Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs July 2023

प्रश्न 11 उस संगठन/बैंक का नाम बताइए जिसने हाल ही में (जुलाई 2023 में) राजस्थान में शहरी सेवा का विस्तार करने के लिए भारत सरकार के साथ 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) विश्व बैंक
  • (ब) एशियाई विकास बैंक
  • (स) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
  • (द) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
उत्तर : एशियाई विकास बैंक
व्याख्या :
भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने जल आपूर्ति और स्वच्छता प्रणालियों का विस्तार करने तथा चुने हुए शहरों में शहरी-सहनीयता और विरासत को बढ़ाने के लिए जारी राजस्थान माध्यमिक शहर विकास क्षेत्र परियोजना के अतिरिक्त वित्तपोषण के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए।
प्रश्न 12 राजीव गाँधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल 2023 में क्रमश: कितने-कितने खेलों को शामिल किया गया -
  • (अ) 4-5
  • (ब) 5-7
  • (स) 6-6
  • (द) 7-7
उत्तर : 7-7
व्याख्या :
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में सात-सात खेल स्पर्धाएं होनी हैं। ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) और रस्साकशी (बालिका वर्ग) स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, शहरी ओलंपिक में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर), फुटबॉल (बालक/वर्ग), बास्केटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) स्पर्धाएं होंगी।
प्रश्न 13 हाल ही में (जुलाई 2023 में) एचपीसील राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड को किस संस्थान ने 4,785 करोड़ रूपए का ऋण दिया है -
  • (अ) आरईसी
  • (ब) नाबार्ड
  • (स) मरूधरा ग्रामीण बैंक
  • (द) रिको
उत्तर : आरईसी
व्याख्या :
आरईसी लिमिटेड ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में ग्रीन फील्ड रिफाइनरी- पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की स्थापना के लिए एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) को 4,785 रुपए का ऋण दिया है।
प्रश्न 14 हाल ही में (जुलाई 2023 में) केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में 5600 करोड़ रूपये की कितनी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया -
  • (अ) 5
  • (ब) 6
  • (स) 7
  • (द) 11
उत्तर : 11
व्याख्या :
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में 5600 करोड़ रुपये की लागत वाली 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। राजस्थान में कुल 219 किलोमीटर लंबाई और 3,775 करोड़ रुपये की लागत वाली चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया।
प्रश्न 15 हाल ही में (जुलाई 2023 में) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विभिन्न योजनाओं के लिए अति पिछड़ा वर्ग विकास कोष के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है -
  • (अ) 231 करोड़ रूपए
  • (ब) 100 करोड़ रूपए
  • (स) 250 करोड़ रूपए
  • (द) 167 करोड़ रूपए
उत्तर : 231 करोड़ रूपए
व्याख्या :
जुलाई, 2023 को राजथान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 231.44 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्तावों की स्वीकृति दी। यह राशि एमबीसी विकास कोष के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में एमबीसी विकास कोष की राशि को बढ़ाकर 200 करोड़ रुपए किया गया है।
प्रश्न 16 हाल ही में (जुलाई 2023 में) महिला फिजिकल टीचर्स के लिए 10 दिवसीया विशेष प्रशिक्षण कोर्स ‘ट्रेनिंग आॅफ ट्रेनर सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स फाॅर वूमेन’ किस शहर में आयोजित किया गया -
  • (अ) बीकानेर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) उदयपुर
  • (द) जयपुर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक श्रुति भारद्वाज ने स्कूल शिक्षा विभाग और राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत महिला फिजिकल टीचर्स (पीटीआई) के लिये 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कोर्स ‘ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स फॉर वूमेन’का शास्त्री नगर के राजस्थान पुलिस अकादमी में शुभारंभ किया। प्रदेश की सरकारी विद्यालयों में बालिकाओं को नए शैक्षणिक सत्र में आत्मरक्षा के लिये रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कार्यक्रम के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रश्न 17 बरवास माइक्रो सिंचाई परियोजना का संबंध किस जिले से है -
  • (अ) बूंदी
  • (ब) कोटा
  • (स) भीलवाड़ा
  • (द) सिरोही
उत्तर : बूंदी
व्याख्या :
राजस्थान के युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने राज्य में 12 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली बूंदी ज़िले के बरवास माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने राज्य बजट में हिंडोली-नैनवाँ क्षेत्र के लिये कई घोषणाएँ की गई हैं।
प्रश्न 18 विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने के हेतु कितनी सहायता मिलेगी -
  • (अ) 2 हजार रूपये
  • (ब) 5 हजार रूपये
  • (स) 10 हजार रूपये
  • (द) 12 हजार रूपये
उत्तर : 5 हजार रूपये
व्याख्या :
प्रदेश में रोज़गार को बढ़ावा देने के क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना’के प्रारूप को मंज़ूरी दी है। इस योजना में विभिन्न श्रेणियों के 1 लाख लोगों को स्वरोज़गार के लिये आवश्यक उपकरण, किट, सिलाई मशीन इत्यादि खरीदने के लिये 5-5 हज़ार रुपए की सहायता मिलेगी।
प्रश्न 19 स्व. श्री गुरूशरण छाबड़ा जन जागरूकता अभियान का संबंध किससे है -
  • (अ) सड़क दुर्घटना रोकने के बारे में जागरूकता
  • (ब) बाल विवाह पर जागरूकता
  • (स) नशे एवं मादक पदार्थोंके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता
  • (द) राजस्थान सरकार की योजनाओं के संबंध में जागरूकता
उत्तर : नशे एवं मादक पदार्थोंके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता
व्याख्या :
प्रदेश में नशे एवं मादक पदार्थों के सेवन से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिये राज्य सरकार स्व. श्री गुरूशरण छाबड़ा जन जागरूकता अभियान चलाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में 3 माह की कार्ययोजना के लिये 2.5 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
प्रश्न 20 हाल ही में (जुलाई 2023 में) प्रधानमंत्री ने अमृसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का छह लेन वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड राष्ट्र को समर्पित किया। यह खंड राजस्थान में किस जिले से किस जिले तक फैला हुआ है -
  • (अ) श्री गंगानगर से बाड़मेर
  • (ब) चुरू से डूंगरपुर
  • (स) हनुमानगढ़ से जालौर
  • (द) हनुमानगढ़ से सिरोही
उत्तर : हनुमानगढ़ से जालौर
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में 24,300 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, उनमें शामिल हैं- अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का छह-लेन वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड; हरित ऊर्जा गलियारे के अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन का चरण-I बीकानेर पावर ग्रिड द्वारा विकसित भिवाड़ी ट्रांसमिशन लाइन और बीकानेर में 30 बिस्तरों वाला कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल। 500 किमी. से अधिक लंबा अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड, राजस्थान में हनुमानगढ़ ज़िले के जाखड़ावाली गाँव से जालौर ज़िले के खेतलावास गांव तक फैला हुआ है, जिसे लगभग 11,125 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किया गया है।

page no.(2/4)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.