June 2021 Current Affairs
- प्रश्न 11 भारत की सबसे बड़ी रिक्लाइनिंग बुद्ध (Reclining Buddha) की प्रतिमा को किस स्थान पर स्थापित किया जाएगा -
-
- (अ) सारनाथ
- (ब) बोध गया
- (स) श्रावस्ती
- (द) वैशाली
उत्तर : बोध गया
- प्रश्न 12 कौन सा संगठन सूचीबद्ध कंपनियों के लिए फोरेंसिक ऑडिटर नियुक्त करेगा -
-
- (अ) भारतीय रिजर्व बैंक
- (ब) एनएचबी
- (स) सीबीआईसी
- (द) सेबी
उत्तर : सेबी
व्याख्या :
भारतीय सुरक्षा और विनिमय बोर्ड (Security and Exchange Board of India) धोखाधड़ी को रोकने की दिशा में अपने प्रयासों को मजबूत करने के लिए सूचीबद्ध कंपनियों के वित्तीय विवरणों के फोरेंसिक ऑडिट करने के लिए लेखा परीक्षकों (auditors) की नियुक्ति पर विचार कर रहा है। हाल के दिनों में, SEBI पहले ही कई कंपनियों का फोरेंसिक ऑडिट कर चुका है। यह प्रक्रिया शुरू करने के लिए, सेबी ने योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट फर्मों से सूचीबद्ध कंपनियों के वित्तीय विवरणों के फोरेंसिक ऑडिट पर असाइनमेंट लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अक्टूबर 2020 में, सेबी ने कई सूचीबद्ध फर्मों को अक्टूबर 2020 में फोरेंसिक ऑडिट शुरू करने के बारे में जानकारी का खुलासा करने के लिए कहा था, क्योंकि सूचना की उपलब्धता में अंतराल था।
- प्रश्न 13 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की योजना के तहत अधिकतम बीमा लाभ कोविड-19 पीड़ितों के आश्रितों के लिए 6 लाख से बढ़ाकर कितने लाख किया गया -
-
- (अ) 8 लाख
- (ब) 9 लाख
- (स) 7 लाख
- (द) 10 लाख
उत्तर : 7 लाख
व्याख्या :
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की योजना के तहत अधिकतम बीमा लाभ कोविड-19 पीड़ितों के आश्रितों के लिए 6 लाख से बढ़ाकर 7 लाख किया गया। ईपीएफओ अपने सब्सक्राइबर्स/मेंबर इंप्लॉइज को जीवन बीमा की सुविधा भी देता है। ईपीएफओ परिवार को सात लाख रुपये का डेट क्लेम कवर दे रहा है। एक पीएफ खाताधारक अपने सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने पर कर्मचारी जमा सम्बद्ध बीमा योजना (ईडीएलआई) स्कीम के तहत 7 लाख रुपये तक के फ्री इंश्योरेंस के योग्य होता है।
- प्रश्न 14 सामंत कुमार गोयल, जिनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है, किस संगठन के प्रमुख हैं -
-
- (अ) इंटेलिजेंस ब्यूरो
- (ब) रिसर्च एंड एनालिसिस विंग
- (स) सशस्त्र सीमा बली
- (द) असम राइफल्स
उत्तर : रिसर्च एंड एनालिसिस विंग
व्याख्या :
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आसूचना ब्यूरो(आईबी) तथा अनुसंधान और विश्लेषण शाखा - रॉ के प्रमुखों का कार्यकाल एक वर्ष और बढाने की अनुमति दे दी है। आसूचना ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार का कार्यकाल एक वर्ष बढाकर 30 जून, 2022 तक कर दिया गया है। रॉ के सचिव समंत कुमार गोयल का कार्यकाल भी अगले वर्ष 30 जून तक कर दिया गया है। दोनों ही अधिकारी इस वर्ष 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे।
- प्रश्न 15 Nehru, Tibet and China पुस्तक के लेखक कौन हैं -
-
- (अ) अवतार सिंह भसीन
- (ब) एस जयशंकर
- (स) हिमांशु रॉय
- (द) आशीष खेतान
उत्तर : अवतार सिंह भसीन
व्याख्या :
अवतार सिंह भसीन (Avtar Singh Bhasin) द्वारा लिखित एक पुस्तक का शीर्षक नेहरू, तिब्बत और चीन (Nehru, Tibet and China) है। वर्षों के गहन अभिलेखीय शोध पर आधारित पुस्तक, आकर्षक विस्तार से यह पुस्तक, 1949 से लेकर 1962 में भारत-चीन युद्ध और उसके बाद की घटनाओं का विश्लेषण करती है ताकि इन ज्वलंत सवालों के जवाब तलाशे जा सकें।
- प्रश्न 16 भारत किस देश से लंबे समय तक उड़ने वाले चार हेरोन ड्रोन लीज पर लेगा -
-
- (अ) रूस
- (ब) फ्रांस
- (स) ऑस्ट्रेलिया
- (द) इजराइल
उत्तर : इजराइल
व्याख्या :
भारतीय सेना जल्द ही वह इजरायल से अपने एडवांस हेरॉन ड्रोन प्राप्त करने जा रही है। इसी के साथ, सेना को अमेरिका से भी मिनी ड्रोन हासिल होंगे। इनका इस्तेमाल पूर्वी लद्दाख और चीन की सीमा के साथ अन्य क्षेत्रों में दुश्मन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए किया जाएगा। भारतीय सेना को पूर्वी लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में तैनाती के लिए जल्द ही चार इजरायली ड्रोन मिलने जा रहे हैं। जल्द ही भारत आने वाले ये ड्रोन मौजूदा इन्वेंट्री में हेरॉन की तुलना में ज्यादा एडवांस हैं और उनकी एंटी-जैमिंग क्षमता उनके पिछले वर्जन की तुलना में काफी बेहतर है। चीन की तरफ से पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव के बीच भारत ने सितंबर माह में इजरायल के बने हेरॉन ड्रोन को अपग्रेड करने के लिए अनुरोध किया था।
- प्रश्न 17 विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (World No-Tobacco Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
-
- (अ) 21 मई
- (ब) 23 मई
- (स) 30 मई
- (द) 31 मई
उत्तर : 31 मई
व्याख्या :
हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day-WNTD) मनाया जाता है। इस आयोजन के माध्यम से तम्बाकू के प्रयोग और उसके व्यापार से होने वाले दुष्प्रभावों तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तम्बाकू से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा की जाती है। इसके माध्यम से जन-स्वास्थ्य की बेहतरी के अलावा आने वाली पीढी के स्वास्थ्य के बारे में भी सचेत किया जाता है। तम्बाकू से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों ने वर्ष 1987 से हर वर्ष 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाने का फैसला किया था। इस वर्ष 2021 WNTD का विषय छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध (Commit to quit) है।
- प्रश्न 18 2.निम्न में से किस मंत्रालय ने युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए युवा-प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की है -
-
- (अ) शिक्षा मंत्रालय
- (ब) वित्त मंत्रालय
- (स) गृह मंत्रालय
- (द) रक्षा मंत्रालय
उत्तर : शिक्षा मंत्रालय
व्याख्या :
शिक्षा मंत्रालय ने युवा लेखकों को परामर्श देने के लिए प्रधानमंत्री योजना युवा की शुरूआत की। यह 30 साल से कम आयु वाले युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक लेखक परामर्श कार्यक्रम है। युवा लेखकों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में लिखने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इस वर्ष जनवरी में मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा पीढ़ी से स्वतंत्रता सेनानियों और स्वाधीनता संग्राम से जुडी घटनाओं के बारे में लिखने का आह्वान किया था।
- प्रश्न 19 हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
-
- (अ) 21 मई
- (ब) 23 मई
- (स) 30 मई
- (द) 31 मई
उत्तर : 30 मई
व्याख्या :
हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई को मनाया जाता है। हिंदी भाषा में 'उदन्त मार्तण्ड' के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 को कलकत्ता (अब कोलकाता) से निकाला गया था। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- प्रश्न 20 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियामक अनुपालन में कमी को लेकर एचडीएफसी बैंक पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है -
-
- (अ) 10 करोड़ रुपये
- (ब) 15 करोड़ रुपये
- (स) 20 करोड़ रुपये
- (द) 25 करोड़ रुपये
उत्तर : 10 करोड़ रुपये
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के ऑटो ऋण पोर्टफोलियो में पाई गई नियामक अनुपालन में कमियों के लिए HDFC बैंक पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। RBI के अनुसार, HDFC बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 6(2) और धारा 8 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। एक मुखबिर से शिकायत प्राप्त करने के बाद, RBI ने बैंक के ऑटो ऋण ग्राहकों को तीसरे पक्ष के गैर-वित्तीय उत्पादों के विपणन और बिक्री में एक परीक्षा आयोजित की और पाया कि बैंक नियामक निर्देशों का उल्लंघन कर रहा था। RBI ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम की धारा 46(4)(i) के साथ पठित धारा 47A(1)(c) के प्रावधानों के तहत केंद्रीय बैंक द्वारा निहित शक्तियों के प्रयोग में मौद्रिक दंड लगाया है।
page no.(2/68)