Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs February 2023

प्रश्न 11 मिलेटस उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना राजस्थान के किस शहर में की जायेगी -
  • (अ) बीकानेर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) जैसलमेर
  • (द) चुरू
उत्तर : जोधपुर
व्याख्या :
वर्ष 2022—23 के बजट में राजस्थान मिलेटस मिशन की घोषणा की गई। खरीफ 2022 में बाजरा बीज के 8.32 लाख मिनी किट निःशुल्क वितरित किये गए। वहीं 5 करोड़ रूपये की लागत से मिलेटस उत्कृष्टता केंद्र जोधपुर में स्थापित किया जा रहा है। बाजरा उत्पादन में राजस्थान का देश भर में प्रथम और ज्वार उत्पादन में तीसरा स्थान है।
प्रश्न 12 हाल ही में (फरवरी 2023) जयपुर मैराथन के कौनसे संस्करण का शुभारंभ राज्यपाल द्वारा किया गया -
  • (अ) 9वें
  • (ब) 11वें
  • (स) 14वें
  • (द) 16वं
उत्तर : 14वें
व्याख्या :
जयपुर मैराथन के 14 वें संस्करण का शुभारम्भ राज्यपाल कलराज मिश्र ने रामनिवास बाग से झंडी दिखाकर किया।
प्रश्न 13 हाल ही में (फरवरी 2023) किस चिकित्सालय द्वारा ‘केंसर की जांच आपके द्वार’ अभियान की शुरूआत की गई -
  • (अ) भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय, जयपुर
  • (ब) मैक्सकेयर अस्पतालए श्री गंगानगर
  • (स) आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर अस्पतालए बीकानेर
  • (द) फोर्टिस एस्कॉर्ट्सए जयपुर
उत्तर : भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय, जयपुर
व्याख्या :
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि प्रदेश के जयपुर में स्थित भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय द्वारा ‘कैंसर जाँच आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत की गई है।
प्रश्न 14 हाल ही में (फरवरी 2023) उषा शर्मा ने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में किस चीज का उद्घाटन किया जो राजस्थान की कला, संस्कृति और विरासत से जुड़ी होगी -
  • (अ) एक ऐतिहासिक स्मारक
  • (ब) एक मूर्तिकला पार्क
  • (स) एक मनोरंजन पार्क
  • (द) एक वनस्पति उद्यान
उत्तर : एक मूर्तिकला पार्क
व्याख्या :
राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आधुनिक एवं समकालीन कला और संस्कृति की झलक लिये हुए स्कल्पचर पार्क का उद्घाटन किया। यह स्कल्पचर पार्क राजस्थानी कला, संस्कृति और विरासत को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति से जोड़ेगा। पार्क के पहले एडिशन में देश-दुनिया के विख्यात और उभरते कलाकारों की कलाकृतियों/मूर्तियों को प्रदर्शित किया गया है। बीकानेर हाउस का यह स्कल्पचर पार्क राजधानी में अपनी तरह का पहला स्कल्पचर पार्क है, जो आधुनिक व समकालीन आर्ट वर्क को प्लेटफॉर्म देने के लिये मील का पत्थर साबित होगा।
प्रश्न 15 हाल ही में (फरवरी 2023) राजस्थान पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ भवानी सिंह राठौड़ ने राज्य में अफ्रीकी स्वाइन बुखार के मामलों के संबंध में क्या घोषणा की और स्थिति के जवाब में विभाग ने क्या कार्रवाई की -
  • (अ) विभाग ने राज्य में सभी पशुओं के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है।
  • (ब) विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में क्वारंटीन जोन बनाए हैं।
  • (स) विभाग ने पूरे राज्य में पशुओं के परिवहन पर रोक लगा दी है।
  • (द) विभाग ने राज्य के हर जिले में ब्लॉक स्तरीय टीमों का गठन किया है।
उत्तर : विभाग ने राज्य के हर जिले में ब्लॉक स्तरीय टीमों का गठन किया है।
व्याख्या :
राजस्थान पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में अफ्रीकन स्वाइन फीवर के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पशुपालन विभाग ने प्रदेश के प्रत्येक ज़िले में ब्लॉक स्तरीय दलों का गठन किया है। संक्रमित क्षेत्र (इंफेक्टेड जोन), निगरानी क्षेत्र (सर्विलेंस ज़ोन) एवं मुक्त क्षेत्र (फ्री जोन) के आधार पर गठित इन दलों द्वारा संक्रमित एवं शूकर वंशीय पशुओं के विचरण स्थल पर पहुँचकर सर्वेक्षण कर रोग की रोकथाम एवं निदान के लिये हर-संभव कार्यवाही की जा रही है।गठित दलों द्वारा संक्रमित एवं मृत शूकरों के सैंपल एकत्र कर अफ्रीकन स्वाइन फीवर रोग की पुष्टि के लिये राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, निषाद भोपाल भिजवाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अफ्रीकी स्वाइन फीवर घरेलू और जंगली सूअरों में होने वाली एक अत्यधिक संक्रामक रक्तस्रावी वायरल (Haemorrhagic Viral) बीमारी है। इस रोग के अन्य लक्षणों में उच्च बुखार, अवसाद, एनॉरेक्सिया, भूख में कमी, त्वचा में रक्तस्राव, डायरिया आदि शामिल हैं। अफ्रीकन स्वाइन फीवर पहली बार वर्ष 1920 के दशक में अफ्रीका में पाया गया था।
प्रश्न 16 हाल ही में (फरवरी 2023) राजस्थान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा के फाचर अहिरान ग्राम पंचायत में ______ के सहयोग से जिले के प्रथम मिशन एकलव्य ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया -
  • (अ) वंडर सीमेंट लि.
  • (ब) अल्ट्राटेक सीमेंट लि.
  • (स) जेएसडब्ल्यू सीमेंट लि.
  • (द) अंबुजा सीमेंट्स लि.
उत्तर : वंडर सीमेंट लि.
व्याख्या :
राजस्थान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने चित्तौड़गढ़ ज़िले के निंबाहेड़ा के फाचर अहिरान ग्राम पंचायत में वंडर सीमेंट लि. के सहयोग से ज़िले के प्रथम मिशन एकलव्य ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। ग्रामीण छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की सुविधा प्रदान करने के लिये चित्तौड़गढ़ ज़िले में 105 मिशन एकलव्य के तहत ज्ञान केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं। जिसमें से 5 ज्ञान केंद्र वंडर सीमेंट के सहयोग से स्थापित किये जा रहे हैं। इन केंद्रों की स्थापना से अब गाँवो में भी शहरों की तरह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये सुविधाएँ विकसित होंगी। इन केंद्रों की स्थापना पर प्रत्येक लाइब्रेरी के लिये 5 लाख रुपए तक की राशि का प्रावधान किया जा रहा है। इन केंद्रों के संचालन के लिये संबंधित सरपंच सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएँ एवं गणमान्य नागरिकों की एक समिति गठित की जाएगी।
प्रश्न 17 लोहागढ़ किले की सुरक्षा के लिए किस साल में सुजानगंगा नहर का निर्माण किया गया था -
  • (अ) 1731
  • (ब) 1732
  • (स) 1733
  • (द) 1734
उत्तर : 1733
व्याख्या :
पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार प्रसिद्ध लोहागढ़, भरतपुर स्थित सुजानगंगा नहर के स्वरूप को निखारने की कवायद शुरू हो गई है, ताकि देश-दुनिया के मानचित्र पर नहर को एक नई पहचान मिल सके। उल्लेखनीय है कि लोहागढ़ किले की सुरक्षा के लिए 1733 ईस्वी में सुजानगंगा नहर का निर्माण किया गया था। यह नहर करीब 8 साल में बनकर तैयार हुई थी। इसके लिए लगभग 650 कारीगरों ने रात-दिन काम किया था।
प्रश्न 18 हाल ही में (फरवरी 2023) राज्य सरकार द्वारा ऊंटों के संरक्षण हेतु प्रारंभ की गई ‘उष्ट्र संरक्षण योजना’ के अंतर्गत टोडियों के जन्म के अवसर पर पशुपालकों को क्या प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी -
  • (अ) 5000-5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दो किश्तों में
  • (ब) 3000-3000 रुपए की प्रोत्साहन राशि तीन किश्तों में
  • (स) 6000-6000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दो किश्तों में
  • (द) 5000-5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि तीन किश्तों में
उत्तर : 5000-5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दो किश्तों में
व्याख्या :
राजस्थान के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने पंत कृषि भवन जयपुर में उष्ट्र संरक्षण योजना के आवेदन हेतु बनाए गए इंटीग्रटेड वेब एप्लीकेशन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने ऊँटों की घटती संख्या को गंभीरता से लेते हुए ‘उष्ट्र संरक्षण योजना’की घोषणा पिछले बजट में की थी। ‘उष्ट्र संरक्षण योजना’को राज्य पशु ऊँट के संवर्धन के लिये राज्य सरकार द्वारा लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत ऊँट प्रजनन को प्रोत्साहित करने के लिये टोडियों के जन्म के अवसर पर 5000-5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दो किश्तों में पशुपालक को दी जाएगी। उष्ट्र संरक्षण योजना एवं वेब एप्लीकेशन में ऊँट पालक का पंजीयन, पशु चिकित्सक द्वारा ऊँटनी व टोडिये की टेगिंग तथा ज़िला स्तरीय वित्तीय स्वीकृति का प्रावधान किया गया है। ऊँट पालक 1 नवंबर या उसके पश्चात् जन्मे टोडियों का योजना के अंतर्गत 28 फरवरी, 2023 तक पंजीयन करवा सकते हैं। यह पंजीयन ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा सकेगा।
प्रश्न 19 हाल ही में (फरवरी 2023) डेल्फिक गेम्स ऑफ राजस्थान का आयोजन किस शहर में किया गया -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) बीकानेर
  • (द) जैसलमेर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से जवाहर कला केंद्र में आयोजित डेल्फिक गेम्स ऑफ राजस्थान के समापन समारोह में विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रश्न 20 हाल ही में (फरवरी 2023) राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड के पहले चरण का उद्घाटन किसने किया -
  • (अ) गृह मंत्री अमित शाह
  • (ब) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
  • (स) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
  • (द) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उत्तर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के दौसा ज़िले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का 246 किलोमीटर लंबा दिल्ली-दौसा-लालसोट के प्रथम खंड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 5940 करोड़ रुपए से भी अधिक की लागत से विकसित होने वाली 247 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे 1,386 किमी. की लंबाई के साथ भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। यह छह राज्यों- दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा।

page no.(2/4)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.