Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

परमाणु संरचना

प्रश्न 11 प्रोटाॅन की खोज ......... ने की।
Lab Assistant Exam 2022 (Science) 29 June 2022 Paper-1
  • (अ) जेम्स चेडविक
  • (ब) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
  • (स) जे.जे. थाॅमसन
  • (द) राॅबर्ट एन्ड्रयू कुक
उत्तर : अर्नेस्ट रदरफोर्ड
प्रश्न 12 कॉलम-I (वैज्ञानिक) को कॉलम-II (डिस्कवरी) से सुमेलित कीजिए और कॉलम के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
कॉलम-I कॉलम-II
(a) गोल्डस्टीन (i) परमाणु सिद्धांत
(b) चाडविक (ii) प्रोटॉन
(c) जे.जे. थॉम्पसन (iii) न्यूट्रॉन
(d) जॉन डाल्टन (iv) इलेक्ट्रॉन
कूट –

Forest Guard Exam 2022 Shift 1
  • (अ) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)
  • (ब) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(iii), (d)-(i)
  • (स) (a)-(i), (b)-(iv), (c)-(iii), (d)-(ii)
  • (द) (a)-(i), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(ii)
उत्तर : (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)
प्रश्न 13 डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के संबंध में कौन सा/से कथन सही है/हैं -
(I) सभी पदार्थ बहुत छोटे कणों से बने होते हैं।
(II) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं के द्रव्यमान और रासायनिक गुण भिन्न-भिन्न होते हैं।
(III) किसी भी यौगिक में परमाणुओं की सापेक्ष संख्या परिवर्तनशील होती है।

Forest Guard Exam 2022 Shift 3
  • (अ) केवल (II) और (III)
  • (ब) केवल (I) और (II)
  • (स) केवल (I) और (III)
  • (द) सभी (I), (II) और (III)
उत्तर : केवल (I) और (II)
प्रश्न 14 अधिकतम इलेक्ट्रॉन बंधुता वाला तत्व है –
Forest Guard Exam 2022 Shift 3
  • (अ) लिथियम
  • (ब) लेड
  • (स) सीज़ियम
  • (द) प्लूटोनियम
उत्तर : लिथियम
प्रश्न 15 निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है -
Forest Guard Exam 2022 Shift 4
  • (अ) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएं समान हो सकती है।
  • (ब) किसी तत्व के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएं भिन्न-भिन्न हो सकती है।
  • (स) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में प्रोटॉनों की संख्या समान होती है।
  • (द) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में न्यूट्रॉनों की संख्या सदैव समान होती है।
उत्तर : किसी तत्व के सभी परमाणुओं में न्यूट्रॉनों की संख्या सदैव समान होती है।

page no.(2/2)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.