माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
- प्रश्न 11 इस में से कौन सा स्लाइड डिजाइन का हिस्सा नहीं है -
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) रंग योजना
- (ब) एनीमेशन योजना
- (स) डिज़ाइन टेम्पलेट
- (द) स्लाइड लेआउट
उत्तर : स्लाइड लेआउट
- प्रश्न 12 स्लाइड पर वे ऑब्जेक्ट्स जो टैक्स्ट रखते हैं, कहलाते हैं -
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) प्लेसहोल्डर्स
- (ब) ऑटो लेआउट
- (स) टेक्स्टहोल्डर्स
- (द) ऑब्जेक्टहोल्डर्स
उत्तर : प्लेसहोल्डर्स
- प्रश्न 13 ट्राँज़िशन इफेक्ट ________ के लिए लागू होते हैं।
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) टेक्स्ट
- (ब) स्लाईड
- (स) इमेजेज
- (द) स्लाईड के किसी ऑबजेक्ट पे
उत्तर : स्लाईड
- प्रश्न 14 MS Access में इमेजेज (छवियों) को ________ डेटा टाईप (प्रकार) पर सेट किया जा सकता है।
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) लोग
- (ब) ओएलई
- (स) हाईपरलिंक
- (द) मेमो
उत्तर : ओएलई
- प्रश्न 15 एक फाॅर्म के मूलभूत अवयव कहलाते है:
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) ऑब्जेक्ट्स
- (ब) टेबल
- (स) रीकाॅर्ड
- (द) कन्ट्रोल्स
उत्तर : कन्ट्रोल्स
- प्रश्न 16 एमएस एक्सेस के डाटाबेस से पासवर्ड डालने के लिए क्या करेंगे?
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) Insert → Security → Set database password
- (ब) Tools → Security → Set database password
- (स) View → Security → Set database password
- (द) Data → Security → Set database password
उत्तर : Tools → Security → Set database password
- प्रश्न 17 गटर मार्जिन क्या है -
-
- (अ) मुद्रण में बाईं मार्जिन में जुड़ने वाली मार्जिन
- (ब) मुद्रण में दाईं मार्जिन में जुड़ने वाली मार्जिन
- (स) मुद्रण में पृष्ट के बाइंडिंग साइड में जुड़ने वाली मार्जिन
- (द) मुद्रण में पृष्ठ के बाहर जुड़ने वाली मार्जिन
उत्तर : मुद्रण में पृष्ट के बाइंडिंग साइड में जुड़ने वाली मार्जिन
- प्रश्न 18 माइक्रोसाॅफ्ट एक्सेस टेबल में काॅलम्स को कहा जाता है -
-
- (अ) राॅ
- (ब) रिकाॅर्ड
- (स) सैल
- (द) फील्ड
उत्तर : फील्ड
- प्रश्न 19 निम्न में से कौनसा एप्लीकेशन साॅफ्टवेर एम. एस. आॅफिस के अंतर्गत नहीं आता है -
-
- (अ) वर्ड
- (ब) पाॅवर पाॅइंट
- (स) एक्सेल
- (द) पिकासा
उत्तर : पिकासा
- प्रश्न 20 एमएस वर्ड किसका एक उदाहरण है?
-
- (अ) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- (ब) कम्पाइलर
- (स) ऑपरेटिंग सिस्टम
- (द) सिस्टम सॉफ्टवेयर
उत्तर : एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
page no.(2/35)