Computer-4
- प्रश्न 115 निम्न में से कौनसी रिकवरी तकनीक नहीं है -
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) डैफर्ड अपडेट
- (ब) इमिजिएट अपडेट
- (स) टू-फेस कमिट
- (द) रिकवरी मैनेजमेंट
उत्तर : टू-फेस कमिट
- प्रश्न 116 वह स्टेटमेन्ट जो अपने आप डाटाबेस में किसी माॅडिफिकेशन के कारण निर्गत होता है, कहलाता है -
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) एसर्शन
- (ब) ट्रिगर्स
- (स) रेफरेन्शियल कन्सट्रेन्ट
- (द) इन्सर्शन
उत्तर : ट्रिगर्स
- प्रश्न 117 किसी डाटाबेस का अन्तर्निहित भाग जो किसी फेल्योर के पहले की स्थिति में रिस्टोर करता है, कहलाता है:
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) रिकवरी स्कीम
- (ब) बैकअप स्कीम
- (स) रिस्टोरींग स्कीम
- (द) ट्रान्सेक्शन स्कीम
उत्तर : रिकवरी स्कीम
- प्रश्न 118 ड्राॅईग, फोटोग्राफ्स, मूवीज और सिम्युलेशन _______ की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं -
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) एनीमेशन
- (ब) इमेज
- (स) ग्राफिक्स
- (द) टेक्स्ट
उत्तर : ग्राफिक्स
- प्रश्न 119 वेक्टर और _______ दो प्रकार के कंप्यूटर ग्राफिक्स हैं।
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) स्कॅलर (अदिश)
- (ब) सेक्टर
- (स) रेक्टर
- (द) रास्टर
उत्तर : रास्टर
- प्रश्न 120 लंबवत बिंदुओं के क्षैतिज बिंदुओं के अनुपात और इसके विपरीत को कहा जाता है
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) बिटमैप अनुपात
- (ब) आस्पेक्ट अनुपात
- (स) सूचक अनुपात
- (द) संकल्प अनुपात
उत्तर : आस्पेक्ट अनुपात
- प्रश्न 121 एक एेसी तकनीक जो ईंट और पत्थर खुदरा स्टोर (brick and mortar retail stores) को अपने ग्राहकों के स्मार्ट फोन पर सीधे संदेश भेजने की अनुमति देती है वह है,
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) बीकन
- (ब) बिटकाॅइन
- (स) बिज़नेस सी.आर.एम.
- (द) बिग डाटा
उत्तर : बीकन
- प्रश्न 122 ऐसी सुविधा जो उपभोक्ताओं को, वो वस्तुएँ जो वो खरीदना चाहतें हैं उनको ऑनलाइन खरीदने व उन वस्तुओं को भौतिक स्टोर (दुकान) से ले जाने की अनुमति देती है, ताकि वे ई-काॅमर्स की सुविधा व भौतिक खुदरा दुकानों के लाभों को पा सके वह _______ है।
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) क्लिक एण्ड सेंड
- (ब) क्लिक एण्ड परचेज
- (स) क्लिक एण्ड रिज़र्व
- (द) क्लिक एण्ड कलेक्ट
उत्तर : क्लिक एण्ड कलेक्ट
- प्रश्न 123 विभिन्न प्रकार के डिवाइसेज, मशीनों और सेंसरों को इन्टरनेट द्वारा जोड़कर ब्रिक एन्ड मोर्टार (ईट एवं पत्थर) स्टोर्स को वही डाटा जो ऑनलाईन स्टोर्स के पास है वह उपलब्ध कराने की सुविधा निम्नलिखित तकनीक के तहत आती है।
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस
- (ब) डीप लर्निंग
- (स) मशीन लर्निंग
- (द) इंटरनेट ऑफ थिंग्स
उत्तर : इंटरनेट ऑफ थिंग्स
- प्रश्न 124 निम्नलिखित में से कौनसा जावा कोड एडिटर नहीं है -
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) एमएस वर्ड
- (ब) नेटबीन्स
- (स) एडिट+ (Edit+)
- (द) नोटपेड
उत्तर : एमएस वर्ड
page no.(13/18)