Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

21 January 2023

पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों का तीन दिन का वार्षिक सम्मेलन नई दिल्‍ली में शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में पुलिस के महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे। तीन दिन का ये सम्मलेन हाइब्रिड प्रारूप में शुरू हुआ। पहले दिन गृहमंत्री अमित शाह ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन में एक सौ आमंत्रित व्यक्ति हिस्सा ले रहे है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक तथा केंद्रीय सशस्त्र बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख सम्मेलन में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हो रहे हैं जबकि शेष आमंत्रित व्यक्ति देशभर से वर्चुअल माध्यम से इसमें भाग ले रहे है। सम्मलेन में साइबर अपराध, पुलिस व्यवस्था में टेक्नोलॉजी, आंतकवाद से निपटने की चुनौतियां, वामपंथी उग्रवाद, क्षमता निर्माण और जेलों में सुधार जैसे मुद्दों सहित अनेक विषयों पर चर्चा होगी। 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलिस महानिदेशकों के सम्मलेन में गहरी रूचि लेते रहे है।

अप्रैल 2023 में पहले वैश्विक पर्यटन निवेशक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा पर्यटन मंत्रालय

भारत हाल में जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और इसी दौरान भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा 10 से 12 अप्रैल 2023 को देश का पहला वैश्विक पर्यटन शिखर सम्मेलन देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होना है। इस आयोजन में सभी जी-20 के सदस्य देश आमंत्रित होंगे। पर्यटन मंत्रालय के निदेशक प्रशांत रंजन ने कहा कि भारत वैश्विक पर्यटन निवेशक शिखर सम्मेलन में पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों उदाहरण के लिए थीम पार्क, साहसिक पर्यटन जिसे एडवेंचर टूरिज्म के नाम से भी जानते हैं, और कल्याण पर्यटन यानि कि वैलनेस टूरिज्म में भी निवेश और व्यापार के मौके प्रदर्शित करेगा। सरकार का 2030 तक पर्यटन में लगभग 140 मिलियन नौकरियों का सृजन और 56 बिलियन डॉलर विदेशी मुद्रा अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित है।

भारत ऋण पुनर्गठन के लिए श्रीलंका को आश्‍वासन देने वाला पहला ऋणदाता देश बना

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने कहा है भारत कठिन समय में श्रीलंका के साथ खड़ा रहा है। उन्होंने कहा है कि भारत ने सक्रिय कदम उठाए हैं और किसी ऋणदाता की प्रतीक्षा किये बिना अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष को वित्तीय आश्वासन दिया है। श्रीलंका की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत एक विश्वसनीय पड़ोसी और भरोसेमंद साथी है जो हर परिस्थिति में साथ निभाता है। इस घोषणा के साथ ही भारत ऋण पुनर्गठन के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष को आश्‍वासन देने वाला पहला ऋणदाता देश बन गया है। श्रीलंका अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष से बेलआउट पैकेज प्राप्‍त करने का प्रयास कर रहा है। डॉ. जयशंकर ने सामाजिक आर्थिक विकास पर उच्च प्रभाव के सामुदायिक विकास कार्यक्रम पर समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किये।

गुजरात में, भारतीय डाक विभाग ने समुद्र मार्ग से पार्सल और डाक पहुंचाने की तरंग मेल सेवा शुरू की

गुजरात में, भारतीय डाक विभाग ने समुद्र मार्ग से पार्सल और डाक पहुंचाने की तरंग मेल सेवा शुरू की है। केन्‍द्रीय संचार राज्‍यमंत्री देवोसिंह चौहान ने सूरत में हाजिरा बंदरगाह से इस सेवा का शुभारंभ किया। भारतीय डाक विभाग ने सौराष्‍ट्र, दक्षिण गुजरात तथा मुंबई के बीच डाक पहुंचाने के लिए गोगा-हजिरा मार्ग पर रोपैक्‍स फेरी सेवा शुरू की है। पहले डाक पहुंचाने में 10-12 घंटे लगते थे। इस सेवा के शुरू होने से डाक तीन-चार घंटे में ही पहुंच जायेगी। इससे सौराष्‍ट्र, दक्षिण गुजरात तथा मुंबई क्षेत्रों के बीच औद्योगिक पार्सल भी तेजी से पहुंचाये जा सकेंगे। आगामी महीनों में इस सेवा से रोजाना करीब तीन-चार टन डाक की खेप भेजी जा सकेगी।

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स : भारत चौथी सबसे शक्तिशाली सेना

ग्लोबल फायर पावर रिपोर्ट 2023 में भारत को दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सेना के रूप में स्थान दिया है। ग्लोबल फायरपावर रिपोर्ट में इस वर्ष 145 देशों को स्थान दिया गया है। ग्लोबल फायरपावर सेना की संख्या, राष्ट्रीय संसाधन, वित्तीय स्थिति, लॉजिस्टिक और भौगोलिक पैमाने के आधार पर देशों को रैंक करता है। दुनिया में सबसे शक्तिशाली देश संयुक्त राज्य अमेरिका है, जिसके बाद रूस, चीन, भारत का स्थान आता है। ग्लोबल फायरपावर मिलिट्री इंडेक्स 2023 के अनुसार, तुर्की एक बार फिर मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र का सबसे ताकतवर देश बनकर उभरा है। तुर्की को वैश्विक रैंकिंग में 11वें स्थान पर रखा गया है। इस इंडेक्स में मिस्र और ईरान को क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया है। जबकि वैश्विक रैंकिंग में मिस्र 14वें और ईरान को 17वें स्थान पर रखा गया है।

भोपाल में 21 से 24 जनवरी 2023 तक इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2022 का आयोजन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 21 से 24 जनवरी 2023 तक इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2022 का आयोजन हो रहा है। महोत्सव के आठवें संस्करण में विशेषज्ञों के विमर्श के साथ-साथ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी भी प्रदर्शित की जाएगी। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन आठवें संस्करण के एक महत्वपूर्ण अंग “न्यू एज टेक्नोलॉजी” कार्यक्रम के अंतर्गत होना है। उभरती प्रौद्योगिकियों में नवोन्मेष को प्रोत्साहन देना इसका मुख्य उद्देश्य है। जिनमें मेटावर्स, ऑगमेंटेड रियलिटी, मिक्स्ड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस / मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, ब्लॉक चेन, डिजिटल करेंसी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इंडस्ट्री 4.0, 5जी / 6जी, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन, ड्रोन टेक्नोलॉजी, ग्रीन एनर्जी, एज कंप्यूटिंग, स्पेस टेक्नोलॉजी, सेंसर टेक्नोलॉजी, सिस्टम्स ऐंड सिंथेटिक बायोलॉजी, जीनोमिक्स, वैक्सीन डेवलपमेंट, डायग्नोस्टिक्स, स्टेम सेल, सीएआर-टी सेल और जीन थेरेपी जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियां शामिल हैं।

Mastercard ने भारत में Girls4Tech STEM पहल के दूसरे फेज की शुरुआत की

मास्टरकार्ड ने हाल ही में भारत में चलायी जा रही गर्ल्स4टेक, एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) एजुकेशन पहल के दूसरे फेज की शुरुआत की है। यह प्रोग्राम अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) और मास्टरकार्ड इंपैक्ट फंड की साझेदारी की एक पहल है। गर्ल्स4टेक कार्यक्रम भारत के छह राज्यों में विस्तारित है। इसकी शुरुआत वर्ष 2014 में की गयी थी। कार्यक्रम के विस्तार का लक्ष्य 2024 तक देश भर में 1 लाख छात्राओं तक पहुंचना है ताकि उन्हें एसटीईएम शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। कार्यक्रम में दिल्ली में 14,400 छात्र और 40 अतिरिक्त सरकारी स्कूल शामिल हैं जहां 8 से 14 वर्ष की आयु की लड़कियों को एसटीईएम पाठ्यक्रम की पेशकश की जाएगी।

जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से ई-गवर्नेंस मोड में शिफ्ट होने वाला पहला भारतीय केंद्र शासित प्रदेश

जम्मू और कश्मीर प्रशासन के डिजिटल तरीके को पूरी तरह से अपनाने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। प्रदेश में अब सभी ऑफलाइन सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। जम्मू और कश्मीर में सभी सरकारी और प्रशासनिक सेवाएं वर्तमान में केवल डिजिटल रूप से प्रदान की जाती हैं। सरकार की सेवाओं को ऑनलाइन करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को लाइन टू ऑनलाइन करना है। इसके तहत नागरिक सरकारी ऑफिस जाए बिना सरकारी सेवाओं का लाभ डिजिटली उठा सकते हैं।

अडाणी समूह करेगा हाइड्रोजन-चालित ट्रक का विकास

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने खनन लॉजिस्टिक एवं परिवहन के लिए हाइड्रोजन-चालित ट्रक के विकास की एक पायलट परियोजना शुरू करने का समझौता किया है। यह समझौता अशोक लेलैंड और बलार्ड पावर के साथ किया गया है। इस साझेदारी में एशिया के पहले हाइड्रोजन-चालित खनन ट्रक का विकास किया जाएगा। इस परियोजना की अगुवाई अडाणी एंटरप्राइजेज करेगी जबकि कनाडा की कंपनी बलार्ड पावर हाइड्रोजन से चलने वाले इंजन की आपूर्ति करेगी। दुनिया में वाणिज्यिक वाहनों की अग्रणी विनिर्माता अशोक लेलैंड इस ट्रक का प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के साथ तकनीकी समर्थन देगी।

पुद्दुचेरी में विज्ञान के विषयों पर चर्चा के लिए एस-20 शिखर सम्‍मेलन आयोजित

भारत में जी-20 शिखर सम्‍मेलन के साथ-साथ देश भर में युवा-20 शिखर सम्‍मेलन की तर्ज पर विज्ञान से जुड़े विषयों पर चर्चा के लिए एस-20 शिखर सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है। पहली एस-20 बैठक 30 और 31 जनवरी को पुद्दुचेरी में आयोजित की जाएगी। अगली बैठकें अगरतला, लक्षद्वीप और भोपाल में आयोजित की जाएंगी। आखिरी बैठक कोयम्‍बटूर में होगी। एस-20 में हरित ऊर्जा, वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य तथा समाज और संस्‍कृति में विज्ञान के योगदान जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। बंगलुरू स्थित भारतीय विज्ञान संस्‍थान इस सम्‍मेलन का आयोजन कर रहा है।

वर्ष 2047 तक 26 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा भारत : ईवाई

कोविड महामारी और वैश्विक आर्थिक संकट से गुजरने के बावजूद साल 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था 26 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी। वहीं, साल 2028 में भारत 5 लाख करोड़ और 2036 में 10 लाख करोड़ के पड़ाव पर पहुंच जाएगा। दावोस में वैश्विक कंसल्टेंसी फर्म ईवाई द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। यह रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच के मुख्य आयोजन के अलावा हुए एक अन्य कार्यक्रम में पेश की गई। ‘इंडिया एट 100 : रीयलाईजिंग द पोटेंशियल ऑफ 26 ट्रिलियन इकोनॉमी’ नाम से पेश इस रिपोर्ट के अनुसार 2047 में प्रति व्यक्ति सालाना औसत आय 15 हजार डॉलर यानी मौजूदा विनिमय दर के लिहजा से करीब 12.25 लाख रुपये पहुंच जाएगी, यह आज के स्तर से 6 गुना से अधिक होगी। रिपोर्ट में दावा है कि 2030 तक भारत जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ कर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन चुका होगा। सभी अनुमान 6 प्रतिशत की सालाना औसत वृद्धि दर के आधार पर दिए गए हैं।

मुकेश अंबानी ब्रांड संरक्षकता सूचकांक 2023 में भारत में पहले और विश्व में दूसरे स्थान पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी ने ब्रांड संरक्षकता सूचकांक 2023 में माइक्रोसाफ्ट के सत्य नडेला और गूगल के सुंदर पिचाई को पीछे छोड़ दिया है। मुकेश अंबानी इस सूचकांक में भारत में पहले और विश्व में दूसरे स्थान पर हैं। ब्रांड फाइनेंस ने ब्रांड मजबूती सूचकांक की तरह ही अपना ब्रांड संरक्षकता सूचकांक तैयार किया है। ब्रांड मजबूती सूचकांक अपनी कारपोरेट ब्रांड मूल्यांकन को रेखांकित करता है। ब्रांड फाइनेंस ने कहा कि हमने एक संतुलित सूचकांक बनाया है। इसमें कंपनी के संरक्षक के रूप मे कार्य करने की कंपनियों के सीईओ की क्षमताओं और दीर्घकालिक स्तर पर शेयरधारक मूल्य को आगे बढ़ाने में भूमिका को मापा गया है। सूचकांक में एनविडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेनसेन हुआंग पहले और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट के मुकेश अंबानी दूसरे स्थान पर रहे हैं। सूचकांक में शीर्ष 10 में सबसे ज्यादा लोग भारतीय या भारतीय मूल से हैं। एडोब के शांतनु नारायण चौथे, जबकि सुंदर पिचाई पांचवें स्थान पर हैं।

मानवता की सेवा के लिए नेपाल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सैंडुक रुइट ने बहरीन का आईएसए पुरस्कार जीता

हिमालयन मोतियाबिंद परियोजना के सह-संस्थापक और प्रख्यात नेपाली नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सैंडुक रुइट ने मानवता की सेवा के लिए आईएसए पुरस्कार- 2021-2022 जीता है, जो बहरीन का एक शीर्ष नागरिक पुरस्कार है। पुरस्कार में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार, योग्यता का प्रमाण पत्र और एक स्वर्ण पदक दिया जाता है। डॉ रुइट दूरस्थ नेत्र शिविरों में उच्च गुणवत्ता वाली माइक्रोसर्जिकल प्रक्रियाएं प्रदान करने में अग्रणी हैं।

प्रवीण शर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया

प्रवीण शर्मा को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन) में निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए चुना गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) से जारी आदेश के अनुसार, शर्मा को पदभार ग्रहण करने की तिथि से या अगले आदेश तक पांच वर्ष की अवधि के लिए केंद्रीय कर्मचारी योजना के तहत पद पर नियुक्त किया गया है। शर्मा 2005 बैच के इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (आईडीएसई) के अधिकारी हैं।

सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रों के लिए चलने वाली ‘पढ़ो परदेश’ योजना बंद की

अल्पसंख्यक मंत्रालय की तरफ से अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली ‘पढ़ो परदेश स्कीम’ को बंद कर दिया गया है। मंत्रालय ने विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन पर लगने वाले ब्याज पर सब्सिडी देने वाली इस योजना को बंद कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा पिछले महीने सभी बैंकों को 2022-23 से ‘पढ़ो परदेश ब्याज सब्सिडी योजना’ को बंद करने के बारे में सूचित किया गया था। अब तक यह योजना नामित नोडल बैंक केनरा बैंक के जरिए से चलाई जा रही थी। एसोसिएशन द्वारा बैंकों को दी गई जानकारी के मुताबिक, मौजूदा गाइडलाइंस का पालन करते हुए पढ़ो परदेश योजना के तहत 31 मार्च, 2022 तक के मौजूदा लाभार्थियों को स्कीम की अवधि खत्म होने तक ब्याज पर सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा।

गूगल की मुख्‍य कंपनी एल्‍फाबैट इन-कॉरपोरेशन ने बारह हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की

गूगल की मुख्‍य कंपनी एल्‍फाबैट इन-कारपोरेशन ने घोषणा की है कि मुश्किल आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह बारह हजार कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कंपनी के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा है कि कंपनी में बारह सौ कर्मचारियों को कम करने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने कहा कि अमरीका में कार्य कर रहे प्रभावित कर्मचारियों को अलग-अलग ई-मेल से यह खबर दे दी गई है। अन्‍य देशों में कार्यरत कंपनी के कर्मचारियों के बारे में यह प्रक्रिया बाद में शुरू होगी। श्री पिचाई ने कहा कि विभिन्‍न आर्थिक वास्‍तविकताओं के मद्देनजर कंपनी ने कर्मचारियों की संख्‍या बढ़ाई थी, लेकिन आज परिस्थिति इसके विपरीत है।

शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने

भारतीय बल्‍लेबाज शुभमन गिल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया। गिल दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था, जिन्होंने 24 साल की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। गिल ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर केवल 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्‍के की मदद से 208 रन बनाए। शुभमन गिल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ धुआंधार पारी खेली, जिसके बाद उन्‍हें ‘सुपरमैन गिल’ भी कहा जा रहा है। शुभमन गिल ने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स बनाए। वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बने। शुभमन गिल दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बने। वो सबसे कम पारियों में तीन वनडे शतक जमाने वाले भारतीय ओपनर बने। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत वनडे स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड भी शुभमन गिल ने अपने नाम किया। शुभमन वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और ईशान किशन ऐसा कर चुके हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल स्थापना दिवस : 19 जनवरी

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) हर साल 19 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाता है। 2023 में, NDRF अपना 18वां स्थापना दिवस मना रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में एनडीआरएफ की 12 बटालियन स्थित हैं और इसमें 13,000 एनडीआरएफ कर्मी शामिल हैं जो एक सुरक्षित देश के निर्माण के लिए काम करते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन इस विशेष बल का गठन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत किया गया था।

रॉक गायक डेविड क्रॉस्बी का 81 वर्ष की आयु में निधन

1960 और 70 के दशक के सबसे प्रभावशाली रॉक गायकों में से एक डेविड क्रॉस्बी का 81 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। क्रॉस्बी ने “एट माइल्स हाई” गाना भी लिखा था। उनका संगीत हिप्पी युग के संगीत का हिस्सा बना।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.