Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

संसद

प्रश्न 1   निम्नलिखित में से कौन सा प्रस्ताव सहायक प्रस्तावों की श्रेणी में नहीं आता है -
 (अ) आनुषंगिक प्रस्ताव
 (ब) प्रतिस्थापक प्रस्ताव
 (स) संशोधन
 (द) स्थानापन्न प्रस्ताव

उत्तर : स्थानापन्न प्रस्ताव

प्रश्न 2   अनुच्छेद 249 में संसद को राज्य सूची के किन मामलों के संबंध में कानून बनाने का अधिकार है -
 (अ) निजी हित से संबंधित
 (ब) सामान्य हित से संबंधित
 (स) राष्ट्र हित से संबंधित
 (द) लोक हित से संबंधित

उत्तर : राष्ट्र हित से संबंधित

प्रश्न 3   निम्नलिखित में से कौन किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में प्रमाणित करता है -
 (अ) वित्त मंत्री
 (ब) लोकसभा अध्यक्ष
 (स) राष्ट्रपति
 (द) प्रधानमंत्री

उत्तर : लोकसभा अध्यक्ष

प्रश्न 4   संसद के दोनों सदनों के किसी भी सदन के सदस्यों की अयोग्यता निर्धारित की गई है -
 (अ) अनुच्छेद 105 में
 (ब) अनुच्छेद 104 में
 (स) अनुच्छेद 103 में
 (द) अनुच्छेद 102 में

उत्तर : अनुच्छेद 102 में

प्रश्न 5   अनुच्छेद 105 संबंधिंत है -
 (अ) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के विशेषाधिकार
 (ब) राज्य विधानसभा विशेषाधिंकार
 (स) संसदीय विशेषाधिकार
 (द) राष्ट्रपति के विशेषाधिकार

उत्तर : संसदीय विशेषाधिकार

प्रश्न 6   कौन सा अनुच्छेद संसद को उन राज्यों को अनुदान देने का अधिकार देता है जिन्हें वित्तीय सहायता की आवश्यकता है -
 (अ) अनुच्छेद 375
 (ब) अनुच्छेद 275
 (स) अनुच्छेद 374
 (द) अनुच्छेद 273

उत्तर : अनुच्छेद 275

प्रश्न 7   निम्नलिखित में से किस मामले में संसद को राज्य सूची पर कानून बनाने की शक्ति नहीं है -
 (अ) सार्वजनिक हित में यदि राज्य सभा द्वारा ऐसा घोषित किया गया हो।
 (ब) आपातकाल लागू होने पर।
 (स) अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को लागू करना।
 (द) दो राज्यों की सहमति होने पर।

उत्तर : सार्वजनिक हित में यदि राज्य सभा द्वारा ऐसा घोषित किया गया हो।

प्रश्न 8   अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है -
 (अ) 15 अगस्त, 2023 तक 27 अविश्वास प्रस्ताव, 9 विश्वास प्रस्ताव रखे गए हैं।
 (ब) लाल बहादुर शास्त्री ने अपने कार्यकाल के प्रतिवर्ष अधिकतम अविश्वास प्रस्तावों का सामना किया।
 (स) जो सद्स्य अविश्वास प्रस्ताव रखना चाहता है, उसे उसकी सूचना लिखित में लोक सभा स्पीकर को देनी होती है।
 (द) अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में रखा जा सकता है।

उत्तर : जो सद्स्य अविश्वास प्रस्ताव रखना चाहता है, उसे उसकी सूचना लिखित में लोक सभा स्पीकर को देनी होती है।
व्याख्या :
जब लोकसभा में किसी विपक्षी पार्टी को लगता है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है या सदन में सरकार विश्वास खो चुकी है तो वह अविश्वास प्रस्ताव लाती है। इसे No Confidence Motion भी कहते हैं। विपक्षी दल को लोकसभा स्पीकर को इसकी लिखित सूचना देनी होती है। इसके बाद स्पीकर उस दल के किसी सांसद से इसे पेश करने के लिये कहते हैं। इसमें वोटिंग के लिये केवल लोकसभा के सांसद ही पात्र होते हैं, राज्यसभा के सांसद वोटिंग प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते। लाल बहादुर शास्त्री और नरसिंह राव की सरकारों ने तीन-तीन बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना किया। लाल बहादुर शास्त्री को कार्यालय के प्रति वर्ष सबसे अधिक अविश्वास प्रस्तावों का सामना करना पड़ा। 1952 के बाद से, विभिन्न सरकारों के खिलाफ अगस्त, 2023 तक 27 अलग-अलग अविश्वास प्रस्ताव (एनसीएम) लाए गए हैं।

प्रश्न 9   राज्य सभा के संबंध में त्रुटिपूर्ण कथन को पहचानिए -
 (अ) डॉ. एस. राधाकृष्णन राज्य सभा के एकमात्र सभापति हैं, जो लगातार दो कार्यकाल इस पद पर रहे।
 (ब) प्रथम संविधान संशोधन के लिए राज्य सभा का अनुसमर्थन नहीं लिया गया था।
 (स) वर्तमान में संघ राज्य क्षेत्रों से 8 सदस्य - राज्य सभा में निर्वाचित होते हैं।
 (द) तीन अवसरों पर राज्य सभा और लोक सभा की संयुक्त बैठक आयोजित हुई है ।

उत्तर : डॉ. एस. राधाकृष्णन राज्य सभा के एकमात्र सभापति हैं, जो लगातार दो कार्यकाल इस पद पर रहे।
व्याख्या :
डॉ. एस. राधाकृष्णन राज्य सभा के पहले ऐसे सभापति थे, जो लगातार दो बार (13.05.1952 से 12.05.1962 तक) राज्य सभा के सभापति रहे। श्री मो. हामिद अंसारी भी लगातार दो कार्यकाल के लिए (11.08.2007 से 10.08.2012 तक और 11.08.2012 से 10.08.2017 तक) भारत के उप-राष्ट्रपति रहे ।
प्रथम संशोधन वर्ष 1951 में अनंतिम संसद द्वारा पारित किया गया था, जिसके सदस्य संवैधानिक सभा के हिस्से के रूप में संविधान का मसौदा तैयार करने का काम समाप्त कर चुके थे।
संघ राज्य क्षेत्रों से कुल आठ सदस्य निर्वाचित होते हैं (3 दिल्ली से,1 पुडुचेरी से एबं 4 जम्मू और कश्मीर से)। अन्य संघ राज्य क्षेत्रों का राज्य सभा में प्रतिनिधित्व नहीं है।
भारत के संसद के इतिहास में ऐसे तीन अवसर आए हैं जब संसद की दोनों सभाओं की उनके बीच विधेयकों को ले कर हुए गतिरोध के समाधान के लिए संयुक्त बैठकें बुलाई गई हैं अर्थात् दहेज प्रतिषेध विधेयक, 1959 पर 6 और 9 मई, 1961 को; बैंक सेवा आयोग (निरसन) विधेयक, 1977 पर 17 मई, 1978 को; और आतंकवाद निवारण विधेयक, 2002 पर 26 मार्च, 2002 को।

प्रश्न 10   निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है -
 (अ) सामूहिक उत्तरदायित्व : अनुच्छेद 75 (3)
 (ब) मंत्रियों की नियुक्ति : अनुच्छेद 75 (1)
 (स) व्यक्तिगत जिम्मेदारी : अनुच्छेद 75 (2)
 (द) किसी मंत्री को पद की शपथ : अनुच्छेद 75(5)

उत्तर : किसी मंत्री को पद की शपथ : अनुच्छेद 75(5)

page no.(1/10)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.