Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs 2020

प्रश्न 101 भारत के किस राज्य की सरकार ने तम्बाकू नियंत्रण के लिए 2019 WHO अवार्ड जीता -
  • (अ) राजस्थान
  • (ब) पंजाब
  • (स) उत्तर प्रदेश
  • (द) तेलंगाना
उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
राजस्थान के मेडिकल व स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उपलब्धि के लिए 2019 विश्व स्वास्थ्य संगठन अवार्ड जीता। यह पुरस्कार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभाग के अतिरिक्त सचिव रोहित कुमार सिंह ने प्राप्त किया। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग देश की एकमात्र सरकारी संस्था है जिसे तम्बाकू मुक्त पहल के लिए अवार्ड प्रदान किया गया है। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र से पांच संगठनों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना है। इनमे से तीन संगठन ने थाईलैंड और इंडोनेशिया से हैं। इस सूची में नई दिल्ली का वल्लभभाई चेस्ट इंस्टिट्यूट भी शामिल है। प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के 6 क्षेत्रों में विभिन्न व्यक्तियों तथा संगठनों को तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उनके प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित करता है।
प्रश्न 102 हाल ही मे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का आयोजन कहा किया गया -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) उदयपुर
  • (द) बीकानेर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
सहकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 10 मई से 20 मई तक जवाहर कला केन्द्र के दक्षिण परिसर में आयोजित किया गया। सहकारिता क्षेत्र में राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जो कई वर्षों से सहकार मसाला मेले का आयोजन करते हुए जयपुरवासियों को शुद्ध मसाले उपलब्ध कराने की पहल करता आ रहा है।
प्रश्न 103 शिलांग में आयोजित पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी की ओर से राजस्थान की साहित्यकार जेबा रसीद को पुरस्कृत किया गया है इनका संबंध राजस्थान के किस जिले से है -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) उदयपुर
  • (द) बीकानेर
उत्तर : जोधपुर
व्याख्या :
शिलांग में राष्ट्रीय हिंदी विकास को सम्मेलन का आयोजन पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी द्वारा किया गया था। जिसमें जोधपुर की जेबा रशीद को पुरस्कृत किया गया है।
प्रश्न 104 डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर नर्तक हरीश की मौत हो गई वे राजस्थान के किस जिले से थे -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) उदयपुर
  • (द) जैसलमेर
उत्तर : जैसलमेर
व्याख्या :
राजस्थान के नर्तक हरीश (38 साल) समेत चार लोगों की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि पांच जख्मी हो गए। हरीश टीम के सात लोगों के साथ जैसलमेर से जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी एसयूवी और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर हरीश राजस्थानी लोकनृत्य के चकरी, भवाई, तराजू, तेरह ताली, घूमर, चरी, कालबेलिया शैलियों में नृत्य करते थे। वे 60 देशों में नृत्य प्रस्तुतियां दे चुके थे। उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिले थे।
प्रश्न 105 हाल ही भारत ने राजस्थान परियोजना मे किस बैंक के साथ समझौता किया -
  • (अ) विश्व बैंक
  • (ब) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • (स) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (द) एशियाई विकास बैंक
उत्तर : विश्व बैंक
व्याख्या :
भारत ने राजस्थान परियोजना में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन को मजबूत करने के लिए 29 मई 2018 को विश्व बैंक के साथ 21.7 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया। इस ऋण समझौते पर भारत सरकार की ओर से वित्‍त मंत्रालय में आर्थिक कार्य विभाग में संयुक्‍त सचिव (एफबी और एडीबी) समीर कुमार खरे और विश्‍व बैंक की ओर से विश्‍व बैंक (भारत) के कार्यकारी कंट्री डायरेक्‍टर हिशम अब्‍दो ने हस्‍ताक्षर किये। परियोजना का उद्देश्य राजस्थान में राजस्व प्रशासन में बेहतर बजट निष्पादन, बढ़ी जवाबदेही और अधिक दक्षता में योगदान करना है। यह परियोजना 31 मिलियन अमरीकी डॉलर की है, जिसमें से 21.7 मिलियन अमरीकी डॉलर विश्‍व बैंक से और शेष राशि राज्य बजट से ली जाएगी।
प्रश्न 106 “आपकी बेटी” योजना किस राज्य सरकार से सम्बंधित है -
  • (अ) राजस्थान
  • (ब) पंजाब
  • (स) ओडिशा
  • (द) उत्तर प्रदेश
उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
राजस्थान सरकार ने 'आपकी बेटी’ योजना के तहत स्कूली लड़कियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता और चुनाव ड्यूटी के दौरान मरने वाले मतदान कर्मियों के परिवारों को पूर्व-भुगतान भुगतान में वृद्धि की है। आपकी बेटी योजना के तहत, गरीबी रेखा से नीचे (BPL) रहने वाली लड़कियां और जिनके माता या पिता या दोनों की मृत्यु के कारण राज्य में वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई करने वाली लड़कियों के लिए 1,100 से बढ़ाकर 2,100 रुपये और कक्षा 9 से 12 वीं तक की लड़कियों के लिए यह राशि 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दी गई है। इसी तरह, सरकार ने चुनाव ड्यूटी पर मारे गए एक अधिकारी के परिजनों को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये तक का अनुग्रह प्रदान किया है।
प्रश्न 107 6 से 12 जून तक होने वाले सत्र में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में राजस्थान की किस साहित्यकार को एथेंस में सम्मानित किया जाएगा -
  • (अ) दीप्ति कुलश्रेष्ठ
  • (ब) किरण बाला
  • (स) प्रियांशी कटारा
  • (द) खुशबू कंवर
उत्तर : किरण बाला
व्याख्या :
6 से 12 जून तक यूरोप के प्रमुख देश ग्रीस की राजधानी एथेंस में आयोजित होने वाले 17वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में मेवाड़ की साहित्यकार किरण बाला जीनगर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। एथेंस की धरा पर जहाँ किरण अपनी कविताएं गुगुनाएगीं वहीं विभिन्न साहित्यिक सत्रों का संचालन व संयोजन भी करेंगी. 'साहित्य का सच और सच का साहित्य' पर आलेख भी प्रस्तुत करेंगीं।
7 जून को एथेंस में उन्हें 'सिंधुरथ स्मृति सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा। सृजनगाथा डॉट कॉम रायपुर, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में सम्मान राशि,शॉल,स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। इससे पूर्व इन्हें मॉस्को में 'अन्ना अख्मात्वा सम्मान' से सम्मानित किया गया था।
लगातार चौथे अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में शिरकत करने वाली किरण बाला राजस्थान की एकमात्र साहित्यकार है. किरण राजकीय सेवा में प्रधानाचार्य के पद पर हैं,अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन की राजस्थान राज्य संयोजक हैं. अब तक उनके 2 काव्य संग्रह 'कोई तो बात है' एवं 'समिधा संवेदनाओं की' राजस्थान हिंदी साहित्य अकादमी के सहयोग से प्रकाशित हो चुके है एवं अनेक आलेख एवं रचनाओं का राष्ट्रीय समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं में प्रकाशन एवं आकाशवाणी व दूरदर्शन पर प्रसारण होता है.
प्रश्न 108 राजस्थान के किस वैज्ञानिक को एशियन के सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक का अवार्ड दिया गया -
  • (अ) अरविन्द कुमार
  • (ब) अभिजीत बेनीवाल
  • (स) भुवन भूषण यादव
  • (द) अर्जुन सिंह बामनिया
उत्तर : अभिजीत बेनीवाल
व्याख्या :
शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल के पुत्र अभिजीत बेनीवाल ने अमेरिका के मार्श में हुए यूनिवर्सिटी रोवर चैलेंज में प्रथम स्थान अर्जित कर एशिया में सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक का अवार्ड हासिल किया।
प्रश्न 109 राज्य में 248 भूजल ब्लाकों में कितने डार्क ज़ोन है -
  • (अ) 164
  • (ब) 144
  • (स) 114
  • (द) 104
उत्तर : 164
व्याख्या :
राजस्थान में 248 भूजल ब्लॉक में से 164 भूजल ब्लॉक डार्क जोन में है । राजस्थान के 33 जिलों में से 26 जिले डार्क जोन में है । में राजस्थान की राजधानी जयपुर में 13 भूजल ब्लॉक में 12 डार्क जोन मैं व एक क्रिटिकल श्रेणी में है ।
प्रश्न 110 5 जून को राजस्थान के किस जिले में 32 वां वृक्ष बंधु पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) बीकानेर
  • (स) जोधपुर
  • (द) चुरु
उत्तर : जोधपुर
व्याख्या :
5 जून को आध्यात्मिक क्षेत्र पर्यावरण संस्थान समिति जोधपुर के द्वारा इसका आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में इस वर्ष का वृक्ष बंधु पुरस्कार संजय उपाध्याय को दिया गया। वाईडी सिंह परंपरागत जल स्त्रोत पुरस्कार राजस्थान पत्रिका के महा अभियान अमृत जलम को दिया गया।

page no.(11/45)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.