Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

October 2020 Current Affairs

प्रश्न 1   भारतीय स्टेेट बैंक ने जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग बैंक के साथ कितने अरब अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ता क्षर किये हैं -
 (अ) एक अरब अमरीकी डॉलर
 (ब) तीन अरब अमरीकी डॉलर
 (स) पांच अरब अमरीकी डॉलर
 (द) सात अरब अमरीकी डॉलर

उत्तर : एक अरब अमरीकी डॉलर
व्याख्या :
भारतीय स्‍टेट बैंक ने जापान अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग बैंक के साथ एक अरब अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किये हैं। कल मुंबई में जारी बैंक की विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस ऋण से भारत में जापानी वाहन निर्माता कंपनियों के कारोबारी संचालन के लिए धन के सुचारू प्रवाह में मदद मिलेगी। समझौते के अंतर्गत 60 करोड़ अमरीकी डॉलर जापान अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग बैंक की ओर से दिये जायेंगे जबकि शेष राशि अन्‍य भागीदार बैंक देंगे।

प्रश्न 2   भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भुगतान ऑपरेटरों को इंटरऑपरेबल क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड को किस तारीख तक लागू करने को कहा है -
 (अ) दिसंबर 2021
 (ब) मार्च 2022
 (स) जनवरी 2021
 (द) अप्रैल 2021

उत्तर : मार्च 2022
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतान प्रणाली परिचालकों (Payment System Operators-PSOs) द्वारा भुगतान लेनदेन के लिए कोई नया प्रॉप्राइटेरी क्यूआर (क्विक रेस्पांस) कोड शुरू करने पर रोक लगा दी है। वर्तमान में दो इंटरऑपरेबल (अंत:प्रचालनीय) क्यूआर कोड यूपीआई क्यूआर और भारत क्यूआर परिचालन में हैं। रिजर्व बैंक ने दीपक फाटक की अध्यक्षता में भारत में कोड की मौजूदा प्रणाली की समीक्षा के लिए एक समिति गठित की थी। समिति को इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड की ओर रुख करने के उपाय सुझाने थे। दो मौजूदा क्विक रेस्पांस (क्यूआर) कोड के साथ ही आगे बढ़ने का फैसला समिति की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है।

प्रश्न 3   हाल ही में किस राज्य सरकार ने 600 रुपए में कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया है -
 (अ) उत्तर प्रदेश
 (ब) बिहार
 (स) पंजाब
 (द) झारखंड

उत्तर : उत्तर प्रदेश
व्याख्या :
यूपी में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में आने वाले ऐसे मरीज जो कोरोना पीड़ित न होकर किसी दूसरी बीमारी के इलाज के लिए आये है उनकी इलाज से पूर्व की जाने वाली कोरोना जांच में सस्ती कर दी गई है. इसके तहत जहां नॉन कोविड केयर के मरीजों की कोरोना वायरस की आरटीपीसीआर जांच में 60 प्रतिशत की कमी करते हुए 600 रुपये निर्धारित कर दी है। अभी तक ऐसे मरीजों को कोरोना टेस्ट के लिए 1500 रुपये देने पड़ते थे।

प्रश्न 4   किसने 'सिक्‍योर एप्‍लीकेशन फॉर इंटरनेट-एसएआई' नामक एक संदेश अनुप्रयोग विकसित किया है -
 (अ) DRDO
 (ब) ISRO
 (स) भारतीय सेना
 (द) प्रादेशिक सेना

उत्तर : भारतीय सेना
व्याख्या :
भारतीय सेना ने सिक्‍योर एप्‍लीकेशन फॉर इंटरनेट-एसएआई नाम से एक सुरक्षित और आसान मैसेजिंग ऐप विकसित किया है। इस ऐप के जरिए एंड्रॉएड प्‍लेटफार्म पर सुरक्षित वॉयस, टैक्‍स्‍ट और वीडिया कॉल सेवाएं उपलब्‍ध होंगी। ये मॉडल व्‍हाटसऐप, टेलीग्राम, संवाद और जीआईएमएस जैसे मैसेजिंग ऐप की तरह है। इसमें मैसेजिंग के लिए सुरक्षित प्रोटोकॉल हैं। इसमें स्‍थानीय इन हाउस सर्वर और कोडिंग की सुरक्षित व्‍यवस्‍था है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि एसएआई ऐप से सेनाओं के बीच सुरक्षित ढंग से संदेश भेजे जा सकेंगे। रक्षामंत्री ने यह ऐप विकसित करने के लिए कर्नल साई शंकर की प्रशंसा की।

प्रश्न 5   किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ’धरनी’ पोर्टल लॉन्च किया है -
 (अ) तमिलनाडु
 (ब) कर्नाटक
 (स) आंध्र प्रदेश
 (द) तेलंगाना

उत्तर : तेलंगाना
व्याख्या :
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हाल ही में भूमि और संपत्ति पंजीकरण के लिए ‘धरनी’ (Dharani) पोर्टल लॉन्च किया है। तेलंगाना भूमि पंजीकरण के लिए सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं का उपयोग करने वाला पहला राज्य है। संपत्ति के विवरण जो पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए हैं उन्हें अवैध माना जाएगा और आगे के पंजीकरण के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रश्न 6   केंद्र ने श्री गुरु तेग बहादुर की 400 वीं जयंती मनाने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है -
 (अ) अमित शाह
 (ब) नितिन गडकरी
 (स) नरेंद्र मोदी
 (द) पीयूष गोयल

उत्तर : नरेंद्र मोदी
व्याख्या :
केंद्र ने श्री गुरु तेग बहादुर की 400 वीं जयंती मनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति गठित की। यह 70 सदस्यीय समिति है। इसके सदस्यों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, हरदीप सिंह पुरी, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सहित हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। समिति को समारोह के कार्यक्रमों के लिये विस्तृत तिथियों पर फैसला करने के अलावा जयंती समारोहों को दिशानिर्देशित करने वाली नीतियों, कार्यक्रमों और निगरानी की मंजूरी देने का अधिकार भी प्राप्त होगा। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला उच्च स्तरीय समिति के सदस्य सचिव होंगे।

प्रश्न 7   उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने किस स्थान पर एक नया अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है -
 (अ) रैमस्टीन, जर्मनी
 (ब) सेविले, स्पेन
 (स) खार्किव, यूक्रेन
 (द) वेलिंगटन, न्यूजीलैंड

उत्तर : रैमस्टीन, जर्मनी
व्याख्या :
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) जर्मनी के रामस्टीन में एक नया अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करेगा। केंद्र अंतरिक्ष अवलोकन के लिए एक समन्वय केंद्र के रूप में काम करेगा। यह उन संभावित खतरों के बारे में जानकारी एकत्र करेगा जिनका उपग्रहों को सामना करना पड़ सकता है। केंद्र को भविष्य में रक्षात्मक उपायों के लिए कमांड सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। यह केंद्र उत्तर अटलांटिक संधि संगठन के अनुच्छेद 5 के तहत स्थापित किया जा रहा है।

प्रश्न 8   केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस राष्ट्र के बीच स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है -
 (अ) कैमरून
 (ब) नाइजीरिया
 (स) डेनमार्क
 (द) कंबोडिया

उत्तर : कंबोडिया
व्याख्या :
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 अक्टूबर, 2020 को स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग का विस्तार करने के लिए भारत और कंबोडिया के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

प्रश्न 9   भारत ने विकास परियोजनाओं के लिए मध्य एशिया के लिए लाइन ऑफ क्रेडिट का कितना विस्तार करने का निर्णय लिया है -
 (अ) 1.5 बिलियन अमरीकी डॉलर
 (ब) 2 बिलियन अमरीकी डॉलर
 (स) 3 मिलियन अमरीकी डॉलर
 (द) 1 बिलियन अमरीकी डॉलर

उत्तर : 1 बिलियन अमरीकी डॉलर
व्याख्या :
भारत ने मध्य एशियाई देशों में ”प्राथमिकता” वाली विकास परियोजनाओं के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। भारत-मध्य एशिया वार्ता की दूसरी बैठक के दौरान भारत द्वारा वित्तीय सहायता की राशि के संबंध में घोषणा की गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सहयोग को विस्तार देने के तौर-तरीकों के साथ ही अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। इस ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की और इस दौरान कजाखस्तान, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के उनके समकक्षों ने भी बैठक में हिस्सा लिया जबकि किर्गिस्तान के प्रथम उप विदेश मंत्री और अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री भी विशेष आमंत्रित के तौर पर शामिल हुए।

प्रश्न 10   7 नवंबर को ISRO द्वारा किस उपग्रह का प्रक्षेपण किया जाएगा -
 (अ) ASOS एक्स
 (ब) EOS-1
 (स) LVX -2
 (द) PVS -1

उत्तर : EOS-1
व्याख्या :
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation- ISRO) द्वारा 7 नवंबर, 2020 को ‘ईओएस-01’ (EOS-01) नामक अपने ‘अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट’ (Earth Observation Satellite- EOS) को पीएसएलवी-सी 49 रॉकेट के माध्यम से से लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि मार्च 2020 में COVID-19 महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन के बाद यह इसरो द्वारा अंतरिक्ष प्रक्षेपण से जुड़ा पहला मिशन होगा।साथ ही यह इसरो द्वारा ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (Polar Satellite Launch Vehicle-PSLV) से भेजा जाने वाला 51वाँ अंतरिक्ष मिशन होगा।ईओएस-01, कृषि, वानिकी और आपदा प्रबंधन में सहयोग प्रदान करने के लिये बनाया गया एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है।ईओएस-01 उपग्रह को नौ अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों (Customer Satellites) के साथ इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Centre- SDSC), श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) से प्रक्षेपित किया जाएगा।इस मिशन में शामिल ग्राहक उपग्रहों को न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (New Space India Limited-NSIL), अंतरिक्ष विभाग के साथ किये गए वाणिज्यिक समझौते के तहत लॉन्च किया जा रहा है।

page no.(1/70)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.