Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

4 February 2023

उपराष्ट्रपति ने फरीदाबाद में 36वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन किया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फरीदाबाद में 36वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन किया। इस बार मेले की थीम उत्तर-पूर्व भारत के आठ राज्यों पर आधारित है। 19 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के खास सामान देखने को मिलेंगे। मेले में ग्यारह सौ से अधिक स्टॉल लगाये गये हैं। जिसमें पाकिस्तान, चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान जैसे देशों के स्टॉल भी शामिल हैं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, राकेश गौतम ने बताया कि पर्यटक सुबह साढ़े दस बजे से शाम आठ बजे तक मेला का लुत्फ उठा सकते हैं। मेले में आम दिनों में प्रवेश शुल्क 120 रुपये रखा गया है, वहीं शनिवार, रविवार और छुट्टी वाले दिन लोगों को प्रवेश के लिए 180 रूपये चुकाने होंगे।

भारतीय मूल के चार अमरीकी सांसद प्रमुख अमरीकी सदन समितियों के सदस्य के रूप में नियुक्त

भारतीय मूल के चार अमरीकी सांसदों- राजा कृष्णमूर्ति, प्रमिला जयपाल, एमी बेरा और रो खन्ना को अमरीकी संसद की प्रमुख समितियों का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह अमरीका की राजनीति में भारतीय मूल के लोगों के बढ़ते प्रभाव का परिचायक है। अमरीकी कांग्रेस के सदस्य कृष्णमूर्ति को अमेरिका और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच रणनीतिक प्रतिस्पर्धा पर सदन की प्रवर समिति में रैंकिंग सदस्य नियुक्त किया गया है। भारतीय मूल के एक और अमरीकी सांसद रो खन्ना को भी एक नई समिति का सदस्य बनाया गया है। भारतीय-अमरीकी सांसद प्रमिला जयपाल को आव्रजन अखंडता, सुरक्षा और प्रवर्तन से संबंधित उपसमिति का रैंकिंग सदस्य नामित किया गया है। भारतीय मूल के अमरीकी सांसद अमी बेरा को 118वीं कांग्रेस के लिए खुफिया मामलों पर अमरीकी सदन की स्थायी प्रवर समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।

पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने कृष्णगुरु सेवाश्रम के कार्यक्रम में भाग लिया

असम के बरपेटा में विश्व शांति के लिए कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि हाल के केंद्रीय बजट में की गई नई घोषणाओं से असम और पूर्वोत्तर को बहुत लाभ होगा। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि प्रस्‍तावित एकता मॉल से असम के दस्‍तकारों के उत्‍पादों को बढ़ावा मिलेगा। असम के गमोशा का उल्‍लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि पिछले 8-9 वर्षों में देश में गमोशा की मांग बढ़ी है। उन्‍होंने असम के गमोशा उत्‍पादन में शामिल महिला स्‍व-सहायता समूह की भूमिका की भी सराहना की। पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने कृष्णगुरु सेवाश्रम के कार्यक्रम में भाग लिया। कृष्णगुरु सेवाश्रम में 6 जनवरी से एक महीने तक विश्व शांति के लिए कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन आयोजित किया गया है। कृष्णगुरु सेवाश्रम की स्थापना 1974 में निचले असम के बरपेटा जिले के नसात्रा गांव में की गई थी।

निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता हैं गीत तैयार किया है

इस वर्ष नौ राज्‍यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग, अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्‍साहित करने की तैयारियों में जुटा है। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता हैं गीत तैयार किया है। फिल्‍म निर्माता सुभाष घई ने इस गीत को लिखा और तैयार किया है। देशभर के कई गायकों और अभिनेताओं ने इसमें भागीदारी की है। गीत में मतदाताओं से वोट डालने और अपना संवैधानिक कर्त्‍तव्‍य पूरा करने की अपील की गई है।

प्रधानमंत्री मोदी 78 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ विश्व के अत्यंत लोकप्रिय नेता बने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 78 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ विश्व के अत्यंत लोकप्रिय नेता बन गए है। अमरीका में स्थित परामर्श कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा वैश्विक नेता अप्रूवल रेटिंग जारी करने से यह पता चला है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकप्रियता के दृष्टि से विश्व के कई नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। इन नेताओं में अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शामिल हैं।

कृषि और किसान कल्याण विभाग तथा शिकागो विश्वविद्यालय की विकास नवाचार प्रयोगशाला (डीआईएल) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत कृषि और किसान कल्याण विभाग (डीएएंडएफडब्ल्यू) ने खाद्य सुरक्षा में सुधार, जलवायु परिवर्तन के समाधान और किसानों को अपनी आय बढ़ाने में नवाचार के उपयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए नई दिल्ली में शिकागो विश्वविद्यालय की विकास नवाचार प्रयोगशाला (डीआईएल) के साथ साझेदारी की है। डीआईएल की स्थापना नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. माइकल क्रेमर, शिकागो विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के विश्वविद्यालय प्रोफेसर और 2019 में अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में आर्थिक विज्ञान में स्वेरिगेस रिक्सबैंक पुरस्कार के सह-प्राप्तकर्ता द्वारा की गयी है, जिसका प्रतिनिधित्व समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के दौरान भारत में शिकागो विश्वविद्यालय ट्रस्ट द्वारा किया गया।

गोवा सरकार ने शुरू किया ‘द विजन फॉर ऑल स्कूल आई हेल्थ’ कार्यक्रम

गोवा सरकार ने OneSight EssilorLuxottica Foundation और प्रसाद नेत्रालय के साथ साझेदारी में विज़न फॉर ऑल स्कूल आई हेल्थ प्रोग्राम लॉन्च किया है। कार्यक्रम सभी गोवा नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए वर्तमान विजन का विस्तार है। विजन फॉर ऑल गोवा आई हेल्थ प्रोग्राम फरवरी 2021 में शुरू हुआ और इसके मासिक शिविरों ने 50,000 नागरिकों की जांच की और 16,000 लोगों को मुफ्त चश्मा प्रदान किया। ऑल स्कूल आई हेल्थ के लिए विजन 2000 शिक्षकों को उनके संबंधित स्कूलों में बच्चों के लिए बुनियादी दृश्य तीक्ष्णता परीक्षणों पर प्रशिक्षण देने पर ध्यान केंद्रित करेगा, इसके बाद प्रसाद नेत्रालय के योग्य पेशेवरों द्वारा विस्तृत अपवर्तन होगा। OneSight EssilorLuxottica Foundation अपवर्तक त्रुटि वाले बच्चों को 25,000 मुफ्त चश्मा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भूजल उपयोग पर पंजाब की नीति : मुख्य बिंदु

जून 2022 में, केंद्रीय भूजल बोर्ड (Central Ground Water Board) ने बताया कि पंजाब का भूजल (पहले 100 मीटर पहुंच में) 2029 तक समाप्त हो जाएगा2039 में, भूजल (300 मीटर पहुंच में) समाप्त हो जाएगा। इसके बाद पंजाब वाटर रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने निर्देश अधिसूचित किए। उन्हें भूजल निकासी और संरक्षण दिशा-निर्देश, 2023 कहा गया। इन निर्देशों के अनुसार, पंजाब सरकार भूजल निकालने वाले लोगों और फर्मों पर शुल्क लगाएगी। शुल्क घरेलू उद्देश्यों, कृषि, सैन्य और अन्य सरकारी निकायों के लिए भूजल का उपयोग करने वाले लोगों पर लागू नहीं होते हैं। भूजल में पुनः भरने की क्षमता होती है। हालाँकि, पुनःपूर्ति में समय लगता है। निष्कर्षण और पुनः भरने के समय के आधार पर पंजाब को तीन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। ये हैं ग्रीन जोन, येलो जोन और ऑरेंज जोन।

  • ग्रीन जोन: यहां शुल्क 4 रुपये से 14 रुपये के बीच है। इसका मतलब है कि भूजल थोड़ा जल्दी भर जाता है। हालांकि, निरंतर निष्कर्षण इसकी पुनःपूर्ति में बाधा उत्पन्न करेगा और सूखापन पैदा करेगा
  • येलो जोन: यहां शुल्क 6 रुपये से 18 रुपये के बीच है
  • ऑरेंज जोन: शुल्क 8 रुपये से 22 रुपये के बीच है

SSLV मिशन विफलता पर इसरो ने रिपोर्ट जारी की

अगस्त 2022 में, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (Small Satellite Launch Vehicle – SSLV) लॉन्च किया। यह दो उपग्रहों को ले गया और दोनों उपग्रह अनुपयोगी हो गए। इस मिशन को असफल घोषित किया गया। इसरो ने हाल ही में मिशन की विफलता के कारणों का विवरण देते हुए एक रिपोर्ट जारी की। इसरो की जांच ने निष्कर्ष निकाला कि कंपन की गड़बड़ी मिशन की विफलता का प्रमुख कारण थी। SSLV-D1 को उपग्रह को 356 किमी की कक्षा में स्थापित करने के लिए प्रोग्राम किया गया था। इसके बजाय, इसने उपग्रह को 76 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित किया। ऐसा सेंसर फेल होने की वजह से हुआ है। वेग में कमी के कारण गलत कक्षीय स्थापन हुआ। अलगाव के दूसरे चरण के दौरान, कंपन संबंधी गड़बड़ी हुई। इन कंपनों के कारण जड़त्वीय नेविगेशन प्रणाली खराब हो गई और सेंसर भी ख़राब हो गए। SSLV तीन चरणों वाला प्रक्षेपण यान है। दूसरी ओर, PSLV चार चरणों वाला प्रक्षेपण यान है। इसके अलावा, SSLV में एक नई जड़ता नेविगेशन प्रणाली थी जिसका उपयोग इसरो पहली बार कर रहा था। यह रोटेशन दरों की निगरानी के लिए पर्याप्त जायरो (6) का उपयोग करता है। उड़ान के दौरान सभी जायरो ने माप संतृप्ति का अनुभव किया।

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्‍तान को ऋण से उबारने के लिए सात अरब डॉलर के पुनर्भुगतान में रियायतों की मांग खारिज की

अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्‍तान को सात अरब डॉलर की ऋण योजना की समीक्षा के लिए इस्‍लामाबाद में है। अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्‍तान सरकार की ऋण प्रबंधन योजना को खारिज कर दिया है। पाकिस्‍तान को आर्थिक संकट से उबारने के लिए संभावित सहायता पैकेज पर चर्चा के दौरान मुद्रा कोष ने पाकिस्‍तानी अधिकारियों को बिजली दरें बढ़ाने को कहा है। इससे बिजली क्षेत्र का नुकसान कम करने में मदद मिलेगी। मुद्रा कोष का एक प्रतिनिधिमंडल इन दिनों पाकिस्‍तान में है। इस बीच, पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने सहायता के लिए कड़ी शर्तें रखी हैं। पाकिस्‍तान का विदेशी मुद्रा भंडार चिंताजनक निचले स्‍तर पर पहुंच गया है और मात्र 18 दिन तक आयात के लिए विदेशी मुद्रा बची है। देश में मुद्रास्‍फीति 48 वर्षों के उच्‍चतम स्‍तर पर है और नागरिक, खाने-पीने की वस्‍तुओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

श्रीलंका ने रामायण से जुड़े स्थलों की पहचान की, जिससे भारत में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

श्रीलंका ने रामायण से जुड़े स्थलों की पहचान की है जिससे भारत में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। श्रीलंका पर्यटन संवर्धन के अधिकारी जीवन फर्नांडो ने एजेंसियों को बताया कि भारत से द्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामायण से जुड़े 50 स्थलों की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि द्वीप राष्ट्र विविध है और इसके कई स्थान भारत और अन्य बौद्ध देशों के तीर्थयात्रियों को आकर्षित कर सकते हैं। श्री फर्नांडो ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान श्रीलंका ने रामायण पर्यटन के लिए भारत में कई प्रचार किए। अधिकांश भारतीय अवकाश यात्रा के लिए श्रीलंका जाते हैं और कम से कम एक रामायण स्थल की यात्रा करते हैं।

जम्मू में पहला सरस आजीविका मेला शुरू

जम्‍मू में 11 दिन का प्रथम सरस आजीविका मेला शुरू हो रहा है। यह मेला 14 फरवरी तक चलेगा। इस मेले में ग्रामीण क्षेत्रों के स्‍व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को स्‍व-निर्मित उत्‍पादों को बेचने और बढ़ावा देने तथा विक्रय मंचों के साथ मार्केटिंग से जुड़ने का अवसर मिलेगा। मेले में, देश भर की कलाकार और स्‍व-सहायता समूहों की महिलाएं अपनी कला, हस्‍तशिल्‍प, हथकरघा और खाद्य पदार्थों को प्रदर्शित करेंगी। मेले में 75 से अधिक स्‍टॉल और दस फूड कोर्ट लगाए गए हैं।

गुवाहाटी में जी-20 की पहली सतत वित्‍तीय कार्य समूह की बैठक संपन्‍न

गुवाहाटी में जी-20 की पहली सतत वित्‍तीय कार्य समूह की बैठक में 95 प्रतिनिधियों, 10 आमंत्रित देशों और 14 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने भाग लिया। कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठन वर्चुअल माध्‍यम से बैठक में शामिल हुए। दो दिन की बैठक के समापन के बाद वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव, सोलोमन अरोकिया राज ने मीडिया को संबोधित किया। आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने बैठक का उद्घाटन किया था। इस दौरान ब्रह्मपुत्र सैंडबार द्वीप में प्रतिनिधियों के लिए असम की समृद्ध संस्कृति और विरासत का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया गया। प्रतिनिधियों ने सैंडबार द्वीप में बने जातीय गांव के माध्यम से असम की संस्कृति को भी जाना।

96वां अखिल भारतीय मराठी साहित्‍य सम्‍मेलन महाराष्‍ट्र के वर्धा जिले में शुरू हुआ

96वां अखिल भारतीय मराठी साहित्‍य सम्‍मेलन महाराष्‍ट्र के वर्धा जिले में शुरू हुआ। सम्‍मेलन का उद्घाटन मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में हुआ। वर्धा साहित्य नगरी में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, स्कूल शिक्षा और मराठी भाषा मंत्री दीपक केसरकर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सम्मेलन का उद्घाटन किया गया।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने केन्‍द्रशासित प्रदेश में औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती की घोषणा की

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने केन्‍द्रशासित प्रदेश में औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती के लिए प्रमुख परियोजना की घोषणा की है। 62 करोड़ रुपये की पांच वर्ष की परियोजना का उद्देश्य 28 क्लस्टरों में 5 हजार कनाल भूमि पर औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती करना है। इससे 3 हजार से अधिक रोजगार और 28 उद्यम सृजित होंगे। जम्मू-कश्मीर में 129 हेक्टेयर खेती योग्य आर्द्र भूमि के केवल 2 प्रतिशत का ही उपयोग इसके लिए किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना को पारली वैजनाथ-विकाराबाद रेलवे विद्युतीकरण परियोजना के लिए बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना के लोगों को पारली वैजनाथ-विकाराबाद रेलवे विद्युतीकरण परियोजना के लिए बधाई दी है। अब 268 किलोमीटर का पूरा मार्ग विद्युतीकृत हो चुका है। लातूर रोड-पारली वैजनाथ के अंतिम हिस्से के विद्युतीकरण के साथ ही पूरा मार्ग बिजली से संचालित हो गया है। इस परियोजना से तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के लोगों को लाभ मिलेगा।

रेल मंत्री ने कहा - यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों को एलएचबी डिब्बों में बदला जाएगा

रेलवे देशभर में दो हजार रेलवे स्‍टेशनों पर दुकानें खोलेगा जिसमें बुनियादी जरूरतों की वस्‍तुएं उपलब्‍ध होंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने नई दिल्‍ली में कहा कि यात्री इन दुकानों पर साबुन, टूथपेस्‍ट और तौलिया जैसी दैनिक उपयोग की वस्‍तुएं खरीद सकेंगे। यह दुकानें सप्‍ताह के सभी दिन चौबीस घंटे खुली रहेंगी। यात्री सुरक्षा के बारे में रेल मंत्री ने कहा कि अगले तीन वर्ष में सभी मेल और एक्‍सप्रेस गाडियों में वर्तमान डिब्‍बों की जगह एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। भारतीय ट्रेनों में गहरे नीले रंग वाले कोच को ICF (Integral Coach Factory) कोच कहते हैं जबकि लाल रंग वाले कोच को LHB (Linke Hofmann Busch) कहा जाता है। हालांकि वर्तमान में हल्के नीले रंग में भी एलएचबी कोच (Linke Hofmann Busch) बनाए जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल हफसफर एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस में किया जाता है।आईसीएफ कोच (ICF Coach) एक पारंपरिक रेलवे कोच हैं जिनका डिजाइन आईसीएफ (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री), पेराम्बुर, चेन्नई, भारत द्वारा विकसित किया गया था। वहीं, एलएचबी कोच (LHB Coach) को जर्मनी के लिंक-होफमैन-बुश द्वारा तैयार किया गया, जिसके बाद से इसका निर्माण भारत में ही किया जा रहा है। ये कोच रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में बनाए जाते हैं।

जी-20 की पहली पर्यटन कार्यसमूह की बैठक गुजरात में सात से नौ फरवरी तक होगी

जी-20 के भाग के रूप में पहली पर्यटन कार्यसमूह की बैठक गुजरात के कच्‍छ के रण में धोरदो में सात से नौ फरवरी तक होगी। केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्री जी.किशन रेड्डी पशुपालन और दुग्‍ध उत्‍पादन मंत्री परषोत्‍तम रूपाला और गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल आठ फरवरी को उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे। गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग के सचिव हरत शुक्‍ला ने कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिनिधि बैठक के दौरान सफेद मरूस्‍थल, यूनेस्‍को के विश्‍व धरोहर स्‍थल धौलावीरा और स्‍मृतिवन का दौरा करेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक-डिजिटल भुगतान सूचकांक जारी किया गया

RBI ने देश में डिजिटल भुगतान के बारे में जानने के लिए डिजिटल भुगतान सूचकांक का निर्माण किया। इस इंडेक्स की गणना पांच मापदंडों के आधार पर की जाती है, जैसे पेमेंट एनेबलर्स, कंज्यूमर सेंट्रिकिटी, डिमांड साइड पर पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई साइड पर पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर। इस सूचकांक की गणना 2018 को आधार अवधि के रूप में की जाती है। भारत में 2023 DPI 377.46 है। 2022 में यह 349.30 और 2021 में 304.06 था। इसके साथ, RBI ने निष्कर्ष निकाला कि देश में डिजिटल भुगतान में 24.13% की वृद्धि हुई है। UPI- एकीकृत भुगतान इंटरफेस में 1.3% की वृद्धि हुई। UPI एक बहु-बैंक खाता प्रणाली है। यह धन हस्तांतरण 24/7, व्यापारी भुगतान, संग्रह, दान, उपयोगिता बिल भुगतान, क्यूआर कोड-आधारित भुगतान आदि की अनुमति देता है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के माध्यम से किए गए लेनदेन में 2.6% की वृद्धि हुई। NPCI ने वित्तीय वर्ष 2023 में 6,752 करोड़ से अधिक के लेनदेन की प्रोसेसिंग की। 2022 में, इस प्लेटफार्म ने 7,404 करोड़ के लेनदेन किए। भारत में फिनटेक अपनाने की दर बढ़कर 87% हो गई। वैश्विक स्तर पर यह 64% थी।

मॉर्गन स्टेनली ने भारत के लिए अरुण कोहली को नया कंट्री हेड नामित किया

मॉर्गन स्टेनली ने फर्म में 26 साल के अनुभवी संजय शाह की जगह लेने के लिए अरुण कोहली को नए भारत प्रमुख के रूप में नामित किया, जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ब्लूमबर्ग न्यूज द्वारा देखे गए मेमो के अनुसार, कोहली, वर्तमान में EMEA के मुख्य परिचालन अधिकारी, देश में अमेरिकी बैंक के कारोबार का नेतृत्व करेंगे। 2007 से बैंक के साथ, कोहली लंदन से मुंबई स्थानांतरित होंगे जहां उन्होंने फर्म की पोस्ट-ब्रेक्सिट रणनीति का नेतृत्व किया और क्षेत्र के बाजारों में विकास रणनीतियों को लागू किया।

वी रामचंद्र को RBI द्वारा SIFL, SEFL की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री वी रामचंद्र को श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (एसआईएफएल) और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (एसईएफएल) की सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में नियुक्त किया। अक्टूबर 2021 में एसआईएफएल और एसईएफएल के बोर्डों को बदलने के बाद आरबीआई ने दो संकटग्रस्त उद्यमों के प्रशासकों का समर्थन करने के लिए तीन सदस्यीय सलाहकार परिषद बनाई थी। कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के दौरान, सलाहकार समिति एसआईएफएल और एसईएफएल के प्रबंधन के संबंध में प्रशासक को सलाह देगी। भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व उप प्रबंध निदेशक वेंकट नागेश्वर चलसानी और सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक टी. श्रीनिवासराघवन समिति के अन्य दो सदस्य हैं। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की कोलकाता बेंच को एसआईएफएल और एसईएफएल (एनसीएलटी) के खिलाफ कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने के लिए अक्टूबर 2021 में आरबीआई से आवेदन प्राप्त हुए।

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने विहंगम ड्रोन प्रौद्योगिकी और नवीनतम सुरक्षा उपकरण प्रस्तुत किए

कोयला मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उद्यम- सीपीएसई महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने ड्रोन और जमीनी स्तर की नियंत्रण प्रणाली के साथ एक वेब-आधारित पोर्टल विहंगम लॉन्च करते हुए कोयला खदानों में ड्रोन तकनीक की शुरुआत की है। पोर्टल, अधिकृत कर्मी को खानों के पास विशेष रूप से अधिकृत 40 एमबीपीएस इंटरनेट लीज लाइन के माध्यम से वास्तविक समय के ड्रोन वीडियो का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करता है। इसमें एक नियंत्रण केंद्र भी है, जो ड्रोन को संचालित करता है और खास बात यह है कि पूरी प्रणाली को कहीं से भी पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जा सकता है। यह प्रायोगिक परियोजना वर्तमान में तालचेर कोलफील्ड्स की भुवनेश्वरी और लिंगराज ओपनकास्ट खदानों में शुरू की गई है।

IIRF एमबीए रैंकिंग 2023 में भारत के टॉप कॉलेज की सूची जारी

इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने आईआईआरएफ रैंकिंग 2023 की लिस्ट जारी कर दी है। आईआईआरएफ रैंकिंग 2023 भारत के टॉप मैनेजमेंट और बिजनेस स्कूल के लिए जारी की गई है। आईआईआरएफ रैंकिंग 2023 के अनुसार, भारत के टॉप सरकारी एमबीए इंस्टिट्यूट में आईआईएम अहमदाबाद को पहला स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि भारत के टॉप प्राइवेट एमबीए इंस्टिट्यूट में एक्सएलआरआई जमशेदपुर को पहला स्थान मिल है। इस वर्ष IIM लखनऊ पहले स्थान से इस वर्ष चौथे स्थान पर पहुंच गया है और IIM अहमदाबाद ने पहला स्थान हासिल कर लिया है, इसके बाद IIM बेंगलुरु और IIM कोलकाता क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। बिजनेस, मैनेजमेंट और फाइनेंस स्ट्रीम के सभी उम्मीदवारों के लिए 29 जनवरी 2023 को आईआईआरएफ रैंकिंग 2023 जारी की गई है।

पाकिस्तान में 48 साल के चरम पर पहुंची महंगाई

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में मंहगाई 48 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। पाकिस्तान के सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक, 1 जनवरी 2023 से 1 फरवरी 2023 को मुद्रास्फीति की दर 27.55 फीसदी दर्ज की गई है, जो मई 1975 के बाद से सबसे अधिक है। पाकिस्तान में मंहगाई का ये आंकड़ा तब आया है जब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से बेलआउट पेकेज की योजना पर बातचीत हो रही है। भुगतान संतुलन के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को विदेशी आयात के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कराची बंदरगाह पर हजारों कार्गो जहाज भुगतान संतुलन के कारण अटके हुए थे, जिससे संकट और बढ़ गया। रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद के पास स्टेट बैंक में केवल लगभग 3.7 बिलियन डॉलर बचे हैं, जो केवल तीन सप्ताह के आयात को कवर कर सकते हैं। स्टेट बैंक अभी बुनियादी वस्तुओं के लिए साख पत्र देने में असमर्थ है, बैंक केवल खाने और दवाओं का खर्च कवर करने की स्थिति में है।

Adani Group ने इजराइल के हाइफा बंदरगाह का किया अधिग्रहण

अडानी समूह ने इजरायल के हाइफा बंदरगाह ( Hafia Port) का 1.2 अरब डॉलर में अधिग्रहण कर लिया है। इस सौदे के तहत अडानी समूह तेल अवीव में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब स्थापित करेगा। अडानी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदगी में हाइफा बंदरगाह के अधिग्रहण का समझौता किया। इसी दौरान निवेश अवसरों के बारे में भी बात की गई। आपको बता दें कि अमेरिकी निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ नेतन्याहू ने हाइफा बंदरगाह के अधिग्रहण को ‘मील का पत्थर’ बताते हुए कहा कि इससे भारत और इजरायल के बीच कई माध्यमों से संपर्क और बढ़ेगा।

प्यूमा इंडिया ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना ब्रांड एंबेसडर नामित किया

स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा इंडिया ने महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना नवीनतम ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की। साझेदारी की शर्तों के तहत, हरमनप्रीत साल भर ब्रांड के फुटवियर, परिधान और एक्सेसरीज का प्रचार करेंगी। इस करार के साथ हरमनप्रीत कौर विराट कोहली, के एल राहुल, करीना कपूर, सुनील छेत्री, युवराज सिंह, अनुष्का शर्मा जैसे एम्बेसडरों के रोस्टर में शामिल हो गयी है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.