Rajasthan Current Affairs October 2023
- प्रश्न 1 प्रधानमंत्री द्वारा अक्टूबर 2023 में चित्तोड़गढ़ में आरंभ की गई योजनाओं के संबंध में कौनसा कथन सत्य नहीं है -
अ. प्रधानमंत्री ने चित्तौड़ में लगभग 7000 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित की
ब. प्रधानमंत्री ने मेहसाणा-भटिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया
स. प्रधानमंत्री ने भीलवाड़ा में बाॅटलिंग प्लांट में अतिरिक्त भंडारण की शुरूआत की
द. आबू रोड़ में हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड का एलपीजी संयंत्र का लोकार्पण किया -
- (अ) केवल अ
- (ब) केवल स
- (स) अ और स
- (द) ब और द
उत्तर : केवल स
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में लगभग 7,000 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं में मेहसाणा-भटिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन, आबू रोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का एलपीजी संयंत्र, अजमेर बॉटलिंग प्लांट में अतिरिक्त भंडारण, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), रेलवे और सड़क परियोजनाएँ, नाथद्वारा में पर्यटन सुविधाएँ और कोटा में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का स्थायी परिसर शामिल है।
- प्रश्न 2 हाल ही में राजस्थान में कार्मिकों को प्लेसमेंट एजेंसियों के शोषण से मुक्त करवाने के लिए RLSDC के गठन की घोषणा की गई है। RLSDC का पूर्ण रूप है -
-
- (अ) राजस्थान लाॅर्ज सर्विस डेवलेपमेंट काॅर्पोरेशन
- (ब) राजस्थान लाॅजिस्टिकल सर्विस डिजिवरी काॅर्पोरेशन
- (स) राजस्थान लिंक सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर काॅर्पोरेशन
- (द) राजस्थान लाॅजिकल सर्विस डेस्क काॅर्पोरेशन
उत्तर : राजस्थान लाॅजिस्टिकल सर्विस डिजिवरी काॅर्पोरेशन
व्याख्या :
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में प्लेसमेंट एजेंसियों से लगे कार्मिकों को शोषण से मुक्त करवाने के लिये राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलिवरी कॉर्पोरेशन (RLSDC) का गठन किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
- प्रश्न 3 मुख्यमंत्री ने हाल ही में 4 जिलों में 18 करोड़ रूपए की लागत से पैनोरमा निमार्ण को मंजूरी दी निम्न में से कौनसा जिला और पैनोरमा सही सुमेलित नहीं है -
-
- (अ) जयपुर में स्वामी आत्मारामजी लक्ष्य पैनोरमा
- (ब) बीकानेर में राव बीकाजी पैनोरमा
- (स) अजमेर में पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा
- (द) जोधपुर में इंदिरा महाशक्ति भारत पैनोरमा
उत्तर : जोधपुर में इंदिरा महाशक्ति भारत पैनोरमा
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4 ज़िलों- जयपुर, बीकानेर, अजमेर एवं जैसलमेर में पैनोरमा निर्माण के लिये 18 करोड़ रुपए की मंज़ूरी दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वीकृति से जयपुर में स्वामी आत्मारामजी लक्ष्य पैनोरमा तथा बीकानेर में राव बीकाजी पैनोरमा बनेगा। इनमें 4-4 करोड़ रुपए की लागत आएगी। साथ ही, अजमेर में पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा तथा जैसलमेर के पोकरण में इंदिरा महाशक्ति भारत पैनोरमा का निर्माण होगा। इनमें 5-5 करोड़ रुपए व्यय होंगे। सभी कार्य पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन विकास कोष से करवाए जाएंगे।
- प्रश्न 4 हाल ही में राजस्थान सरकार ने किस वर्ष तक रेबीज उन्मूलन के लिये स्टेट एक्शन प्लान लाॅन्च किया है -
-
- (अ) 2026
- (ब) 2028
- (स) 2030
- (द) 2032
उत्तर : 2030
व्याख्या :
राजस्थान की अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह ने शासन सचिवालय में प्रदेश में वर्ष 2030 तक रेबीज उन्मूलन के लिये स्टेट एक्शन प्लान लॉन्च किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक सर्वे के अनुसार देश में प्रतिवर्ष लगभग 20 हज़ार लोगों की रेबीज से मृत्यु हो जाती है। इनमें 91.5 प्रतिशत कुत्तों के काटने से होती है।
- प्रश्न 5 हाल ही में प्रधानमंत्री ने जैसलमेर को ....... से जोड़ने वाली नई ट्रेन रूणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन को .......... से जोड़ने वाली एक नई हेरिटेज ट्रेन का शुभारंभ किया -
-
- (अ) जयपुर, फुलेरा
- (ब) आगरा, जयपुर
- (स) दिल्ली, खंबली घाट
- (द) अहमदाबाद, श्रीमाधोपुर
उत्तर : दिल्ली, खंबली घाट
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जोधपुर में सड़क, रेल, विमानन, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों में लगभग 5000 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर में 350 बिस्तरों वाला ‘ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक’और पूरे राजस्थान में प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत विकसित किये जाने वाले सात क्रिटिकल केयर ब्लॉक शामिल हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने राजस्थान में दो नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। इनमें जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली एक नई ट्रेन - रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन को खंबली घाट से जोड़ने वाली एक नई हेरिटेज ट्रेन शामिल है। रुणिचा एक्सप्रेस जोधपुर, डेगाना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी से होकर गुज़रेगी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के साथ सभी शहरों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
- प्रश्न 6 ‘कालीतीर परियोजना’ का संबंध किस जिले से है -
-
- (अ) अलवर
- (ब) सांचौर
- (स) भीलवाड़ा
- (द) धौलपुर
उत्तर : धौलपुर
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 7 बृहद् जलापूर्ति परियोजनाओं के लिये 21 हज़ार 613 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार, इन 7 पेयजल परियोजनाओं के द्वारा प्रदेश के 4,63,580 घरों में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन दिये जा सकेंगे। ‘कालीतीर परियोजना’के अंतर्गत 709.41 करोड़ रुपए की लागत से धौलपुर एवं भरतपुर ज़िलों के 470 गाँवों में चंबल नदी का पानी पहुँचाकर पेयजल कनेक्शन दिये जा सकेंगे।
- प्रश्न 7 राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में पहली बार किस सेवा को शामिल किया गया है -
-
- (अ) मीडियाकर्मी
- (ब) लेखक
- (स) राजनेता
- (द) उपरोक्त सभी
उत्तर : मीडियाकर्मी
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में सर्विस वोटर्स के अलावा अन्य आठ विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी भारत निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्र के ज़रिये वोटिंग की सुविधा दी है। इस श्रेणी में पहली बार राजस्थान में मीडियाकर्मियों को भी शामिल किया गया है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है। बिजली-पानी, रोडवेज-मेट्रो, डेयरी, फायर फाइटर, चिकित्सा शिक्षा विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं।
- प्रश्न 8 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान में पहली बार विधानसभा आम चुनाव में होम वोटिंग की सुविधा किसके लिये शुरू की जाएगी -
-
- (अ) 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए
- (ब) 60 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं के लिए
- (स) 40% से अधिक दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं के लिए
- (द) 1 व 3 दोनों
उत्तर : 1 व 3 दोनों
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आयोग द्वारा राजस्थान में पहली बार पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार, राजस्थान में वर्ष 2023 के विधानसभा आम चुनावों में होम वोटिंग की सुविधा पात्र 18.05 लाख मतदाताओं को विकल्प के तौर पर मिल सकेगी। इसके अंतर्गत बूथलेवल अधिकारी घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के बारे में जानकारी देंगे। यह सुविधा 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40% से अधिक दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं को मिलेगी।
- प्रश्न 9 हाल ही में किस राज्य को ‘टोबेको कंट्रोल एक्सीलेंस अवाॅर्ड’ से सम्मानित किया गया है -
-
- (अ) राजस्थान
- (ब) गुजरात
- (स) बिहार
- (द) उत्तर प्रदेश
उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तंबाकू नियंत्रण एवं रोकथाम की दिशा में उत्कृष्ट कार्यों के लिये राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर ‘टोबेको कंट्रोल एक्सीलेंस अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
- प्रश्न 10 वर्तमान में राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन हैं -
-
- (अ) प्रवीण गुप्ता
- (ब) राजेश वर्मा
- (स) राजीव कुमार
- (द) दिलिप जोशी
उत्तर : प्रवीण गुप्ता
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता द्वारा भीलवाड़ा ज़िला निर्वाचन अधिकारी के नवाचार के रूप में विकसित किये गए ‘सहज भीलवाड़ा’ऐप को वर्चुअली लॉन्च किया गया। इस ऐप के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने के साथ मतदान प्रक्रिया के पर्यवेक्षण को सुगम बनाया जाएगा।
page no.(1/3)