Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

22 February 2023

बी.वी.आर. सुब्रमण्यम को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया

नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया एक पब्लिक पॉलिसी थिंक टैंक है। इसने 2015 में योजना आयोग का स्थान लिया। इस परिषद में राज्य के सभी मुख्यमंत्री और संघ शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल शामिल हैं। उनके अलावा, अस्थायी सदस्य जैसे चार पदेन सदस्य, एक सीईओ और तीन अंशकालिक सदस्य होते हैं। सीईओ सहित सभी अस्थायी सदस्यों की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है। हाल ही में पीएम मोदी ने बी.वी.आर. सुब्रमण्यम को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया। नीति आयोग के पिछले सीईओ परमेश्वरन अय्यर को विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। और इसलिए, बी.वी.आर. सुब्रमण्यम उनका स्थान रहे हैं।

तेरह सांसद तेरहवें सांसद रत्‍न पुरस्‍कार के लिए चुने गए

तेरह सांसदों को तेरहवें सांसद रत्‍न पुरस्‍कार के लिए चुना गया है। लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के बिद्युत बरन महतो, डॉ. सुकन्‍ता मजूमदार, डॉ. हीना गावित, गोपाल शेट्टी और सुधीर गुप्‍ता तथा कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और कुलदीप राज शर्मा तथा अन्‍य दलों के सदस्‍यों को सांसद रत्‍न पुरस्‍कार 2023 से सम्‍मानित किया जायेगा। राज्‍य सभा से राष्‍ट्रीय जनता दल के डॉ. मनोज कुमार झा, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के फौजिया खान और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के डाक्‍टर जॉन ब्रिट्टास सम्‍मानित किए जाने वाले सदस्‍यों में शामिल हैं। डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम आजीवन उपलब्धि पुरस्‍कार से, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के पूर्व सांसद टी के रंगराजन को सम्‍मानित किया जायेगा। इसके अलावा लोकसभा की वित्‍त समिति और राज्‍यसभा की परिवहन, पयर्टन और संस्‍कृति समिति को भी पुरस्‍कार के लिए चुना गया है।

शिक्षण सामग्री ‘जादुई पिटारा’ को लांच किया गया

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में खेल-आधारित शिक्षण सामग्री की परिकल्पना की गई है। नीति के अनुसार, केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में “जादुई पिटारा” का शुभारंभ किया। यह 3 से 8 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए खेल-आधारित शिक्षण सामग्री है। यह 13 विभिन्न भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इसे राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के तहत विकसित किया गया था। सामग्री का उपयोग करना आसान है और इसे डाउनलोड करके कागज पर प्रिंट किया जा सकता है। यह प्लेबुक्स, पजल्स, फ्लैशकार्ड्स, पोस्टर्स, वर्कशीट्स और स्टोरीबुक्स का एक सेट है। यह सामग्री बच्चों की जिज्ञासा को बढ़ाती है। सामग्री पाँच प्रमुख विकासात्मक गतिविधियों पर केंद्रित है, जैसे साक्षरता विकास, सकारात्मक सीखने की आदतें, सांस्कृतिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, सामाजिक-भावनात्मक विकास और नैतिक विकास।

भारतीय रेलवे इस वर्ष अप्रैल में भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरू करेगा

रेलवे इस वर्ष पांच अप्रैल से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के साथ लखनऊ से गुरू कृपा यात्रा शुरू करेगा। ग्‍यारह दिनों की इस यात्रा के दौरान तीर्थयात्री पांच पवित्र तख्‍तों सहित सिख धर्म के प्रमुख धार्मिक स्‍थलों की यात्रा कर सकेंगे। इसमें आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरूद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरूद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरूद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्‍त साहिब और श्री हरमंदर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्‍त सचखंड श्री हज़ूर साहिब, बीदर में गुरूद्वारा श्री गुरूनानक झिरा साहिब और पटना में गुरूद्वारा श्री हरमंदरजी साहिब शामिल हैं।

भारत ने ऑपरेशन दोस्‍त के अंतर्गत पहली बार महिला बचाव कर्मियों को किसी दूसरे देश में भेजा

भारत ने तुर्किए में आए विनाशकारी भूकम्‍प से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिये ऑपरेशन दोस्‍त के अंतर्गत पहली बार महिला बचाव कर्मियों को किसी दूसरे देश में भेजा है। पांच महिला बचावकर्मी राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल - एनडीआरएफ का हिस्‍सा थीं। एनडीआरएफ की बचावकर्मी राखी और शिवानी अग्रवाल ने तुर्किए में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह कार्य बहुत चुनौतीपूर्ण था।

मुंबई में दादासाहेब अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कश्मीर फाइल्स को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

मुबंई में आयोजित दादा साहेब फाल्‍के अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव-2023 के एक भव्‍य समारोह में विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित द कश्मीर फाइल्स के लिए दादा साहेब अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म उत्सव का पुरस्कार जीता वहीं एस. एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फ़िल्म आऱआरआर ने इंटरनेशनल फ़िल्म ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार अपने नाम किया। फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है जबकि रणबीर कूपर ने फ़िल्म ब्रह्मास्त्र के लिए सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया। वरिष्ठ अभिनेत्री रेखा को फ़िल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।

एपेडा ने जीसीसी देशों में मोटे अनाज के प्रचार-प्रसार के लिए लुलु हाइपरमार्केट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण - एपेडा ने जीसीसी देशों में मोटे अनाज के प्रचार-प्रसार के लिए लुलु हाइपरमार्केट के साथ दुबई में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। इसका उद्देश्‍य मोटे अनाज के अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष 2023 में मोटे अनाजों के उत्‍पादन और उत्‍पादों को विश्‍व में विशेषकर पश्चिम एशिया के देशों में लोकप्रिय बनाना है।

रूस ने अमरीका के साथ परमाणु हथियारों के नियंत्रण के लिए नया स्टार्ट समझौता स्थागित करने का फैसला किया

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने घोषणा की है कि रूस अमरीका के साथ हुए शस्‍त्र नियंत्रण समझौते में अपनी भागीदारी स्‍थगित कर रहा है। नई सामरिक शस्त्र न्यूनीकरण संधि - न्‍यू स्‍टार्ट रूस और अमरीका के बीच परमाणु शस्‍त्र संधि है, जिसकी अवधि 2021 में पांच वर्षों के लिए बढ़ाई गई थी। पराग में वर्ष 2010 में इस संधि पर हस्‍ताक्षर किए गए थे और 2011 से इसे लागू कर दिया गया था। इस संधि में सामरिक महत्‍व के परमाणु वाहक शस्‍त्रों की संख्‍या को नियंत्रित किया गया था। इसके अलावा परमाणु हथियारों की तैनाती और परमाणु हथियार वाली मिसाइल के इस्‍तेमाल को कम करने के बारे में भी इस संधि में प्रावधान है।

ला गणेशन ने नागालैंड के 21वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली

ला गणेशन ने नागालैंड के 21वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। उन्होंने असम के राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी का स्थान लिया है। श्री मुखी सितंबर 2021 से इस वर्ष 14 फरवरी तक नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। गुवाहाटी उच्च न्यायालय कोहिमा खंडपीठ के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सोंगखुपचुंग सर्टो ने उन्हें राजभव कोहिमा में पद की शपथ दिलाई।

मध्‍यप्रदेश में खजुराहो नृत्‍य उत्‍सव शुरू

खजुराहो नृत्य महोत्‍सव का समापन 26 फरवरी को होगा। समारोह में मध्‍य प्रदेश रूपांकर कला पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा और कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में प्रतिवर्ष खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन किया जाता है। भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों पर केन्द्रित यह देश का शीर्षस्थ समारोह है जो राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त है। इस समारोह में देश एवं विश्व के विख्यात कलाकार अपनी नृत्य प्रस्तुतियाँ देते हैं।

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर चलने वाली बाइक टैक्सियों को चेतावनी

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर चलने वाली बाइक टैक्सियों को चेतावनी दी है। चेतावनी में कहा गया है कि यह मोटर वाहन अधिनियम, 1988 का उल्लंघन है। इसका उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। परिवहन विभाग ने सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि दोपहिया वाहनों का व्यावसायिक उद्देश्य से प्रयोग मोटर वाहन अधिनियम, 1988 का उल्लंघन है। पहली बार उल्लंघन करते पाए जाने पर 5,000 रुपये का जुर्माना, दूसरी बार पकड़े जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना और एक साल तक की जेल हो सकती है। ऐसी परिस्थिति में वाहनचालक का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।

केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने अनिवार्य रूप से खाद्यान्‍नों की पैकिंग जूट के थैलों में करने को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2022-23 के लिए अनिवार्य जूट पैकेजिंग मानदंडों को मंजूरी दे दी। नियमों के अनुसार खाद्यान्न का शत-प्रतिशत तथा चीनी का 20 प्रतिशत अनिवार्य रूप से जूट की बोरियों में पैक किया जाएगा।

जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की पहली बैठक बेंगलुरु में शुरू

केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बैंगलुरू में वित्‍त और केन्‍द्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की जी-20 बैठक के प्रारंभिक सत्र का उदघाटन किया।

सभी राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश ग्रेड-1 प्रवेश परीक्षा के लिए उम्र सीमा को छह वर्ष से ज्यादा करें : सरकार

सरकार ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे ग्रेड-1 प्रवेश परीक्षा के लिए उम्र सीमा को छह वर्ष से ज्यादा करें। शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इस संबंध में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्‍य देश में राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के भविष्‍य को मजबूत बनाना है। प्रारम्भिक चरण में सभी बच्चों के लिए सीखने के पांच साल के अवसर होते हैं। इसमें तीन साल की प्री-स्कूल शिक्षा और दो साल की प्राथमिक ग्रेड-1 और ग्रेड-2 शिक्षा शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के 22वें विधि आयोग के कार्यकाल को 31 अगस्त, 2024 तक बढ़ाने की स्‍वीकृति दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के 22वें विधि आयोग के कार्यकाल को 31 अगस्त, 2024 तक बढ़ाने की स्‍वीकृति दे दी है। विधि आयोग सरकार द्वारा गठित एक गैर-सांविधिक निकाय है। वर्तमान बाइसवें विधि आयोग का कार्यकाल इस महीने की 20 तारीख को समाप्त हो गया है। सरकार ने कहा है कि, 22वें विधि आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है। इस आयोग को अप्रासंगिक कानूनों की पहचान करने एवं उन्हें निरस्त करने की सिफारिश करने का दायित्व दिया गया था। 22वें विधि आयोग का गठन 21 फरवरी, 2020 को तीन साल की अवधि के लिए किया गया था और इसके अध्यक्ष, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ऋतुराज अवस्थी ने नौ नवंबर, 2022 को पदभार ग्रहण किया।

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और गुयाना के बीच वायु सेवा समझौते पर हस्‍ताक्षर की अनुमति दी

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और गुयाना के बीच वायु सेवा समझौते पर हस्‍ताक्षर की अनुमति दे दी है। यह समझौता दोनों पक्षों के बीच कूटनीतिक नोट के आदान-प्रदान के बाद लागू होगा। कूटनीतिक नोट में यह पुष्टि की जायेगी कि प्रत्‍येक पक्ष ने समझौते में प्रवेश की आवश्‍यक आंतरिक प्रक्रिया पूरी कर ली है। गुयाना में बड़ी संख्‍या में भारतीय रहते हैं और वे वहां की जनसंख्‍या का लगभग 40 प्रतिशत भाग हैं।

आईएनएस निरीक्षक को सबसे चुनौतीपूर्ण हालात में गहरे समुद्र में डाइविंग और साल्वेज ऑपरेशन के लिए नौसेना प्रमुख के ऑन-द-स्पॉट यूनिट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार ने दिनांक 20 फरवरी 2023 को कोच्चि में आईएनएस निरीक्षक का दौरा किया । उन्होंने अरब सागर में 219 मीटर की गहराई पर बचाव कार्यों में शामिल जहाज की डाइविंग टीम के साथ बातचीत की और सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सुरक्षित और सफल सैन्य ऑपेरशन के लिए जहाज की सराहना की । यह देश की जलसीमा में सबसे अधिक गहराई में किया गया सॉल्वेज ऑपेरशन है । सीएनएस ने जहाज को 'ऑन द स्पॉट' यूनिट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया, जो भारतीय नौसेना में पहली बार हुआ है । उन्होंने बचाव कार्य में शामिल चालक दल को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।

आईएनएस सुमेधा ने आईडीईएक्स और एनएवीडीईएक्स 23 में भाग लेने के लिए अबू धाबी का दौरा किया

भारतीय नौसेना का पोत सुमेधा एनएवीडीईएक्स 23 (नौसेना रक्षा प्रदर्शनी) और आईडीईएक्स 23 (अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी) में भाग लेने के लिए 20 फरवरी 2023 को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी पहुंचा, जो 20 से 24 फरवरी 2023 तक आयोजित होना निर्धारित है। दो प्रमुख क्षेत्रीय नौसैनाओं द्वारा युद्धपोत की भागीदारी और रक्षा प्रदर्शनियां भारत के स्वदेशी पोत निर्माण की ताकत का प्रदर्शन करेंगी तथा माननीय प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण को रेखांकित करेंगी। आईएनएस सुमेधा स्वदेशी रूप से निर्मित सरयू श्रेणी के नौसेना अपतटीय गश्ती पोत (एनओपीवी) का तीसरा जहाज है और इसे 7 मार्च 2014 को भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था। गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में स्वदेशी रूप से निर्मित आईएनएस सुमेधा हथियारों और सेंसर की एक प्रभावशाली सरणी से सुसज्जित है। यह एक हेलीकॉप्टर ले जा सकता है और लंबे समय तक परिचालन कर सकता है।

इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से 18वीं विश्व सुरक्षा कांग्रेस का आयोजन

यूनियन इंटरनेशनेल डेस केमिन्स डी फेर (यूआईसी) या इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (यूआईसी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) 21 से 23 फरवरी तक जयपुर में 18वीं विश्व सुरक्षा कांग्रेस का संयुक्त रूप से आयोजन कर रहे हैं। यूनियन इंटरनेशनेल डेस केमिन्स डी फेर (यूआईसी) या इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (यूआईसी) रेलवे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है और दुनिया भर में रेल परिवहन को बढ़ावा देता है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) भारत में रेलवे सुरक्षा के क्षेत्र में एक प्रमुख सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसी है।

श्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के नागपुर में दुनिया के सबसे बड़े और अनोखे दिव्यांग पार्क - अनुभूति समावेशी पार्क की आधारशिला रखी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने नागपुर, महाराष्ट्र में दुनिया के सबसे बड़े और अनोखे दिव्यांग पार्क - अनुभूति समावेशी पार्क की आधारशिला रखी। यह दुनिया का पहला समावेशी दिव्‍यांग पार्क है। 90 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में बन रहे इस पार्क के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा लगभग 12 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यहां दिव्‍यांगों के साथ-साथ आम जनता और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न परियोजनाओं की परिकल्पना की गई है।

9 भारतीय राज्य जलवायु जोखिमों के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील हैं : Cross Dependency Initiative

क्रॉस डिपेंडेंसी इनिशिएटिव (Cross Dependency Initiative) एक व्यावसायिक सलाहकार है जो जलवायु जोखिम में विशेषज्ञ है। इसने “Gross Domestic Climate Risk” पर एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु जोखिम का सामना करने वाले शीर्ष 50 प्रांत चीन, अमेरिका और भारत हैं। यह कहता है कि 9 भारतीय राज्य जलवायु जोखिमों के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील हैं। वे पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात, केरल और असम हैं। मुंबई में सबसे ज्यादा जोखिम है। चीन के 26 प्रांत, भारत के 9 और अमेरिका के 5 प्रांत सबसे अधिक असुरक्षित हैं।

भारत-सिंगापुर ने UPI ​​और PAYNOW को लिंक किया

UPI भारत में मोबाइल भुगतान विधि है। इसी तरह, सिंगापुर में PAYNOW एक मोबाइल भुगतान पद्धति है। देशों ने इन दो मोबाइल भुगतान विधियों को जोड़ने की योजना बनाई है। लिंकिंग का उद्घाटन RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण के एमडी रवि मेनन द्वारा किया गया था। इस लिंकेज के साथ, दोनों देशों के निवासी तेज़ी से धन हस्तांतरित कर सकते हैं। सबसे ज्यादा फायदा प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को होगा।

भारत और चीन वैश्विक विकास में आधे से अधिक का योगदान करेंगे : IMF

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने हाल ही में कहा कि भारत और चीन 2023 में वैश्विक विकास में 50% से अधिक का योगदान देंगे। अन्य 25% एशियाई देशों द्वारा योगदान दिया जाएगा। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि महामारी के दौरान आपूर्ति श्रृंखला धीमी पड़ गई थी और उसी अवधि के दौरान सेवा क्षेत्रों में तेजी आई थी। आपूर्ति श्रृंखलाओं को ठीक होने में समय लगेगा। उनके ठीक होने पर चीजें बदल सकती हैं। एशियाई देश अपने पूर्व-महामारी के विकास में वापस आ गए हैं। खासकर कंबोडिया, मलेशिया, वियतनाम, थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे देश पूरी तरह से सक्रिय हैं। मुद्रास्फीति 2023 के अंत तक संबंधित देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच जाएगी। हाल ही में MPC में, RBI ने ब्याज दर और रेपो दर में वृद्धि की। RBI ने अकेले 2022 में रेपो रेट में 250 प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। फिर भी, मुद्रास्फीति 6.25% है, जो कि RBI द्वारा निर्धारित 6% के लक्ष्य मुद्रास्फीति से अधिक है। केंद्रीय बैंकों को सतर्क रहने की जरूरत है। जैसे-जैसे चीनी अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से खोल रहे हैं, मुद्रास्फीति बढ़ सकती है।

भारत का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात में बनाया जाएगा

वेदांता समूह और ताइवान की फॉक्सकॉन गुजरात के धोलेरा में पहली सेमीकंडक्टर निर्माण इकाई बनाने के लिए एक साथ आए हैं। कंपनियों ने गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के मुताबिक वे इस परियोजना में 1,54,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। सेमीकंडक्टर प्लांट अहमदाबाद में धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र में बनाया जाएगा। यह एक ग्रीनफील्ड औद्योगिक शहर है। धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण भूमि और परियोजनाओं को संभालता है। इस परियोजना की शुरुआत पीएम मोदी ने तब की थी जब वह गुजरात के सीएम थे।

भारत, आई एस एस एफ विश्‍व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में चार स्‍वर्ण पदक के साथ शीर्ष पर

भारतीय निशानेबाज ऐश्‍वर्य प्रताप सिंह तोमर ने मिस्र के काहिरा में आई एस एस एफ विश्‍व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता की राइफल-थ्री पोजिशन स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक जीत लिया है। फाइनल में ऐश्‍वर्य ने ऑस्ट्रिया के एश्‍मर्ल एलेक्‍जेंडर को 16-6 से हरा दिया। इससे पहले, भारत की तिलोत्‍तमा सेन ने महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक जीता। भारत के रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में स्‍पर्ण पदक जीत लिया है। रूद्रांक्ष ने जर्मनी के मैक्‍समिलन ओलब्रिच को 16-8 से हराकर पदक अपने नाम किया। इससे पहले, प्रतियोगिता में भारत ने दो स्‍पर्ण पदक जीते। 10 मीटर एयर राइफल मिक्‍स्‍ड टीम और 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम स्‍पर्धा में भारत को यह सफलता मिली। भारत की नरमदा नितिन राजू और रूद्राक्ष बालासा‍हेब पाटिल की टीम ने फाइनल में हंगरी के एस्‍टर डेनिस और इस्‍टवन पेनी को 6 के मुकाबले 16 अंकों से पराजित कर एयर राइफल मिक्‍स्‍ड टीम में स्‍वर्ण जीता। 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम स्‍पर्धा में भारत की रिधम सांगवान और वरूण तोमर ने सर्बिया की जोराना अरूनोविच और डेमिर मिकेक को 10 के मुकाबले 16 अंक से पराजित किया। भारत, प्रतियोगिता में चार स्‍वर्ण पदक के साथ शीर्ष पर है। दो स्‍वर्ण पदक के साथ हंगरी दूसरे नम्‍बर पर है।

प्रधानमंत्री ने गुजरात के पूर्व राज्यपाल ओ पी कोहली के निधन पर दुख व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व राज्यपाल ओ पी कोहली के निधन पर दुख व्यक्त किया है। गुजरात के पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता ओम प्रकाश कोहली का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह 2014 से 2019 तक गुजरात के 19वें राज्यपाल थे। गुजरात के राज्यपाल के रूप में अध्यक्षता करते हुए, उन्होंने मध्यप्रदेश और गोवा के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया। राज्यसभा के पूर्व सदस्य और दिल्ली में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष, वे एक प्रमुख शिक्षाविद भी थे।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.