Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

8 March 2023

त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर माणिक साहा नए मुख्यमंत्री

त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर माणिक साहा ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अगरतला में स्वामी विवेकानंद मैदान पर मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आचार्य, डॉक्टर साहा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।

कॉनरेड के संगमा ने मेघालय के तथा नेफ्यू रियो ने नागालैंड के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली

मेघालय में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं की उपस्थिति में कॉनरेड संगमा ने लगातार दूसरी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। मेघालय के राज्‍यपाल फागू चौहान ने शिलांग में आयोजित एक भव्‍य समारोह में कॉनरेड संगमा काेे आज सुबह पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। एनपीपी द्वारा भाजपा, यूडीपी, पीडीएफ, एचएसपीडीपी और कुछ निर्दलीयों के समर्थन जुटाने से मेघालय डेमोक्रेटिक एलाएंस 2 दूसरी बार सत्‍ता में आई है। वहीं नेफियू रियो ने कोहिमा के कैपिटल कल्चरल हॉल में पांचवीं बार नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई वरिष्‍ठ नेता मौजूद रहे।

श्री एस.एस. दुबे ने महालेखा नियंत्रक (सीजीए) के रूप में कार्यभार संभाला

श्री एस.एस. दुबे ने महालेखा नियंत्रक (सीजीए) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। श्री दुबे वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के 28वें महालेखा नियंत्रक (सीजीए) हैं। भारत सरकार के द्वारा महालेखा नियंत्रक के पद पर नियुक्त 1989-बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) अधिकारी श्री दुबे की नियुक्ति 6 मार्च 2023 से प्रभावी है। सीजीए के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, श्री दुबे अतिरिक्त महालेखा नियंत्रक, सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के पद पर थे।

वरिष्‍ठ फोटो पत्रकार शिप्रा दास राष्‍ट्रीय फोटाग्राफ पुरस्‍कार से सम्‍मानित

नई दिल्‍ली में राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार समारोह में वरिष्‍ठ फोटो पत्रकार शिप्रा दास के साथ 13 अन्य फोटोग्राफरों को विभिन्‍न वर्ग में राष्‍ट्रीय फोटोग्राफ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री डॉ. एल मुरूगन ने मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र की उपस्थिति में ये पुरस्कार प्रदान किए। फोटो पत्रकार शिप्रा दास को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्‍मानित किया गया। पेशेवर फोटोग्राफर और शौकिया फोटोग्राफर प्रत्‍येक वर्ग में छह फोटोग्राफरों को सम्‍मानित किया गया। इस वर्ष काव्यावसायिक फोटोग्राफी पुरस्कार शशि कुमार रामचन्द्रन को और शौकिया फोटोग्राफी का पुरस्कार अरूण साहा को पुरस्कर दिया गया।

रक्षा मंत्रालय ने नौ हजार नौ सौ करोड़ रुपये की लागत से स्वदेशी रूप से विकसित 70 प्रशिक्षक विमान और तीन कैडेट प्रशिक्षक पोत की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने 70 एचटीटी-40 बुनियादी प्रशिक्षक विमान और 3 केडेट प्रशिक्षक पोत प्राप्‍त करने के लिए हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड और लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड के साथ समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए हैं। नई दिल्‍ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में इन समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए। हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड के साथ किए गए समझौते के अनुसार 70 एचटीटी-40 प्रशिक्षक विमान की खरीद पर छह हजार आठ सौ करोड़ रूपये की लागत आएगी। तीन केडेट प्रशिक्षक पोत की खरीद पर तीन हजार एक सौ करोड़ रूपये से अधिक की लागत आएगी। भारतीय वायुसेना में एचटीटी-40 प्रशिक्षक विमानों की कमी है। हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड के साथ संबंधित विमानों की खरीद से ये कमी पूरी हो जाएगी। इससे नए पायलटों को प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्‍ध हो जाएगी। ये विमान छह वर्ष की अवधि में वायुसेना को उपलब्‍ध कराए जाएंगे। केडेट प्रशिक्षक पोत लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड के चेन्‍नई स्थित कट्टुपल्‍ली शिपयार्ड में निर्मित किए जाएंगे। इस परियोजना से साढ़े चार वर्ष की अवधि में 22 लाख 50 हजार मानव दिवस का रोजगार सृजित होंगे।

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ भारत शहरी मिशन के दूसरे चरण के तहत स्वच्छोत्सव अभियान की शुरूआत की

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ भारत शहरी मिशन के दूसरे चरण के तहत स्वच्छोत्सव अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर देश के विभिन्न शहरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। यह कार्यक्रम तीन सप्ताह तक चलेगा जिसका नेतृत्च महिलायें करेंगी। स्वच्छता यात्रा 10 मार्च को शुरू होकर 30 मार्च को सम्पन्न होगी।

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय खेलों इंडिया दस का दम प्रतियोगिता का करेगा आयोजन

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय इस महीने की 10 से 31 तारीख तक खेलों इंडिया दस का दम प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस दौरान देश के 10 शहरों में 10 स्‍पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें लगभग 15 हजार महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। नई दिल्‍ली के जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम में 10 मार्च को होने वाले उद्घाटन समारोह में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर उपस्थित रहेंगे। खेल मंत्रालय ने इस आयोजन के लिए 50 लाख रूपये मंजूर किए हैं।

मणिपुर में पांच दिनों तक चलने वाला याओशांग उत्सव शुरू

मणिपुर में पांच दिनों तक चलने वाला याओशांग उत्सव शुरू हो गया। यह उत्‍सव हिन्‍दू मीतेई समुदाय द्वारा मनाया जाता है। इस दौरान रंग खेलने के अलावा कई सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों का भी आयोजन होता है। मणिपुर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है।

भारतीय वायु सेना साइकिलिंग टीम ने श्रीलंका वायु सेना द्वारा आयोजित साइकिलिंग रेस में भाग लिया

भारतीय वायु सेना की साइकिलिंग टीम ने श्रीलंका की वायु सेना द्वारा आयोजित साइकिलिंग रेस में भाग लिया। श्रीलंका में 72वें वायु सेना दिवस के उपलक्ष्य में 395 किलोमीटर की तीन दिवसीय साइकिलिंग रेस का आयोजन किया गया। मेहमान टीम ने उच्चायुक्त और श्रीलंकाई वायु सेना के कमांडर के साथ बातचीत भी की। भारतीय वायु सेना की साइकिलिंग टीम ने अपने श्रीलंका दौरे के दौरान भारतीय शांति सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारतीय नौसेना ने आईएनएस विशाखापत्तनम से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मारक क्षमता वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

भारतीय नौसेना ने आईएनएस विशाखापत्तनम से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मारक क्षमता वाली मिसाइल-एमआरएसएएम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इसके साथ ही जहाज रोधी मिसाइलों को लक्षित करने की क्षमता प्रमाणित हुई। एमआरएसएएम को भारत डायनेमिक्स लिमिटेड में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ और इज़राइली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।

नीति आयोग और एशियाई विकास बैंक के स्वतंत्र मूल्यांकन विभाग (आइईडी) ने ‘ब्रिज ओवर ट्रबल्ड वाटर्स’ शीर्षक से एक पैनल चर्चा का आयोजन किया

नीति आयोग ने एशियाई विकास बैंक के आईईडी के सहयोग से जल सुरक्षा को मजबूत करने और जोखिमों को कम करने के तरीकों पर ‘ब्रिज ओवर ट्रबल्ड वाटर्स’ शीर्षक से एक पैनल चर्चा का आयोजन किया। सत्र की अध्यक्षता नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुमन बेरी ने की। पैनल चर्चा का संचालन आईईडी के महानिदेशक श्री इमैनुएल जिमेनेज़ द्वारा किया गया और विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय (डीएमईओ) के महानिदेशक श्री संजय कुमार द्वारा समापन संबोधन दिया गया। ‘जल क्षेत्र में एडीबी के जुड़ाव’ विषय पर आईईडी की हाल ही में प्रकाशित मूल्यांकन रिपोर्ट की प्रमुख बातों पर चर्चा हुई।

राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस के अवसर पर फार्मा अन्वेषण-2023 का उद्घाटन किया

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस के अवसर पर फार्मा अन्वेषण-2023 का उद्घाटन किया। यह दिन भारत में फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रो एम.एल. श्रॉफ की जयंती की याद में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन शैक्षणिक समुदाय और उद्योग के बीच अनुसंधान परिणामों के लाभों का आदान-प्रदान करने हेतु एक मंच प्रदान करने की दृष्टि से किया गया था, ताकि अकादमिक अनुसंधान को उद्योग जगत के साथ साझा किया जा सके। यह अकादमिक-उद्योग इंटरलिंकिंग के आधार पर वाणिज्यिक संभावनाएं तलाशने में मदद कर सकता है।

23वें राष्ट्रमंडल विधि सम्मेलन का गोवा में शुभारंभ

23वें राष्ट्रमंडल विधि सम्मेलन का शुभारंभ गोवा के राज्यपाल श्री पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने किया। 5-9 मार्च, 2023 तक आयोजित होने वाले इस पांच दिवसीय सम्मेलन में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री किरेन रिजिजू और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत भी शामिल हुए। इस सम्मेलन में 52 देशों के 500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 5वें जनऔषधि दिवस पर बेंगलुरू में नमो फ्री डायलिसिस सेंटर और 100वें जनऔषधि केंद्र, नमो डे केयर सेंटर और नमो मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट्स का शुभारंभ किया

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 5वें जनऔषधि दिवस के अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई की उपस्थिति में बेंगलुरू दक्षिण में नमो फ्री डायलिसिस सेंटर और 100वें जनऔषधि केंद्र का शुभारंभ किया। मंत्री ने नमो डे केयर सेंटर का भी उद्घाटन किया और 4 नमो मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट्स को हरी झंडी दिखाई। सभी को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, नवंबर, 2008 में रसायन और उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) शुरू की गई थी। 31 जनवरी तक, 2023 तक स्टोरों की संख्या बढ़कर 9082 हो गई है। पीएमबीजेपी के तहत देश के 764 जिलों में से 743 जिलों को कवर किया गया है। यह योजना देश के कोने-कोने में लोगों तक सस्ती दवा की आसान पहुंच सुनिश्चित करती है। सरकार ने दिसंबर, 2023 के अंत तक प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों (पीएमबीजेके) की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने का लक्ष्य रखा है।

भारत, मेक्सिको ने अनुसंधान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत और मेक्सिको के बीच अनुसंधान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह एयरोस्पेस, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन और रणनीतिक क्षेत्रों, सिविल, बुनियादी ढांचे और इंजीनियरिंग, पारिस्थितिकी, पर्यावरण पृथ्वी और महासागर विज्ञान, और जल, खनन, खनिज, धातु और सामग्री, रसायन (चमड़े सहित), और पेट्रोकेमिकल्स, ऊर्जा (पारंपरिक और गैर-पारंपरिक), और ऊर्जा उपकरणों सहित कई प्रमुख प्रौद्योगिकी क्षेत्रों पर केंद्रित है।

BHEL ने ‘सौर ऊर्जा में सर्वश्रेष्ठ योगदान’ के लिए सीबीआईपी पुरस्कार 2022 जीता

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को ‘सौर ऊर्जा में सर्वश्रेष्ठ योगदान’ के लिए केंद्रीय सिंचाई और बिजली बोर्ड (CBIP) पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार भेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ नलिन शिन्घाल और भेल की निर्देशक (आईएस एंड पी) सुश्री रेणुका गेरा ने केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह से सीबीआईपी दिवस पर प्राप्त किया।सीबीआईपी पुरस्कार जल, बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों के विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किए जाते हैं।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे स्वच्छ हवाई अड्डा: एसीआई

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) के वार्षिक सेवा गुणवत्ता पुरस्कार के एक हिस्से के रूप में दिल्ली हवाई अड्डे को एशिया-प्रशांत में सबसे स्वच्छ हवाई अड्डों में स्थान दिया गया है। डायल द्वारा संचालित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) ने 2022 के लिए 40 मिलियन से अधिक यात्रियों प्रति वर्ष (एमपीपीए) की श्रेणी में हवाई अड्डा सेवा गुणवत्ता (एएसक्यू) सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार जीता है।

मीराबाई चानू ने 2022 के लिए बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर जीता

टोक्यो ओलंपिक खेलों की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने सार्वजनिक मतदान के बाद 2022 का ‘बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता है। मणिपुर की 28 वर्षीय भारोत्तोलक 2021 में भी यह पुरस्कार जीतने के बाद लगातार दो बार पुरस्कार जीतने वाली पहली एथलीट बनीं। बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवार्ड 2019 में भारत में उन महिला खिलाड़ियों का जश्न मनाने के लिए शुरू किया गया था जिन्होंने विश्व मंच पर अपनी पहचान बनाई है।

भारत को 1 बिलियन डॉलर की मदद कर रहा विश्व बैंक

विश्व बैंक और भारत ने देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली (Public Healthcare System) को सपोर्ट करने के लिए 500 मिलियन डॉलर के दो-दो पूरक लोन (Complementary Loans) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 1 बिलियन डॉलर के इस संयुक्त लोन का उपयोग वित्त पोषण के लिए होगा। विश्व बैंक भारत के प्रमुख प्रधान मंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) का समर्थन करेगा, ताकि देश भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाएगा।

संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के महासागर निकायों की रक्षा के लिए पहली ‘उच्च समुद्र संधि’ पर हस्ताक्षर किए

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने दुनिया के महासागर निकायों की रक्षा के लिए पहली ‘उच्च समुद्र संधि’ पर हस्ताक्षर किए जो राष्ट्रीय सीमाओं के बाहर स्थित हैं और दुनिया के महासागरों का लगभग दो-तिहाई हिस्सा बनाते हैं। यह संधि पर्यावरणीय चिंताओं पर लगभग एक दशक की बातचीत का परिणाम है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 38 घंटे की बातचीत के बाद 4 मार्च को इस संधि पर समझौता हुआ। महासागर संरक्षण पर अंतिम अंतर्राष्ट्रीय समझौते पर 40 साल पहले 1982 में हस्ताक्षर किए गए थे। यह संधि समुद्री जीवन के संरक्षण का प्रबंधन करने और उच्च समुद्रों (High Seas) में समुद्री संरक्षित क्षेत्रों की स्थापना के लिए एक नया निकाय बनाएगी। यह संधि दुनिया के 30 प्रतिशत महासागरों को संरक्षित क्षेत्र में लाती है, समुद्री संरक्षण में अधिक खर्च करती है और समुद्र में खनन के लिए नए नियम तय करती है। संधि का उद्देश्य गहरे समुद्र में खनन जैसे संभावित प्रभावों से रक्षा करना है। यह संधि इस बात पर प्रतिबंध लगाएगी कि खुले समुद्र में कितनी मछली पकड़ी जा सकती है।

चुनावी लोकतंत्र सूचकांक 2023 में भारत 108 वें स्थान पर

वी-डेम (वैरायटीज ऑफ डेमोक्रेसी) इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट, जिसका शीर्षक है, "डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2023: डिफेंस इन द फेस ऑफ ऑटोक्रेटाइजेशन" के अनुसार, भारत को लिबरल डेमोक्रेसी इंडेक्स (एलडीआई) (2022) में 97वां और इलेक्टोरल डेमोक्रेसी इंडेक्स (ईडीआई) (2022) में 108वां स्थान मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत पिछड़ रहा है और "चुनावी निरंकुशता" की श्रेणी में आता है। भारत तंजानिया, बोलीविया, मैक्सिको, सिंगापुर और नाइजीरिया जैसे देशों की तुलना में सूची में काफी नीचे है। एलडीआई में पाकिस्तान दो स्थान गिरकर 106वें और ईडीआई में 110वें स्थान पर आ गया है। LDI में, संयुक्त राज्य अमेरिका (US) 23वें स्थान पर है, जबकि कनाडा और यूनाइटेड किंगडम (UK) क्रमशः 24वें और 20वें स्थान पर हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की आबादी का 72% - 5.7 बिलियन लोग - अब चुनावी या बंद निरंकुशता में रहते हैं, जो कि दस साल पहले 46% से अधिक है।

मैक्स वर्स्टापेन ने सीजन का उद्घाटन बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2023 जीता

मैक्स वेरस्टापेन ने सत्र की शुरुआती बहरीन ग्रैंड प्रिक्स में पोल पोजीशन से जीत दर्ज की और लगभग पूरी रेस में शीर्ष पर रहे। यह पहली बार था जब उन्होंने बहरीन में जीत हासिल की थी और पहली बार उन्होंने फॉर्मूला वन के शुरुआती मैच में जीत हासिल की थी।रेड बुल ने सर्जियो पेरेज के दूसरे स्थान पर रहते हुए 1-2 से जीत दर्ज की।

7 मार्च 2023 को मनाया गया 5वां जन औषधि दिवस

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई), प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) की कार्यान्वयन एजेंसी और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोग से (पीएमबीजेपी) के तहत 5 वां जन औषधि दिवस 2023 मना रहा है। फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने 1 मार्च 2023 से 7 मार्च 2023 तक विभिन्न शहरों में विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई है जो जन औषधि योजना के बारे में जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करेंगे। 5 वां जन औषधि दिवस पूरे भारत में “जन औषधि – सस्ती भी अच्छी भी” थीम पर आधारित आयोजित किया जाता है। हर साल, मार्च के पहले सप्ताह में, ‘जन औषधि सप्ताह’ या जेनेरिक चिकित्सा सप्ताह मनाया जाता है, जबकि 7 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ या जेनेरिक दवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि लोगों के बीच जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। यह दिन पहली बार 7 मार्च 2019 को मनाया गया था, जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को ‘जन औषधि दिवस’ के रूप में घोषित किया था।

प्रसिद्ध बंगाली साहित्यकार सस्थीपद चट्टोपाध्याय का निधन

प्रसिद्ध बंगाली उपन्यासकार और लघु कथा लेखक सस्थीपद चट्टोपाध्याय का निधन हो गया है। प्रसिद्ध ‘पांडव गोएंडा’ (पांच जासूस) श्रृंखला के निर्माता 82 वर्ष के थे। चट्टोपाध्याय ने 1961 में ‘दैनिक बासुमति’ में अपनी पहली साहित्यिक कृति ‘कामाख्या भ्रमन’ (कामाख्या की यात्रा) प्रकाशित की।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.