Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

September 2021 Current Affairs

प्रश्न 1 वैज्ञानिकों के मुताबिक जिस एस्टेरोइड ने पृथ्वी से डायनासोर का अंत किया था, उसे किस नाम से पहचान मिली है -
  • (अ) डायनासोर प्रभावक
  • (ब) चिक्सुलब प्रभावक
  • (स) प्रभावक क्षुद्रग्रह/ एस्टेरोइड
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : चिक्सुलब प्रभावक
व्याख्या :
साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा प्रस्तुत एक नए शोध के मुताबिक, 66 मिलियन वर्ष पूर्व डायनासोर की विलुप्ति हेतु उत्तरदायी क्षुद्रग्रह के सौरमंडल के मुख्य क्षुद्रग्रह बेल्ट के बाहरी हिस्से से उत्पन्न होने की संभावना है। इस घटना को ‘चिक्सुलब प्रभावक’ के रूप में जाना जाता है और इस विशाल खगोलीय निकाय की अनुमानित चौड़ाई तकरीबन 6 मील (यानी 9.6 किलोमीटर) थी और इसके कारण मेक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप में एक बड़ा गड्ढा उत्पन्न हुआ था, जो कि 90 मील (145 किलोमीटर) तक फैला हुआ था। पृथ्वी के साथ इस विशाल क्षुद्रग्रह के अचानक संपर्क के बाद क्षुद्रग्रह ने न केवल डायनासोर की प्रजाति को समाप्त कर दिया, बल्कि पृथ्वी की लगभग 75 प्रतिशत जानवरों की प्रजातियों को भी विलुप्त कर दिया।
प्रश्न 2 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला कर्नाटक के बाद कौन-सा राज्य भारत का दूसरा राज्य बन गया है -
  • (अ) केरल
  • (ब) गुजरात
  • (स) मध्य प्रदेश
  • (द) आंध्र प्रदेश
उत्तर : मध्य प्रदेश
व्याख्या :
मध्‍यप्रदेश कर्नाटक के बाद राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला दूसरा राज्‍य बन गया है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल की मौजूदगी में राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की घोषणा की। उच्‍च शिक्षा मंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव विभिन्‍न विश्‍वविद्यालयों के कुलपतियों और कई शौधकर्ताओं ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया।
प्रश्न 3 किस केंद्र शासित प्रदेश ने फिल्म नीति-2021 के कार्यान्वयन को अपनी मंजूरी दी है -
  • (अ) जम्मू और कश्मीर
  • (ब) लद्दाख
  • (स) चंडीगढ़
  • (द) पुडुचेरी
उत्तर : जम्मू और कश्मीर
व्याख्या :
जम्मू और कश्मीर सरकार ने 27 अगस्त, 2021 को फिल्म नीति-2021 के कार्यान्वयन को अपनी मंजूरी दी है। यह फिल्म नीति केंद्र शासित प्रदेश में फिल्म उद्योग के समग्र विकास को बढ़ावा देगी और इस क्षेत्र को एक बार फिर फिल्म उद्योग का पसंदीदा स्थल बनाने के लिए एक जीवंत फिल्म पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करेगी। राज्य सरकार ने अनापत्ति के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था की है ताकि फिल्म निर्माताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
प्रश्न 4 Accelerating India: 7 Years of Modi Government पुस्तक के लेखक कौन हैं -
  • (अ) के जे अल्फोंस
  • (ब) शिवशंकर मेनन
  • (स) रंजीत कुमार
  • (द) तुषार मेहता
उत्तर : के जे अल्फोंस
व्याख्या :
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री के जे अल्फोंस ने अपनी पुस्तक 'एक्सेलरेटिंग इंडिया : 7 इयर्स ऑफ मोदी गवर्नमेंट’ भेंट की। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी पुस्तक ‘एक्सेलरेटिंग इंडिया’ में भारत की सुधार यात्रा के विभिन्न पहलुओं को समाहित करने का सराहनीय प्रयास किया है।
प्रश्न 5 पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) योजना निम्नलिखित में से किसकी एक योजना है -
  • (अ) सेबी
  • (ब) आरबीआई
  • (स) एक्जिम बैंक
  • (द) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर : आरबीआई
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतान अवसंरचना विकास कोष (Payments Infrastructure Development Fund - PIDF) योजना के तहत लाभार्थियों के रूप में पीएम स्ट्रीट वेंडर की आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि योजना -PM SVANidhi Scheme) के हिस्से के रूप में पहचाने जाने वाले टियर -1 और टियर -2 केंद्रों के स्ट्रीट वेंडर्स को शामिल करने की घोषणा की है। पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) योजना आरबीआई द्वारा टियर -3 से टियर -6 केंद्रों और पूर्वोत्तर राज्यों में पॉइंट ऑफ सेल (Points of Sale - PoS) इंफ्रास्ट्रक्चर (भौतिक और डिजिटल दोनों मोड) की तैनाती को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी। अब आरबीआई ने विशेष रूप से टियर-1 और टियर-2 केंद्रों के स्ट्रीट वेंडर्स को पीआईडीएफ योजना का हिस्सा बनने की अनुमति दी है। टियर-3 से टियर-6 केंद्रों के स्ट्रीट वेंडर्स को योजना के तहत डिफॉल्ट रूप से कवर किया जाता रहेगा। पीआईडीएफ के पास वर्तमान में रु. 345 करोड़ के कार्पस (corpus) है।
प्रश्न 6 किस मंत्रालय ने अमृत महोत्सव के तहत नई दिल्ली में ‘मेरा वतन, मेरा चमन’ मुशायरा का आयोजन किया था -
  • (अ) गृह मंत्रालय
  • (ब) कृषि मंत्रालय
  • (स) संस्कृति मंत्रालय
  • (द) अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
उत्तर : अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
व्याख्या :
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आजादी के 75 वर्षों के जश्न अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शनिवार को यहां ‘मेरा वतन, मेरा चमन’ मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसमें देश के जाने-माने शायरों ने आजादी के महानायकों को याद करते हुए आजादी के जश्न के साथ-साथ बंटवारे के जख्म पर अपनी रचनाएं पेश कीं।
प्रश्न 7 करीमनगर जिले के वंगारा गांव में स्थित किस पूर्व प्रधानमंत्री के पुश्तैनी घर को संग्रहालय के रूप में स्थापित किया जाएगा -
  • (अ) लाल बहादुर शास्त्री
  • (ब) गुलजारीलाल नंद
  • (स) पी वी नरसिम्हा राव
  • (द) चरण सिंह
उत्तर : पी वी नरसिम्हा राव
प्रश्न 8 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन (एनबीएफ) के प्रोफेशनल न्यूज ब्रॉडकास्टर्स स्टैंडर्ड अथॉरिटी (‘PNBSA’) को आधिकारिक रूप से मान्यता दे दी है। एनबीएफ के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं -
  • (अ) राजदीप सरदेसाई
  • (ब) रवीश कुमार
  • (स) अर्नब गोस्वामी
  • (द) प्रणय रॉय
उत्तर : अर्नब गोस्वामी
प्रश्न 9 भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत से नेपाल के लिए प्रति लेनदेन प्रेषण (remittances per transaction) की सीमा को कितनी राशि तक बढ़ा दिया है -
  • (अ) ₹ 1.5 लाख
  • (ब) ₹ 3 लाख
  • (स) ₹ 1 लाख
  • (द) ₹ 2 लाख
उत्तर : ₹ 2 लाख
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत-नेपाल प्रेषण सुविधा योजना के तहत धन हस्तांतरण की सीमा 50,000 रुपये प्रति लेनदेन से बढ़ाकर 2 लाख रुपये प्रति लेनदेन कर दी है। पहले एक साल में 12 लेन-देन की अधिकतम सीमा थी। अब यह सीमा भी हटा दी गई है। हालांकि, भारत-नेपाल प्रेषण सुविधा के तहत नकद-आधारित हस्तांतरण के लिए, 50,000 रुपये की प्रति लेन-देन की सीमा अभी भी एक वर्ष में अधिकतम 12 स्थानान्तरण के साथ मौजूद रहेगी। भारत-नेपाल प्रेषण सुविधा भारत से नेपाल के लिए एक फंड ट्रांसफर तंत्र है जो NEFT पर संचालित होता है। इसे वर्ष 2008 में आरबीआई द्वारा शुरू किया गया था। इसे भारत में एसबीआई और नेपाल में नेपाल एसबीआई बैंक लिमिटेड (एनएसबीएल) द्वारा प्रबंधित किया जाता है।
प्रश्न 10 इंटीग्रेटेड एंटी-सबमरीन वारफेयर डिफेंस सूट (IADS) के निर्माण के लिए किस कंपनी को 1,349.95 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है -
  • (अ) भारत डायनेमिक्स
  • (ब) महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स
  • (स) लार्सन एंड टुब्रो
  • (द) कल्याणी ग्रुप
उत्तर : महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स
व्याख्या :
भारतीय नौसेना के आधुनिक युद्धपोतों के लिए इंटीग्रेटेड एंटी सबमरीन वारफेयर डिफेंस (IADS) भारतीय कंपनी महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड (एमडीएस) बनाएगी। रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए कंपनी के साथ 1,349.95 करोड़ रुपये का करार किया है। महिंद्रा डिफेंस भारतीय नौसेना के युद्धपोतों के लिए 14 IADS सिस्टम की आपूर्ति करेगा। ‘खरीदें और बनाएं (भारतीय)’ श्रेणी के तहत किये गए इस अनुबंध से ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को बढ़ावा मिलेगा और नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता बढ़ेगी। एंटी सबमरीन वारफेयर प्रणाली भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता को बढ़ाएगी।

page no.(1/62)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.