राजस्थान की सिंचाई परियोजनाएँ
- प्रश्न 124 पार्वती सिंचाई परियोजना निम्नलिखित जिलों में से किस के लिए लाभप्रद है -
JSA Toxicology-2019(Rajasthan Gk) -
- (अ) गंगानगर
- (ब) धौलपुर
- (स) अलवर
- (द) पाली
उत्तर : धौलपुर
व्याख्या :
पार्वती परियोजना (आंगई बांध) में धौलपुर जिले में पार्वती नदी पर 1959 में एक बांध का निर्माण किया गया। इससे धौलपुर जिले में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो रही है।
- प्रश्न 125 झालावाड़ जिले में कौन सी परियोजना का निर्माण नहीं किया गया है -
Junior Instructor(electrician) -
- (अ) भीम सागर
- (ब) सावन-भादो परियोजना
- (स) छापी परियोजना
- (द) हरिशचन्द्र सागर
उत्तर : सावन-भादो परियोजना
व्याख्या :
सावन-भादो कोटा जिले के सांगोद तहसील में स्थित सिंचाई परियोजना है।
- प्रश्न 126 माही-बजाज सागर बांध निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है -
Junior Instructor(electrician) -
- (अ) भीलवाड़ा
- (ब) बांसवाड़ा
- (स) कोटा
- (द) जालौर
उत्तर : बांसवाड़ा
व्याख्या :
परियोजना के अंतर्गत बांसवाड़ा के बोरखेड़ा गांव में माही बजाज सागर बांध बना हुआ है।
- प्रश्न 127 राजस्थान का कौन-सा जिला IWRM के लिए चयनित नहीं था -
-
- (अ) पाली
- (ब) सीकर
- (स) चूरू
- (द) जयपुर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
‘एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन ( IWRM)’ कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान के 11 जिलों के 85 ब्लॉक और 3182 ग्राम पंचायत शामिल है। 11 जिले है- जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर, चूरू, राजसमंद, झुंझुनू व सीकर
- प्रश्न 128 बूंदी तहसील के लिए कौन-सी सिंचाई परियोजना निर्मित की गई है -
Junior Instructor(Eco. Investigator) -
- (अ) बीसलपुर परियोजना
- (ब) जाखम परियोजना
- (स) जवाई परियोजना
- (द) गुढा परियोजना
उत्तर : गुढा परियोजना
व्याख्या :
गुढ़ा बांध बूंदी जिले का सबसे बड़ा बांध है।
- प्रश्न 129 चूलिया जल प्रपात के नीचे की ओर राजस्थान में कौन-सा बांध बना है -
Junior Instructor(Eco. Investigator) -
- (अ) जवाहर सागर बांध
- (ब) गांधी सागर बांध
- (स) राणा प्रताप सागर बांध
- (द) नांगल बांध
उत्तर : राणा प्रताप सागर बांध
व्याख्या :
राणा - प्रताप सागर बांध, गांधी सागर बांध से 48 कि.मी. आगे चित्तौड़गढ़ में चुलिया जल प्रपात के समीप रावतभाटा नामक स्थान पर 1970 में बनाया गया है।
- प्रश्न 130 सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना से लाभ कौन-से जिले युग्म को प्राप्त होता है -
Junior Instructor(copa) -
- (अ) उदयपुर व डूंगरपुर
- (ब) डूंगरपुर व बांसवाड़ा
- (स) उदयपुर व बांसवाड़ा
- (द) उदयपुर व प्रतापगढ़
उत्तर : उदयपुर व डूंगरपुर
व्याख्या :
सोम कमला अंबा बांध परियोजना डूंगरपुर जिले में स्थित है।
- प्रश्न 131 सिद्धमुख नहर द्वारा कौन-से जिले युग्म में सिंचाई की जाती है -
Junior Instructor(copa) -
- (अ) हनुमानगढ़ तथा गंगानगर
- (ब) गंगानगर तथा चूरू
- (स) चूरू तथा हनुमानगढ़
- (द) सीकर तथा चूरू
उत्तर : चूरू तथा हनुमानगढ़
व्याख्या :
सिद्धमुख नोहर परियोजना का नाम अब राजीव गांधी नोहर परियोजना है इसका शिलान्यास 5 अक्टुबर 1989 को राजीव गांधी ने भादरा के समीप भिरानी गांव से किया। रावी-व्यास नदियों के अतिरिक्त जल का उपयोग में लेना है, इसके लिए भाखड़ा मुख्य नहर से 275 कि.मी. लम्बी एक नहर निकाली गयी है। इस परियोजना को आर्थिक सहायता यूरोपीय आर्थिक समुदाय से प्राप्त हुई है। इससे नोहर, भादरा(हनुमानगढ़), तारानगर, सहवा(चुरू) तहसिलों को लाभ मिल रहा है।
- प्रश्न 132 कोलायत लिफ्ट नहर का नया नाम क्या है -
Junior Instructor(copa) -
- (अ) पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर
- (ब) वीर तेजाजी लिफ्ट नहर
- (स) डा. करणीसिंह लिफ्ट नहर
- (द) गुरू जंबेश्वर लिफ्ट नहर
उत्तर : डा. करणीसिंह लिफ्ट नहर
व्याख्या :लिफ्ट नहर का नाम लाभान्वित जिले चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर/गंधेली साहवा लिफ्ट हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू कंवरसेन लिफ्ट नहर श्री गंगानगर, बीकानेर गजनेर लिफ्ट नहर/पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर बीकानेर, नागौर भैरूदम चालनी वीर तेजाजी लिफ्ट नहर बीकानेर कोलायत लिफ्ट नहर/डा. करणी सिंह लिफ्ट नहर बीकानेर, जोधपुर गुरू जम्भेश्वर जलो उत्थान योजना जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर जयनारायण व्यास लिफ्ट जैसलमेर, जोधपुर राजीवगांधी लिफ्ट नहर जोधपुर
- प्रश्न 133 राजस्थान में यूनियन स्टेट पार्टनरशिप प्रोग्राम जिस क्षेत्र में कार्यरत है वह है -
Junior Instructor(fitter) -
- (अ) वनीकरण
- (ब) वन्यजीव संरक्षण
- (स) जल प्रबंधन
- (द) मृदा संरक्षण
उत्तर : जल प्रबंधन
व्याख्या :
यूनियन स्टेट पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत जल प्रबंधन से जुड़े काम किए जाते हैं।
page no.(14/34)