 दशमलव शून्य पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। नागर विमानन महानिदेशक ने एक रिपोर्ट में बताया है कि 2022 में जनवरी से दिसंबर की समयावधि में घरेलू यात्रियों की संख्या एक हजार दो सौ बत्तीस लाख से अधिक थी। 2021 में इनकी संख्या लगभग 838 लाख थी। महानिदेशक के अनुसार पिछले महीने घरेलू एयरलाइनों को यात्रियों से 408 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें रिफंड और उड़ान से संबंधित शिकायतें शामिल हैं।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोयले का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोयले के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है और भविष्‍य में भी इस पर विचार नहीं किया जायेगा। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कोल इंडिया लिमिटेड और हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश सरकार को सुझाव दिया है कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संचालित होने वाले सीआईएल आपूर्ति कर्ताओं को कोयले का आवंटन न होने पाए। पर्यावरण मंत्रालय ने कहा है कि कोयले जैसे अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाले जीवाश्म ईंधन से बचने के लिए ये कदम उठाया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पहली जनवरी से कोयले और अन्य प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन के इस्तेमाल को सभी क्षेत्रों में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं।

केरल में, उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले विश्वविद्यालयों में छात्राओं को अब मासिक धर्म का अवकाश मिलेगा

केरल में, उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों में छात्राओं को अब मासिक धर्म का अवकाश मिलेगा। राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदू ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी विवाहित छात्राओं को अधिकतम 60 दिन का मातृत्व अवकाश देने की भी व्‍यवस्‍था की गई है। महिला छात्रों के लिए आवश्यक उपस्थिति प्रतिशत मासिक धर्म अवकाश सहित 73 फीसदी होगा, जो पहले 75 प्रतिशत था।

अमेरिका और श्रीलंका करेंगे MAREX-2023 अभ्यास का आयोजन

सामरिक क्षेत्र में चीन के बढ़ते सैन्य युद्धाभ्यास के बीच श्रीलंका और अमेरिका जनवरी 2023 में आपदा राहत की तैयारी और एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत को बनाए रखने के लिए सप्ताह भर चलने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन करने जा रहे हैं। कोऑपरेशन अफ्लोट रेडीनेस एंड ट्रेनिंग (CARAT)/Marine Exercise (MAREX) 2023 नाम के इस अभ्यास में श्रीलंका नौसेना, श्रीलंका वायु सेना, जापान समुद्री आत्मरक्षा बल और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के प्रतिभागी शामिल होंगे। Cooperation Afloat Readiness and Training (Exercise CARAT) अमेरिका के प्रशांत बेड़े द्वारा दक्षिण पूर्व एशिया में ASEAN के सदस्य देशों के साथ आयोजित एक वार्षिक अभ्यास है । यह अभ्यास क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने ने के लिए डिज़ाइन किया गया है, यह दोस्ती के साथ – साथ सैन्य कौशल को भी मजबूत करता है। वर्तमान में , नौ राष्ट्र इस अभ्यास में भाग लेते हैं : बांग्लादेश , ब्रुनेई , कंबोडिया , इंडोनेशिया , मलेशिया , फिलीपींस , सिंगापुर , श्रीलंका और थाईलैंड ।

आरबीआई ने बैंकों में शेयर अधिग्रहण से संबंधित मानदंडों में बदलाव किया

भारतीय रिजर्व बैंक ने 16 जनवरी 2023 को बैंकों के अधिग्रहण और शेयरधारिता से जुड़े नियमों में बदलाव किये। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि बैंकों का स्वामित्व एवं नियंत्रण विभिन्न हाथों में बना रहे और बड़े शेयरधारक लगातार ‘उपयुक्त’ बने रहें। केंद्रीय बैंक ने इस संदर्भ में मास्टर दिशानिर्देश…(बैंकिंग कंपनियों में शेयरों का अधिग्रहण और होल्डिंग या वोटिंग अधिकार) निर्देश, 2023 जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ये निर्देश यह सुनिश्चित करने के लिये जारी किए गए हैं कि बैंकिंग कंपनियों का अंतिम स्वामित्व और नियंत्रण अच्छी तरह विविध रूप में हो और बैंक इकाइयों के प्रमुख शेयरधारक निरंतर आधार पर उपयुक्त बने रहें।

Gogoro महाराष्ट्र में बेलराइज के साथ मिलकर बनाएगी बैटरी अदला-बदली का ढांचा

ताइवान की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी गोगोरो इंक ने बेलराइज इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर महाराष्ट्र में बैटरी की अदला-बदली करने वाला ढांचा खड़ा करने के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता किया है। स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक से इतर गोगोरो इंक और बेलराइज ने इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत गोगोरो और बेलराइज इस पहल के लिए एक संयुक्त उपक्रम स्थापित करने वाले हैं।

टॉप मेट्रो सिटीज को पीछे छोड़कर टॉप गेमिंग हब बना उत्तर प्रदेश

ऑनलाइन गेम खेलने के मामले में उत्तर प्रदेश के लोगों ने सबको पीछे छोड़ दिया है। भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन गेम खेलने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल का नंबर आता है। ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 के मुकाबले 2022 में ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश में मोबाइल गेम खेलने वाले यूजर्स की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। भारत में लूडो डाइस, स्नैक एंड लैडर्स (सांप और सीढ़ी), कैरम, फ्रूट डार्ट, ब्लॉक पजल और पोकर सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स में शामिल हैं। गेमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) ने इंडिया मोबाइल गेमिंग रिपोर्ट 2022 (IMGR 2022) जारी की है, जिसके मुताबिक भारतीय शहरों में ये गेम सबसे ज्यादा खेले जाते हैं। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, ग़ाज़ियाबाद और इलाहाबाद में ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है।

दिसंबर में भारत का निर्यात 12.2% घटा, व्यापार घाटा बढ़ा

वैश्विक चुनौतियों के बीच देश का निर्यात दिसंबर, 2022 में 12.2 फीसदी घटकर 34.48 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान आयात में कमी के बावजूद देश का व्यापार घाटा 12.8 फीसदी बढ़कर 23.76 अरब डॉलर पहुंच गया। 16 जनवरी को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में आयात 3.5 फीसदी घटकर 58.24 अरब डॉलर रह गया। दिसंबर, 2021 में यह 60.33 अरब डॉलर रहा था। एक साल पहले 2021 के दिसंबर महीने में निर्यात 39.27 अरब डॉलर था। जबकि उस समय व्यापार घाटा 21.06 अरब डॉलर था।

लेखक के वेणु को फेडरल बैंक लिटरेरी अवार्ड 2023 मिला

प्रसिद्ध लेखक के वेणु को उनकी आत्मकथा ‘ओरनवेशनंथिनते कथा’ के लिए फेडरल बैंक लिटरेरी अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। वेणु ने केरल लिटरेचर फेस्टिवल के हिस्से के रूप में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में फेडरल बैंक के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक बालगोपाल चंद्रशेखर से पुरस्कार प्राप्त किया। लेखक एवं साहित्यिक आलोचक केसी नारायणन, सुनील पी इलायिदोम और पीके राजशेखरन के निर्णायक पैनल ने ‘ओरनवेशनंथिनते कथा’ का चयन किया।

भारत, श्रीलंका की ऋण पुनर्गठन योजना का समर्थन करेगा

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने संसद को बताया कि ऋण पुनर्गठन पर भारत और चीन के साथ बातचीत सफल रही है। एस जयशंकर 18-20 जनवरी तक मालदीव और श्रीलंका के दौरे पर रहेंगे। एस जयशंकर के श्रीलंका दौरे के बारे में, विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर की यात्रा जनवरी 2021 और मार्च 2022 में दिवालिया देश की उनकी पिछली यात्राओं के बाद होगी। श्रीलंका हमारा एक करीबी दोस्त और पड़ोसी है और भारत हर समय श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है।

ASI ने नालंदा में खोजे 1200 साल पुराने दो लघु स्तूप

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के पटना सर्कल ने राज्य के नालंदा जिले में विश्व विरासत स्थल ‘नालंदा महाविहार’ के परिसर के भीतर सराय टीला टीले के पास भूनिर्माण गतिविधियों के दौरान दो 1200 साल पुराने लघु स्तूपों की खोज की है। पत्थर से उकेरे गए स्तूप पर बुद्ध की आकृतियां दर्शायी गई हैं। बुद्ध की आकृतियों को दर्शाने वाले पत्थर से तराशे गए ये स्तूप लगभग 1200 साल पुराने हैं। भारत में 7वीं शताब्दी की शुरुआत में ऐसे स्तूप मन्नत के प्रसाद के रूप में लोकप्रिय थे।

अजंता-एलोरा फिल्म समारोह में ‘नानेरा’ को मिला ‘गोल्डन कैलाश’ पुरस्कार

राजस्थानी फिल्म ‘नानेरा’ (नानाजी का घर) मुख्य किरदार मनीष के इर्द-गिर्द घूमती है। मनीष के पिता की मौत के बाद उसके जीवन का फैसला उसके मामा लेने लगते हैं। ‘नानेरा’ को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ पटकथा, सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार भी मिला है। सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार के तहत ‘नानेरा’ को एक ट्रॉफी और एक लाख रुपये नकद दिये गये। फिल्म महोत्सव के आठवें संस्करण का आयोजन 11 से 15 जनवरी तक औरंगाबाद में किया गया। इसके अलावा, कन्नड़ फिल्म ‘कोली इसरू’ (चिकन करी) की कलाकार अक्षता पांडवपुरा ने सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है। यह फिल्म गांव की एक युवा मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक मां अपनी बेटी की चिकन करी खाने की इच्छा को किसी भी तरह पूरा करना चाहती है। इसी फिल्म महोत्सव में जीतू कमल को बांग्ला फिल्म ‘अपराजितो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। फिल्म में कमल ने भारतीय सिनेमा के दिग्गज सत्यजीत रे की भूमिका निभाई है।

समुद्री अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी केंद्र स्थापित करने के लिए भारतीय बंदरगाह संघ तथा आरआईएस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

समुद्री अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी केंद्र स्थापित करने के लिए भारतीय बंदरगाह संघ (आईपीए) तथा विकासशील देशों के लिए अनुसंधान और सूचना प्रणाली (आरआईएस) के बीच पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, आरआईएस तथा आईपीए के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ में दिखा ‘दुर्लभ नारंगी रंग का चमगादड़’

छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के पराली बोडल गाँव में केले के बागान में एक ‘दुर्लभ नारंगी रंग का चमगादड़’ देखा गया, जिसे 'पेंटेड बैट' के नाम से भी जाना जाता है। भारत में यह पश्चिमी घाट, केरल, महाराष्ट्र एवं ओडिशा और अब छत्तीसगढ़ में देखा जा चुका है। यह आमतौर पर बांग्लादेश, ब्रुनेई, बर्मा, कंबोडिया, चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और वियतनाम में पाया जाता है। इस प्रजाति के चमगादड़ की काले और नारंगी रंग के पंख एवं उंगलियाँ होती हैं। ये अक्सर असामान्य रोस्टिंग साइट्स जैसे- बुनकर फ़िंच और सनबर्ड्स, केले के पत्तों के घोंसले बनाते है, इन चमगादड़ों को जोड़े में बसेरा करने के लिये जाना जाता है। चमगादड़ों की इस प्रजाति को वैश्विक स्तर पर विलुप्तप्राय की श्रेणी में रखा गया है। भारत में यह दुर्लभ चमगादड़ मात्र 7-8 बार ही देखा गया है।

प्रसिद्ध असम कवि नीलामणि फूकन का निधन

असमी भाषा के जाने-माने कवि और ज्ञानपीठ पुरस्‍कार से सम्‍मानित नीलामणि फूकन का गुवाहटी मेडिकल कॉलेज, अस्‍पताल में निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे और वृद्धावस्‍था से जुड़ी बीमारियों से पीडि़त थे। श्री फूकन असम के सर्वाधिक सम्‍मानित कवि थे और उन्‍हें 11 अप्रैल 2022 को गुवाहटी में वर्ष 2021 के देश के सबसे बड़े साहित्‍यक पुरस्‍कार ज्ञानपीठ सम्‍मान से पुरस्‍कृत किया गया था। उनकी प्रमुख रचनाओं में जुरिया हेनू नामी आहे ई नोडिएडी, कबिता और गुलापी जामूर लागना शामिल हैं। उन्‍हें 1981 में कविता संग्रह कबिता के लिए साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार से भी नवाजा गया था। भारत सरकार ने 1990 में श्री फूकन को पद्मश्री से सम्‍मानित किया था। असम के मुख्‍यमंत्री हेमंत बिस्‍वा शर्मा ने भी नीलामणि फूकन के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.