Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

October 2022 Current Affairs

प्रश्न 11 उस संस्थान का नाम बताइए जिसने हाल ही में (सितंबर 2022 में) दूरसंचार के विभिन्न उभरते क्षेत्रों में सहयोग के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
  • (अ) IIT खड़गपुर
  • (ब) IIT दिल्ली
  • (स) IIT कानपुर
  • (द) IIT मद्रास
उत्तर : IIT दिल्ली
व्याख्या :
टेलीमैटिक्स के विकास केंद्र (C-DOT) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-दिल्ली (IITD) ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT)/मशीन-टू-मशीन (M2M), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI)/ मशीन लर्निंग (ML), साइबर सुरक्षा, और 5G और परे प्रौद्योगिकियां सहित दूरसंचार के कई क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
प्रश्न 12 भारत के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) मनोज मुकुंद नरवणे
  • (ब) अनिल चौहान
  • (स) हरि कुमार
  • (द) विवेक राम चौधरी
उत्तर : अनिल चौहान
व्याख्या :
भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को भारत का दूसरा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मृत्यु के नौ महीने बाद की गई है। वह भारत के पहले सीडीएस थे। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान मई 2021 में पूर्वी कमान के पूर्व प्रमुख सेवानिवृत्त हुए थे और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सैन्य सलाहकार के रूप में कार्यरत थे।
प्रश्न 13 भारत के नए अटॉर्नी जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) मुकुल रोहतगी
  • (ब) उदय उमेश ललित
  • (स) आर. वेंकटरमणि
  • (द) दीपांकर दत्ता
उत्तर : आर. वेंकटरमणि
व्याख्या :
भारत सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता आर. वेंकटरमणि को 3 वर्ष की अवधि के लिए भारत का नया महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल ) नियुक्त किया है। आर. वेंकटरमनी के.के. वेणुगोपाल का स्थान लेंगे। वेणुगोपाल जिनका कार्यकाल 30 सितंबर, 2022 को समाप्त हो रहा है। यह नियुक्ति वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी के अगले अटॉर्नी जनरल बनने के सरकार के प्रस्ताव को अस्वीकार करने के कुछ ही दिनों बाद हुई है।
प्रश्न 14 रानीपुर टाइगर रिजर्व को उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने किस क्षेत्र के लिए मंजूरी दी है -
  • (अ) बुंदेलखंड
  • (ब) पीलीभीत
  • (स) अवध
  • (द) रोहिलखंड
उत्तर : बुंदेलखंड
व्याख्या :
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र में पहले बाघ अभयारण्य के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। बुंदेलखंड में रानीपुर टाइगर रिजर्व को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत अधिसूचित किया गया है। राज्य में बाघ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
प्रश्न 15 ‘WIPO Global Innovation Index 2022 2022’ में भारत का रैंक क्या है -
  • (अ) 81
  • (ब) 63
  • (स) 53
  • (द) 40
उत्तर : 40
व्याख्या :
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organisation – WIPO) द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार, भारत ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 में 132 देशों में 40वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल के मुकाबले भारत ने छह स्थानों की छलांग लगाई है। स्विट्जरलैंड, अमेरिका, स्वीडन, यूके और नीदरलैंड दुनिया की सबसे नवोन्मेषी अर्थव्यवस्थाएं (world’s most innovative economies) हैं।
प्रश्न 16 कौन सा शहर ‘सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सम्मेलन’ का मेजबान है -
  • (अ) ताशकंद
  • (ब) सिंगापुर
  • (स) जिनेवा
  • (द) बीजिंग
उत्तर : ताशकंद
व्याख्या :
सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Universal Access to Information) को यूनेस्को द्वारा 28 सितंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाने की घोषणा की गई थी। इस दिन का उद्देश्य इस विचार का समर्थन करना है कि सभी को जानकारी प्राप्त करने और वितरित करने का अधिकार है।
प्रश्न 17 केंद्रीय MSME मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एससी-एसटी हब कॉन्क्लेव (National SC-ST Hub Conclave) का मेजबान कौन सा राज्य है -
  • (अ) गुजरात
  • (ब) मध्य प्रदेश
  • (स) बिहार
  • (द) महाराष्ट्र
उत्तर : गुजरात
व्याख्या :
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने गुजरात में एक राष्ट्रीय एससी-एसटी हब कॉन्क्लेव (National SC-ST Hub Conclave) का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में NTPC लिमिटेड, भारतीय खाद्य निगम, तेल व प्राकृतिक गैस निगम और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसे CPSEs की भागीदारी शामिल है।
प्रश्न 18 हाल ही में खबरों में रहा ‘ऑपरेशन गरुड़’ (Operation Garuda) किस संगठन से जुड़ा है -
  • (अ) CRPF
  • (ब) RPF
  • (स) CBI
  • (द) RAW
उत्तर : CBI
व्याख्या :
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बहु-चरण ‘ऑपरेशन गरुड़’ शुरू किया है। इस वैश्विक अभियान की शुरुआत इंटरपोल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सहयोग से की गई थी, ताकि हिंद महासागर क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए अवैध दवाओं और नशीले पदार्थों की तस्करी का मुकाबला किया जा सके। सीबीआई ने इस विशेष अभियान के दौरान 127 नए मामले दर्ज किए, 175 लोगों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया।
प्रश्न 19 हाल ही में (सितंबर 2022 में) किस बैंक ने HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और एट्रैडियस के साथ ट्रेड क्रेडिट इंश्योरेंस सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए सहयोग किया -
  • (अ) CSB बैंक
  • (ब) HSBC बैंक इंडिया
  • (स) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
  • (द) DBS बैंक
उत्तर : DBS बैंक
व्याख्या :
DBS बैंक इंडिया लिमिटेड (DBIL) ने टाटा स्टील लिमिटेड की सहायक कंपनी टाटा मेटालिक्स लिमिटेड (TML) को क्रेडिट इंश्योरेंस – अकाउंट्स रिसीवेबल सॉल्यूशन की पेशकश करने के लिए HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और ट्रेड क्रेडिट इंश्योरेंस के एक विश्वव्यापी प्रदाता एट्रैडियस के साथ सहयोग किया।
प्रश्न 20 हाल ही में (सितंबर 2022 में) किस संगठन को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रसीद (EGR) खंड को अपने मंच पर पेश करने के लिए अंतिम स्वीकृति प्राप्त हुई है -
  • (अ) कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज
  • (ब) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
  • (स) इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज
  • (द) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
उत्तर : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
व्याख्या :
BSE लिमिटेड(पूर्व में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) को पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट (EGR) खंड को अपने मंच पर पेश करने के लिए अंतिम स्वीकृति प्राप्त हुई है।

page no.(2/50)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.