निर्देश
कृपया नीचे दिये गये निर्देश ध्यान पुर्वक पढ़ें
सामान्य निर्देश:
यह प्रश्न पत्र राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 के पाठ्यक्रम पर आधारित है। इस प्रश्न पत्र में अर्थव्यवस्था का वृहत् परिदृश्य, कृषि, उद्योग व सेवा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे, संवृद्धि, विकास एवं आयोजना, आधारभूत संरचना एवं संसाधन, प्रमुख विकास परियोजनायें, राज्य सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाएँ से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
परिक्षा में कुल प्रश्न 40 व समय 0 घंटे 30 मिनट रहेगा।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.33 अंक दिया जाएगा व गलत उत्तर का 0.44 अंक काटा जायेगा।
घड़ी Screen की दाहिनी तरफ ऊपर होगी(mobile के लिए यह Screen पर निचे की तरफ होगी )। समय समाप्ती पर परीक्षा अपने आप समाप्त हो जाएगी।
प्रश्न तालीका Screen के दाहिनी तरफ होगी(mobile के लिए यह Screen पर निचे की तरफ होगी )।
प्रश्नों कि स्थिति निम्न प्रकार होगी।
अभी आपने यह प्रश्न नहीं देखा है।
आपने उत्तर नहीं दिया है।
आपने उत्तर दिया है।
आपने उत्तर नहीं दिया है। परन्तु विचार के लिए चिन्हित किया है।
आपने उत्तर दिया है,परन्तु पुनः विचार के लिए चिन्हित किया है।
जिन प्रश्नों के उत्तर दिये गये हैं परन्तु पुनः विचार के लिए चिन्हित किये गये हैं वे परिक्षा में शामिल माने जायेंगे।
सभी प्रश्न करने अनिवार्य है।
सभी प्रश्नों के अंग समान है।
परिक्षा क दौरान screen पर right click न करें, और न ही keyboard boutton का प्रयोग करें। ऐसा करने पर आपकी परिक्षा को Lock कर दिया जायेगा।
आप परीक्षा के दौरान पेज पर स्थित से भाषा बदल सकते हैं।
For Multiple choice question
उत्तर देने के लिए option पर click करें।
उत्तर बदलनें के लिए दुसरे other option पर click करें।
उत्तर को रद्द करने के लिए remove answer पर click करें।
उत्तर को save करने के लिए save & next पर click करें।
प्रश्न को पुनः देखने हेतु चिन्हीत करने के लिए review & next पर click करें।