Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Web Designing

प्रश्न 21 Human readable URL form को किसके द्वारा IP address में बदला जाता है -
  • (अ) DNS Server द्वारा
  • (ब) Website द्वारा
  • (स) World Wide Web द्वारा
  • (द) HTTP द्वारा
उत्तर : DNS Server द्वारा
व्याख्या :
ब्राउजर से URL को HTTP Protocol के माध्यम से DNS (Domain Name System) पर भेजा जाता है। जो उस सर्वर का वास्तविक पता है जिस पर वेबसाइट है।
प्रश्न 22 कौनसा process website में कितने page है कब update किये गये है कब delete कियेगये आदि की सूचना देता है।
  • (अ) Crawling
  • (ब) Indexing
  • (स) Ranking
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : Crawling
व्याख्या :
क्रॉलर (Crawler) जब किसी भी वेबसाइट को विजिट करते हैं तो website में कितने page है कब update किये गये है कब delete कियेगये आदि की सूचनाएँ एकत्रित करते हैं।
प्रश्न 23 किसी भी वेबसाइट को बनाने हेतु user को किस component की आवश्यकता होती है-
  • (अ) Domain name
  • (ब) Hosting
  • (स) उपरोक्‍त दोनों
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : उपरोक्‍त दोनों
व्याख्या :
किसी वेबसाइट को बनाने के लिए उपयोगकर्ता को दो चीजों की आवश्यकता होती है: डोमेन नाम और वेब होस्टिंग। डोमेन नाम आपकी वेबसाइट का नाम है, जैसे कि rajasthangyan.com। वेब होस्टिंग एक सेवा है जो आपकी साइट को इंटरनेट से जोड़ती है।
प्रश्न 24 HTML प्रयोग में लेता है-
  • (अ) पहले से बनाए हुए tag
  • (ब) user द्वारा बनाए हुए tag
  • (स) लिंकिंग में प्रयोग किए जाने वाले tag
  • (द) fixed tag जो भाषा में परिभाषित हैं
उत्तर : fixed tag जो भाषा में परिभाषित हैं
व्याख्या :
HTML language पहले से fixed tag जो इस भाषा में है केवल उनका ही उपयोग कर सकते हैं। user खुद के tag नहीं बना सकता है।
प्रश्न 25 एच.टी.एम.एल. का प्रयोग करके वेबसाइट में ड्रॉप डाउन मेन्यू (नीचे की तरफ क्रम) बनाने के लिए कौन सा टैग प्रयोग किया जाता है -
Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Exam 2023 (Paper 1)
  • (अ) <इनपुट>
  • (ब) <सेलेक्ट>
  • (स) <यू एल>
  • (द) <मेन्यू>
उत्तर : <सेलेक्ट>
प्रश्न 26 एच टी एम एल में बुलेट लिस्ट के लिए कौन सा टैग प्रयोग करते हैं -
Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Exam 2023 (Paper 1)
  • (अ) <यू एल>
  • (ब) <डी डी>
  • (स) <ओ एल
  • (द) <यू आई>
उत्तर : <यू एल>
प्रश्न 27 सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए:
सूची I सूची II
a. ब्राउसर I. <बटन>
b. एच.टी.एम.एल. अन्योन्यक्रिया तत्व II. सर्वर पर वेबसाइट को स्टोर करना
c. मल्टी मीडिया III. वेबसाइडट पर पहुँचने के लिए सॉफ्टवेयर का प्रयोग
d. वैब होस्टिंग IV. लिखित, दृश्य और श्रवण सामग्री का संयोजन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Exam 2023 (Paper 1)
  • (अ) a-III, b-I, c-II, d-IV
  • (ब) a-IV, b-II, c-III, d-I
  • (स) a-III, b-I, c-IV, d-II
  • (द) a-IV, b-I, c-II, d-III
उत्तर : a-III, b-I, c-IV, d-II
प्रश्न 28 वैबसाइट को हर समय (24x7) उपलब्ध करने के लिए विश्वभर में कौन सी सेवाएँ प्रयोग में लाई जाती हैं -
Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Exam 2023 (Paper 1)
  • (अ) विडियो सम्मेलन
  • (ब) वैब होस्टिंग
  • (स) एच टी टी पी
  • (द) टैली कम्यूटिंग
उत्तर : वैब होस्टिंग
प्रश्न 29 कौन सा वैब पेज अलग प्रयोग करने वालों के लिए अलग तरीके से प्रदर्शित होता है -
Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Exam 2023 (Paper 1)
  • (अ) स्टेटिक
  • (ब) होम
  • (स) डायनैमिक (गतिशील)
  • (द) वर्तमान
उत्तर : डायनैमिक (गतिशील)

page no.(3/3)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.