Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs April 2024

प्रश्न 1 राजस्थान में पहली बार किस विश्वविद्यालय में जियो इनफॉर्मेटिक्स कोर्स की शुरुआत की गई है -
  • (अ) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा
  • (ब) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
  • (स) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
  • (द) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर
उत्तर : कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
व्याख्या :
युवाओं को उच्च शिक्षा में नवीन प्रौद्योगिकी से जोडने के लिए नवाचार के रूप में प्रदेश मे पहली बार कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर में जियो इंफॉर्मेटिक्स का एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है।
प्रश्न 2 राजस्थान की सोलर वुमन कौन है जिसे प्लेटिनम शक्ति अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है -
  • (अ) पाना देवी गोदारा
  • (ब) डॉ. मंजू जैन
  • (स) नीरू यादव
  • (द) शीला आसोपा
उत्तर : डॉ. मंजू जैन
व्याख्या :
राजस्थान की डॉ मंजू जैन को लोग सोलर वुमन के नाम से भी जानते हैं। मंजू पिछले 42 साल से बिना गैस की मदद के सिर्फ सोलर कुकर में ही खाना बना रही हैं।
प्रश्न 3 राज्य की किस एकमात्र पैरा महिला एथलीट खिलाड़ी का चयन खेलो इंडिया के नेशनल शिविर के लिए किया गया है -
  • (अ) हिमानी पूनिया
  • (ब) अवनि लेखरा
  • (स) पूनम चौधरी
  • (द) शीतल देवी
उत्तर : पूनम चौधरी
व्याख्या :
झुंझुनूं जिले के उदावास की पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी पूनम चौधरी का खेलो इंडिया के नेशनल शिविर के लिए चयन हुआ है। वे प्रदेश की इकलौती पैरा महिला एथलीट हैं, जो इस शिविर के लिए चुनी गई हैं। पूनम चौधरी हाथों से दिव्यांग है और बचपन से ही खिलाड़ी बनना चाहती थी।
प्रश्न 4 16 अप्रैल, 2024 को हनुमानगढ़ जिले का नाम किस पहल के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है -
  • (अ) वोट पाती
  • (ब) मतदाता मित्र
  • (स) सुगम्य
  • (द) मानवता
उत्तर : वोट पाती
व्याख्या :
हनुमानगढ़ के 81 हजार 220 विद्यार्थियों ने ‘एक पाती माता-पिता के नाम’ वोट पाती लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जिले में 16 अप्रैल, 2024 को 1 दिन, 1 समय और 1 घंटे में वोट पातियां लिखी गई। इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी हनुमानगढ़ के नाम प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किया गया है।
प्रश्न 5 उदयपुर के बाद राजस्थान का दूसरा ‘बटरफ्लाई पार्क’ कहाँ बनाया जाएगा -
  • (अ) अजमेर
  • (ब) जयपुर
  • (स) जोधपुर
  • (द) कोटा
उत्तर : अजमेर
व्याख्या :
उदयपुर में इस तरह का पार्क बन चुका है और इसी तर्ज पर अजमेर में भी इसे बनाने की कवायद की जा रही है। पार्क के लिए नगर निगम, एडीए या स्मार्ट सिटी की मदद भी लिए जाने की योजना है। 2022 में तत्कालीन राज्य सरकार ने राज्य तितली पार्क घोषित करने के लिए प्रस्ताव मांगे थे। प्रदेश में 115 प्रजातियों की तितलियां पाई जाती हैं।
प्रश्न 6 16 अप्रैल, 2024 को राजस्थान पुलिस का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है -
  • (अ) 70वाँ
  • (ब) 72वाँ
  • (स) 80वाँ
  • (द) 75वाँ
उत्तर : 75वाँ
व्याख्या :
16 अप्रेल 1949 को पुलिस एकीकरण अध्यादेष जारी होने के साथ ही राजस्थान पुलिस का गठन हुआ। इसी उपलक्ष्य में 16 अप्रेल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया जाता है।
प्रश्न 7 देश में पहली बार किस सरकारी संस्थान में वर्ष 2024-25 की दैनन्दिनी का प्रकाशन भारतीय नव संवत्सर 2081 के चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा से प्रारम्भ हो रहा है -
  • (अ) मुख्यमंत्री कार्यालय
  • (ब) राजस्थान विधानसभा
  • (स) राजभवन राजस्थान
  • (द) राजस्थान उच्च न्यायालय
उत्तर : राजस्थान विधानसभा
व्याख्या :
राजस्थान विधानसभा की वर्ष 2024-25 की दैनन्दिनी का प्रकाशन इतिहास में पहली बार भारतीय वर्ष के अनुसार नव संवत्सर 2081 के चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा के दिन से प्रारम्भ हो रहा है।
प्रश्न 8 हाल ही में ऊँटनी के दूध व दुग्ध उत्पादों से प्रसंस्करण हेतु राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर ने किस कंपनी के साथ MoU किया है -
  • (अ) पायस मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी, जयपुर
  • (ब) बहुला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर
  • (स) ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क प्रा. लिमिटेड, अजमेर
  • (द) श्रीरुद्राक्ष एग्रो प्रोसेसिंग प्रा. लिमिटेड, जोधपुर
उत्तर : बहुला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर
व्याख्या :
भाकृअनुप-राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसंधान केन्‍द्र (एनआरसीसी) एवं बहुला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मध्‍य एक एमओयू किया गया। ऊँटनी के दूध व दुग्‍ध उत्‍पादों से संबद्ध इस एमओयू पर एनआरसीसी की ओर से निदेशक डॉ.आर्तबन्‍धु साहू तथा बहुला फूड्स प्रा. लि. की आकृति श्रीवास्‍तव, सीईओ ने हस्‍ताक्षर किए । इस अवसर पर केन्‍द्र के डॉ.राकेश रंजन व डॉ. वेद प्रकाश तथा बहुला फूड्स के श्री संजय विश्‍वा मौजद रहे।
प्रश्न 9 अमूल्य पांडुलिपियों और अभिलेखीय सामग्रियों को डिजिटल बनाने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) ने किस संस्थान के साथ MoU किया है -
  • (अ) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
  • (ब) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
  • (स) MNIT, जयपुर
  • (द) IIT, जोधपुर
उत्तर : IIT, जोधपुर
व्याख्या :
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर के IHUB दृष्टि फाउंडेशन ने भारत की विशाल सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने और बढ़ावा देने के लिए एक अभिनव पहल की है। इसके तहत उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) के साथ साझेदारी की है। यह सहयोग IGNCA द्वारा रखे गए पांडुलिपियों,पुस्तकों और ऐतिहासिक दस्तावेजों के एक महत्वपूर्ण संग्रह को डिजिटल बनाने,संरक्षित करने और उनकी पहुंच में सुधार करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करेगा।
प्रश्न 10 हाल ही में (अप्रैल 2024 में) राजस्थान उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार जनरल किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
  • (ब) प्रमिल कुमार माथुर
  • (स) मनमोहन सिंह यादव
  • (द) अरुण भंसाली
उत्तर : प्रमिल कुमार माथुर
व्याख्या :
प्रमिल कुमार माथुर को राजस्थान उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है।

page no.(1/6)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.