Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

August 2023 Current Affairs

प्रश्न 1 हाल ही में (जुलाई 2023 में) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम में किस भारतीय ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता -
  • (अ) दिव्यांश सिंह पंवार
  • (ब) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
  • (स) अर्जुन बाबुता
  • (द) सौरभ चौधरी
उत्तर : ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
व्याख्या :
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने चीन के चेंगदू में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार और अर्जुन बाबुता ने चीन को हराकर 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम का स्वर्ण पदक भी जीता। भारतीय निशानेबाजों और तीरंदाजों ने अभी तक कुल छह पदक जीत चुके है।
प्रश्न 2 भारत की G20 अध्यक्षता के तहत थिंक20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है -
  • (अ) लखनऊ
  • (ब) जयपुर
  • (स) मैसूर
  • (द) अहमदाबाद
उत्तर : मैसूर
व्याख्या :
ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ), भारत के G20 प्रेसीडेंसी के तहत थिंक20 शिखर सम्मेलन का आयोजन मैसूर में किया जा रहा है। इस बैठक में प्रासंगिक नीतिगत मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। तीन दिवसीय सम्मेलन में दुनिया भर के सात थिंक20 टास्क फोर्स के प्रतिष्ठित सदस्य भाग ले रहे है। गौरतलब है कि भारत इस वर्ष G20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है।
प्रश्न 3 हाल ही में (जुलाई 2023 में) भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ ने किस ई-कॉमर्स स्टार्टअप साथ के समझौता किया है -
  • (अ) ब्लिंकिट
  • (ब) मैजिकपिन
  • (स) स्नैपडील
  • (द) मेंटर्स
उत्तर : मैजिकपिन
व्याख्या :
हाइपरलोकल ई-कॉमर्स स्टार्टअप मैजिकपिन ने हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत सरकार समर्थित ओएनडीसी पर पंजीकृत चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचना शुरू किया है। एनसीसीएफ की स्थापना 16 अक्टूबर 1965 को की गयी थी। एनसीसीएफ भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत कार्य करता है।
प्रश्न 4 जुलाई 2023 में भारत और _____________ (देश) के बीच विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) के तीसरे दौर में, 5 त्वरित प्रभाव परियोजनाओं (QIPs) के कार्यान्वयन के लिए 5 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए -
  • (अ) ब्रुनेई
  • (ब) तिमोर-लेस्ते
  • (स) कंबोडिया
  • (द) लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक
उत्तर : लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक
व्याख्या :
भारत और लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (पीडीआर) के बीच विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) का तीसरा दौर वियनतियाने, लाओ पीडीआर में आयोजित किया गया था। एफओसी की सह-अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) के सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार और लाओ पीडीआर के विदेश मंत्रालय के उप विदेश मंत्री फोक्से खैखाम्फिथौने ने की।
प्रश्न 5 उस नए टर्म एश्योरेंस प्लान का नाम बताइए जिसे हाल ही में (जुलाई 2023 में) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा प्रीमियम रिटर्न के साथ जीवन कवर प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है -
  • (अ) जीवन लाभ
  • (ब) जीवन आनंद
  • (स) जीवन किरण
  • (द) जीवन लक्ष्य
उत्तर : जीवन किरण
व्याख्या :
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नई टर्म एश्योरेंस योजना जीवन किरण लॉन्च की, जो एक गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत और जीवन बीमा योजना है जो सुरक्षा और बचत का संयोजन प्रदान करती है।
प्रश्न 6 किस कंपनी ने हाल ही में (जुलाई 2023 में) भारतीय निर्यातकों के लिए विदेशी बैंक हस्तांतरण पर 50% बचाने के लिए ‘मनीसेवर एक्सपोर्ट अकाउंट’ लॉन्च किया है -
  • (अ) फ़ोनपे
  • (ब) पेटीएम
  • (स) रेज़रपे
  • (द) भारतपे
उत्तर : रेज़रपे
व्याख्या :
फाइनटेक कंपनी रेजरपे ने अपने ‘मनीसेवर एक्सपोर्ट अकाउंट’ के लॉन्च की घोषणा की, जो विशेष रूप से छोटे और मध्यम आकार के निर्यातकों के लिए बनाया गया है, जो भारतीय निर्यातकों के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंक हस्तांतरण पर 50% तक की बचत की पेशकश करता है।
प्रश्न 7 हाल ही में (जुलाई 2023 में) जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (आईपीसीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है -
  • (अ) राजेंद्र के. पचौरी (भारत)
  • (ब) रॉबर्ट वॉटसन (संयुक्त राज्य अमेरिका)
  • (स) होसुंग ली (दक्षिण कोरिया)
  • (द) जेम्स फर्ग्यूसन स्की (यूनाइटेड किंगडम)
उत्तर : जेम्स फर्ग्यूसन स्की (यूनाइटेड किंगडम)
व्याख्या :
यूनाइटेड किंगडम (यूके) के जेम्स फर्ग्यूसन जिम स्की को जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (आईपीसीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया, जो संयुक्त राष्ट्र (यूएन) का एक अंतर सरकारी निकाय है जो जलवायु परिवर्तन के बारे में वैज्ञानिक ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए काम करता है।
प्रश्न 8 भारत के उस व्यक्तित्व का नाम बताइए जिसने हाल ही में (जुलाई 2023 में) सामाजिक विकास आयोग (CSocD62) के 62वें सत्र की अध्यक्षता संभाली है।
  • (अ) टी. एस. तिरुमूर्ति
  • (ब) सैयद अकबरुद्दीन
  • (स) रुचिरा कंबोज
  • (द) निरुपम सेन
उत्तर : रुचिरा कंबोज
व्याख्या :
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत की स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत रुचिरा कंबोज ने सामाजिक विकास आयोग (CSocD62) के 62वें सत्र की अध्यक्षता संभाली है।
प्रश्न 9 जुलाई 2023 में, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा यूनिकेम लेबोरेटरीज लिमिटेड में ________ तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी -
  • (अ) 59.38%
  • (ब) 55.31%
  • (स) 60.26%
  • (द) 65.32%
उत्तर : 59.38%
व्याख्या :
भारत में प्रतिस्पर्धा नियामक, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा यूनिकेम लेबोरेटरीज लिमिटेड में 59.38% तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण से जुड़े प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी।
प्रश्न 10 उस कंपनी का नाम बताइए जिसने हाल ही में (जुलाई 2023 में) एक सब-सरफेस किलर (SSK) श्रेणी की पनडुब्बी,INS शंकुश को आधुनिक बनाने के लिए थिसेनक्रुप मरीन सिस्टम्स (TKMS) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स
  • (ब) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
  • (स) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
  • (द) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
उत्तर : मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
व्याख्या :
थिसेनक्रुप मरीन सिस्टम्स (टीकेएमएस) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने सब-सरफेस किलर (एसएसके) श्रेणी की पनडुब्बी, भारतीय नौसेना जहाज (आईएनएस) शंकुश के परिचालन क्षमता विस्तार के लिए ओवरहाल और आधुनिकीकरण के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

page no.(1/53)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.