कथन और मान्यताएँ
- प्रश्न 14 दिये गए तर्क को पढ़ें और निर्णय लें कि कौन-सी मान्यताध् मान्यताएँ टिप्पणी का तर्कसंगत रूप से पालन करती है/हैं।
तर्कः एक बैंक का विज्ञापन कहता है, ‘एफ़.डी. में निवेश करें और 15% ब्याज कमाएँ’।
मान्यताए ँः
1. 15% ब्याज निवेशकों की अच्छी संख्या को आकर्षित कर सकता है।
2. कोई अन्य बैंक एफ़ण्डीण् पर 15% ब्याज नहीं देता है।
Raj Police Constable(9321) -
- (अ) केवल मान्यता 1 पालन करती है।
- (ब) केवल मान्यता 2 पालन करती है।
- (स) मान्यता 1 और मान्यता 2 दोनों ही पालन करती हैं।
- (द) न तो मान्यता 1 न ही मान्यता 2 पालन करती हंै।
उत्तर : केवल मान्यता 1 पालन करती है।
- प्रश्न 15 दी गई टिप्पणी को पढं़े और निर्णय लें कि दी गई धारणाओं में से कौन सी धारणा/धारणाएं टिप्पणी से मेल खाती है/हैं।
टिप्पणी: एक विज्ञापन कहता है, ‘अपने निवेश को एक वर्ष में दोगुना करें’।
धारणाए ँः
1. वह विज्ञापन नकली है।
2. लोग अपने निवेश को हमेशा बढ़ाना चाहते हैं।
Raj Police Constable(9321) -
- (अ) केवल धारणा (1) मेल खाती है।
- (ब) ;ठद्ध केवल धारणा (2) मेल खाती है।
- (स) (1) और (2) दोनों ही धारणाएँ मेल खाती हैं।
- (द) न तो धारणा (1) और न ही धारणा (2) मेल खाती हंै।
उत्तर : ;ठद्ध केवल धारणा (2) मेल खाती है।
- प्रश्न 16 यहाँ, एक कथन के पश्चात तीन पूर्वधारणाएं I, II तथा III दी गई हैं। आपको कथन तथा पश्चावर्ती पूर्वधारणाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय करना है कि कौनसी पूर्वधारणा / पूर्वधारणाएं कथन में समाहित है तथा उसी के अनुरूप अपना उत्तर चुनिए।
कथन : वैदिक गणित की पुस्तक इस प्रकार बनाई गई है कि यहाँ तक की एक साधारण व्यक्ति भी अध्यापक की अनुपस्थिति में इसका अध्ययन कर सकता है।
पर्वधारणाएं:
I. एक साधारण व्यक्ति की इच्छा है कि अध्यापक के बिना भी वह वैदिक गणित का अध्ययन कर सके।
II. वैदिक गणित के अध्यापन के लिए सदैव एक अध्यापक उपलब्ध नहीं हो सकता।
III. एक साधारण व्यक्ति साधारणतः यह पाता है कि स्वमेव वैदिक गणित को सीखना कठिन है।
VDO Exam 1st Shift 28 Dec 2021 -
- (अ) केवल पूर्वधारणाएं I एवं II ही कथन में समाहित
- (ब) केवल पूर्वधारणाएं II एवं III ही कथन में समाहित
- (स) केवल पूर्वधारणाएं I एवं III ही कथन में समाहित
- (द) सभी पूर्वधारणाएं कथन में समाहित हैं।
उत्तर : केवल पूर्वधारणाएं II एवं III ही कथन में समाहित
- प्रश्न 17 यहाँ, एक कथन के पश्चात् तीन पूर्वधारणाएं I, II तथा III दी गई हैं। आपको कथन तथा पश्चावर्ती पूर्वधारणाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय करना है कि कौनसी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएं कथन में समाहित है/हैं तथा उसी के अनुरूप अपना उत्तर चुनिए।
कथन : चलती हुई रेलगाड़ी में बाहर की ओर न झुकें रेलवे के डिब्बे में एक चेतावनी।
पूर्वानुमान : I. चलती रेलगाड़ी से बाहर की ओर झुकना खतरनाक है।
II. इस तरह की चेतावनी का प्रभाव होता
III. रेलवे के अधिकारियों का यह दायित्व है कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।
VDO Exam 2nd Shift 28 Dec 2021 -
- (अ) केवल पूर्वानुमान I और II अन्तर्निहित है।
- (ब) केवल पूर्वानुमान I और III अन्तर्निहिती
- (स) I, II और III सभी पूर्वानुमान अन्तर्निहित है।
- (द) केवल पूर्वानुमान II और III अन्तर्निहित है।
उत्तर : I, II और III सभी पूर्वानुमान अन्तर्निहित है।
- प्रश्न 18 कथन - एक बैंक का विज्ञापन कहता है, एफ.डी. में निवेश करें और 15 प्रतिशत ब्याज कमाएं।
मान्यताएं -
1. 15 प्रतिशत ब्याज निवेशकों की अच्छी संख्या को आकर्षित कर सकता है।
2. कोई अन्य बैंक एफ.डी. पर 15 प्रतिशत ब्याज नहीं देता है। -
- (अ) मान्यता 1 अन्तर्निहित है।
- (ब) मान्यता 2 अन्तर्निहित है।
- (स) मान्यता 1 व 2 दोनों ही अन्तर्निहित नहीं है
- (द) मान्यता 1 व 2 दोनों ही अन्तर्निहित है।
उत्तर : मान्यता 1 अन्तर्निहित है।
- प्रश्न 19 कथन: यह हमेशा सच नहीं होता है कि अत्याधुनिक तकनीकी अपनाने से उत्पादकता और क्षमता में वृद्धि होती है।
धारणा:
1. अत्याधुनिक तकनीकी अपनाने के कारण उत्पादकता और कुशलता में हुई वृद्धि को परिमाणित करना संभव है।
2. अत्याधुनिक तकनीकी से छुटकारा पाकर उत्पादकता और कुशलता में वृद्धि हो सकती है। -
- (अ) पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है।
- (ब) पूर्वधारण 2 अंतर्निहित है।
- (स) या तो पूर्वधारणा 1 अथवा 2 निहित है।
- (द) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही 2 निहित है।
उत्तर : पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है।
- प्रश्न 20 कथन : “इलाके में बाढ़ से प्रभावित बहुत ही लोग राहत शिविर में भोजन, पानी और आश्रय के लिए इकट्ठे हो गये।”
अवधारणाएँ:
I. बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने हेतु राहत शिविर में पर्याप्त सामग्री है।
II. वो लोग जिनके घर पानी में पूर्णरूप से डूबे हैं उनको राहत शिविरों में अस्थायी आश्रय दिया जायेगा।
III. अभी बाढ़ से प्रभावित बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो राहत शिविरों में नहीं पहुँच सके।
तब कौन सा/कौन सी अवधारणाएँ कथन में अन्तर्निहित हैं ? -
- (अ) सभी अन्तर्निहित हैं।
- (ब) केवल I और II अन्तर्निहित हैं।
- (स) केवल I और III अन्तर्निहित हैं।
- (द) कोई भी अन्तर्निहित नहीं है।
उत्तर : केवल I और II अन्तर्निहित हैं।
- प्रश्न 21 नीचे दिए गए कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाओं का अध्ययन करें और उस उपयुक्त विकल्प का चयन करें जो उस पूर्वधारणा को इंगित करता है जो कथन में अंतर्निहित है।
कथन : “बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन प्रदान करें” – एक कंपनी की नीति
पूर्वधारणा :
(I) प्रोत्साहन लोगों को काम करने के लिए प्रेरित करता हैं।
(II) कर्मचारी प्रोत्साहन के बिना काम नहीं करते हैं।
Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-1) -
- (अ) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
- (ब) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- (स) या तो पूर्वधारणा I या पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- (द) न तो पूर्वधारणा I और न पूर्वधारणा II अंतर्निहित
उत्तर : केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
- प्रश्न 22 नीचे दिए गए कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाओं का अध्ययन करें और उस उपयुक्त विकल्प का चयन करें जो उस पूर्वधारणा को इंगित करता है जो कथन में अंतर्निहित है।
कथन : “असफलता को स्वीकार करें और उससे सीखें”
पूर्वधारणा :
(I) हर किसी को जीवन में कभी न कभी असफल होना चाहिए।
(II) असफलता भी सफलता का एक अवसर है।
Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-1) -
- (अ) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
- (ब) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- (स) न तो पूर्वधारणा I और न पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- (द) पूर्वधारणा और II दोनों अंतर्निहित हैं।
उत्तर : केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- प्रश्न 23 नीचे दिए गए कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाओं का अध्ययन करें और उस उपयुक्त विकल्प का चयन करें जो उस पूर्वधारणा को इंगित करता है जो कथन में अंतर्निहित है।
कथन : सरकारी स्कूलों की तुलना में निजी स्कूल बेहतर परिणाम देते हैं।
पूर्वधारणा :
(I) सरकारी स्कूल के छात्र बुद्धिमान नहीं होते हैं।
(II) निजी स्कूल के शिक्षक सरकारी स्कूल के शिक्षकों की तुलना में अधिक योग्य हैं।
Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-1) -
- (अ) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
- (ब) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- (स) न तो पूर्वधारणा I और न पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- (द) पूर्वधारणा I और II दोनों अंतर्निहित हैं।
उत्तर : न तो पूर्वधारणा I और न पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
page no.(3/5)