Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान में सहकारिता

प्रश्न 1 भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ ‘भारतीय दुर्भिक्ष आयोग’ की सिफारिशों पर बने ‘सहकारी साख समिति अधिनियम’ के तहत माना जाता है, जो पारित हुआ -
  • (अ) 1904 में
  • (ब) 1912 में
  • (स) 1916 में
  • (द) 1921 में
उत्तर : 1904 में
प्रश्न 2 राज्य की किस देशी रियासत ने स्वतंत्रता पूर्व सर्वप्रथम ‘सहकारी कानून’ बनाया -
  • (अ) भरतपुर
  • (ब) मारवाड़
  • (स) उदयपुर
  • (द) शाहपुरा
उत्तर : भरतपुर
प्रश्न 3 वर्तमान में लागू राजस्थान सहकारी अधिनियम कब अस्तित्व में आया -
  • (अ) 2 अक्टूबर, 1965 में
  • (ब) 14 नवम्बर, 2002 में
  • (स) 4 अप्रैल, 2004 में
  • (द) 1 अप्रैल, 2008 में
उत्तर : 14 नवम्बर, 2002 में
प्रश्न 4 राजस्थान में सहकारी दुग्ध डेयरी का प्रारम्भ हुआ -
  • (अ) जयपुर, 1957 में
  • (ब) भरतपुर, 1959 में
  • (स) अलवर, 1962 में
  • (द) अजमेर, 1965 में
उत्तर : जयपुर, 1957 में
प्रश्न 5 राजस्थान में डेयरी विकास हेतु शीर्ष संस्था ‘राजस्थान सहकारी डेयरी संघ’ की स्थापना की गई -
  • (अ) 1972 में
  • (ब) 1977 में
  • (स) 1979 में
  • (द) 1982 में
उत्तर : 1977 में
व्याख्या :
राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन (RCDF) की स्थापना साल 1977 में राजस्थान में डेयरी विकास कार्यक्रमों के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में हुई थी।
प्रश्न 6 राजस्थान में सहकारिता आंदोलन की शुरूआत 1904 में किस जिले से हुई -
  • (अ) भरतपुर
  • (ब) जयपुर
  • (स) अलवर
  • (द) अजमेर
उत्तर : अजमेर
प्रश्न 7 राजस्थान राज्य सहकारी बैंक का मुख्यालय स्थित है -
REET 2021 2nd Level (sst)
  • (अ) जोधपुर
  • (ब) जयपुर
  • (स) अजमेर
  • (द) कोटा
उत्तर : जयपुर
प्रश्न 8 राजस्थान सहकारी डेयरी संघ से जुड़े किसानों को राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना के तहत कितनी राशि प्रदान की जाती है?
  • (अ) 10 लाख रुपये
  • (ब) 5 लाख ​रुपये
  • (स) 15 लाख ​रुपये
  • (द) 1 लाख ​रुपये
उत्तर : 5 लाख ​रुपये
व्याख्या :
राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से जुड़े किसानों को राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ जिसका लाखों दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा।
प्रश्न 9 राजस्थान दुग्ध सहकारी संघ की स्थापना कब हुई -
Police Constable Exam (02 July 2022) (Re Exam)
  • (अ) 1973
  • (ब) 1977
  • (स) 1988
  • (द) 1968
उत्तर : 1977
प्रश्न 10 राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ(कानफैड) का गठन कब किया गया -
Raj Jail Warder (21-10-18) Shift 2
  • (अ) 27 मार्च 1966
  • (ब) 27 मार्च 1967
  • (स) 27 मार्च 1969
  • (द) 27 मार्च 1968
उत्तर : 27 मार्च 1967

page no.(1/2)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.