Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs 2022

प्रश्न 1 हाल ही में कौनसा बार कौंसिल देश का पहला डिजिटलीकरण आॅफिस बन गया है -
  • (अ) बार कौंसिल ऑफ राजस्थान
  • (ब) बार कौंसिल ऑफ केरल
  • (स) बार कौंसिल ऑफ गुजरात
  • (द) बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश
उत्तर : बार कौंसिल ऑफ राजस्थान
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल ने राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के परिसर में राजस्थान विधिज्ञ परिषद के नवीन भवन का शिलान्यास और बार काउंसिल के डिजिटलीकरण फेज-प्रथम का शुभारम्भ किया है। इस प्रकार बार कौंसिल ऑफ राजस्थान देश का पहला डिजिटलीकरण ऑफिस बन गया है।
प्रश्न 2 हाल ही में किस राज्य की विधानसभा में देश का पहला डिजिटल संग्रहालय तैयार किया गया है -
  • (अ) राजस्थान
  • (ब) गुजरात
  • (स) केरल
  • (द) तमिलनाडु
उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
राजस्थान विधानसभा में देश का पहला डिजिटल संग्रहालय (म्यूजियम) तैयार किया गया है। इसे राजनीतिक आख्यान संग्रहालय नाम दिया गया है। इस संग्रहालय में प्रदेश के राजनीतिक, आर्थिक, कृषि और सामाजिक विकास को दर्शाया गया है। इसमें अब तक रहे 13 मुख्यमंत्रियों और 17 विधानसभा अध्यक्षों के स्टैच्यू बनाए गए हैं। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इसे तैयार किया है।
प्रश्न 3 हाल ही में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिंडोली, बूंदी का नाम बदलकर कर दिया है -
  • (अ) राजीव गांधी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
  • (ब) महात्मा गांधी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
  • (स) राजस्थान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
  • (द) डाॅ भीमराव अंबेडकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
उत्तर : डाॅ भीमराव अंबेडकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
व्याख्या :
राज्य सरकार ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिंडोली (बूंदी) का नाम बदलकर डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिंडोली (बूंदी) कर दिया है।
प्रश्न 4 हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में लोंगेवाला पोस्ट पर हुए युद्ध के हीरो भैरोंसिंह का निधन हो गया, वे राजस्थान के किस जिले से थे -
  • (अ) जैसलमेर
  • (ब) बीकानेर
  • (स) जोधपुर
  • (द) बाड़मेर
उत्तर : जोधपुर
व्याख्या :
भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में लोंगेवाला पोस्ट पर हुए युद्ध के हीरो भैरोंसिंह का निधन हो गया। बॉर्डर फिल्म में अभिनेता सुनील शेट्टी ने भैरों सिंह का किरदार निभाया था। भैरोंसिंह जोधपुर जिले के शेरगढ़ तहसील के सोलंकियातला गांव के रहने वाले थे।
प्रश्न 5 हाल ही में किसी सरकारी विश्वविद्यालय से मानद उपाधि (डाॅक्टर आॅफ लिटरेचर) प्राप्त करने वाले राजस्थान के पहले खिलाड़ी कौन बने हैं -
  • (अ) कृष्णा पुनियां
  • (ब) देवन्द्र झाझड़िया
  • (स) अवनि लेखरा
  • (द) राज्यवर्धन सिंह राठौड़
उत्तर : देवन्द्र झाझड़िया
व्याख्या :
कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र ने हाल ही मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के 30वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया एवं पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी लिट) की मानद उपाधि प्रदान की। किसी सरकारी विश्विद्यालय से मानद उपाधि प्राप्त करने वाले देवेन्द्र झाझड़िया राजस्थान के पहले खिलाड़ी हैं।
प्रश्न 6 22 दिसंबर को राजस्थान लोक सेवा आयोग का कौनसा स्थापना दिवस मनाया गया -
  • (अ) 53वां
  • (ब) 60वां
  • (स) 65वां
  • (द) 74वां
उत्तर : 74वां
व्याख्या :
राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना 22 दिसंबर 1949 को हुई थी। इस वर्ष RPSC का 74वां स्थापना दिवस मनाया गया है। आयोग के वर्तमान अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय हैं।
प्रश्न 7 हाल ही में थाइलैंड के पटाया में आयोजित 39वीं अंतरराष्ट्रीय महिला बाॅडी बिल्डर्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता प्रिया मेघवाल राजस्थान के किस जिले से हैं -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) बीकानेर
  • (द) टोंक
उत्तर : बीकानेर
व्याख्या :
हाल ही थाइलैंड के पटाया में आयोजित 39वीं अंतरराष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता में राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर बीकानेर निवासी प्रिया मेघवाल ने गोल्ड मैडल जीता है। गौरतलब है कि वह बॉडी बिल्डिंग में तीन बार (2018, 19, 20) में मिस राजस्थान भी रह चुकी है।
प्रश्न 8 बऊधाम आश्रम के पीठाधीश्वर संत श्री रतिनाथ महाराज का हाल ही में निधन हो गया, बऊधाम किस जिले में है -
  • (अ) जोधपुर
  • (ब) बीकानेर
  • (स) अलवर
  • (द) सीकर
उत्तर : सीकर
व्याख्या :
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ स्थित बऊधाम आश्रम के पीठाधीश्वर संत श्री रतिनाथ महाराज का निधन हो गया।
प्रश्न 9 25 दिसंबर 2022 को महाराजा सूरजमल का कौनसा बलिदान दिवस मनाया गया -
  • (अ) 233वां
  • (ब) 245वां
  • (स) 250वां
  • (द) 259वां
उत्तर : 259वां
व्याख्या :
25 दिसंबर 2022 को महाराजा सूरजमल का 259वां बलिदान दिवस मनाया गया। महाराजा सूरजमल या सूजान सिंह (13 फरवरी 1707 – 25 दिसम्बर 1763) राजस्थान के भरतपुर के रोड़ राजा थे।
प्रश्न 10 हाल ही में किस बैंक द्वारा राजस्थान में उद्यमियों के लिए आॅनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘एमएसएमई प्रेरणा’ आयोजित किया गया -
  • (अ) पंजाब एण्ड सिंध बैंक
  • (ब) इंडियन बैंक
  • (स) मरूधरा ग्रामीण बैंक
  • (द) भारतीय स्टेट बैंक
उत्तर : इंडियन बैंक
व्याख्या :
भारत सरकार के स्वामित्व वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, इंडियन बैंक ने राजस्थान में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के उद्यमियों के लिए अपना प्रमुख व्यवसाय सलाह कार्यक्रम – ‘एमएसएमई प्रेरणा’ शुरू किया है।”एमएसएमई प्रेरणा”, किसी भी बैंक द्वारा देश में एमएसएमई क्षेत्र के लिए अपनी तरह की पहली पहल है।

page no.(1/53)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.