Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

September 2020 Current Affairs

प्रश्न 1 गोल्डन पेन ऑफ फ्रीडम पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया है -
  • (अ) जेनेथ बेदोया लीमा
  • (ब) डैनियल सैंटोरो
  • (स) एमिलिया डेलफिनो
  • (द) लयस हालस
उत्तर : जेनेथ बेदोया लीमा
व्याख्या :
2000 में बोगोटा में एक कुख्यात अर्धसैनिक बल के सरदार का साक्षात्कार करने के लिए अपहरण, प्रताड़ित होने वाली कोलम्बियाई पत्रकार जिनेथ बेदोमा लीमा(Jineth Bedoya Lima) को वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ न्यूज़ पब्लिशर्स (वान-इफरा) द्वारा गोल्डन पेन ऑफ़ फ़्रीडम अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
प्रश्न 2 बांग्लादेश सरकार किस बंगाली स्वतंत्रता सेनानी के जीवन पर फिल्म बना रही है -
  • (अ) कल्पना दत्त
  • (ब) बीना दास
  • (स) कनकलता बरुआ
  • (द) प्रीतिलता वड्डेदार
उत्तर : प्रीतिलता वड्डेदार
व्याख्या :
बांग्लादेश की सरकार क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी प्रीतिलता वादेदार(Pritilata Waddedar) के जीवन पर फिल्म बना रही है। सूचना मंत्री डॉ हसन महमूद ने ढाका में फिल्म के 'मुहूर्त' को संबोधित करते हुए कहा कि फिल्म 'भालोबाशा प्रीतिलता’(Bhalobasha Pritilata)' ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय महाद्वीप की पहली महिला बंगाली क्रांतिकारी राष्ट्रवादी पर आधारित होगी। प्रीतिलता का जन्म 5 मई 1911 को बांग्लादेश के चटगाँव के धालघाट गाँव में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा चटोग्राम, ढाका और फिर स्नातक की पढ़ाई के लिए बेथ्यून कॉलेज, कोलकाता में की। वह स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गईं और सूर्य सेन और निर्मल सेन जैसे क्रांतिकारियों के साथ काम किया। फिल्म सेलिना हुसैन के उपन्यास पर आधारित है।
प्रश्न 3 किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों तक शिक्षा पहुँचाने के लिये अब रेडियो का इस्तेमाल करने का निर्णय किया है -
  • (अ) ओडिशा
  • (ब) झारखंड
  • (स) पश्चिम बंगाल
  • (द) उत्तर प्रदेश
उत्तर : ओडिशा
व्याख्या :
ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान मोबाइल कनेक्टिविटी न होने के कारण अधिकांश छात्र/छात्राएँ शिक्षा से वंचित हो रहे हैं इसलिये ओडिशा सरकार ने राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों तक शिक्षा पहुँचाने के लिये अब रेडियो का इस्तेमाल करने का निर्णय किया है। ओडिशा सरकार के इस निर्णय के तहत ओडिशा का स्कूल एवं मास एजुकेशन डिपार्टमेंट (School and Mass Education Department) 28 सितंबर, 2020 से ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से कक्षा शिक्षण शुरू करेगा।
प्रश्न 4 गृह मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की तीन अतिरिक्त शाखाओं को इम्फाल, चेन्नई और किस शहर में स्थापित करने की मंजूरी दे दी है -
  • (अ) जमशेदपुर
  • (ब) रायपुर
  • (स) पटना
  • (द) रांची
उत्तर : रांची
व्याख्या :
राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए की तीन और शाखाएं इम्‍फाल, चेन्‍नई और रांची में खुलेंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए की तीन नई शाखाओं की स्‍वीकृति दे दी है।नई शाखाएं खुलने से आतंकरोधी जांच एजेंसी एनआईए को संबंधित राज्‍यों में किसी आपात स्थिति से तुरंत निपटने में सुविधा मिलेगी। इस निर्णय से आतंकवाद से संबंधित मामलों और राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की जांच में एनआईए की क्षमता मजबूत होगी।अभी एनआईए के दिल्‍ली स्थित मुख्‍यालय के अलावा नौ शाखा कार्यालय हैं।
प्रश्न 5 दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अगले कितने साल के लिए पीडी वघेला को अपना चेयरमैन चुना है -
  • (अ) 1 साल
  • (ब) 3 साल
  • (स) 5 साल
  • (द) 7 साल
उत्तर : 3 साल
व्याख्या :
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्‍ठ अधिकारी डॉ. पी. डी. वाघेला को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उनकी नियुक्ति कुल तीन वर्ष के कार्यकाल अथवा 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो, तक की गई है। वर्ष 1986 के गुजरात-कैडर के IAS अधिकारी डॉ. पी. डी. वाघेला भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के वर्तमान अध्यक्ष आर.एस. शर्मा का स्थान लेंगे, जो कि जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं। डॉ. पी. डी. वाघेला वर्तमान में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत फार्मास्यूटिकल्स विभाग (DoP) के तहत सचिव के पद पर कार्यरत हैं। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) भारत में दूरसंचार व्यवसाय का स्वतंत्र नियामक है और इसकी स्थापना दूरसंचार सेवाओं तथा टैरिफ को विनियमित करने के लिये संसद के एक अधिनियम द्वारा 20 फरवरी, 1997 को की गई थी। यह संस्था भारत में दूरसंचार के क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों के लिये नियामक अर्थात् उनके नियमन और देख-रेख का काम करती है।
प्रश्न 6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में नमामि गंगे मिशन के तहत 6 मेगा प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया -
  • (अ) उत्तराखंड
  • (ब) बिहार
  • (स) पश्चिम बंगाल
  • (द) उत्तर प्रदेश
उत्तर : उत्तराखंड
व्याख्या :
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत उत्तराखंड में 6 बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने गंगा नदी पर अपनी तरह के पहले संग्रहालय 'गंगा अवलोकन' का भी हरिद्वार में उद्घाटन किया। उन्होंने एक पुस्तक रोइंग डाउंन गंगेस और जल जीवन मिशन का नया लोगो भी जारी किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों और जल समितियों के लिए उपयोगी 'मार्गदर्शिका' भी जारी की।
प्रश्न 7 विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
  • (अ) 21 सितंबर
  • (ब) 23 सितंबर
  • (स) 25 सितंबर
  • (द) 28 सितंबर
उत्तर : 28 सितंबर
व्याख्या :
विश्व रैबीज दिवस प्रतिवर्ष 28 सितंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। यह दिन मनुष्यों और जानवरों पर रेबीज के प्रभाव के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए, बीमारी की रोकथाम और रेबीज को नियंत्रित करने के प्रयासों के बारे में जानकारी और सलाह प्रदान करने के लिए मनाया जाता है। 2020 में 14 वें WRD का विषय 'एंड रैबीज: सहयोग, टीकाकरण (End Rabies: Collaborate, Vaccinate)’ है। इस वर्ष का विषय टीकाकरण और सहयोग पर केंद्रित है। यह दिन फ्रांसीसी रसायनज्ञ और माइक्रोबायोलॉजिस्ट, लुईस पाश्चर की पुण्यतिथि का भी प्रतीक है, जिन्होंने पहला रेबीज वैक्सीन विकसित किया था।
प्रश्न 8 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ बौद्धिक संपदा सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) जापान
  • (ब) डेनमार्क
  • (स) थाईलैंड
  • (द) रूस
उत्तर : डेनमार्क
व्याख्या :
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने डेनमार्क के उद्योग, व्यापार एवं वित्तीय मामलों के मंत्रालय के डैनिश पेटेंट एवं ट्रेडमार्क कार्यालय के साथ बौद्धिक संपदा सहयोग के संबंध में एक समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर डीपीआईआईटी के सचिव डॉ. गुरूप्रसाद महापात्र और डेनमार्क के राजदूत श्री फ्रैडी स्वेन ने इस समझौता पत्र पर औपचारिक तौर पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू भारत और डेनमार्क के बीच परस्पर दीर्घकालीन सहयोग को सुदृढ़ बनाएगा और दोनों देशों को एक दूसरे के अनुभवों, खासतौर से अन्य देशों में लागू की जाने वाली श्रेष्ठ प्रक्रियाओं के बारे में सीखने के अवसर उपलब्ध कराएगा। यह कदम भारत की वैश्विक नवाचार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की दिशा में यात्रा के लिए और राष्ट्रीय आईपीआर नीति, 2016 के लक्ष्य को प्राप्त करने के रास्ते में मील का पत्थर साबित होगा।
प्रश्न 9 केंद्र सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल खर्च को 2025 तक 1.15 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना प्रतिशत करेगी -
  • (अ) 1.5 प्रतिशत
  • (ब) 2.5 प्रतिशत
  • (स) 3.1 प्रतिशत
  • (द) 3.5 प्रतिशत
उत्तर : 2.5 प्रतिशत
व्याख्या :
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने घोषणा की कि भारत सरकार 2025 तक देश में स्वास्थ्य देखभाल खर्च को जीडीपी के 2.5% तक बढ़ाएगी। वर्तमान में, सरकार स्वास्थ्य देखभाल की ज़रुरत को पूरा करने के लिए जीडीपी का 1.15% खर्च कर रही है। यह वृद्धि पंद्रहवें वित्त आयोग के उच्च-स्तरीय समूह की सिफारिश के आधार पर की जा रही है। इस वृद्धि की जानकारी मंत्री ने अपने “रविवार संवाद” के दौरान प्रदान की।
प्रश्न 10 भारत की पहली कोस्ट गार्ड अकादमी किस शहर में स्थापित की जायेगी -
  • (अ) नासिक
  • (ब) कोलकाता
  • (स) मंगलूरू
  • (द) पुणे
उत्तर : मंगलूरू
व्याख्या :
कर्नाटक के मंगलूरू में देश की पहली कोस्ट गार्ड अकादमी बनाई जाएगी।

page no.(1/70)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.