Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

विराम-चिह्न

प्रश्न 1 किस वााक्य में ‘विराम-चिह्न’ संबंधि विसंगति है -
RPSC SI Exam 2016 Paper 1
  • (अ) सूर्यकान्त त्रिपाठी “निराला” छायावाद के प्रमुख कवि थे।
  • (ब) वाह! आपने तो कमाल कर दिया।
  • (स) आप कानपुर से कब आये?
  • (द) राम, श्याम और विजय दिल्ली गए हैं।
उत्तर : सूर्यकान्त त्रिपाठी “निराला” छायावाद के प्रमुख कवि थे।
प्रश्न 2 इनमें ‘अर्ध-विराम’ का सूचक चिह्न है -
RPSC SI Exam 2016 Paper 1
  • (अ) ,
  • (ब) ;
  • (स) -
  • (द) ः
उत्तर : ;
प्रश्न 3 ‘हरीश तुम कहां से आ रहे हो ?’ - इस वाक्य में ‘हरीश’ शब्द के बाद कौन सा विराम चिह्न लगेगा ?
Asstt. Jailor Exam 2013 (paper-I)
  • (अ) ?
  • (ब) !
  • (स) ।
  • (द) ;
उत्तर : !
प्रश्न 4 हंसपद किस विराम का एक और नाम है ।
Stenographer Pre Exam (21 March 2021) (Paper II)
  • (अ) अल्प-विराम
  • (ब) त्रुटि-विराम
  • (स) लोप-विराम
  • (द) पूर्ण-विराम
उत्तर : त्रुटि-विराम
प्रश्न 5 विरामादि चिह्नों की दृष्टि से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
Stenographer Pre Exam (21 March 2021) (Paper II)
  • (अ) पिता ने पुत्र से कहा – देर हो रही है, कब आओगे
  • (ब) पिता ने पुत्र, से कहा–देर हो रही है, कब आओगे ?
  • (स) पिता ने पुत्र से कहा – “देर हो रही है, कब आओगे ?”
  • (द) पिता ने पुत्र से कहा, “देर हो रही है कब आओगे।”
उत्तर : पिता ने पुत्र से कहा – “देर हो रही है, कब आओगे ?”
प्रश्न 6 जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो, वहाँ ____ चिह्न प्रयोग किया जाता है -
Stenographer Pre Exam (21 March 2021) (Paper II)
  • (अ) अर्द्ध विराम
  • (ब) विस्मयादिबोधक
  • (स) संक्षेप
  • (द) कोष्ठक
उत्तर : अर्द्ध विराम
प्रश्न 7 हर्ष, शोक, घृणा, आश्चर्य, जैसे भावों को व्यक्त करने के लिए ____ चिह्न का प्रयोग किया जाता है -
Stenographer Pre Exam (21 March 2021) (Paper II)
  • (अ) अल्प विराम
  • (ब) विवरण
  • (स) विस्मयादिबोधक
  • (द) अर्द्ध विराम
उत्तर : विस्मयादिबोधक
प्रश्न 8 मोहन आज घूमने जाएगा।
उपर्युक्त वाक्य में कौन सा विराम-चिह्न लगा है -

Stenographer Pre Exam (21 March 2021) (Paper II)
  • (अ) प्रश्नवाचक चिह्न
  • (ब) पूर्ण विराम
  • (स) अर्द्ध विराम
  • (द) अल्प विराम
उत्तर : पूर्ण विराम
प्रश्न 9 निम्न में से अल्प विराम का चिहन है -
Stenographer Comp. Exam - 2011 (Paper II)
  • (अ) ,
  • (ब) !
  • (स) ;
  • (द) :
उत्तर : ,
प्रश्न 10 'आना जाना' में अपेक्षित विराम चिहन है -
Stenographer Comp. Exam - 2011 (Paper II)
  • (अ) योजक चिह्न
  • (ब) पूर्ण विराम
  • (स) प्रश्नवाचक चिह्न
  • (द) अर्द्ध विराम
उत्तर : योजक चिह्न

page no.(1/4)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.