यहां दिये गये परीक्षा पत्र विद्यार्थीयों की परीक्षा से संबंधी तैयारी को जांचने के लिए है। मुख्य परीक्षा का प्रारुप यहां दिये गये प्रशन पत्र से भिन्न हो सकता है। आपको परीक्षा अभ्यास करने के लिए Login करनें की आवश्यकता है। यदि आप Login करते हैं। तो आप परीक्षा Result को Save कर पाएंगे और आपको Merit List में शामिल किया जायेगा। साथ ही आप अन्य प्रतिभागियों के साथ अपनी तैयारी की तुलना कर पाएंगे। लाइव टेस्ट आप यहां से दे सकते हैं।