कंप्यूटर मेमोरी
- प्रश्न 81 USB पेन ड्राइव किस प्रकार का स्टोरेज डिवाइस है -
-
- (अ) प्राथमिक
- (ब) द्वितीयक
- (स) तृतीयक
- (द) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर : द्वितीयक
- प्रश्न 82 एक ‘निबल’ में कितनी ‘बिट्स’ होती हैं ?
Police SI 13 September 2021 (Gk) -
- (अ) 32
- (ब) 4
- (स) 8
- (द) 16
उत्तर : 4
- प्रश्न 83 निम्न में से डेटा की सबसे छोटी संभव इकाई
Police SI 14 September 2021 (Gk) -
- (अ) बिट
- (ब) बाइट
- (स) किलोबाइट
- (द) मेगाबाइट
उत्तर : बिट
व्याख्या :
बिट्स न केवल डेटा स्टोरेज(आंकड़ा भंडारण) बल्कि सभी कंप्यूटरों के बुनियादी निर्माण खंड हैं। इन बाइनरी अंकों को बिट्स के रूप में जाना जाता है और डेटा भंडारण के लिए सबसे छोटी संभव इकाई है। जब 8 बिट संयुक्त होते हैं, तो आपको एक बाइट मिलती है।
- प्रश्न 84 निम्नलिखित कथनों में से सही / गलत की पहचान करें:
(a) कैश मेमोरी यादृच्छिक अभिगम स्मृति (RAM) और केंद्रीय प्रक्रमण इकाई (CPU) के बीच में रखी जाने वाली एक बहुत ही तीव्र-गति स्मृति (हाईस्पीड मेमोरी) है।
(b) CPU की तर्क इकाई (लॉजिक यूनिट) संख्याओं, अक्षरों और विशेष वर्णों की तुलना करती है।
(d) नियंत्रण इकाई (कंट्रोल यूनिट) कंप्यूटर के इनपुट और आउटपुट डिवाइस का समन्वय करती है।
Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-1) -
- (अ) a-सही, b-सही, c-सही
- (ब) a-गलत, b-सही, c-सही
- (स) a-सही, b-गलत, C-सही
- (द) a-सही, b-सही, c-गलत
उत्तर : a-सही, b-सही, c-सही
- प्रश्न 85 सही मिलान करें:
स्मृति डिवाइस/यूनिट (a) दवितीयक स्मृति (सेकेंडरी मेमोरी) (i) बिट (b) ऑप्टिकल संग्रहण (स्टरिज) (ii) डिस्केट (c) आंतरिक स्मृति (iii) कॉम्पैक्ट डिस्क केवल पठनीय स्मृति (CD ROM) (d) लघुतम स्मृति इकाई (iv) RAM
Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-1) -
- (अ) a-ii, b-iii, c-iv, d-i
- (ब) a-i, b-iii, c-iv, d-ii
- (स) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
- (द) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
उत्तर : a-ii, b-iii, c-iv, d-i
- प्रश्न 86 निम्नलिखित में से कौन सा SDRAM का एक प्रकार नहीं है -
Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-2) -
- (अ) DDR1
- (ब) DDR2
- (स) SRAM
- (द) DDR4
उत्तर : SRAM
- प्रश्न 87 निम्नलिखित में से कौन सी, कंप्यूटर सिस्टम की सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस नहीं है -
Police Constable Exam (14 May 2022 Shift-1) -
- (अ) कॉम्पैक्ट डिस्क
- (ब) पेन ड्राइव
- (स) फ्लैश ड्राइव
- (द) डीरैम (DRAM)
उत्तर : डीरैम (DRAM)
- प्रश्न 88 निम्नलिखित में से कौन-सी, एक प्रकार की पारंपरिक सेमीकंडक्टर मेमोरी (आमतौर पर रैम) है जिसमें अतिरिक्त तुलना सर्किट होता है जो एकल क्लॉक सायकल में एक सर्च ऑपरेशन को पूरा करना सक्षम (enable) बनाता है?
Police Constable Exam (14 May 2022 Shift-1) -
- (अ) एड्रेस-बेस्ड मेमोरी
- (ब) सेकेंडरी मेमोरी
- (स) ऑक्सिलरी मेमोरी
- (द) एसोसिएटिव मेमोरी
उत्तर : एसोसिएटिव मेमोरी
- प्रश्न 89 निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी का डेटा विद्युत रूप से (electrically) मिटाया जा सकता है -
(i) EPROM
(ii) EEPROM
Police Constable Exam (15 May 2022 Shift-1) -
- (अ) केवल (i)
- (ब) केवल (ii)
- (स) (i) और (ii) दोनों
- (द) न तो (i) और न ही (ii)
उत्तर : केवल (ii)
- प्रश्न 90 निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी SRAM से बनी होती है और बहुत उच्च एक्सेस स्पीड प्रदान करती है -
Police Constable Exam (15 May 2022 Shift-1) -
- (अ) Blu-ray डिस्क
- (ब) SSD
- (स) HDD
- (द) कैश (Cache) मेमोरी
उत्तर : कैश (Cache) मेमोरी
page no.(9/14)