Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs March 2024

प्रश्न 1 राजस्थान के व्यक्ति जिन्हें वर्ष 2022 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया गया –
  • (अ) दौलत राम वेद
  • (ब) मनीष भंडारी
  • (स) प्रकाश व्यास
  • (द) राम अवतार शास्त्री
उत्तर : दौलत राम वेद
व्याख्या :
राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले जाने-माने रंगकर्मी दौलत वैद को वर्ष 2022 के लिए संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है
प्रश्न 2 हाल ही में (मार्च 2024 में) किस राज्य की सरकार चार बाघों को राजस्थान में स्थानांतरित करने पर सहमत हो गई है -
  • (अ) उत्तराखंड
  • (ब) असम
  • (स) मध्य प्रदेश
  • (द) आंध्र प्रदेश
उत्तर : उत्तराखंड
व्याख्या :
अधिकारियों के अनुरोध के बाद उत्तराखंड सरकार चार बाघों को राजस्थान में स्थानांतरित करने पर सहमत हो गई है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, राजस्थान भेजे जाने वाले बाघों को संरक्षित वन क्षेत्र से नहीं बल्कि बफर ज़ोन से पकड़ा जाएगा। तीन बाघों को ओडिशा में स्थानांतरित करने का एक समान अनुरोध भी प्राप्त हुआ है और यह विचाराधीन है। उत्तराखंड में बाघ पुनर्वास परियोजना के सफल संचालन के बाद राजस्थान और ओडिशा सरकारों से बाघों के स्थानांतरण के लिये अनुरोध प्राप्त हुए थे, जिसके तहत चार बड़ी बिल्लियों को कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से राजाजी टाइगर रिज़र्व में स्थानांतरित किया गया था।
प्रश्न 3 हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने स्मार्ट फोन से ब्लडशूगर की जाँच हेतु मेडिकल डिवाइस विकसित की है?
  • (अ) सवाई मान सिंह चिकित्सा विश्वविद्यालय, जयपुर
  • (ब) डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
  • (स) आईआईटी जोधपुर
  • (द) एम्स, जोधपुर
उत्तर : आईआईटी जोधपुर
व्याख्या :
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर के शोधकर्ताओं ने एक नया कम लागत वाला, पेपर-आधारित विश्लेषणात्मक उपकरण विकसित किया है जिसे ग्लूकोज के स्तर (Glucose test) का पता लगाने के लिए स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। यह उपकरण प्रयोगशाला में निर्मित कार्यात्मक, जैव निम्नीकरणीय कागज (Biodegradable paper) का उपयोग करता है जो उपस्थित ग्लूकोज के स्तर (Glucose test) और मात्रा के आधार पर रंग बदलता है।
प्रश्न 4 मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक 100 से 109 आयु वर्ग के मतदाता हैं?
  • (अ) चूरू
  • (ब) सीकर
  • (स) झुंझुनूँ
  • (द) भरतपुर
उत्तर : झुंझुनूँ
व्याख्या :
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि राजस्थान में झुंझुनू में सबसे अधिक 1,802 शतायु मतदाता हैं।
प्रश्न 5 राजस्थान कला और संस्कृति विभाग एवं लोकायन संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रसिद्ध ‘कला रंग राग’ महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जा रहा है -
  • (अ) बीकानेर
  • (ब) जैसलमेर
  • (स) जयपुर
  • (द) जोधपुर
उत्तर : बीकानेर
व्याख्या :
30 और 31 मार्च को लोक कला और संस्कृति साकार होगी। लोकायन के अध्यक्ष महावीर स्वामी ने बताया कि इस महोत्सव में बीकानेर और आस पास के ग्रामीण इलाकों के 100 से ज्यादा लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
प्रश्न 6 30 व 31 मार्च, 2024 को बीकानेर में आयोजित ‘कला रंग राग महोत्सव’ में कला राग सम्मान का प्रथम पुरस्कार किस संस्था को दिया गया है -
  • (अ) रूपायन संस्थान, जोधपुर
  • (ब) कामायचा लोक संगीत संस्थान हमीरा, जैसलमेर
  • (स) लोकायन संस्थान, बीकानेर
  • (द) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
उत्तर : कामायचा लोक संगीत संस्थान हमीरा, जैसलमेर
व्याख्या :
30 व 31 मार्च, 2024 को बीकानेर में आयोजित ‘कला रंग राग महोत्सव’ में कला राग सम्मान का प्रथम पुरस्कार कामायचा लोक संगीत संस्था, हमीरा, जैसलमेर को दिया गया है।
प्रश्न 7 दो दिवसीय चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल ‘बुकरू’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है -
  • (अ) राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर
  • (ब) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
  • (स) राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी, जयपुर
  • (द) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
उत्तर : जवाहर कला केंद्र, जयपुर
व्याख्या :
30 से 31 मार्च को दो दिवसीय बुकरू चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जवाहर कला केन्द्र की ओर से होने वाली साहित्यिक गतिविधियों के क्रम में 30 से 31 मार्च को दो दिवसीय बुकरू चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
प्रश्न 8 पीएम कुसुम सी योजना के फास्ट ट्रैक क्रियान्वयन से देश में कौन- सा डिस्कॉम बिजली वितरण करने वाली पहली कंपनी है -
  • (अ) जयपुर डिस्कॉम
  • (ब) जोधपुर डिस्कॉम
  • (स) अजमेर डिस्कॉम
  • (द) कोटा डिस्कॉम
उत्तर : जोधपुर डिस्कॉम
व्याख्या :
जोधपुर डिस्कॉम को पीक सीजन में एक्सचेंज से महंगी बिजली नहीं खरीदनी पड़ेगी। यह संभव होगा पीएम कुसुम सी योजना के फास्ट ट्रैक क्रियान्वयन से। देश में जोधपुर डिस्कॉम बिजली वितरण करने वाली ऐसी पहली कंपनी है, जिसने एक माह में 3 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा के प्लांट लगाने का कॉन्ट्रेक्ट 1.56 लाख किसानों से किया है। पिछले 3 साल में इसी कंपनी ने 50 मेगावाट के प्लांट लगाने को मंजूरी दी थी।
प्रश्न 9 राजस्थान की पहली पासपोर्ट बनवाने वाली ट्रांसजेंडर कौन बनी हैं -
  • (अ) ऐश्वर्या ऋतुपर्णा प्रधान
  • (ब) गंगा कुमारी
  • (स) नूर शेखावत
  • (द) रोजी बारोलिया
उत्तर : रोजी बारोलिया
व्याख्या :
ट्रांस वुमन रोज़ी बारोलिया राजस्थान की पहली पासपोर्ट बनवाने वाली ट्रांसेज़ेंडर बन गई है। राजस्थान में एलजीबीटी समुदाय के लिए ये न सिर्फ एक खुशी की बात है बल्कि दूसरे ट्रांसजेंडर्स के लिए उत्साह और प्रेरणा रूपी भी है । रोजी जयपुर में रहती हैं और बतौर मेकअप आर्टिस्ट कार्यरत हैं। नूर शेखावत राजस्थान की पहली ट्रांसजेंडर बन गई जिनका जन आधारकार्ड (rajasthan janaadhar card) बना है। राजस्थान की पहली ट्रांसजेंडर कांस्टेबल गंगा कुमारी हैं। गंगा कुमारी राजस्थान के जालौर की रहने वाली हैं।
प्रश्न 10 देश में विभीषण का एकमात्र मंदिर कहाँ है, जहाँ होली पर सात दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है -
  • (अ) पुष्कर, अजमेर
  • (ब) कैथून, कोटा
  • (स) जाडन, पाली
  • (द) देवली, टोंक
उत्तर : कैथून, कोटा
व्याख्या :
कोटा के कैथून कस्बे में देश का एकमात्र विभीषण का मंदिर है, जहां हर साल बड़ी संख्या श्रद्धालु आते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, यह मंदिर 5000 हजार साल पुराना है।

page no.(1/9)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.