Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs 2021

प्रश्न 1   सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान के पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है -
 (अ) पवन
 (ब) सूर्या होप
 (स) सहयोग
 (द) सर्द हवा

उत्तर : सर्द हवा
व्याख्या :
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान की पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू किया है। ऑपरेशन का उद्देश्य क्षेत्र में घने कोहरे के कारण घुसपैठ की घटनाओं की जाँच करना और जैसलमेर में सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाना है। भारतीय गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए, सप्ताह भर चलने वाला अभियान 21 जनवरी 2021 से 27 जनवरी 2021 तक के लिए शुरू किया गया है।

प्रश्न 2   इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंका के किस दिग्गज बल्लेबाज को अपना क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है -
 (अ) कुमार संगकारा
 (ब) कुसल मेंडिस
 (स) थरंगा परानाविताना
 (द) दिनेश चांदीमल

उत्तर : कुमार संगकारा
व्याख्या :
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के मौजूदा प्रेसिडेंट कुमार संगकारा पर राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के संपूर्ण क्रिकेट इकोसिस्टम पर नजर रखने की जिम्म्मेदारी होगी। इसमें कोचिंग स्ट्रक्चर, ऑक्शन प्लांस, टीम स्ट्रेटेजी, टैलेंड डिस्कवरी एवं डेवलपमेंट इत्यादि शामिल हैं। श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा ने 28 हजार से अधिक रन बनाए हैं।

प्रश्न 3   हाल ही में डॉ. अनुलोक जैन को प्रतिष्ठित नेशनल बिजनेस लीडरशिप एंड सर्विस एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, इनका सम्बन्ध राजस्थान के जिस जिले से है -
 (अ) जयपुर
 (ब) जोधपुर
 (स) जैसलमेर
 (द) कोट

उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
जयपुर के होम्योपैथ डॉ. अनुलोक जैन को प्रतिष्ठित नेशनल बिजनेस लीडरशिप एंड सर्विस एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वे 25 विजेताओं में शामिल हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। ये पिछले 10 वर्षों से क्रोनिक पेशेंट्स के इलाज में सेवारत हैं।

प्रश्न 4   हाल ही में चर्चा में रहा गोबर से बना ईको फ्रेंडली पेंट जयपुर के किस वैज्ञानिक की टिम ने तैयार किया है -
 (अ) एमई खान
 (ब) इमरान खान
 (स) एसपी शर्मा
 (द) लला राम सैनी

उत्तर : एमई खान
व्याख्या :
राजस्थान में पहले घरों को ठंडा रखने के लिए गोबर से लीपा जाता था, अब बाजार में इसी की तर्ज पर ईको फ्रेंडली गोबर पेंट आ गया है। जयपुर के सांगानेर रामसिंहपुरा स्थित कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड इंस्टीट्यूट के निदेशक बद्रीलाल मीना व वैज्ञानिक एमई खान के साथ 15 लोगों की टीम ने डेढ़ साल की रिसर्च के बाद इसे बनाया है। पास की गोशालाओं से 5 रु. किलो गोबर खरीदकर रोज 500 लीटर पेंट बनाया जा रहा है। 12 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसे लॉन्च कर चुके हैं, अभी यह सिर्फ जयपुर में बन रहा है। जल्द प्रदेश के 400 खादी आउटलेट्स में मिलेगा। 20 से 40 गायों के गोबर से 500 लीटर पेंट तैयार किया जा सकता है।

प्रश्न 5   हाल ही में राज किसान जैविक एप राजस्थान सरकार के किस विभाग द्वारा लॉन्च किया गया है -
 (अ) वित्त विभाग
 (ब) शिक्षा विभाग
 (स) महिला एवं बाल विकास विभाग
 (द) कृषि विभाग

उत्तर : कृषि विभाग
व्याख्या :
कृषि विभाग राज्य के जैविक उत्पादक किसानों और उपभोक्ता को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए ‘राज किसान जैविक एप' विकसित कर रहा है। कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने निर्देश दिए हैं कि रजिस्टर्ड जैविक किसानों को एप से जोड़ने और उपभोक्ता भंडार की दुकानों पर उत्पाद उपलब्ध कराने की दिशा में काम शुरू करें।

प्रश्न 6   हाल ही में राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से किसे शाकुंतलम सम्मान से सम्मानित किया गया है -
 (अ) तसलीम खान
 (ब) तसनीम खान
 (स) सरोज खान
 (द) हसीना बानु

उत्तर : तसनीम खान
व्याख्या :
राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से 6 फरवरी को पीपुल्स लिटरेचर फेस्टिवल (पीएलएफ) का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा। लेखिका शकुंतला देवी तलवार की स्मृति में इस बार युवा कथाकार तसनीम खान को 'शाकुंतलम सम्मान' के तहत 21000 रुपये एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा। पीएलएफ के मुख्य संयोजक ईशमधु तलवार ने बताया कि इस पुरस्कार के निर्णायक मंडल में कथाकार मनीषा कुलश्रेष्ठ, चरण सिंह पथिक एवं कवि प्रेमचंद गांधी शामिल थे। तसनीम का भारतीय ज्ञानपीठ के प्रतिष्ठित नवलेखन सम्मान के तहत 'ऐ मेरे रहनुमा उपन्यास प्रकाशित हुआ व एक कहानी संग्रह 'दास्तान-ए-हज़रत' भी आ चुका है। पिछले साल 'शाकुंतलम सम्मान' अरुंधति राय के हाथों कहानीकार व कवि उमा को प्रदान किया गया था।

प्रश्न 7   हाल ही में राजस्थान के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है -
 (अ) मनोज भट्ट
 (ब) आनन्द श्रीवास्तव
 (स) जीके व्यास
 (द) दिनेश एनएम

उत्तर : जीके व्यास
व्याख्या :
पूर्व न्यायाधीश जीके व्यास अब राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष होंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र ने वारंट जारी कर पूर्व न्यायाधीश जीके व्यास को राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। इसी तरह से भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी महेश गोयल को मानवाधिकार आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। गौरतलब है कि मानवाधिकार के अध्यक्ष का पद नवंबर 2019 से खाली पड़ा है। इसके बाद से ही इस पद पर नियुक्ति का इंतजार था।

प्रश्न 8   हाल ही में मीरा व एकलव्य पुरस्कार की संख्या बढ़ाकर कितनी कि गई है -
 (अ) 2344
 (ब) 2444
 (स) 2544
 (द) 2644

उत्तर : 2544
व्याख्या :
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में अब दसवीं और बारहवीं में ब्लॉक स्तर पर टॉपर्स को मीरा व एकलव्य पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा पुरस्कारों की संख्या भी अब दुगुनी कर दी गई है। यह निर्णय शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई शाषी परिषद की बैठक में लिया गया। अब पुरस्कार बढ़ाकर 2544 दिए जाएंगे। इसके अलावा राज्य स्तर पर पहले स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को हवाई यात्रा कराई जाएगी और जिला में प्रथम रहने वाले विद्यार्थी को बस से शैक्षणिक यात्रा कराई जाएगी। शिक्षा संकुल में स्टेट ओपन स्कूल का नया भवन भी बनेगा।

प्रश्न 9   हाल ही में किस राज्य को ‘स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड’ दिया गया है -
 (अ) राजस्थान
 (ब) गुजरात
 (स) हरियाणा
 (द) महाराष्ट्र

उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
आईसीडीएस, राजस्थान को कोविड-19 के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले 3 से 6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के प्रयासों के लिए स्कॉच सिल्वर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। सरकारी एवं गैरसरकारी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं नवाचार के लिए प्रतिवर्ष 'स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड' दिए जाते हैं। आईसीडीएस को 'स्कॉच सिल्वर अवार्ड तथा स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट दो अवार्ड प्रदान किए है।

प्रश्न 10   किस राज्य ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम बदलकर आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना करने का निर्णय लिया है -
 (अ) छत्तीसगढ
 (ब) महाराष्ट्र
 (स) राजस्थान
 (द) पश्चिम बंगाल

उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
सीएम गहलोत ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन 30 जनवरी से इस योजना को प्रदेश में लागू करने का फैसला लिया है। राजस्थान में यह योजना आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से लागू होगी। प्रदेश के 1 करोड़ 10 लाख परिवार इस योजना के दायरे में आएंगे।

page no.(1/30)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.