Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

June 2020 Current Affairs

प्रश्न 1 केंद्र सरकार ने कोविड-19 के गंभीर लक्षणों वाले मरीजों के इलाज के लिए एक किस ड्रग के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है -
  • (अ) कोरोनिल
  • (ब) डेक्सामेथासोन
  • (स) नेवीविवोल
  • (द) वाल्सार्टेन
उत्तर : डेक्सामेथासोन
व्याख्या :
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के बारे में मिल रही जानकारी, खासकर प्रभावी दवाओं के संदर्भ में, से तालमेल बनाए रखते हुए कोविड-19के संक्रमण को रोकने के लिए नया नैदानिक ​​प्रबंधन प्रोटोकॉल जारी किया है। नए प्रोटोकॉल में मध्यम से गंभीर मामलों के उपचार के लिए मिथाइलप्रेडनिसोलोन के विकल्प के रूप में डेक्सामेथासोन का उपयोग करने का सुझाव शामिल है। यह बदलाव नवीनतम उपलब्ध साक्ष्य और विशेषज्ञ परामर्श पर विचार करने के बाद किया गया है। डेक्सामेथासोन एक कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवा है जिसका उपयोग इसके प्रज्वलनरोधी और इम्यूनोसप्रेसेन्ट प्रभावों के लिए कई स्थितियों में किया जाता है। इस दवा का परीक्षण अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों के साथ रिकवरी क्लिनिकल परीक्षण में किया गया और गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए यह दवा फायदेमंद पाई गई।
प्रश्न 2 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 'हरीथा हरम' (Haritha Haaram) कार्यक्रम के छठे चरण का शुभारंभ किया है -
  • (अ) केरल
  • (ब) तमिलनाडु
  • (स) तेलंगाना
  • (द) कर्नाटक
उत्तर : तेलंगाना
व्याख्या :
हरिता हरम राज्य में वृक्षों की संख्या को बढ़ाने के लिए तेलंगाना द्वारा क्रियान्वित एक वृक्षारोपण कार्यक्रम है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हाल ही में हरिता हरम कार्यक्रम के छठे चरण का शुभारंभ किया है। उन्होंने नरसापुर शहरी वन उद्यान का भी उद्घाटन किया और नरसापुर वन क्षेत्र में कार्यान्वित किए जा रहे वन पुनरुद्धार कार्यक्रम की जांच की। इस कार्यक्रम के छठे चरण के तहत, राज्य भर में 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मेदक जिले में 30 करोड़ में से 50 लाख पौधे लगाए जाएंगे। राज्य में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम ने रोजगार पैदा किया है क्योंकि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एनआरईजीएस) के तहत पौधे रोपने के लिए गड्ढे खोदे गए हैं। हरिता हरम कार्यक्रम 3 जुलाई, 2015 को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव द्वारा शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से, तेलंगाना सरकार ने राज्य भर में कुल 230 करोड़ पौधे लगाकर राज्य में वन आवरण को 24 प्रतिशत (2015 के रिकॉर्ड के अनुसार) से 33 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
प्रश्न 3 किस राज्य सरकार ने कुपोषण और मातृ मृत्यु दर से मुकाबला करने हेतु ‘मुख्यमंत्री मातृ पुष्टि उपहार योजना’ की शुरुआत की है -
  • (अ) बिहार
  • (ब) केरल
  • (स) पंजाब
  • (द) त्रिपुरा
उत्तर : त्रिपुरा
व्याख्या :
त्रिपुरा सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मातृ पुष्टि उपहार (Mukhyamantri Matru Pushti Uphaar) शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण किट प्रदान करना है ताकि शिशु और मातृ मृत्यु दर और कुपोषण की दर को कम किया जा सके। इस योजना से राज्य की 40,000 महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है। मातृ पुष्टि उपहार योजना के अंतर्गत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में चार बार गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया जाएगा, और प्रत्येक परीक्षण के बाद एक पोषण किट दी जाएगी, जिसमें मूंगफली, सोयाबीन, मिश्रित दाल, गुड़ जैसी खाद्य सामग्री और किराने और घी की आपूर्ति शामिल है।
प्रश्न 4 राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
  • (अ) 22 जून
  • (ब) 24 जून
  • (स) 26 जून
  • (द) 29 जून
उत्तर : 29 जून
व्याख्या :
सरकार हर साल सांख्यिकी दिवस मनाती है ताकि रोजमर्रा की जिंदगी में सांख्यिकी के उपयोग को लोकप्रिय बनाया जा सके और जनता को इस बात के बारे में जागरूक किया जा सके कि सांख्यिकी जन कल्याण के लिए बनाई जाने वाली नीतियों को आकार देने और उसे अंतिम रूप से तैयार करने में कैसे मदद करती है। यह हर साल 29 जून को प्रो. पी. सी. महालनोबिस की जयंती पर मनाया जाता है। इस दिन राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली की स्थापना में उनके अमूल्य योगदान को याद किया जाता है। इस साल सांख्यिकी दिवस,2020 का मुख्य विषय सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) - 3 (सभी के लिए स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करना और सबकी भलाई को बढ़ावा देना) और एसडीजी- 5 (लैंगिक समानता हासिल करना और सभी महिलाओं एवं लड़कियों को सशक्त बनाना) था।
प्रश्न 5 किस देश ने जी-7 में दक्षिण कोरिया को शामिल करने के अमेरिकी प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है -
  • (अ) जापान
  • (ब) नेपाल
  • (स) रूस
  • (द) पाकिस्तान
उत्तर : जापान
व्याख्या :
जापान ने जी 7 में दक्षिण कोरिया को शामिल करने के अमेरिकी प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है। उसका कहना है कि चीन और उत्तर कोरिया से संबंधित अहम मुद्दों पर दक्षिण कोरिया, जी 7 के देशों से अलग राय रखता है।
प्रश्न 6 किस राज्य में सबसे बड़े प्लाजमा थेरेपी सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किया जाएगा -
  • (अ) बिहार
  • (ब) पंजाब
  • (स) झारखंड
  • (द) महाराष्ट्र
उत्तर : महाराष्ट्र
व्याख्या :
महाराष्‍ट्र में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्‍या बढने के बीच राज्‍य के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्‍ट्र में कोविड-19 के रोगियों का इलाज करने के लिए सबसे बड़े प्‍लाज्‍मा थेरेपी सुविधा केन्‍द्र का उद्घाटन किया जाएगा। श्री ठाकरे ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के जरिए राज्‍य के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्‍लाज्‍मा थेरेपी कोविड-19 के रोगियों को स्‍वस्‍थ करने में सफल रही है। इसके जरिए दस में से नौ लोग ठीक हो रहे हैं।
प्रश्न 7 विश्व बैंक (World Bank) ने किस देश में शिक्षा में सुधार से जुड़े कार्यों के लिए लगभग 3,700 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी है -
  • (अ) नेपाल
  • (ब) चीन
  • (स) भारत
  • (द) रूस
उत्तर : भारत
व्याख्या :
विश्व बैंक समूह की घोषणा की है कि भारत में गुणवत्ता और स्कूल शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए 500 मिलियन डॉलर (लगभग रुपये 3700 करोड़) के ऋण को मंज़ूरी दी गयी है। स्वीकृत ऋण से भारत के 6 राज्यों के 1.5 मिलियन स्कूलों में 10 मिलियन शिक्षक और 250 मिलियन स्कूली छात्र लाभान्वित होंगे। STARS कार्यक्रम के एक भाग के रूप में ऋण को मंजूरी दी गई थी। यह 6 भारतीय राज्य राजस्थान, ओडिशा, केरल, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र हैं।
प्रश्न 8 विश्व कराटे महासंघ ने किस देश के कराटे संघ की तुरंत प्रभाव से अस्थायी तौर पर मान्यता रद्द कर दी है -
  • (अ) भारत
  • (ब) जापान
  • (स) रूस
  • (द) चीन
उत्तर : भारत
व्याख्या :
वर्ष 2019 में अपने चुनावों में विश्व कराटे महासंघ (डब्ल्यूकेएफ) के नियमों का पालन नहीं करने के कारण भारतीय कराटे संघ (केएआई) की मान्यता अस्थायी तौर पर रद्द कर दी गयी है।केएआई की मान्यता तुरंत प्रभाव से रद्द की गयी है। विश्व संस्था के प्रमुख एंटोनियो एस्पिनोस ने भारतीय कराटे संघ के अध्यक्ष हरिप्रसाद पटनायक को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है। भारतीय संस्था को इस फैसले के खिलाफ 21 दिनों के अंदर अपील करने का अधिकार है।
प्रश्न 9 भारत के बाहर पहला योग विश्वविद्यालय किस शहर में खोला गया है -
  • (अ) सिडनी
  • (ब) टोक्यो
  • (स) लाॅस एंजिलिस
  • (द) टोरंटो
उत्तर : लाॅस एंजिलिस
व्याख्या :
भारत के बाहर पहले योग विश्वविद्यालय की लॉस एंजिलिस में स्थापना की गई है। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में विवेकानंद योग विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया। स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान के कुलाधिपति और प्रख्यात योग गुरु डॉ. एचआर नागेंद्र इसके पहले चेयरमैन होंगे।
प्रश्न 10 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने इंडियन रेड क्राॅस सोसाइटी के साथ पार्टनरशिप में मिलकर कौन सी मोबाइल ऐप लांच की है -
  • (अ) Blood Sharing
  • (ब) eBlood Services
  • (स) B+
  • (द) SaringIt
उत्तर : eBlood Services
व्याख्या :
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ० हर्षवर्धन ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाय‍टी के ई-ब्‍लड सर्विसिस मोबाइल एप्‍लीकेशन का शुभारंभ किया। स्‍वास्‍थ्य मंत्री इस सोसायटी के अध्‍यक्ष भी हैं। इस मोबाइल ऐप का विकास 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की डिजिटल इंडिया योजना के अंतर्गत सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्‍ड कम्‍प्‍यूटिंग की ई-रक्‍तकोष टीम ने किया है। मोबाइल ऐप के जरिये रक्‍त की आवश्‍यकता के बारे में अनुरोध भेजे जाने के बाद रेडक्रॉस मुख्‍यालय के ई-रक्‍तकोष डैशबोर्ड पर यह दिखाई देने लगता है, जिससे निश्चित समय में सुनिश्चित डिलीवरी प्राप्‍त की जा सकती है। इससे जहां रक्‍त लेने वालों को आसानी होती है, वहीं रक्‍त बैंकों में एक ही स्‍थान पर सारी सुविधाएं पूरी पार‍दर्शिता से प्राप्‍त की जा सकती हैं।

page no.(1/63)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.