Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009

प्रश्न 11 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार नगरपालिका में वार्डों की न्यूनतम संख्या है -
  • (अ) 5
  • (ब) 10
  • (स) 13
  • (द) 18
उत्तर : 13
प्रश्न 12 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार नगरपालिका के सदस्यों के स्थानों की कुल संख्या में से आधे स्थान आरक्षित है -
  • (अ) बालकों के लिए
  • (ब) दिव्यांगों के लिए
  • (स) महिलाओं के लिए
  • (द) कोई नहीं
उत्तर : महिलाओं के लिए
प्रश्न 13 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार नगरपालिका की पदावधि है -
  • (अ) 5 वर्ष
  • (ब) 6 वर्ष
  • (स) 4 वर्ष
  • (द) 10 वर्ष
उत्तर : 5 वर्ष
प्रश्न 14 नगरपालिका का वार्डों में विभाजन राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा के अधीन है -
  • (अ) धारा - 7
  • (ब) धारा - 8
  • (स) धारा - 9
  • (द) धारा - 10
उत्तर : धारा - 9
प्रश्न 15 नगरपालिका निर्वाचन कराने का अधिकार होता है -
  • (अ) निर्वाचन आयोग को
  • (ब) राज्य सरकार को
  • (स) राज्य निर्वाचन आयोग को
  • (द) केन्द्र सरकार को
उत्तर : राज्य निर्वाचन आयोग को
प्रश्न 16 निर्वाचक नामावली तैयार किसके द्वारा की जाती है -
  • (अ) राज्य सरकार
  • (ब) नगरपालिका अध्यक्ष
  • (स) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
प्रश्न 17 निर्वाचक नामावली में किस का नाम नहीं होगा/काट दिया जायेगा -
  • (अ) जो भारत का नागरिक न हो
  • (ब) न्यायालय द्वारा विकृतचित्त घोषित
  • (स) भ्रष्ट आचरण दोषी
  • (द) उपरोक्त् सभी
उत्तर : उपरोक्त् सभी
प्रश्न 18 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा-15 के अधीन प्रावधान है -
  • (अ) नगरपालिका निर्वाचन
  • (ब) निर्वाचन अधिकारी
  • (स) मिथ्या घोषणा
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : मिथ्या घोषणा
प्रश्न 19 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा के अधीन जिला निर्वाचन अधिकारी का प्रावधान है -
  • (अ) धारा-17
  • (ब) धारा-16
  • (स) धारा-18
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : धारा-17
प्रश्न 20 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा में नगरपालिका का सदस्य बनने के लिए अर्हित व्यक्ति के बारे में प्रावधान है -
  • (अ) धारा-21
  • (ब) धारा-22
  • (स) धारा-23
  • (द) धारा-24
उत्तर : धारा-21

page no.(2/65)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.