Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs July 2024

प्रश्न 109 भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के किस सांसद को लोकसभा में सचेतक बनाया है -
  • (अ) अर्जुन राम मेघवाल
  • (ब) भूपेंद्र यादव
  • (स) दामोदर अग्रवाल
  • (द) भागीरथ चौधरी
उत्तर : दामोदर अग्रवाल
व्याख्या :
भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल को बीजेपी ने लोकसभा में सचेतक बनाया है। भीलवाड़ा नगर परिषद के पार्षद के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी।
प्रश्न 110 पेरिस ओलंपिक-2024 में राजस्थान से किस खिलाड़ी ने भाग लिया है -
  • (अ) अनंतजीत सिंह नरुका
  • (ब) माहेश्वरी चौहान
  • (स) 1 और 2 दोनों
  • (द) मंजुबाला
उत्तर : 1 और 2 दोनों
व्याख्या :
राजस्थान की बात करें तो यहां से इस बार सिर्फ 2 प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस खेलों के महाकुंभ में हिस्सा ले रहे हैं। दोनों निशानेबाज हैं, जो पहले भी कई बड़ी प्रतियोगिताओं में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। ये दोनों खिलाड़ी हैं अनंतजीत सिंह नरुका और माहेश्वरी चौहान।
प्रश्न 111 हाल ही में कांकाणी आयुष्मान आरोग्य मंदिर किस जिले का पहला भारत सरकार द्वारा क्वालिटी सर्टिफाइड केंद्र बना है -
  • (अ) जयपुर ग्रामीण
  • (ब) जोधपुर ग्रामीण
  • (स) पाली
  • (द) बालोतरा
उत्तर : जोधपुर ग्रामीण
व्याख्या :
जोधपुर ग्रामीण के लूणी खंड का आयुष्मान आरोग्य मंदिर कांकाणी जिले का पहला भारत सरकार क्वालिटी सर्टिफाइड केंद्र बना है।
प्रश्न 112 सुप्रीम कोर्ट की केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति ने 31 मार्च, 2025 तक किस टाइगर रिज़र्व में निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है -
  • (अ) सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर
  • (ब) धौलपुर करौली टाइगर रिज़र्व
  • (स) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूँदी
  • (द) रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व, सवाई माधोपुर
उत्तर : सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर
व्याख्या :
हाल ही में, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अधिकृत केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति ने राजस्थान के सरिस्का बाघ अभयारण्य में वन्यजीवों को हो रहे गंभीर नुकसान को चिन्हित किया है, जिसका मुख्य कारण अनियंत्रित पर्यटन और यातायात है, तथा निजी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है।
प्रश्न 113 हाल ही में किसे ‘राजस्थान वुमन लीडर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है -
  • (अ) रीमा दत्ता
  • (ब) डॉ. तरु जिंदल
  • (स) नीरु यादव
  • (द) डॉ. प्रभात दीक्षित
उत्तर : डॉ. प्रभात दीक्षित
व्याख्या :
एकेडमिक, रिसर्च और सोशल वर्क के लिए किया सम्मानित, मीडिया एजुकेटर के रूप में कर रही कार्य जगतपुरा निवासी डॉ. प्रभात दीक्षित को राजस्थान वुमन लीडर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
प्रश्न 114 राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा कहाँ जीवाश्म (फॉसिल) पार्क का निर्माण किया जाएगा -
  • (अ) बाखासर, बाड़मेर
  • (ब) खेतड़ी, झुंझुनूँ
  • (स) सोरसेन, बाराँ
  • (द) झामर-कोटड़ा, उदयपुर
उत्तर : झामर-कोटड़ा, उदयपुर
व्याख्या :
झामर कोटड़ा एरिया में झामेश्वर मंदिर के पास जीवाश्म आधारित पार्क (फॉसिल पार्क) का निर्माण किया जाएगा।
प्रश्न 115 राजस्थान की पहली एवं देश की दूसरी चीता सफारी कहाँ बनेगी -
  • (अ) सरिस्का, अलवर
  • (ब) रणथम्भौर, सवाई माधोपुर
  • (स) नाहरगढ़, जयपुर
  • (द) रावतभाटा – गांधीसागर, चित्तौड़गढ़
उत्तर : रावतभाटा – गांधीसागर, चित्तौड़गढ़
व्याख्या :
रावतभाटा-गांधीसागर अभयारण्य देश का दूसरा चीता सफारी केंद्र बन जाएगा। बता दें कि देश की पहली चीता सफारी मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में है।
प्रश्न 116 GST कार्यों के प्रशासन हेतु फेसलेस मैंनेजमेंट सिस्टम लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है -
  • (अ) उत्तर प्रदेश
  • (ब) मध्य प्रदेश
  • (स) हरियाणा
  • (द) राजस्थान
उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
राजस्थान जीएसटी कार्यों के प्रशासन के लिए फेसलेस मैनेजमेंट लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
प्रश्न 117 हाल ही में (जुलाई 2024 में) राज्य सरकार द्वारा किस स्थान पर सौर ऊर्जा परियोजना के लिए भूमि आवंटित की गई है -
  • (अ) पूगल, बीकानेर
  • (ब) चांदन, जैसलमेर
  • (स) देवगढ़, प्रतापगढ़
  • (द) भडला, जोधपुर
उत्तर : पूगल, बीकानेर
व्याख्या :
पूगल और छत्तरगढ़ में 2 हजार 450 मेगावाट के तीन सोलर पार्क स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन की मंजूरी दी गई है। जल्दी ही इन सोलर पार्क के कार्य प्रारम्भ होंगे, जो कि प्रदेश की ऊर्जा खपत की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
प्रश्न 118 राजस्थान के दूसरे आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की जाएगी -
  • (अ) कोटा
  • (ब) जयपुर
  • (स) उदयपुर
  • (द) अजमेर
उत्तर : अजमेर
व्याख्या :
राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में स्थापित है। प्रदेश के आम नागरिकों के रोगों का उपचार करने के लिये उच्च गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता हेतु विभागान्तर्गत अजमेर, जोधपुर, भरतपुर, उदयपुर, केलवाडा - बारां में पाँच रसायनशालाऐं संचालित हैं । राजस्थान का दूसरा आयुर्वेद-योग-प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय अजमेर में स्थापित किया जाएगा।

page no.(12/12)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.