Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

महान्यावादी, नियंत्रक और महालेखा परीक्षक

प्रश्न 1 भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) के लिए एक स्वतंत्र पद प्रदान करता है -
  • (अ) अनुच्छेद 343
  • (ब) अनुच्छेद 148
  • (स) अनुच्छेद 124
  • (द) अनुच्छेद 110
उत्तर : अनुच्छेद 148
व्याख्या :
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-148 के तहत भारत का एक नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) होगा जिसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी और उसे उसके पद से केवल उसी रीति से और उन्हीं आधारों पर हटाया जाएगा जिस रीति से और जिन आधारों पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाया जाता है। इसका कार्यकाल 6 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो तक होता है। वर्तमान समय में 14वें (CAG) नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक गिरीश चन्द्र मुर्मू हैं।
प्रश्न 2 भारत के नियन्त्रक तथा महालेखा परीक्षक के वार्षिक प्रतिवेदन का संवीक्षण विस्तार से करती है -
Supervisor (women empowerment) Exam 2018
  • (अ) लोक लेखा समिति
  • (ब) प्राक्कलन समिति
  • (स) वित्त मंत्रालय की सलाहकार समिति
  • (द) व्यय के संबंध में प्रवर समिति
उत्तर : लोक लेखा समिति
प्रश्न 3 निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में महान्यायवादी को भारत के सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार होगा -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India)
  • (अ) अनुच्छेद 78(क)
  • (ब) अनुच्छेद 77 (1)
  • (स) अनुच्छेद 76(3)
  • (द) अनुच्छेद 76(2)
उत्तर : अनुच्छेद 76(3)
प्रश्न 4 निम्नलिखित सूची - P (CAG) को सूची - R (अनुच्छेद) के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची - P सूची - R
A. CAG की नियुक्ति I. अनुच्छेद 148
B. CAG के कर्तव्य और शक्तियाँ II. अनुच्छेद 151
C. संघ के खातों का प्रपत्र III. अनुच्छेद 149
D. ऑडिट रिपोर्ट IV. अनुच्छेद 150
सही विकल्प चुनें।
A B C D

RAS (Pre) Exam - 2023
  • (अ) I III IV II
  • (ब) II III I IV
  • (स) III I IV II
  • (द) II III IV I
उत्तर : I III IV II
व्याख्या :
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 148 के मुताबिक, भारत के एक नियंत्रक और महालेखा परीक्षक होंगे। अनुच्छेद 149 भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के कर्त्तव्यों और शक्तियों से संबंधित है। अनुच्छेद 150 संघ के और राज्यों के लेखाओं का प्रारूप से संबंधित है। अनुच्छेद 151 में बताया गया है कि भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) द्वारा खातों का ऑडिट करने के बाद रिपोर्ट कैसे बनाई जाती है।
प्रश्न 5 नियंत्रक - महालेखापरीक्षक का वेतन और सेवा की अन्य शर्तें ऐसी होंगी, जो निम्नलिखित में से किसके द्वारा निर्धारित की जा सकती हैं -
RPSC EO/ RO Exam 2022 Shift-1
  • (अ) राष्ट्रपति
  • (ब) राज्य सरकार
  • (स) संसद
  • (द) राज्यपाल
उत्तर : संसद
प्रश्न 6 राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है -
CET 2022 (12th Level) 05 February 2023 Shift-1
  • (अ) महान्यायवादी
  • (ब) महा अधिवक्ता
  • (स) उच्च न्यायालय
  • (द) मुख्य न्यायाधीश
उत्तर : महा अधिवक्ता
व्याख्या :
राज्य सरकार को कानूनी मामलों पर सलाह महाधिवक्ता देता है। यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 165 के अनुसार विधिवत रूप से नियुक्त एक संवैधानिक पद और प्राधिकरण है। इसकी नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है। वह राज्य का सर्वोच्च विधि अधिकारी होता है। वह भारत के महान्यायवादी के संगत होता है।
प्रश्न 7 निम्न में से कौन संघीय कार्यपालिका का सदस्य नहीं है -
3rd Grade Teacher 2022 Social Studies L2
  • (अ) राष्ट्रपति
  • (ब) भारत के महान्यायवादी
  • (स) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
  • (द) प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल
उत्तर : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
प्रश्न 8 निम्नलिखित के अनुसार, भारत सरकार का प्रमुख खाता सलाहकार कौन है -
School Lecturer 2022 Gk (G-B)
  • (अ) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
  • (ब) वित्त आयोग
  • (स) व्यय विभाग
  • (द) लेखा महानियंत्रक
उत्तर : लेखा महानियंत्रक
प्रश्न 9 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने वर्ष का है -
Police SI 14 September 2021 (Gk)
  • (अ) पाँच वर्ष
  • (ब) तीन वर्ष
  • (स) छः वर्ष
  • (द) दो वर्ष
उत्तर : छः वर्ष
प्रश्न 10 कथन (A): नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कर्ता न केवल व्यय की वैधता सुनिश्चित करना है अपितु औचित्य भी है।
कारण (R) : उसे वित्तीय प्रशासन के क्षेत्र में संविधान और संसद के कानूनों को बनाए रखना

RPSC Ras Pre. Exam 2021
  • (अ) (A) और (R) दोनों सही हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
  • (ब) (A) गलत है लेकिन (R) सही है
  • (स) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है
  • (द) (A) सही है लेकिन (R) गलत है
उत्तर : (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है

page no.(1/2)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.