Integrated Development Environments (IDEs)
- प्रश्न 12 IDE के कौनसे feature से Program लिखे जाने के बाद इसे Machine language में convert किये जाने की process को प्राप्त किया जाता है -
-
- (अ) Integrations
- (ब) Compiler
- (स) Debugging
- (द) Text editor
उत्तर : Compiler
व्याख्या :
एक बार program लिखे जाने के बाद इसे machine language में convert किया जाना चाहिए। computer, binary language (यानी 0 और 1) को समझते हैं। हमने Text editor में जो कुछ भी लिखा है, वह python, Java, C++, C#, C में से हो सकती है, इन सभी languages को Machine Language या Binary language में convert करने की आवश्यकता होती है। यही करण है कि हमें एक Compiler की जरूरत है। कंपाइलर ऐसे components होते हैं जो programming language को मशीन भाषा में translate करते हैं।
- प्रश्न 13 IDE के Project Explorer के tool बार में कौनसा बटन नहीं है -
-
- (अ) View Object
- (ब) View Code
- (स) Toggle Folders
- (द) View Element
उत्तर : View Element
व्याख्या :
Project explorer का toolbar तीन बटनों को contain किये रहता है जिसका नाम है view code, view object तथा toggle folders।
- प्रश्न 14 नेटबीन्स में दृश्य घटक होते हैं जो आरंभ से अंत तक के घटकों को खींचकर छोड़ने का कार्य करता है। _____ इसका एक उदाहरण है।
Informatics Assistant Exam 2023 -
- (अ) डीबगर
- (ब) प्लग-इन
- (स) रेडियो-बटन
- (द) की-पैड
उत्तर : रेडियो-बटन
- प्रश्न 15 IDE Suite सॉफ्टवेयर लिखने तथा ______के लिए आवश्यक मूलभूत उपकरणों को समेकित करता है।
Informatics Assistant Exam 2023 -
- (अ) प्ले (चलाना)
- (ब) टेस्ट (जाँच करना)
- (स) डिजाइन
- (द) डिलीट (मिटाना)
उत्तर : टेस्ट (जाँच करना)
- प्रश्न 16 विकसित उपकरण जैसे टेक्सट एडीटर, कोड लाइब्रेरी, कंपाइलर तथा टेस्टिंग प्लेटफार्म, IDE के _____ फ्रेमवर्क में मौजूद रहते हैं।
Informatics Assistant Exam 2023 -
- (अ) बहुल
- (ब) विभिन्न
- (स) एकल
- (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : एकल
- प्रश्न 17 IDE का अर्थ है - इंटीग्रेटेड डेवलेपमेंट _____
Informatics Assistant Exam 2023 -
- (अ) एंटरप्राइज
- (ब) इनवायरमेंट
- (स) इवोलूशन
- (द) एजूकेशनल
उत्तर : इनवायरमेंट
- प्रश्न 18 IDE मूलतः _____ उपकरणों का वातावरण है -
Informatics Assistant Exam 2023 -
- (अ) टेक्स्ट एडीटर
- (ब) डीबगर
- (स) कंपाइलर
- (द) ये सभी
उत्तर : ये सभी
- प्रश्न 19 IDE के बिना, किसी डेवलेपर को चुनने, तैनात करने, समाकलित करने तथा उन सबका ____ प्रबंधन करना पड़ता है।
Informatics Assistant Exam 2023 -
- (अ) आभासी रूप से
- (ब) ग्राफीय तरीके से
- (स) अलग तरीके से
- (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : अलग तरीके से
- प्रश्न 20 वेब आधारित IDE का प्रयोग परस्पर संवादात्मक वेबसाईट को विकसित करने के लिए किया जाता है। _____ वेब आधारित IDE का एक उदाहरण है।
Informatics Assistant Exam 2023 -
- (अ) माइक्रोसॉफ्ट विज्यूअल स्टूडियो कोड
- (ब) रुबी
- (स) पाइथॉन
- (द) HTML
उत्तर : माइक्रोसॉफ्ट विज्यूअल स्टूडियो कोड
- प्रश्न 21 आई.डी.ई. (इंटिग्रेटिड डेवलपमेंट एन्वायर्नमेन्ट) के लाभ क्या है -
Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Exam 2023 (Paper 1) -
- (अ) लागत कम हो जाती है
- (ब) समय की बचत
- (स) सोर्स कोड का स्वतः ठीक होना
- (द) विकास करना आसान है
उत्तर : सोर्स कोड का स्वतः ठीक होना
page no.(3/3)