Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

3 May 2023

नीति आयोग ने “Promoting Millets in Diets: Best Practices across States/UTs of India” शीर्षक से रिपोर्ट जारी की

भारत सरकार के थिंक-टैंक, नीति आयोग (NITI Aayog) ने हाल ही में “Promoting Millets in Diets: Best Practices across States/UTs of India” शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की। यह रिपोर्ट उत्पादन, प्रसंस्करण और खपत पर विशेष ध्यान देने के साथ मोटे अनाज मूल्य-श्रृंखला के विभिन्न पहलुओं में राज्य सरकारों और संगठनों द्वारा अपनाई गई अच्छी और अभिनव प्रथाओं पर प्रकाश डालती है। इस रिपोर्ट को तीन विषयों में बांटा गया है, जिसमें राज्य मिशन और मोटे अनाज को बढ़ावा देने की पहल, ICDS में मोटे अनाज को शामिल करना, और अनुसंधान और विकास और नवीन प्रथाओं के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग शामिल है। यह रिपोर्ट अच्छी और अभिनव प्रथाओं का एक सेट प्रदान करती है जिन्हें इन विषयों में राज्य सरकारों और संगठनों द्वारा अपनाया गया है।

लद्दाख के इतिहास में पहली बार भारत स्थित ऑस्‍ट्रेलिया के उच्‍चायोग ने कारगिल में एक परियोजना के लिए सरकारी मदद की घोषणा की

लद्दाख के इतिहास में पहली बार भारत स्थित ऑस्‍ट्रेलिया के उच्‍चायोग ने कारगिल में एक परियोजना के लिए सरकारी मदद की घोषणा की है। भारत में ऑस्‍ट्रेलिया के उच्‍चायुक्‍त बैरी ओ'फैरल की अध्‍यक्षता में श्रीनगर में हुई एक विशेष बैठक में यह घोषणा की गई। ''जड़ों की ओर लौटो'' नाम की इस परियोजना का उद्देश्‍य पारंपरिक ज्ञान को स्‍कूली शिक्षा के विज्ञान के पाठ्यक्रम से जोड़ना है। राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने की दिशा में यह एक कदम है। इसके अंतर्गत जनजातीय पृष्‍ठभूमि के स्‍कूली बच्‍चों के बीच विज्ञान संबंधी गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा।

रक्षा मंत्री ने अपनी यात्रा के दूसरे दिन मालदीव को एक तेज गश्ती जहाज और एक लैंडिंग क्राफ्ट आक्रमण जहाज सौंपा

मालदीव की अपनी 3 दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 02 मई, 2023 को मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) को एक तेज गश्ती जहाज और एक लैंडिंग क्राफ्ट आक्रमण जहाज सौंपा। फास्ट पेट्रोल वेसल उच्च गति पर तटीय और अपतटीय निगरानी में सक्षम है और उसे एमएनडीएफ के तट रक्षक जहाज 'हुरवी' के रूप में कमीशन किया गया। इस अवसर पर मालदीव के राष्ट्रपति श्री इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और रक्षा मंत्री सुश्री मारिया अहमद दीदी उपस्थित थे।

सरकार की विवाद से विश्‍वास योजना के तहत अगले महीने की 30 तारीख तक दावे प्रस्‍तुत किए जा सकते हैं

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को कोविड अवधि के लिए राहत प्रदान करने के लिए “विवाद से विश्वास - I एमएसएमई को राहत” योजना का शुभारम्भ किया है। इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2023-24 में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन ने अपने बजट भाषण में की थी। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने 06.02.2023 को एक आदेश जारी कर योजना के व्यापक ढांचे का संकेत दिया था। इस संबंध में अंतिम निर्देश कोविड से प्रभावित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को हुए नुकसान को कवर करने के लिए विस्तार और रिफंड की सीमा में छूट 11.04.2023 को जारी की गई थी। यह योजना 17.04.2023 से शुरू की गई थी और दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30.06.2023 है।

नशा मुक्त भारत अभियान को अधिक प्रभावी और व्यापक बनाने के लिए आज सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग और आर्ट ऑफ लिविंग के बीच नशा मुक्त भारत अभियान-एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए

नशा मुक्त भारत अभियान को अधिक प्रभावी और व्यापक बनाने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग और आर्ट ऑफ लिविंग के बीच नशा मुक्त भारत अभियान-एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। डॉ. बी.आर अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और आर्ट ऑफ़ लिविंग के गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

सैंटियागो पेना बने पराग्वे के नए राष्ट्रपति

पराग्वे में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में 44 वर्षीय रूढिवादी नेता सैंटियागो पेना ने जीत दर्ज की है। सैंटियागो एक अर्थशास्त्री हैं। पेना की जीत के साथ ही तय हो गया है कि पराग्वे में एक बार फिर दक्षिणपंथी कोलोराडो पार्टी की सरकार बनेगी। पराग्वे में बीते 76 सालों में अधिकतर समय कोलोराडो पार्टी की ही सरकार रही है। पूरे दक्षिण अमेरिकी क्षेत्र में जहां वामपंथी सरकारों की सत्ता में वापसी हो रही है, वहीं पराग्वे में अभी भी दक्षिणपंथी राजनीति का दबदबा है।

FAO ने “Contribution of terrestrial animal source food to healthy diets for improved nutrition and health outcomes” शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की

खाद्य और कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization – FAO) ने हाल ही में “Contribution of terrestrial animal source food to healthy diets for improved nutrition and health outcomes” शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की। यह रिपोर्ट वैश्विक पोषण लक्ष्यों को प्राप्त करने में मांस, अंडे और दूध जैसे पशु खाद्य उत्पादों के महत्व पर प्रकाश डालती है। विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly) और संयुक्त राष्ट्र के अनिवार्य सतत विकास लक्ष्यों द्वारा निर्धारित पोषण लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दुनिया पटरी पर नहीं है। हालांकि, स्थलीय पशु स्रोत भोजन (terrestrial animal source food – TASF) पांच साल से कम उम्र के बच्चों में स्टंटिंग और वेस्टिंग को कम करने से संबंधित मील के पत्थर हासिल करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, TASF विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों जैसे जन्म के समय कम वजन, प्रजनन आयु की महिलाओं में एनीमिया, पांच साल से कम उम्र के बच्चों में अधिक वजन और वयस्कों में मोटापे से निपटने में मदद कर सकता है। TASF मैक्रो-पोषक तत्वों जैसे प्रोटीन, वसा और कार्बोहाइड्रेट का एक समृद्ध स्रोत है। TASF का सेवन आयरन और विटामिन ए की कमी को दूर कर सकता है, जो निम्न और मध्यम आय वाले देशों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं में आम है। इसके अतिरिक्त, TASF सूक्ष्म पोषक तत्वों का एक स्रोत है।

इसरो की वाणिज्यिक शाखा इन-स्‍पेस ने बताया कि पी एस एल वी कक्षीय अनुप्रयोग मॉड्यूल पोयम-2 सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रयोग कर रहा है

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो की वाणिज्यिक शाखा इन-स्‍पेस ने बताया है कि पी एस एल वी कक्षीय अनुप्रयोग मॉड्यूल पोयम-2 सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रयोग कर रहा है। इन-स्‍पेस के तकनीकी निदेशक राजीव ज्‍योति ने कहा कि पोयम-2 और अन्‍य सात उपग्रह अंतरिक्ष में ठीक काम कर रहे हैं। इनमें गैर-सरकारी कम्‍पनियों के उपग्रह शामिल हैं। इनसे प्राप्‍त आंकडे भविष्‍य में नए अवसर के द्वार खोलेंगे। उन्‍होंने कहा कि इन-स्‍पेस ने हैदराबाद स्थित ध्रुव स्‍पेस, बैंगलुरू के बेलाट्रिक्‍स एयरोस्‍पेस और बैंगलुरू की ही इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ एस्‍ट्रोफिजिक्‍स तथा तिरूवनंतपुरम के भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीकी संस्‍थान को तकनीकी और संचालन सहयोग प्रदान कर रहा है। पी एस एल वी - सी55 रॉकेट से इन उपग्रहों को श्रीहरिकोटा से 22 अप्रैल को अंतरिक्ष में भेजा गया था।

पर्यटन मंत्रालय 1 से 4 मई तक दुबई में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्ट (एटीएम) 2023 में भाग ले रहा है

भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय संयुक्त अरब अमीरात, दुबई में 01 से 04 मई तक आयोजित अरेबियन ट्रेवल मार्ट (एटीएम) 2023 में भाग ले रहा है। अरेबियन ट्रैवल मार्ट, यात्रा और पर्यटन उद्योग के क्षेत्र में अग्रणी वैश्विक आयोजनों में से एक है, जो दुनिया भर के पर्यटकों और प्रदर्शकों को आकर्षित करता है। अरेबियन ट्रैवल मार्ट 2023 में भारत की भागीदारी मध्य-पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (एमईएनए) के बाजारों के बीच भारत को पसंदीदा यात्रा गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

राजस्‍थान में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के 50 दिन शेष रहने पर जयपुर के में एक भव्‍य योग कार्यक्रम आयोजित किया गया

राजस्‍थान में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के 50 दिन शेष रहने पर जयपुर के श्री भवानी निकेतन कालेज में एक भव्‍य योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मोरारजी देसाई राष्‍ट्रीय योग संस्‍थान ने किया। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए राजस्‍थान के राज्‍यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि भारतीय संस्‍कृति का मूल आधार योग है। योग आत्‍म विकास का सबसे बडा माध्‍यम है। केन्‍द्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिये हमें योग को अपनाना चाहिए। श्री सोनोवाल ने कहा कि आयुष मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय तथा भारतीय नौसेना भी ओशन रिंग और योगा कार्यक्रम के तहत विश्‍व भर के महत्‍वपूर्ण बन्‍दरगाहों पर कॉमन योगा प्रोटोकॉल प्रदर्शन को आयोजित करने की संभावना तलाश रहे हैं।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की दिल्‍ली स्थित प्रयोगशाला अग्नि, विस्‍फोटक एवं पर्यावरण सुरक्षा केन्‍द्र (सीफीस) ने भूमिगत गोला-बारूद भंडारण सुविधा को विकसित किया

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डी.आर.डी.ओ. की दिल्‍ली स्थित प्रयोगशाला अग्नि, विस्‍फोटक एवं पर्यावरण सुरक्षा केन्‍द्र (सीफीस) ने वर्टिकल शाफ्ट आधारित एक भूमिगत गोला-बारूद भंडारण सुविधा को डिजाइन और विकसित किया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इससे विस्‍फोट होने की स्थिति में आसपास के दायरे में कम नुकसान होगा और विस्‍फोट का असर ऊपर की ओर होगा। इस भंडारण सुविधा की संरचना का सफल परीक्षण पिछले महीने की 30 तारीख को किया गया। इसके विशिष्‍ट डिजाइन के कारण किसी भी हवाई हमले या आक्रमण की स्थिति में यहां रखे गए गोला-बारूद की उच्‍चतम स्‍तर पर सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन और भारतीय नौसेना ने मिलकर गोवा के तट के पास आईएल 38एसडी विमान से एयर ड्रॉपेबल कंटेनर-150 (एडीसी) का पहला सफल परीक्षण किया

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डी.आर.डी.ओ. और भारतीय नौसेना ने मिलकर गोवा के तट के पास आईएल 38एसडी विमान से एयर ड्रॉपेबल कंटेनर-150 (एडीसी) का पहला सफल परीक्षण किया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि एडीसी-150 स्‍वदेश में ही डिजाइन और विकसित किया गया है। यह 150 किलोग्राम वजन की सामग्री को आसमान से नीचे गिराने में सक्षम है। मंत्रालय ने कहा है कि यह परीक्षण नौसेना के संचालन तंत्र की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्‍य से किया गया है, ताकि समुद्र तट से दो हजार किलोमीटर से अधिक दूर तैनात जहाजों के लिए महत्‍वपूर्ण अभियांत्रिकी संबंधी आवश्‍यकताओं की पूर्ति तत्‍काल की जा सके। इससे जहाजों को कलपुर्जे और अन्‍य सामग्री लेने के लिए तट के नजदीक आने की आवश्‍यकता कम पड़ेगी। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की तीन प्रयोगशालाओं ने मिलकर इस कंटेनर का विकास किया है। विशाखापत्‍तनम की नौसैनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, आगरा के एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट इश्टेबलिशमेंट और बेंगलूरू के वैमानिकी विकास प्रतिष्‍ठान ने मिलकर एडीसी-150 का विकास किया है।

भारत - इस्राइल ने कई महत्‍वपूर्ण प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में औद्योगिक अनुसंधान और विकास सहयोग के समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए

भारत और इस्राइल ने कई महत्‍वपूर्ण प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में औद्योगिक अनुसंधान और विकास सहयोग के समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इनमें विमानन, इलेक्ट्रॉनिक्स साजो-सामान, असैन्‍य, बुनियादी ढांचा, इंजीनियरिंग, पर्यावरण, खनन, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स तथा कृषि प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्र शामिल हैं। नई दिल्ली में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-सीएसआईआर और इस्राइल के रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान और विकास निदेशालय के बीच यह समझौता हुआ है।

अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने बताया कि भारत तथा चीन के नेतृत्‍व वाले एशिया प्रशांत क्षेत्र का विकास इस वर्ष चार दशमलव छह प्रतिशत तक बढने का अनुमान है

अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने बताया कि भारत तथा चीन के नेतृत्‍व वाले एशिया प्रशांत क्षेत्र का विकास 2022 के तीन दशमलव 8 प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष चार दशमलव छह प्रतिशत तक बढने का अनुमान है। आईएमएफ ने अपने क्षेत्रीय आर्थिक सर्वेक्षण-एशिया तथा प्रशांत की जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। वॉशिंगटन स्थित अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने बताया कि यह क्षेत्र वैश्‍विक विकास में लगभग 70 प्रतिशत योगदान करेगा। एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र 2023 में विश्‍व के सबसे प्रमुख क्षेत्रों में सबसे अधिक गतिशील रहेगा। भारत तथा चीन के इस सर्वेक्षण में आईएमएफ की रिपोर्ट कहती है कि इस क्षेत्र की दो सबसे बडी उभरती अर्थव्‍यवस्‍थाएं इस वर्ष वैश्‍विक विकास में लगभग आधे का योगदान कर सकती हैं। इसके साथ एशिया तथा प्रशांत की शेष अर्थव्‍यवस्‍थाएं अतिरिक्‍त पांचवें भाग का योगदान कर सकती हैं। एशिया की गतिशीलता चीन की स्थिति में सुधार और भारत के विकास से संचालित होगी। वहीं 2023 में अन्‍य क्षेत्रों के साथ एशिया के शेष भागों में विकास निचले स्‍तर पर रहने की संभावना है।

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष शरद पवार ने अपने पद से निवृत्ति की घोषणा की

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष शरद पवार ने अपने पद से निवृत्ति की घोषणा की है। मुम्‍बई में उनकी आत्‍मकथा लोक माजे संगति के नए संस्‍करण के विमोचन के अवसर पर उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि उनका वर्तमान राज्‍यसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद वे अब कोई चुनाव नहीं लडेंगे। पार्टी के नए नेतृत्‍व के बारे में उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं की समिति पार्टी संगठन के बारे में फैसला करेगी और नए पार्टी अध्‍यक्ष का चुनाव करेगी। श्री शरद पवार पार्टी गठन के समय 1999 से ही राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष रहे हैं।

केंद्र सरकार फांसी की सजा के विकल्‍प पर विचार के लिए समिति का गठन करेगी

केंद्र सरकार ने उच्‍चतम न्‍यायालय में प्रस्‍तुत दस्‍तावेज में कहा है कि वह फांसी की सजा के विकल्‍प पर विचार के लिए एक समिति का गठन करेगी। उच्‍चतम न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश धनंजय यशवंत चन्‍द्रचूड की अध्‍यक्षता वाली पीठ के समक्ष आज अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने यह दस्‍तावेज पेश किया। मामले की अगली सुनवाई अब जुलाई में होगी। उच्‍चतम न्‍यायालय में अधिवक्‍ता ऋषि मल्‍होत्रा ने मृत्‍यु दंड की सजा पाए व्‍यक्तियों के लिए फांसी के स्‍थान पर कम पीडादायक तरीके अपनाए जाने के लिए याचिका दायर की थी। याचिका में फांसी पर लटकाने के बजाय घातक इंजेक्‍शन, गोली चलाने अथवा बिजली तथा गैस चैम्‍बर जैसे विकल्‍प सुझाए गए थे।

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण ने आधार में दर्ज मोबाइल नम्‍बर और ई-मेल आई डी पुष्टि करने की अनुमति दी

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण ने आधार में दर्ज मोबाइल नम्‍बर और ई-मेल आई डी पुष्टि करने की अनुमति दी है। प्राधिकरण ने कहा है कि ऐसी शिकायतें मिली थीं कि निवासियों को आधार में दर्ज मोबाइल नम्‍बर और आई डी के बारे में उन्‍हें स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है। इसकी पुष्टि के लिए भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण ने यह फैसला किया है कि इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है कि निवासी इस सुविधा के साथ आधार में दर्ज सूचनाओं की आसानी से जांच कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट के वेरीफाई ई-मेल और मोबाइल नम्‍बर अथवा एम आधार एप के जरिए उठाया जा सकता है। अगर संबंद्ध मोबाइल नम्‍बर आधार में दर्ज नहीं है तो उसे अपडेट किया जा सकता है।

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने एन एन-32 विमान के कलपुर्जे संचालन के लिए श्रीलंका एयर फोर्स को सौंपे

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने एन एन-32 विमान के कलपुर्जे संचालन के लिए श्रीलंका एयर फोर्स को सौंपे। यह भारत की श्रीलंका के प्रति क्षमता निर्माण की वचनबद्धता को दर्शाता है। एयर मार्शल चौधरी श्रीलंका में कटुनायक वायुसेना केंद्र भी गए और श्रीलंका के वायुसेना अधिकारियों के साथ बातचीत की। श्री चौधरी ने श्रीलंका के राष्‍ट्रीय रक्षा कॉलेज के विद्यार्थियों से भी मुलाकात की। उन्‍होंने भारत की ओर से एक करोड़ श्रीलंकाई रुपये मूल्‍य की पुस्‍तकें उपहार में दीं। एयर चीफ मार्शल चौधरी ने राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघ से मुलाकात की और रक्षा मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों से भी मिले। श्री चौधरी त्रिंकोमाली में भारत-श्रीलंका मैत्री सभागार की आधारशिला भी रखेंगे। यह भारत के अनुदान से बनाया जा रहा है इस पर 25 करोड़ श्रीलंकाई रुपये खर्च होने का अनुमान है। भारतीय वायुसेना प्रमुख चार दिन के श्रीलंका दौरे पर हैं।

एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकांतन ने दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पदभार संभाला

एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकांतन ने 1 मई, 2023 को दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसी-इन-सी) का पदभार ग्रहण किया। सैनिक स्कूल कझाकुटम तथा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्ववर्ती छात्र एयर मार्शल को 7 जून, 1986 को भारतीय वायुसेना में कमीशन किया गया था। उन्होंने विभिन्न प्रकार के हेलीकॉप्टरों तथा फिक्स्ड विंग विमानों पर 5400 घंटों से अधिक उड़ान भरी है। वह हेलीकॉप्टर कॉम्बैट लीडर और टाइप क्वालीफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं।

एयर मार्शल साजू बालकृष्णन ने अंडमान और निकोबार कमांड (सीआईएनसीएएन) के 17वें कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभाला

एयर मार्शल साजू बालकृष्णन, एवीएसएम, वीएम ने 01 मई 2023 को अंडमान और निकोबार कमांड (सीआईएनसीएएन )के 17वें कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला । अंडमान और निकोबार कमांड (एएनसी) भारत में एकमात्र संयुक्त-सेवा कमांड है जो देश की सेना, नौसेना और वायु सेना की क्षमताओं के साथ देश के थियेटर कमांड के लिए एक मॉडल के रूप में कार्य करता है।

देबदत्त चंद बने बैंक ऑफ बड़ौदा के नए प्रबंध निदेशक

देबदत्त चंद को बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया गया है। चंद वर्तमान में बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। वह तीन साल की अवधि के लिए एमडी का पद ग्रहण करेंगे, जो 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगा।

तमिलनाडु लगातार तीसरे साल बाजार उधारी में सबसे ऊपर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु लगातार तीसरे वर्ष सबसे अधिक बाजार उधार लेने वाले राज्य के रूप में उभरा है। वित्त वर्ष 2023 की अप्रैल-फरवरी अवधि के दौरान, राज्य विकास ऋण (एसडीएल) के माध्यम से तमिलनाडु की सकल बाजार उधारी 68,000 करोड़ रुपये थी। राज्य के वित्त मंत्री पलनीवेल थियाग राजन ने अपने बजट भाषण में बताया था कि टैमिलनाडु ने 2023-24 के दौरान ₹1,43,197.93 करोड़ कर्ज उठाने की योजना बनाई है और ₹51,331.79 करोड़ का चुकाने का प्रस्ताव भी है, जिससे नेट कर्ज ₹91,866.14 करोड़ होगा। 2023-24 के बजट अनुमानों के अनुसार वित्तीय घाटे का अनुमान जीएसडीपी का 3.25% है।

इंफोसिस को पछाड़ ITC मार्केट कैप के मामले में भारत की छठी सबसे मूल्यवान कंपनी

भारत के सबसे बड़े एफएमसीजी समूहों में से एक आईटीसी ने आईटी प्रमुख इंफोसिस को पीछे छोड़ते हुए स्टॉक एक्सचेंजों पर देश की छठी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। 5.11 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ आईटीसी ने शुक्रवार को एचडीएफसी लिमिटेड को पछाड़ने के बाद सोमवार को इन्फोसिस को पीछे छोड़ दिया। यह उपलब्धि आईटीसी के शेयर की कीमत पिछले एक साल में 59% और 2023 में अब तक 24% बढ़ने के बाद आई है, जिससे यह बेंचमार्क निफ्टी 50 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बन गया है। इस बीच, इंफोसिस के शेयरों में 2023 में 20% की गिरावट आई है, जिससे निवेशकों को 1.80 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।

आई.सी.सी. क्रिेकेट टेस्‍ट और टी-ट्वेंटी टीम रैंकिंग में भारत शीर्ष पर

भारत ने आस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी पुरूष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारत इससे पहले दिसंबर 2021 में शीर्ष पर पहुंचा था और एक महीने के लिये नंबर एक के स्‍थान पर रहा। भारत के रेटिंग अंक 119 से 121 हो गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के रेटिंग अंक अब 122 से 116 हो गए हैं। इस वार्षिक अपडेट में 2019-20 सत्र के नतीजे नहीं है जबकि मई 2020 के बाद से खेली गई सारी श्रृंखलाओं के नतीजे इसमें शामिल हैं। इसमें मई 2020 से पहले की श्रृंखलाओं को 50 फीसदी और उसके बाद की श्रृंखलाओं को सौ फीसदी आंका गया है। उधर, पुरूषों की टी-20 टीम रैंकिंग में भारत ने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है । दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से उसके छह की बजाय आठ अंक अधिक हैं। न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

विश्व अस्थमा दिवस 2023 : 2 मई

विश्व अस्थमा दिवस एक वार्षिक घटना है जो मई के पहले मंगलवार को मनाई जाती है। इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर अस्थमा के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बेहतर प्रबंधन और देखभाल को प्रोत्साहित करना है। यह दिन स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, रोगियों के समूहों और जन स्वास्थ्य एजेंसियों के साथ-साथ ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा (जीआईएनए) द्वारा संयोजित किया जाता है। 2023 में, विश्व अस्थमा दिवस 2 मई को मनाया गया।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.