Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

11 March 2023

प्रधानमंत्री ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए राष्ट्रीय मंच के तीसरे सत्र का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्‍ली में आपदा जोखिम न्‍यूनीकरण के लिए राष्‍ट्रीय मंच (एनपीडीआरआर) के तीसरे सत्र का उद्घाटन किया। इस मंच के तीसरे सत्र की मुख्य थीम ‘बदलती जलवायु में स्थानीय स्‍तर पर मजबूती सुनिश्चित करना’ है। इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री ने सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार विजेताओं का अभिनंदन किया। 2023 पुरस्कार के विजेता ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ओएसडीएमए) और लुंगलेई फायर स्टेशन, मिजोरम हैं। प्रधानमंत्री ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के क्षेत्र में अभिनव विचारों, पहलों, उपकरणों और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।

भारत-अमरीका ने सेमी-कंडक्टर आपूर्ति चैन और नवाचार साझेदारी पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत और अमरीका ने वाणिज्यिक संवाद 2023 के बाद सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार साझेदारी के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमरीका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो के बीच नई दिल्ली में इस समझौते पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों के बीच नए व्यापार और निवेश के अवसरों को खोलने के लिए सहयोग के बारे में चर्चा के लिए भारत-अमरीका वाणिज्यिक वार्ता भी फिर से शुरू हुई।

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड से छह डोनियर-228 विमान खरीदने के एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किये

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड से छह डोनियर-228 विमान खरीदने के एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किये हैं। इनकी कुल लागत छह सौ 67 करोड़ रूपये होगी। ये विमान मालवहन और संचार संबंधी कार्यों के लिए प्रयोग किये जायेंगे। इनका उपयोग मालवाहक पायलटों के प्रशिक्षण के लिए भी होगा। छह विमानों का यह बेड़ा ईंधन कुशलता में अत्‍याधुनिक होगा। ये विमान पूर्वोत्‍तर और द्वीपों के छोटे रन-वे से भी उड़ान भर सकेंगे। इनसे भारतीय वायुसेना की दूर-दराज के क्षेत्रों में पहुंचने की क्षमता बढ़ जायेगी।

ईरान और सऊदी अरब राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने पर सहमत हुए

सउदी अरब और ईरान एक लम्‍बे तनावपूर्ण अंतराल के बाद आपसी राजनयिक संबंध बहाल करने पर सहमत हुए हैं। दोनों देशों ने दो महीने के भीतर एक दूसरे के क्षेत्र में दूतावास और संबंधित कार्यालय खोलने पर सहमति व्‍यक्‍त की है। समझौते में दोनों देशों ने एक दूसरे की सम्‍प्रभुता का सम्‍मान करने और एक दूसरे के अन्‍दरूनी मामलों में हस्‍तक्षेप नहीं करने की भी सहमति‍ जताई है। सउदी अरब, ईरान और चीन द्वारा जारी एक त्रिपक्षीय बयान के अनुसार सउदी अरब और ईरान ने इस आशय पर सहमति जताई है।

चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप रावत ने चीन के सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वी-चैट पर आयुर्वेद एंड मिलेट्स कॉर्नर जारी किया

चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप रावत ने चीन के सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वी-चैट पर आयुर्वेद एंड मिलेट्स कॉर्नर जारी किया है। इस सप्‍ताह गुआंगझु में भारतीय महावाणिज्‍य कार्यालय में एक समारोह के दौरान इसे जारी किया गया। उन्‍होंने वाणिज्‍य दूत कार्यालय परिसर में इंडिया कॉर्नर-दुकान के विस्‍तार का भी लोकार्पण किया। श्री रावत ने इस अवसर पर दक्षिण चीन में भारतीय उत्‍पादों के आयात कारोबारियों से बातचीत भी की।

शी जिनपिंग ने चीन के राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल शुरू किया

शी जिनपिंग ने 2,977 सदस्यीय नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) से सर्वसम्मति से समर्थन मिलने के बाद चीन के राष्ट्रपति के रूप में अभूतपूर्व तीसरे कार्यकाल की शुरुआत की। शी एक चुनी हुई पार्टी और सरकार की टीम का नेतृत्व करेंगे, जिसे अगले पांच वर्षों में देश और विदेश में चुनौतियों के माध्यम से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का संचालन करने का काम सौंपा गया है।

आमिर तमीम ने शेख मोहम्मद को कतर का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी को देश का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया है। उप प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद को नियुक्त करने का निर्णय आमिर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुलअजीज अल थानी का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद आया है। शेख खालिद को जनवरी 2020 में कतर के प्रधान मंत्री और आंतरिक मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था।

मध्य रेलवे ने तीन हजार आठ सौ पच्चीस किलोमीटर ब्रॉडगेज लाइन का शत प्रतिशत विद्युतीकरण किया

मध्य रेलवे ने तीन हजार आठ सौ पच्चीस किलोमीटर ब्रॉडगेज लाइन का शत प्रतिशत विद्युतीकरण कर दिया है। इससे वार्षिक पांच लाख टन से अधिक कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है तथा एक हजार छह सौ सत्तर करोड़ रुपये की बचत हुई है। मध्य रेलवे की विज्ञप्ति में बताया गया है कि तेइस फरवरी को सोलापुर मंडल में औसा रोड से लातूर रोड के बीच बावन किलोमीटर लंबी लाइन का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने पर शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया। इससे ईंधन के खर्च में कटौती होगी तथा देश का कार्बन क्रेडिट बढ़ेगा।

विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह बैंकॉक में 19वीं बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में वर्चुअली शामिल हुए

विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह बैंकॉक में 19वीं बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। बैठक की मेजबानी थाईलैंड ने की। इस दौरान छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत करने के लिए कोर बिम्सटेक कार्य तंत्र, क्षेत्रीय बिम्सटेक और बिम्सटेक के बाहरी संबंधों के लिए प्रक्रिया के नियमों सहित कई दस्तावेजों को मंजूरी दी गई। बैठक में भारत में मौसम और जलवायु के लिए बिम्सटेक केंद्र की स्थापना के लिए समझौते के मसौदे को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा बिम्सटेक बैंकाक विजन 2030 को भी मंजूरी दी गई। इसे छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लाया जाएगा।

केंद्र सरकार ने हाई प्राइस डे अहेड मार्केट और सरप्लस पावर पोर्टल की शुरूआत की

बिजली की अधिकतम मांग वाले मौसम के दौरान बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने हाई प्राइस डे अहेड मार्केट-एचपी-डीएएम और सरप्लस पावर पोर्टल- पीयूएसएचपी की शुरूआत की है। विद्युत मंत्री आर के सिंह ने नई दिल्ली में वर्चुअल रूप में पोर्टल की शुरूआत की। इस अवसर पर बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण और ग्रिड नियंत्रक से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि एचपी-डीएएम में कीमतें उचित हैं और कोई भी बिजली उत्पादक अधिक कीमत नहीं वसूलता है। उम्मीद है कि इस साल बिजली की मांग पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। बिजली मंत्रालय ने गैस आधारित संयंत्रों और आयातित कोयला आधारित संयंत्रों को सूचीबद्ध करने पर भी जोर दिया।

राजस्थान सरकार ने कोटा ग्रीनफील्‍ड हवाई अड्डे के लिए 539 हेक्टेयर से अधिक भूमि को गैर अधिसूचित किया

राजस्थान सरकार ने कोटा हरित हवाई अड्डे के लिए रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी के बफर जोन क्षेत्र में पाच सौ उन्तालिस हेक्टेयर से अधिक भूमि को गैर अधिसूचित किया है। यह निर्णय राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड के अनुमोदन के बाद लिया गया। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर इस भूमि को बफर जोन से पूरी तरह बाहर कर दिया। इस आदेश के बाद हवाई अड्डे के लिए आवश्यक भूमि को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है।

टी 134 नामक बाघिन को अलवर की सरिस्‍का बाघ परियोजना में हस्‍तांरित किया गया

टी 134 नामक बाघिन को राजस्‍थान के रणथंबौर राष्‍ट्रीय उद्यान से अलवर की सरिस्‍का बाघ परियोजना में हस्‍तांरित कर दिया। नई बाघिन मिलने के बाद सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। इनमें से 14 बाघिन, 8 बाघ व 6 शावक हैं। सरिस्का में उसे नया नाम एसटी-30 मिल जाएगा। साढ़े तीन साल की बाघिन को तहला रेंज के भगानी इलाके में एक बाड़े में रखा गया है।

मध्य प्रदेश के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद फिर बाघ की दहाड़ सुनाई दी

मध्य प्रदेश में शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद फिर बाघ की दहाड़ सुनाई दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाघ पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत दो बाघों एक नर और एक मादा को छोड़ा। माधव राष्ट्रीय उद्यान के बलारपुर क्षेत्र में बाघों के बाड़े बनाए गए हैं। बाघों को जंगल में छोड़ने से पहले कुछ समय के लिए इन बाड़ों में रखा जाएगा। बांधवगढ़ से एक मादा बाघ और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक नर बाघ को लाकर माधव राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा गया। 1956 में अधिसूचित मध्य प्रदेश के सबसे पुराने राष्ट्रीय उद्यानों में से एक माधव राष्ट्रीय उद्यान में अतीत में बाघों की अच्छी खासी आबादी रही है। इन वर्षों में, राष्ट्रीय उद्यान में बाघ की छिटपुट उपस्थिति थी और आखिरी बार बाघ की उपस्थिति 2012 में देखी गई थी। 354.61 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैले इस पार्क का स्थान संरक्षण महत्व रखता है क्योंकि इसमें राजस्थान में रणथंभौर टाइगर रिजर्व के साथ मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व को जोड़ने की क्षमता है। माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की आबादी को फिर से बहाल करने के प्रस्ताव के तहत मध्य प्रदेश वन विभाग ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और पन्ना टाइगर रिजर्व और भोपाल के आसपास से 5 बाघों (2 नर और 3 मादा) को स्थानांतरित करने की योजना तैयार की थी। बाघों के रहने के लिए 1.3 हेक्टेयर के 3 बाड़े बनाए गए हैं।

विश्‍व कला प्रदर्शनी का नौवां संस्करण दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में शुरू

विश्‍व कला प्रदर्शनी दुबई की एक अनूठा कार्यक्रम है जिसमें दुनिया भर की कलाकृतियों की विविध श्रेणियों का प्रदर्शन किया जाता है। इसका उद्देश्य उन संग्रहकर्ताओं और उत्साही लोगों के लिए कला को सुलभ बनाना है जो एक ही स्‍थान पर मूल और गुणवत्ता वाले वस्‍तुओं की तलाश करते हैं। विश्‍व कला प्रदर्शनी का नौवां संस्करण दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक प्रसिद्ध दीर्घाओं और 60 से अधिक देशों के एकल कलाकारों की 4,000 से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी। कलाकृतियों में पेंटिंग, मूर्तियां, फोटोग्राफी, डिजिटल कला के अलावा अन्‍य बहुत कुछ शामिल होगा।

अंतर्राष्ट्रीय समुद्री अभ्यास/कटलास एक्सप्रेस 2023 (आईएमएक्स/सीई-23) में आईएनएस त्रिकंड की भागीदारी

भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस त्रिकंड ने 05 से 09 मार्च 2023 तक खाड़ी में आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय समुद्री अभ्यास/कटलास एक्सप्रेस 2023 (आईएमएक्स/सीई-23) के समुद्री चरण-I में भाग लिया। इस अवधि के दौरान, आईएनएस त्रिकंड ने समुद्री सुरक्षा को बढ़ाने, शिपिंग लेन को खुला रखने और नेविगेशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सामान्य उद्देश्य के साथ बहरीन, जापान, ओमान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमरीका की नौसेना इकाइयों के साथ समन्वित रूप से अभ्यास किया।

वर्ल्ड फूड इंडिया-2023 का आयोजन नई दिल्ली में 03 से 05 नवंबर, 2023 तक किया जाएगा

'वर्ल्ड फूड इंडिया-2023' के दूसरे संस्करण का आयोजन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 03 से 05 नवंबर, 2023 तक किया जाएगा। डब्ल्यूएफआई-2023 के लिए पूर्वावलोकन कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, श्री पशुपति कुमार पारस और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री, श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने डब्ल्यूएफआई-2023 के लिए वेबसाइट, प्रचार पुस्तिका और प्रचार वीडियो जारी किया।

सर डेविड चिप्परफील्ड को प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार के 2023 पुरस्कार विजेता के रूप में चुना गया

नागरिक वास्तुकार, शहरी योजनाकार और कार्यकर्ता, सर डेविड एलन चिपरफील्ड को प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार के 2023 पुरस्कार विजेता के रूप में चुना गया है, यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वास्तुकला के सर्वोच्च सम्मान के रूप में माना जाता है। यह पुरस्कार सर डेविड को यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशिया में उनके चार दशक के उल्लेखनीय स्थापत्य कार्यों के लिए दिया गया है। उनका सबसे प्रसिद्ध कार्य द न्युज़ म्यूज़ियम (बर्लिन, 2009) का जीर्णोद्धार है, जो 19वीं शताब्दी के मध्य की संरचना थी जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से जीर्णता अवस्था में थी। डेविड चिपरफील्ड वर्ष 1979 में स्थापित प्रित्जकर पुरस्कार के 52वें विजेता हैं। वर्ष 2022 में फ्रांसिस केरे को यह पुरस्कार दिया गया था। प्रित्जकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रत्येक वर्ष किसी जीवित वास्तुकार /वास्तुकारों को उनके महत्वपूर्ण वास्तुकला कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार अमेरिका के शिकागो के प्रित्जकर परिवार द्वारा 1979 में अपने हयात फाउंडेशन के माध्यम से स्थापित किया गया था। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है और अक्सर इसे “वास्तुकला का नोबेल” कहा जाता है।

सैवलॉन इंडिया ने सचिन तेंदुलकर को दुनिया का पहला ‘हैंड एंबेसडर’ नियुक्त किया

सैवलॉन ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपने स्वस्थ भारत मिशन के लिए दुनिया का पहला ‘हैंड एंबेसडर’ बताया। अभियान में सचिन तेंदुलकर के हाथ को उनके मुख्य नायक के रूप में चित्रित करने वाली फिल्मों की एक श्रृंखला शामिल है – जो हाथ की स्वच्छता के महत्व को हर किसी के ध्यान में लाती है। आईटीसी का सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन अभिनव अनुभवों और पहलों के माध्यम से हाथों की स्वच्छता की दिशा में व्यवहार परिवर्तन लाने में सबसे आगे रहा है। 2016 में शुरू हुआ, सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन कार्यक्रम आईटीसी लिमिटेड द्वारा चलाया जाता है।

रोजाना यूपीआई लेनदेन 50 प्रतिशत बढ़कर 36 करोड़ हुआ : रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यूपीआई (एकीकृत भुगतान इंटरफेस) के माध्यम से भुगतान पिछले 12 महीनों में तेजी से बढ़ा है और दैनिक लेनदेन 36 करोड़ को पार कर गया है, जो फरवरी 2022 में 24 करोड़ से 50 प्रतिशत अधिक है। मूल्य के हिसाब से ये लेनदेन 6.27 लाख करोड़ रुपये के हैं, जो फरवरी 2022 के 5.36 लाख करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान कुल मासिक डिजिटल भुगतान लेनदेन हर महीने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के आंकड़े को पार कर गया।

कोटक एमएफ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए ‘डिजिटल’ अभियान शुरू किया

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (कोटक म्युचुअल फंड) ने ‘डिजिटल: इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर इक्वेलिटी’ नाम से एक डिजिटल अभियान शुरू किया है, जो हैशटैग #IncludeAll के साथ सभी के डिजिटल समावेशन का आह्वान करता है। डिजिटल अभियान वीडियो में कोटक समूह की महिला कर्मचारियों को डिजिटल साक्षरता का ज्ञान प्रदान करके उनके जीवन में अन्य महिलाओं को समर्थन और सशक्त बनाने के बारे में अपनी कहानियों को साझा करते हुए दिखाया गया है।

23वां राष्ट्रमंडल कानून सम्मेलन गोवा में शुरू हुआ

23वें राष्ट्रमंडल विधि सम्मेलन का शुभारंभ गोवा के राज्यपाल श्री पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने किया। 5-9 मार्च, 2023 तक आयोजित होने वाले इस पांच दिवसीय सम्मेलन में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री किरेन रिजिजू और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत भी शामिल हुए। इस सम्मेलन में 52 देशों के 500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

5 वां आसियान-भारत व्यापार शिखर सम्मेलन 2023

5 वां आसियान-भारत व्यापार शिखर सम्मेलन कुआलालंपुर में हुआ। आसियान और भारत के वक्ताओं और प्रतिभागियों ने इस बात पर चर्चा करने के लिए बैठक की कि कैसे गहन आसियान-भारत सहयोग के माध्यम से व्यापार संबंधों, कनेक्टिविटी और आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन को बढ़ाया जा सकता है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने 5 वें आसियान-भारत व्यापार शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। यह कुआलालंपुर में भारत और 10 सदस्यीय ब्लॉक के बीच तीन दशक से अधिक लंबे जुड़ाव को मनाने के लिए आसियान-भारत मित्रता वर्ष के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खेलो इंडिया दस का दम टूर्नामेंट का उद्घाटन किया

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्ली में खेलो इंडिया दस का दम टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। श्री ठाकुर ने कहा कि जब महिला सशक्तिकरण की बात आती है तो खेल एक ऐसा क्षेत्र है जहां महिलाओं ने असाधारण प्रदर्शन किया है। उन्होंने दुनिया में अपना उत्‍कृष्ट प्रदर्शन करने वाली देश की बेटियों पर गर्व व्यक्त किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने इस टूर्नामेंट का आयोजन किया है। यह टूर्नामेंट 31 मार्च तक चलेगा। खेलो इंडिया दस का दम प्रतियोगिता में देश के पचास शहरों से अधिक स्‍थानों से लगभग 15 हजार महिला एथलीट हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में 10 खेल शामिल हैं। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य राष्ट्रीय या राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने में असमर्थ महिला एथलीट को एक मंच प्रदान करना है।

10 मार्च को देश भर में 54वां CISF स्थापना दिवस मनाया गया

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 10 मार्च को मनाया जाता है। वर्ष 2023 में, CISF का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना है और इसके लिए निरंतर कार्य करना है। इसकी स्थापना भारतीय संसद द्वारा CISF अधिनियम 1968, के तहत 1969 में की गई थी। CISF, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। इसको भारत का एक सशस्त्र बल के रूप में, 15 जून 1983 को पारित संसद के अधिनियम द्वारा बनाया गया था। भारत की महत्वपूर्ण सरकारी अवसंरचना परियोजनाओं और औद्योगिक भवनों को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य CISF को दिया गया है।

10 मार्च को महिला न्यायाधीशों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

हर साल 10 मार्च को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस उन सभी महिला न्यायाधीशों को सम्मानित करता है जिन्होंने सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व किया है। इस दिवस का उद्देश्य महिला जजों द्वारा किये गये प्रयासों और योगदान को मान्यता प्रदान करना है। अंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस को "न्याय में महिलाएं, न्याय के लिए महिलाएं" अभियान के साथ मनाया गया, जिससे न्यायिक प्रणाली के सभी स्तरों पर महिलाओं को पूर्ण रूप से और समान भागीदारी के साथ प्रोत्साहित किया जा सके,और आने वाली चुनोतियों के लिए जागरूकता बड़ाई जा सके। 28 अप्रैल, 2021 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने प्रस्ताव 75 / 274 लागू किया, इसमें 10 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस के रूप में नामित किया गया। 10 मार्च, 2022 को प्रथम बार अंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस मनाया गया।

नो स्मोकिंग डे 2023 : 8 मार्च

हर साल मार्च के दूसरे बुधवार को नो स्मोकिंग डे मनाया जाता है। यह इस साल 8 मार्च को पड़ रहा है। इस वर्ष का विषय है: “धूम्रपान बंद करने से आपके मस्तिष्क के स्वास्थ्य में सुधार होता है।” यह दिन उन लोगों की मदद करने के लिए मनाया जाता है जो धूम्रपान छोड़ना चाहते हैं और साथ ही किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर धूम्रपान के प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए। यूनाइटेड किंगडम ने देखा कि देश में लोग धूम्रपान के आदी हो रहे हैं। 1984 में, यह दिन पहली बार मनाया गया था। इससे पहले, यह मार्च के पहले बुधवार को मनाया जाता था क्योंकि यह ऐश बुधवार को शुरू हुआ था। हालांकि, समय के साथ, यह दूसरे बुधवार को स्थानांतरित हो गया। अब, यह पूरे यूनाइटेड किंगडम और अन्य देशों में भी एक वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाया जाता है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.