Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

June 2020 Current Affairs

प्रश्न 11   प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत शिशु लोन लेने वाले लाभार्थियों को ब्याज में ....... फीसद की सहायता देने का निर्णय लिया गया है -
 (अ) 5 प्रतिशत
 (ब) 3.5 प्रतिशत
 (स) 2 प्रतिशत
 (द) 1 प्रतिशत

उत्तर : 2 प्रतिशत
व्याख्या :
सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत शिशु लोन लेने वाले लाभार्थियों को ब्याज में 2 फीसद की सहायता देने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शिशु श्रेणी में लाभार्थियों को 50,000 रुपये तक का कर्ज बिना किसी गारंटी के दिया जाता है।

प्रश्न 12   हाल ही में वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (Financial Action Task Force-) की पूर्ण बैठक किस देश की अध्यक्षता में आयोजित की गई -
 (अ) चीन
 (ब) रूस
 (स) जापान
 (द) पाकिस्तान

उत्तर : चीन
व्याख्या :
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के शोधन के कार्य समूह की बैठक में पाकिस्तान फिर से ‘ब्लैकलिस्ट’ में प्रवेश करने से बच गया। जबकि पाकिस्तान लगातार आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहा है। FATF प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप्स की बैठक मूल रूप से बीजिंग, चीन में आयोजित होने वाली थी, लेकिन COVID-19 वैश्विक महामारी के कारण, यह वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। चीन के FATF चेयरमैनशिप के तहत, यह निश्चित था कि एफएटीएफ प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप की अगली बैठक तक पाकिस्तान को एक और विस्तार दिया जाएगा।

प्रश्न 13   केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अध्यादेश के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक के तहत किन बैंकों को लाने का फैसला किया है -
 (अ) लघु वित्त बैंक
 (ब) सहकारी बैंक
 (स) भूमि विकास बैंक
 (द) विदेशी बैंक

उत्तर : सहकारी बैंक
व्याख्या :
भारत सरकार ने सभी सहकारी बैंकों को भारतीय रिज़र्व बैंक की निगरानी में रखने के लिए अध्यादेश लाने की घोषणा की है। इस निर्णय की घोषणा केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा की गई। इस निर्णय के बाद अब 1,482 शहरी सहकारी बैंक और 58 बहु-राज्य सहकारी बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक की पर्यवेक्षी शक्तियों के अंतर्गत आ जाएंगे। अब RBI की शक्तियां जिस प्रकार सूचीबद्ध बैंकों पर लागू होती हैं, उसी तरह सहकारी बैंकों पर भी लागू होंगी। यह फैसले इन बैंकों में 86 मिलियन से अधिक जमाकर्ताओं की 4.84 ट्रिलियन राशि को सुरक्षित रखने का आश्वासन देने के लिए किया गया।

प्रश्न 14   किस राज्य की विद्युत् वितरण कंपनी ने महिला सशक्तीकरण के लिए निष्ठा विद्युत मित्र योजना शुरू की है -
 (अ) उत्तर प्रदेश
 (ब) राजस्थान
 (स) मध्य प्रदेश
 (द) गुजरात

उत्तर : मध्य प्रदेश
व्याख्या :
मध्य प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPMKVVCL) ने महिला सशक्तीकरण के लिए निष्ठा विद्युत मित्र योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर महिला स्व-सहायता समूह निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में सेवाए देंगे। यह योजना कंपनी के राजस्व को बढ़ाने के साथ-साथ महिलाओं को अतिरिक्त आय जुटाने में मदद करने के लिए शुरू की गई है। यह योजना भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के सभी 16 जिलों की सभी ग्राम पंचायतों में कंपनी के अधिकार क्षेत्र में लागू की गई है। निष्ठा विद्युत मित्र योजना उपभोक्ताओं को बिल भुगतान करने के लिए प्रेरित करने या यूपीआई ऐप के माध्यम से, खराब मीटर जैसी उपभोक्ताओं की विभिन्न शिकायतों का निवारण करने के साथ साथ ऑनलाइन प्रक्रियाओं के माध्यम से नए कनेक्शन की सुविधा प्रदान करेगी। इसके अलावा यह कंपनी को बिजली चोरी और बिजली के अवैध उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करने में भी मदद करेंगे। बकाया बिल की वसूली और नए कनेक्शन के एवज में कंपनी निष्ठा विद्युत मित्र को इंसेंटिव राशि देगी।

प्रश्न 15   जोएल शूमाकर, जिनका हाल ही में निधन हो गया, वे एक प्रसिद्ध ...... थे -
 (अ) संगीतकार
 (ब) राजनेता
 (स) चित्रकार
 (द) फिल्म निर्देशक

उत्तर : फिल्म निर्देशक
व्याख्या :
हॉलीवुड में ‘बैटमैन’ और अन्य सुपरहिट फिल्मों के मशहूर निर्देशक जोएल शूमाकर का निधन हो गया। 80 वर्षीय जोएल न्यूयॉर्क के रहने वाले थे। उनके निर्देशन में बनी ‘सेंट एल्मोज फायर’, ‘फॉलिंग डाउन’ और ‘द लॉस्ट ब्यॉज’ जैसी फिल्मों ने अपने समय में खूब धूम मचाई थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जोएल पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे।

प्रश्न 16   किस देश ने नेशनल थर्मल पावर काॅर्पोरेशन लिमिटेड को 500 मेगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क के विकास के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श का अनुबंध दिया है -
 (अ) सोमालिया
 (ब) माली
 (स) घाना
 (द) लाइबेरिया

उत्तर : माली
व्याख्या :
माली गणराज्य ने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) को 500 मेगावाट (MW) क्षमता वाले सोलर पार्क के विकास के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श अनुबंध दिया है। यह घोषणा अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में की गई थी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अक्षय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने की। इस कार्यक्रम में माली के राजदूत सेकोउ कासे ने भी भाग लिया। इससे पहले टोगो गणराज्य ने अपने देश में 285 मेगावॉट क्षमता के सौर पार्क के विकास में पीएमसी सहायता के लिए एनटीपीसी को इसी तरह शामिल किया था। वर्ष 2019 में ISA ने सदस्‍य देशों को NTPC की सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए एक प्रतिस्‍पर्धी प्रक्रिया के तहत एनटीपीसी को परियोजना प्रबंधन परामर्शदाता नियुक्‍त किया था। एनटीपीसी ने अगले दो वर्षों में आईएसए सदस्य देशों में 10,000 मेगावॉट के सौर पार्कों के विकास की योजना बनाई है।

प्रश्न 17   कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और किस कंपनी ने मिलकर फ्री डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म .......... और ........ शुरू किया है -
 (अ) IBM
 (ब) Microsoft
 (स) Intel
 (द) Oracle

उत्तर : IBM
व्याख्या :
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) और IBM ने मिलकर फ्री डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म “Skills Build Reignite” का अनावरण किया है। इस प्लेटफार्म को भारत में नौकरी चाह रखने वालों और बिजनेस ओनर्स के लिए अधिक से अधिक नए संसाधनों को प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है। आईबीएम ने “Skills Build Reignite” के साथ Skills Build Innovation Camp को भी लॉन्च किया है। यह दोनों नई पहले देश में वर्तमान कौशल अंतर को पाटने के लिए शुरू की गई हैं।

प्रश्न 18   केंद्र सरकार ने ....... करोड़ रूपये के पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास कोष की स्थापना को मंजूरी दी है -
 (अ) 10000 करोड़ रू
 (ब) 12000 करोड़ रू
 (स) 15000 करोड़ रू
 (द) 20000 करोड़ रू

उत्तर : 15000 करोड़ रू
व्याख्या :
एक महत्वपूर्ण निर्णय में सरकार ने पशुपालन, डेयरी और पशुधन संबंधी उद्यमों के विकास संबंधी बुनियादी ढांचे के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास कोष की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य देश में करीब 35 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। योजना के तहत बैंक संबंधित क्षेत्रों में उद्यम शुरू करने के लिए 90 प्रतिशत तक ऋण देंगे। सरकार ने इस योजना के तहत सभी ऋण के लिए ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की। विकास कोष, डेयरी, मांस प्रसंस्करण और पशु आहार संयंत्रों में ढांचागत निवेश को प्रोत्साहन देगा। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों में किसान उत्पादक संघ, एमएसएमई, खंड 8 के तहत आने वाली कम्पनियां, निजी क्षेत्र की कम्पनियां और व्यक्तिगत उद्यमी शामिल होंगे।

प्रश्न 19   महाराष्ट्र सरकार द्वारा विठाबाई नारायणगावकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया जाएगा -
 (अ) कृष्णा कुंवर स्योदान
 (ब) गुलाबबाई संगमनेरकर
 (स) अन्नासाहेब किर्लोस्कर
 (द) मधुवंती दांडेकर

उत्तर : गुलाबबाई संगमनेरकर
व्याख्या :
महाराष्ट्र सरकार ने लोक कलाकार गुलाबबाई संगमनेरकर को विठाबाई नारायणगावकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जाने की घोषणा की है। विठाबाई नारायणगावकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड वरिष्ठ तमाशा (लोक कला) कलाकार को दिया जाता है। वर्ष 2018-19 का सम्मान गुलाबबाई संगमनेरकर को प्रदान किया जा रहा है। इस अवार्ड में 5 लाख रुपये का पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाता है। दिग्गज थिएटर ऑन स्क्रीन चरित्र कलाकार मधुवंती दांडेकर को अन्नासाहेब किर्लोस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। संगीताचार्य अन्नासाहेब किर्लोस्कर म्यूजिकल थिएटर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड में भी 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक स्मृति चिन्ह और एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है।

प्रश्न 20   ई-पंचायत पुरस्कार 2020 का प्रथम पुरस्कार किस राज्य ने जीता है -
 (अ) महाराष्ट्र
 (ब) हिमाचल प्रदेश
 (स) मणिपुर
 (द) गुजरात

उत्तर : हिमाचल प्रदेश
व्याख्या :
हिमाचल प्रदेश राज्य पंचायती राज विभाग ने ई-पंचायत पुरस्कार-2020 का प्रथम पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा दिया गया । राज्य की इन सभी 3,226 पंचायतों में इंटरनेट की सुविधा प्रदान की गई है और लोग यहां विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। इन पंचायतों में परिवार रजिस्टर, जन्म, मृत्यु और विवाह के पंजीकरण जैसी विभिन्न सेवाएं ऑनलाइन पंजीकृत हैं। केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से ग्राम पंचायतों के कामकाज में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही लाने के प्रयास कर रहा है। ई-पंचायत पुरस्कार उन राज्यों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने पंचायतों के कार्यों की निगरानी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया है।

page no.(2/63)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.