Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान में त्यौहार

प्रश्न 111 इस दिन भोजन में खीर और मालपुआ बनाए जाते हैं। ब्राह्मणों को भोजन कराते हैं। लोग अपने परिवारजनों के साथ उद्यान अथवा अन्य रमणीय स्थलों पर जाकर आनंद मनाते हैं।
Rajasthan High Court LDC 2020
  • (अ) हरियाली अमावस
  • (ब) आखा तज्ञीज
  • (स) निर्जला एकादशी
  • (द) घुड़ला का त्योहार
उत्तर : हरियाली अमावस
प्रश्न 112 राजस्थान में पूजे जाने वाले वृक्षों के संबंध में असंगत है -
  • (अ) खेजड़ी - दशहरा व जन्माष्टमी पर
  • (ब) केला - प्रति मंगलवार
  • (स) बड़ - ज्येष्ठ माह की अमावस्या को
  • (द) पीपल - प्रति शनिवार व ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर
उत्तर : केला - प्रति मंगलवार
व्याख्या :
विजयादशमी के दिन खेजड़ी की पूजा की जाती है और इसके पत्ते भी घर लेकर जाते हैं।
ज्येष्ठ अमावस्या के दिन वट की पूजा की जाती है।
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन पीपल की पूजा की जाती है।
राजस्थान में केले के वृक्ष की पूजा विशेष रूप से बृहस्पतिवार को की जाती है, न कि मंगलवार को।
प्रश्न 113 “कजली तीज” का त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है -
Police SI 14 September 2021 (Gk)
  • (अ) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
  • (ब) आषाढ़ कृष्ण तृतीया
  • (स) श्रावण शुक्ल तृतीया
  • (द) चैत्र शुक्ल तृतीया
उत्तर : भाद्रपद कृष्ण तृतीया
प्रश्न 114 ______ राजस्थान के भीलों के बीच मनाया जाने वाला मुख्य त्योहार है।
Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-1)
  • (अ) गणगौर उत्सव
  • (ब) उर्स मेला
  • (स) बनेश्वर मेला
  • (द) नवरात्रि
उत्तर : बनेश्वर मेला
प्रश्न 115 निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थान का वह प्रसिद्ध पर्व है, जिसमें विवाहित और अविवाहित स्त्रियाँ, शिव और पार्वती की मूर्तियों की पूजा करती हैं -
Police Constable Exam (02 July 2022) (Re Exam)
  • (अ) वट पूर्णिमा
  • (ब) तीज पर्व
  • (स) हरियाली अमावस्या
  • (द) गणगौर उत्सव
उत्तर : गणगौर उत्सव
प्रश्न 116 राजस्थान कि किस जिले में पत्थरमार होली प्रसिद्ध है -
Lab Assistant Exam 2022 (Geography)
  • (अ) भीलवाड़ा
  • (ब) ब्यावर
  • (स) सवाई माधोपुर
  • (द) बाड़मेर
उत्तर : बाड़मेर
प्रश्न 117 किस हिन्दू माह में गणगौर त्यौहार मनाया जाता है -
Lab Assistant Exam 2022 (Home Science)
  • (अ) चैत्र
  • (ब) वैशाख
  • (स) फाल्गुन
  • (द) श्रावण
उत्तर : चैत्र
प्रश्न 118 बूंदी की कजली तीज का त्यौहार मनाया जाता है -
JEN 2022: Civil Degree (GK)
  • (अ) फाल्गुन पूर्णिमा को
  • (ब) भाद्रपद कृष्ण III को
  • (स) भाद्रपद शुक्ल III को
  • (द) चैत्र शुक्ल III को
उत्तर : भाद्रपद कृष्ण III को
प्रश्न 119 आखा तीज किस माह में आती है -
JEN 2022: Civil Diploma (GK)
  • (अ) वैशाख
  • (ब) कार्तिक
  • (स) चैत्र
  • (द) फाल्गुन
उत्तर : वैशाख
प्रश्न 120 पर्युषण पर्व किस समुदाय से संबंधित है -
JEN 2022: Electrical Degree (GK)
  • (अ) सिंधी
  • (ब) सिख
  • (स) जैन
  • (द) रामस्नेही
उत्तर : जैन

page no.(12/16)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.