Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

October 2024 Current Affairs

प्रश्न 11 अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है -
  • (अ) 27 सितंबर
  • (ब) 28 सितंबर
  • (स) 29 सितंबर
  • (द) 30 सितंबर
उत्तर : 30 सितंबर
व्याख्या :
विश्व भर में अनुवादकों और भाषा पेशेवरों के काम का जश्न मनाने के लिए हर साल 30 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की स्थापना पहली बार 1991 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स (FIT) द्वारा की गई थी।
प्रश्न 12 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है -
  • (अ) कुमार संगकारा
  • (ब) रिकी पोंटिंग
  • (स) सचिन तेंदुलकर
  • (द) विराट कोहली
उत्तर : सचिन तेंदुलकर
व्याख्या :
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वे दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गये हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर वह 27 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले महान सचिन तेंदुलकर के बाद वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 34,357 रन बनाये है। इस सूची में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा 28 हजार 16 रन और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 27 हजार 483 रन है।
प्रश्न 13 हाल ही में (सितंबर 2024 में) केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) की प्लेटिनम जयंती मनाने के लिए स्मारक सिक्के का अनावरण किसने किया?
  • (अ) नरेंद्र मोदी
  • (ब) गिरिराज सिंह
  • (स) एकनाथ शिंदे
  • (द) सिद्धारमैया
उत्तर : गिरिराज सिंह
व्याख्या :
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कर्नाटक के मैसूर में केंद्रीय रेशम बोर्ड (सीबीएस) की प्लेटिनम जयंती (75वीं वर्षगांठ) मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 75 रुपये मूल्य के स्मारक सिक्के का अनावरण किया।
प्रश्न 14 किस संगठन ने हाल ही में (सितंबर 2024 में) “ब्रांड खादी” की पहुंच और विपणन क्षमता बढ़ाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान
  • (ब) डाक विभाग
  • (स) भारतीय वस्त्र उद्योग परिसंघ
  • (द) भारतीय फैशन डिजाइन परिषद
उत्तर : राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान
व्याख्या :
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमओएमएसएमई) के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) और राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) ने राजघाट, नई दिल्ली (दिल्ली) में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर “ब्रांड खादी” की पहुंच और विपणन क्षमता बढ़ाने के लिए ‘खादी-2.0 उत्कृष्टता केंद्र (सीओईके-2.0)’ के तहत एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
प्रश्न 15 किस बीमा कंपनी ने हाल ही में (सितंबर 2024 में) एक व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना ‘हेल्थ सुपर टॉप-अप पॉलिसी’ लॉन्च की है -
  • (अ) एडलवाइस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • (ब) स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • (स) टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • (द) एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
उत्तर : एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
व्याख्या :
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने ‘एसबीआईजी हेल्थ सुपर टॉप-अप’ योजना शुरू की है, जो एक स्वास्थ्य बीमा ऐड-ऑन योजना है जिसे किफायती और किफायती तरीके से मौजूदा बुनियादी स्वास्थ्य बीमा कवरेज (कॉर्पोरेट या व्यक्तिगत ऋण) को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
प्रश्न 16 एक्सिस बैंक लिमिटेड और मास्टरकार्ड ने ________ लॉन्च करने के लिए सहयोग किया है, जो एकल स्वामित्व और लघु-और-मध्यम उद्यम (एसएमई) व्यवसाय मालिकों के लिए डिज़ाइन किया गया एक व्यवसाय क्रेडिट कार्ड है।
  • (अ) प्राइमस
  • (ब) माईबिज
  • (स) इटरना
  • (द) पिक्सल
उत्तर : माईबिज
व्याख्या :
एक्सिस बैंक लिमिटेड और मास्टरकार्ड, एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय भुगतान कार्ड सेवा निगम, ने मिलकर मायबिज़ नामक एक बिजनेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जो एकल स्वामित्व वाले और लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) व्यवसाय मालिकों के लिए डिज़ाइन किया गया है।
प्रश्न 17 उस भारतीय टेनिस खिलाड़ी का नाम बताइए जिसने हाल ही में (सितंबर 2024 में) एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) 250 हांग्जो ओपन 2024 के फाइनल में विजय सुंदर प्रशांत के साथ पुरुष युगल खिताब जीता है।
  • (अ) सुमित नागल
  • (ब) जीवन नेदुनचेझियान
  • (स) थारुन मन्नेपल्ली
  • (द) हरमीत देसाई
उत्तर : जीवन नेदुनचेझियान
व्याख्या :
भारतीय टेनिस खिलाड़ी जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत ने एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) 250 हांग्जो ओपन (2024) के फाइनल में जर्मनी के कॉन्स्टेंटिन फ्रैंटजन और हेंड्रिक जेबेंस को हराकर पुरुष युगल खिताब जीता।
प्रश्न 18 भारतीय मूल के रवि आहूजा को हाल ही में (अक्‍टूबर 2024 में) किस कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया है -
  • (अ) मेटा
  • (ब) माइक्रोसॉफ्ट
  • (स) बोइंग
  • (द) सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट
उत्तर : सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट
व्याख्या :
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के CEO टोनी विंसीक्वेरा अगले साल की शुरुआत में अपने पद से हट जाएंगे। उसके बाद 2 जनवरी, 2025 से रवि आहूजा उनकी जगह लेंगे। टोनी, टोक्यो स्थित सोनी ग्रुप कॉर्प की हॉलीवुड आर्म में पदभार संभालेंगे।
प्रश्न 19 एसबीआई कार्ड ने किस एयरलाइंस के साथ सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है -
  • (अ) विस्तारा
  • (ब) सिंगापुर एयरलाइंस
  • (स) क़तर एयवेज
  • (द) इंडिगो
उत्तर : सिंगापुर एयरलाइंस
व्याख्या :
एसबीआई कार्ड और सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) ने भारत में क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड नामक एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लांच किया. इसके तहत दो कार्ड जारी किये गए है, पहला क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड और दूसरा क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड एपेक्स कार्ड है. दोनों कार्डों का ज्वाइनिंग और वार्षिक शुल्क क्रमशः ₹2,999 और ₹9,999 प्लस टैक्स है.
प्रश्न 20 IL&FS ग्रुप ने हाल ही में (अक्‍टूबर 2024 में) किसे नया CMD नियुक्त किया है -
  • (अ) रवि आहूजा
  • (ब) आलोक सिन्हा
  • (स) नंद किशोर
  • (द) राजीव प्रसाद
उत्तर : नंद किशोर
व्याख्या :
IL&FS ग्रुप ने हाल ही में नंद किशोर को नया CMD नियुक्त किया है. नंद किशोर ने 1 अक्टूबर, 2024 से अपना पदभार संभाला है. उनकी नियुक्ति पूर्व अध्यक्ष सीएस राजन के छह साल के कार्यकाल के अंत के बाद हुई है.

page no.(2/37)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.