Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

March 2020 Current Affairs

प्रश्न 11   किस बैंक ने लाॅकडाउन को संबोधित करने के लिए अपने ग्राहकों के लिए पांच विशेष आपातकालीन ऋण पेश किये हैं -
 (अ) इंडियन बैंक
 (ब) बैंक आॅफ बड़ौदा
 (स) भारतीय स्टेट बैंक
 (द) पंजाब नेशनल बैंक

उत्तर : इंडियन बैंक

प्रश्न 12   अंग दान प्रत्यारोपण में कौन सा राज्य तमिलनाडु से आगे निकल गया है -
 (अ) उत्तर प्रदेश
 (ब) केरल
 (स) महाराष्ट्र
 (द) तेलंगाना

उत्तर : महाराष्ट्र
व्याख्या :
महाराष्ट्र राज्य ने सबसे अधिक अंगों का दान किया है, जो 449 रोगियों के लिए फायदेमंद है। राज्य अंग दान के क्षेत्र में तमिलनाडु और तेलंगाना से आगे निकल गया।

प्रश्न 13   फ्लोयड कार्डोज, काॅरोनोवायरस से संक्रमित होने के बाद जिनका हाल ही में निधन हो गया, एक प्रसिद्ध ...... थे -
 (अ) शेफ
 (ब) लेखक
 (स) गायक
 (द) राजनेता

उत्तर : शेफ
व्याख्या :
भारतीय मूल के अंतर्राष्ट्रीय शेफ फ्लॉयड कार्डोज़ का 59 वर्ष की आयु में कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया। कार्डोज़ 18 मार्च को यूएसए में हुए कोविड -19 के टेस्ट में पॉजिटिवपाया गया था, जिसके बाद से उनका इलाज न्यू जर्सी के माउंटेनसाइड मेडिकल सेंटर में किया जा रहा था। कार्डोज़ हंगर इंक के सह-मालिक हैं, जो मुंबई में तीन रेस्तरां- बॉम्बे कैंटीन, ओ 'पेड्रो और बॉम्बे स्वीट शॉप चलाता थे। उनका न्यूयॉर्क और मुंबई के कई रेस्तरां को शुरू करने में अहम योगदान रहा है और वो टीवी शो, टॉप शेफ मास्टर्स के स्टार तथा दो पुस्तकों One Spice, Two Spice और Flavorwalla के लेखक थे।

प्रश्न 14   किस अभिनेत्री ने 21 दिन के वेट लोस कार्यक्रम के लिए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के साथ साझेदारी की है -
 (अ) शिल्पा शेट्टी
 (ब) दिशा पटानी
 (स) करनी कपूर खान
 (द) कटरीना कैफ

उत्तर : शिल्पा शेट्टी
व्याख्या :
भारत सरकार के प्रमुख फिटनेस कार्यक्रम फिट इंडिया ने बॉलीवुड अभिनेत्री और फिटनेस आइकन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के साथ हाथ मिलाया है। यह समझौता कोविड -19 महामारी के कारण लगे 21-दिनों लॉकडाउन के दौरान शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के प्रीमियम कार्यक्रम 21-दिनों में वजन घटाने के कार्यक्रम ( 21-Day Weight Loss Programme) की मुफ्त पहुंच प्रदान करेगा। ये 21-दिनों का वजन घटाने का कार्यक्रम भारतीय समेत वैश्विक दर्शकों के लिए शिल्पा शेट्टी ऐप (एसएस ऐप) पर उपलब्ध होगा।

प्रश्न 15   कैरिसा कोपिल्ली जो हाल ही में असम में खोजी गई थी, किसकी एक प्रजाति है
 (अ) सांप
 (ब) तितली
 (स) पौधा
 (द) मेढक

उत्तर : पौधा

प्रश्न 16   फुटबाॅलर अब्दुलकादिर मोहम्मद फराह, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राष्ट्र से थे -
 (अ) सोमालिया
 (ब) जर्मनी
 (स) स्पेन
 (द) नाइजीरिया

उत्तर : सोमालिया

प्रश्न 17   किस स्माल फाइनेंस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के साथ मिलकर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस(UPI) QR- आधारित ऋण किस्त भुगतान सुविधा शुरू की है -
 (अ) जन स्माल फाइनेंस बैंक
 (ब) उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक
 (स) जनलक्ष्मी स्माल फाइनेंस बैंक
 (द) सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक

उत्तर : जन स्माल फाइनेंस बैंक
व्याख्या :
जन स्माल फाइनेंस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India - NPCI) के साथ मिलकर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) QR- आधारित ऋण किस्त भुगतान सुविधा शुरू की है। यूपीआई क्यूआर आधारित ऋण किस्त भुगतान सुविधा शुरुआत में केवल जन स्माल फाइनेंस बैंक के लगभग 40 लाख से अधिक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। यूपीआई क्यूआर आधारित ऋण किस्त भुगतान सुविधा जन स्माल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों को अपने ऋण खाते के लिए यूपीआई क्यूआर कोड बनाने के साथ-साथ किसी भी यूपीआई एप्लिकेशन की मदद से तुरंत किस्त भुगतान करने में सक्षम बनाएगी।

प्रश्न 18   पुरूषेन्द्र कौरव किस राज्य के महाधिवक्ता पद पर नियुक्त किये गए हैं -
 (अ) गुजरात
 (ब) मध्य प्रदेश
 (स) राजस्थान
 (द) उत्तर प्रदेश

उत्तर : मध्य प्रदेश
व्याख्या :
श्री पुरूषेन्द्र कौरव वरिष्ठ अधिवक्ता को मध्यप्रदेश का महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है।

प्रश्न 19   कोरोना वायरस की लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस नाम से कोष की शुरुआत की है -
 (अ) पीएम फाइटस फ्रॉम कोरोना
 (ब) पीएम-केयर्स
 (स) पीएम-अनुदान
 (द) पीएम-फॉर पीपल

उत्तर : पीएम-केयर्स
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आपातकाल में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष बनाने की घोषणा की है। यह एक विशेष राष्‍ट्रीय कोष होगा। इसका प्राथमिक उद्देश्‍य कोविड-19 विश्‍व महामारी जैसी किसी भी आपात या संकट की स्थिति से निपटना है। प्रधानमंत्री इस न्‍यास के अध्‍यक्ष होंगे। इसके सदस्‍यों में रक्षा-मंत्री, गृह-मंत्री और वित्‍त-मंत्री शामिल हैं। लोग और संगठन वेबसाइट - pmindia.gov.in का इस्‍तेमाल कर PM CARES Fund में दान कर सकते हैं। इस कोष में छोटी राशि भी दान दी जा सकेगी जिससे बड़ी संख्‍या में लोग योगदान कर सकेंगे। इसमें दी गई राशि धारा 80-जी के तहत आयकर से मुक्‍त होगी। PM CARES कोष का खाता नम्‍बर है-2121-PM-20202, IFSC कोड है- SBIN -0000691, SWIFT CODE है-SBININBB-104 और UPI- ID. है - PMCARES@SBI लोग UPI, नेट बैंकिंग, RTGS, NEFT और डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल कर pmindia.gov.in पर भी इस कोष में दान दे सकते हैं। अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

प्रश्न 20   कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए किस राज्य ने “टीम -11” नामक अंतर-विभागीय समितियों का गठन किया है -
 (अ) तमिलनाडु
 (ब) उत्तर प्रदेश
 (स) मध्य प्रदेश
 (द) राजस्थान

उत्तर : उत्तर प्रदेश
व्याख्या :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “टीम -11” की स्थापना की है जिसमें कोरोवायरस को फैलने से रोकने के लिए नौकरशाहों के नेतृत्व वाली अंतर-विभागीय समितियां शामिल हैं। इन समितियों का गठन राज्य में वायरस के बहु-पार्श्व प्रभावों की जांच करने और पीड़ितों को चिकित्सा देखभाल, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और बेरोजगार श्रमिकों की सहायता के लिए सुझाव देने के लिए किया गया है।

page no.(2/60)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.