Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

July 2020 Current Affairs

प्रश्न 101 रूस में संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद व्लादिमीर पुतिन कब तक रूस के राष्ट्रपति के पद पर रह सकते हैं -
  • (अ) साल 2025
  • (ब) साल 2030
  • (स) साल 2036
  • (द) साल 2040
उत्तर : साल 2036
व्याख्या :
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के वर्ष 2036 तक सत्ता में बने रहने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए देश के संविधान में किए गए संशोधनों को मतदाताओं का भारी समर्थन मिला है। करीब 78 फीसद वोटरों ने पक्ष में मतदान किया है। हालांकि राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के आलोचकों ने मतदान में धांधली किए जाने का आरोप लगाया है।
प्रश्न 102 6.हाल ही में किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है -
  • (अ) सोमदेव देवबर्मन
  • (ब) सुमित नागल
  • (स) महेश भूपति
  • (द) रोहन बोपन्ना
उत्तर : सुमित नागल
व्याख्या :
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने कोविड-19 महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीत लिया है। इसी के साथ वे इस महामारी के बीच कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में दूसरे वरीय मेजबान खिलाड़ी डेनियल मसूर को 6-1, 6-3 से हरा दिया। सुमित नागल वर्तमान में 127 नंबर के साथ पर भारत के सर्वोच्च रैंक वाले एकल खिलाड़ी हैं।
प्रश्न 103 अमेरिकी कंपनी इंटेल कैपिटल ने हाल ही में भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की दूरसंचार एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म सेवा कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की -
  • (अ) 2.30 प्रतिशत
  • (ब) 1.19 प्रतिशत
  • (स) 0.39 प्रतिशत
  • (द) 0.90 प्रतिशत
उत्तर : 0.39 प्रतिशत
व्याख्या :
अमेरिकी कंपनी इंटेल कॉरdपोरेशन की इन्वेस्टमेंट आर्म इंटेल कैपिटल जियो प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश के जरिए इंटेल कैपिटल की जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.39% हिस्सेदारी हो जाएगी। आरआईएल ने जियो प्लेटफॉर्म्स की हिस्सेदारी बिक्री से 1,17,588.45 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह राशि 11 कंपनियों के 12 निवेश के जरिए जुटाई गई है। इसमें सबसे बड़ा निवेश फेसबुक का रहा है। फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99% हिस्सेदारी के लिए 43,573.62 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
प्रश्न 104 हाल ही में किस बैंक ने देश भर के किसानों के लिए 'ई-किसान धन' ऐप लॉन्च की है -
  • (अ) एचडीएफसी बैंक
  • (ब) एसबीआई बैंक
  • (स) देना बैंक
  • (द) पीएनबी बैंक
उत्तर : एचडीएफसी बैंक
व्याख्या :
एचडीएफसी बैंक ने देश भर के किसानों के लिए 'ई-किसान धन' ऐप लॉन्च की है। किसान अपने मोबाइल फोन के जरिए बैंकिंग और कृषि दोनों सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे। 'ई-किसान धन' ऐप किसानों को मंडी की कीमतों, नवीनतम खेती की जानकारी, मौसम की भविष्यवाणी, बीज किस्मों की जानकारी, एसएमएस सलाहकार, ई-पशुहाट, किसान टीवी जैसी वैल्यू एडेड सेवाएं प्रदान करेगी। इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता अपनी उंगलियों पर ऋण लेने, बैंक में खाते खोलने, बीमा सुविधाओं का लाभ उठाने, केसीसी ऋण पात्रता की ऑनलाइन गणना करने और सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का अधिग्रहण करने जैसी कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। ऐप पारंपरिक बैंकिंग सेवाओं जैसे ऋण के लिए आवेदन करने, फिक्स्ड डिपॉजिट, आवर्ती जमा और बचत खातों संबंधी आदि में भी मददगार साबित होगी।
प्रश्न 105 नेशनल एंटी–डोपिंग एजेंसी (NADA) ने एथलीटों को प्रतिबंधित पदार्थों के बारे में अपडेट करने के लिए कौन सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है -
  • (अ) NADA LIST
  • (ब) NADA BAN
  • (स) NADA INDIA
  • (द) NADA DOPE
उत्तर : NADA INDIA
व्याख्या :
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारत की राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की पहली मोबाइल एप NADA INDIA लांच की है। इस एप को बनाने का मकसद खिलाड़ियों को खेल और सबसे अहम प्रतिबंधित पदार्थों के बारे में जानकारी देना है ताकि वह कुछ गलत करने से बच सकें।
प्रश्न 106 चीन में शोधकर्ताओं ने एक नए प्रकार के स्वाइन फ्लू की खोज की है जो एक महामारी को जन्म देने में सक्षम है। शोधकर्ताओं के द्वारा इसे _____ नाम दिया गया है -
  • (अ) S6
  • (ब) R3
  • (स) F8
  • (द) G4
उत्तर : G4
व्याख्या :
चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है और करोड़ों की संख्या में लोग संक्रमित भी हो चुके हैं। इसी बीच एक बुरी खबर यहां सामने आ रही है कि चाइना में न्यू स्वाइन फ्लू नाम का एक वायरस मिला है जो महामारी की क्षमता भी रखता है। शोधकर्ताओं के द्वारा इसे G4 नाम दिया गया है। यह H1N1 में जेनेटिकली बदलाव होने के बाद नए स्वरूप में सामने आया है। 2009 में स्वाइन फ्लू के कारण पूरी दुनिया में महामारी फैल गई थी। इसी वायरस का यह विकसित रूप इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि यह स्वाइन फ्लू भी महामारी फैला सकता है।
प्रश्न 107 आईसीएमआर के अनुसार भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ (COVAXIN) कब तक लॉन्च की जा सकती है -
  • (अ) 1 अगस्त
  • (ब) 15 अगस्त
  • (स) 5 नवंबर
  • (द) 31 दिसंबर
उत्तर : 15 अगस्त
व्याख्या :
15 अगस्त तक देश की पहली स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन लॉन्च करने का लक्ष्य रखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भारत बायोटेक के सहयोग से विकसित होने वाली वैक्सीन कोवाक्सिन के ट्रायल में तेजी लाने के लिए कहा है।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भारत बायोटेक को एक पत्र लिखकर मानव परीक्षण (Human Trial) को फास्क ट्रैक मोड पर चलाने के लिए कहा है। आईसीएमआर ने देश के पहले स्वदेशी कोविड-19 टीके के इंसानों पर ट्रायल के लिए 12 संस्थानों का चयन किया है। इनमें से एक संस्थालन ओडिशा जबकि अन्य विशाखापत्तनम, रोहतक, नई दिल्ली, पटना, बेलगाम (कर्नाटक), नागपुर, गोरखपुर, कट्टानकुलतुर (तमिलनाडु), हैदराबाद, आर्य नगर, कानपुर (उत्तर प्रदेश) और गोवा में स्थित हैं।
प्रश्न 108 हाल ही में गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में सड़कों के विकास हेतु किस राज्य वन्यजीव सलाहकार बोर्ड ने वन भूमि के हस्तांतरण वाले प्रस्तावों को मंज़ूरी दी है -
  • (अ) उत्तराखंड
  • (ब) बिहार
  • (स) पंजाब
  • (द) गुजरात
उत्तर : उत्तराखंड
व्याख्या :
हाल ही में गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान (Gangotri National Park) में सड़कों के विकास के लिये उत्तराखंड राज्य वन्यजीव सलाहकार बोर्ड (Uttarakhand State Wildlife Advisory Board) ने वन भूमि के हस्तांतरण वाले प्रस्तावों को मंज़ूरी दी है। गौरतलब है कि यह निर्णय भारत एवं चीन के मध्य लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव के मद्देनज़र लिया गया है। इन प्रस्तावों के तहत गंगोत्री नेशनल पार्क (Gangotri National Park) के तीन अलग-अलग स्थलों पर कुल 73.36 हेक्टेयर वन भूमि अलग-अलग सड़कों (कुल लंबाई 35.66 किमी.) के निर्माण के लिये हस्तांतरित की जाएगी।उल्लेखनीय है कि गंगोत्री नेशनल पार्क एक संरक्षित क्षेत्र है और सड़कों के निर्माण के लिये हस्तांतरित की जाने वाली वन भूमि चीन के साथ सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास है।राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये ये मार्ग बहुत महत्त्वपूर्ण साबित होंगे क्योंकि ये चीन सीमा के पास भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कर्मियों की आवाज़ाही को आसान बना देंगे।अब इन सड़कों के लिये भूमि हस्तांतरण से संबंधित प्रस्ताव राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (National Board for Wildlife) को भेजे जाएंगे।
प्रश्न 109 रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने हाल ही में रूस से कितने नए लड़ाकू विमान प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है -
  • (अ) 21
  • (ब) 27
  • (स) 33
  • (द) 12
उत्तर : 33
व्याख्या :
रक्षा खरीद परिषद की बैठक में भारतीय सैन्य बलों के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए विभिन्न प्लेटफार्मों को मंजूरी दे दी है। 38 हजार 900 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में देश में उत्पादों के स्वदेश में डिजाइन और विकास पर जोर दिया गया। जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, उनमें भारतीय उद्योगों से 31 हजार 130 करोड़ रुपये तक की खरीद शामिल है। उपकरणों का निर्माण भारत में किया जाएगा। इसमें विभिन्न सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों की भागीदारी के साथ भारतीय रक्षा उद्योग शामिल है। इनमें से कुछ परियोजनाओं में परियोजना लागत के 80 प्रतिशत तक स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल होता है। अधिकतर परियोजनाओं में यह, भारतीय उद्योगों को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के कारण संभव हुआ है। नई और अतिरिक्त मिसाइल प्रणालियों की खरीद से सेना के तीनों अंगों की ताकत में इजाफा होगा। भारतीय वायुसेना की लम्बे समय से महसूस की जा रही लड़ाकू दस्ते को बढ़ाने की आवश्यकता को पूरा करने के लिए परिषद ने 21 मिग-29 की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा मौजूदा 59 मिग-29 विमान के उन्नयन और 12 सुखोई-30 एमकेआई विमानों की खरीद को भी स्वीकृति दे दी गई है।
प्रश्न 110 हाल ही में फिल्म जगत की किस मशहूर कोरियोग्राफर का कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया -
  • (अ) सरोज खान
  • (ब) फराह खान
  • (स) अरुणा ईरानी
  • (द) गीता कपूर
उत्तर : सरोज खान
व्याख्या :
बॉलीवुड में डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 40 साल के करियर में सरोज खान ने करीब दो हजार गाने कोरियोग्राफ किए। उन्होंने तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी जीता। सरोज खान ने नच बलिए', 'उस्तादों के उस्ताद', 'नचले वे विद सरोज खान', 'बूगी-वूगी', 'झलक दिखला जा' जैसे कई रियलिटी शो में बतौर जज बनकर नई प्रतिभाओं को सामने लाने में अपनी योगदान दिया। सरोज ने करियर की शुरुआत महज 3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'नजराना' से की थी। 1974 में आई 'गीता मेरा नाम' पहली फिल्म थी, जिसमें सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। इस फिल्म में हेमामालिनी लीड रोल में थीं। उनका फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में श्रीदेवी का हवा-हवाई (1987) और 1988 में आई 'तेजाब' में माधुरी पर फिल्माया एक दो तीन डांस नंबर बेहद हिट रहा। 1992 में आई फिल्म 'बेटा' का गीत धक-धक करने लगा और 2002 की 'देवदास' का माधुरी-ऐश्वर्या वाला डोला रे डोला उनके सबसे हिट डांस नंबर हैं।

page no.(11/68)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.