Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

April 2020 Current Affairs

प्रश्न 11   सरकार ने किस तारीख तक बैंकिंग उद्योग को जन उपयोगी सेवा घोषित किया है -
 (अ) 21 अक्टूबर
 (ब) 22 सितंबर
 (स) 2 नवंबर
 (द) 31 दिसंबर

उत्तर : 21 अक्टूबर
व्याख्या :
सरकार ने औद्योगिक विवाद कानून के प्रावधानों के अंतर्गत बैंकिंग उद्योग को 21 अक्‍टूबर तक 6 महीने के लिये जन उपयोगी सेवा घोषित किया है। बैंकिंग सेवाओं को इस कानून के प्रावधानों के तहत लाने के बाद 21 अप्रैल से बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारी और अधिकारी किसी तरह की भी हड़ताल नहीं कर सकेंगे। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर आर्थि‍क गतिविधियों के बडे पैमाने पर प्रभावित होने के कारण श्रम और रोजगार मंत्रालय ने यह अधिसूचना जारी की है।

प्रश्न 12   विश्व बैंक ने किस राज्य के सड़क परिवर्तन परियोजना के लिए 82 मिलियन अमेरिकी डाॅलर को मंजूरी दी है -
 (अ) उत्तर प्रदेश
 (ब) मध्य प्रदेश
 (स) उत्तराखंड
 (द) हिमाचल प्रदेश

उत्तर : हिमाचल प्रदेश
व्याख्या :
विश्व बैंक ने हिमाचल प्रदेश सड़क परियोजना के तहत राज्य की मुख्य सड़कों के स्तरोन्यन तथा लोक निर्माण विभाग के आधुनिकीकरण को 585 करोड़ स्वीकृत किए हैं। कहा कि प्रथम चरण में 45 किलोमीटर लंबे बरोटीवाला-बद्दी-साईं-रामशहर, 14.5 किलोमीटर दधोल-लदरौर सड़क, 28 किलोमीटर लंबी मंडी-रिवालसर-कलखर और 3.5 किलोमीटर लंबी रघुनाथपुरा-मंडी-हरपुरा-भराड़ी सड़कों का कार्य आरंभ किया जाएगा। बैठक में बताया कि वर्ष 2019-20 के लिए 900 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन कोरोना के कारण लगभग 800 किलोमीटर सड़कों का ही निर्माण किया जा सका है। वर्ष 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 4960 किमी सड़क निर्माण का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए 1666 करोड़ रुपये का वित्तीय आवंटन किया गया है।

प्रश्न 13   भारत ने किस देश द्वारा आयोजित किए गए सार्क स्वास्थ्य मंत्रियों के एक वीडियो सम्मेलन में भाग लिया -
 (अ) पाकिस्तान
 (ब) चीन
 (स) सऊदी अरब
 (द) मालदीप

उत्तर : पाकिस्तान
व्याख्या :
भारत ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) में स्वास्थ्य मंत्रियों के आभासी सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें कोरोनोवायरस महामारी से निपटने के लिए महान क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान द्वारा मेजबानी की गई। बैठक की अध्यक्षता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य सेवाओं के विशेष सहायक डॉ ज़फ़र मिर्ज़ा और सार्क के महासचिव- एसाला रूवान वेराकून ने भी की।

प्रश्न 14   विश्व बैंक के अनुसार भारत में विदेशों से भेजे जाने वाले धन में 2020 के दौरान ....... प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है -
 (अ) 23 प्रतिशत
 (ब) 20 प्रतिशत
 (स) 18 प्रतिशत
 (द) 15 प्रतिशत

उत्तर : 23 प्रतिशत
व्याख्या :
विश्‍व बैंक ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष दुनियाभर में प्रवासी लोगों से प्राप्तियों में करीब 20 प्रतिशत कमी(भारत में 23 प्रतिशत) होने की आशंका है। विश्‍व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के इतिहास में यह सबसे बड़ी गिरावट होगी। कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन, वैश्विक मंदी और बेरोजगार होने के कारण लोग अपने परिवारों को पैसा नहीं भेज पा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महामारी के कारण विकासशील देश अपने राजस्‍व के मुख्‍य स्रोत का नुकसान झेल रहे हैं। विश्‍व बैंक के अनुसार 2019 में प्रवासी लोगों से प्राप्तियां पांच सौ 54 अरब डॉलर थी, जो इस वर्ष चार सौ 45 अरब डॉलर रहने की आशंका है।

प्रश्न 15   नासा ने 24 अप्रैल को किस स्पेस टेलीस्कोप की 30वीं वर्षगांठ मनाई -
 (अ) हबल
 (ब) जेम्स वेब
 (स) मल्लाह 1
 (द) स्पिट्जर

उत्तर : हबल
व्याख्या :
24 अप्रैल, 2020 को नासा ने हबल स्पेस टेलीस्कोप के लॉन्च के अपने 30 वर्षों का उत्सव मनाया। यह दुनिया में सबसे लंबे समय तक कार्य करने वाले स्पेस टेलीस्कोप में से एक है। हबल स्पेस ऑब्जर्वेटरी यूरोपियन स्पेस एजेंसी के साथ साझेदारी में चलाया जाता है। ब्रह्मांड के त्वरित विस्तार की खोज में इस टेलिस्कोप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हबल टेलीस्कोप ने ही आकाशगंगा के केंद्रों में ब्लैक होल के अस्तित्व का प्रमाण दिया था।

प्रश्न 16   विश्व टीकाकरण सप्ताह जो 24 से 30 अप्रैल के बीच मनाया गया की थीम है -
 (अ) Vaccines work for All
 (ब) Vaccines Must
 (स) Good Health for All
 (द) Get Good Health

उत्तर : Vaccines work for All
व्याख्या :
इस वर्ष विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह 24 से 30 अप्रैल के बीच मनाया जा रहा है। यह दिवस टीकाकरण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
Theme: Vaccines work for All
विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह (World Immunization Week) प्रतिवर्ष अप्रैल के अंतिम सप्ताह को विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह के रूप में मनाया जाता है, इसका उद्देश्य सभी आयुवर्ग के लोगों को टीकाकरण की सहायता से बिमारियों से सुरक्षित रखना है।

प्रश्न 17   कौन सा देश अपने विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के साथ 40 करोड़ डाॅलर मुद्रा की अदला-बदली का करार करने जा रहा है -
 (अ) श्रीलंका
 (ब) नेपाल
 (स) बांग्लादेश
 (द) मालदीव

उत्तर : श्रीलंका

प्रश्न 18   वाईएसआर शून्य ब्याज ऋण योजना के तहत, महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्य एक वर्ष में अधिकतम कितनी राशि का ऋण ले सकते हैं -
 (अ) 40 हजार रूपये
 (ब) 20 हजार रूपये
 (स) 60 हजार रूपये
 (द) 80 हजार रूपये

उत्तर : 40 हजार रूपये
व्याख्या :
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने वाईएसआर शून्य ब्याज ऋण योजना शुरू की, जिसके तहत 1,800 करोड़ रुपये 8.78 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खातों में जमा किए गए हैं।योजना के तहत, महिला SHG सदस्य प्रति वर्ष 20,000-40,000 रुपये का ऋण ले सकते हैं। इसका लाभ पूरे राज्य में 91 लाख महिला एसएचजी सदस्यों को मिलेगा। 8.78 लाख एसएचजी में से, 6.95 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। वाईएसआर शून्य प्रतिशत ब्याज ऋण योजना का मुख्य उद्देश्य एपी राज्य में एसएचजी के समूहों को बिना ब्याज के वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत, SHG की समूह की महिला को बिना ब्याज के 1 लाख तक का वित्तीय बैंक भार मिलेगा। और यह योजना उन लाभार्थियों पर लागू होगी जो स्व-सहायता समूहों के सदस्य हैं।

प्रश्न 19   सिंगापुर के कैलेडियम इन्वेस्टमेंट ने किस निजी बैंक में अपनी हिस्सेदारी को 4.49 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है -
 (अ) बंधन बैंक
 (ब) करूर वैश्य बैंक
 (स) इंडसइंड बैंक
 (द) एक्सिस बैंक

उत्तर : बंधन बैंक
व्याख्या :
सिंगापुर के कैलेडियम इनवेस्टमेंट ने बंधन बैंक में अपनी हिस्सेदारी को एक प्रतिशत बढाकर 3.39% से 4.49% कर लिया है। इसके साथ अब कैलेडियम इंवेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड के पास अब बंधन बैंक के 7.2 करोड़ शेयर हो गए है। कैलेडियम इन्वेस्टमेंट ने अपनी हिस्सेदारी जनवरी-मार्च की अवधि के दौरान सेकेंडरी बाजार परिचालन के माध्यम से बढ़ाई है। इस कदम से बैंक के माइक्रो-लेंडिंग बिजनेस मॉडल में विश्वास दिखा दिया, जिसके कारण दिसंबर 2019 तिमाही में पिछले सालों से बढ़कर में 731 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो दिसंबर 2019 और 2018 की तिमाही में 331 करोड़ रुपये था।

प्रश्न 20   क्रिकेटर ग्रीम वाॅटसन, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस देश के लिए खेलते थे -
 (अ) आॅस्ट्रेलिया
 (ब) दक्षिण अफ्रीका
 (स) इंग्लैंड
 (द) न्यूजीलैंड

उत्तर : आॅस्ट्रेलिया
व्याख्या :
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम वॉटसन का निधन। वह मध्य क्रम के बल्लेबाज और मीडियम पेसर थे। उन्होंने 1966-67 से 1972 तक पांच टेस्ट और 1972 में दो एकदिवसीय मैच खेले थे। इस ऑलराउंडर को दक्षिण अफ्रीका के 1966-67 दौरे पर रिप्लेसमेंट के रूप में जगह मिली थी।

page no.(2/56)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.