Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

February 2024 Current Affairs

प्रश्न 131 हाल ही में (फरवरी 2024 में) यमन के नए प्रधानमंत्री के रूप में किस नियुक्त किया गया है -
  • (अ) अहमद अवद बिन मुबारक
  • (ब) रशद अल-अलीमी
  • (स) अब्दरब्बुह मंसूर हादी
  • (द) माईन अब्दुलमलिक सईद
उत्तर : अहमद अवद बिन मुबारक
व्याख्या :
यमन के राष्ट्रपति नेतृत्व परिषद ने एक महत्वपूर्ण कदम में विदेश मंत्री अहमद अवद बिन मुबारक को देश का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया। यह नियुक्ति ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुई है जब यमन बढ़ते तनाव और सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है।
प्रश्न 132 हाल ही में (फरवरी 2024 में) विद्यांजलि स्कॉलरशिप प्रोग्राम किसने लांच किया -
  • (अ) एस जयशंकर
  • (ब) पीयूष गोयल
  • (स) धर्मेंद्र प्रधान
  • (द) स्मृति ईरानी
उत्तर : धर्मेंद्र प्रधान
व्याख्या :
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में EdCIL विद्यांजलि स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Vidyanjali Scholarship Programme) लांच किया। इस प्रोग्राम के तहत उन छात्रों को मदद मिलेगी, जिनके पास अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है। विद्यांजलि स्कॉलरशिप प्रोग्राम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है।
प्रश्न 133 ‘समान नागरिक संहिता’ लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है -
  • (अ) उत्तर प्रदेश
  • (ब) मध्य प्रदेश
  • (स) उत्तराखंड
  • (द) महाराष्ट्र
उत्तर : उत्तराखंड
व्याख्या :
उत्तराखंड सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसले में राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता-यूसीसी विधेयक पारित कर दिया। इसके साथ ही उत्तराखंड यह विधेयक लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। विधानसभा में करीब दस घंटे तक चली चर्चा के बाद यह विधेयक पारित हुआ। विधेयक में प्रावधान के मुताबिक, बेटा और बेटी को संपत्ति में समान अधिकार देने और लिव इन रिलेशनशिप में पैदा होने वाली संतान को भी संपत्ति का हकदार माना गया है।
प्रश्न 134 कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने हाल ही में (फरवरी 2024 में) कौन-सा पोर्टल लांच किया है -
  • (अ) ‘साथी’ पोर्टल
  • (ब) ‘रक्षक’ पोर्टल
  • (स) ‘सारथी’ पोर्टल
  • (द) ‘सृजन’ पोर्टल
उत्तर : ‘सारथी’ पोर्टल
व्याख्या :
कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने हाल ही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) सहित बीमा उत्पादों के लिए सारथी पोर्टल (SARATHI Portal) लांच किया है। फसल बीमा से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए कृषि रक्षक पोर्टल (Krishi Rakshak Portal) और हेल्पलाइन नंबर 14447 भी लॉन्च किया गया।
प्रश्न 135 डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया जायेगा, वह किस क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्ति थे -
  • (अ) कृषि
  • (ब) वाणिज्य
  • (स) साहित्य
  • (द) कला
उत्तर : कृषि
व्याख्या :
सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्‍हा राव, किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह तथा हरित क्रांति के जनक एम एस स्‍वामीनाथन को देश का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान भारत रत्‍न देने की घोषणा की है। डॉ. एम एस स्वामीनाथन ने कृषि और किसानों के कल्याण में उल्लेखनीय योगदान किया। उन्‍होंने चुनौतीपूर्ण दौर में कृषि क्षेत्र में देश को आत्‍मनिर्भर बनाने और भारतीय कृषि के अधुनिकीकरण के लिए असाधारण प्रयास किये।
प्रश्न 136 चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑफिशियल स्पॉन्सर के तौर पर किसके साथ समझौता किया है -
  • (अ) ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज
  • (ब) जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड
  • (स) ग्रीनपैनल
  • (द) एतिहाद एयरवेज़
उत्तर : एतिहाद एयरवेज़
व्याख्या :
इंडियन प्रीमियर लीग (IP 2024) टीम की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2024 सीजन से पहले यूएई की नेशनल एयरलाइन एतिहाद एयरवेज के साथ स्पॉन्सरशिप डील साइन की है।
प्रश्न 137 हाल ही में (फरवरी 2024 में) किस बैंक ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी)-एकीकृत डेबिट कार्ड लॉन्च किया है -
  • (अ) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
  • (ब) आईसीआईसीआई बैंक
  • (स) ऐक्सिस बैंक
  • (द) फेडरल बैंक
उत्तर : फेडरल बैंक
व्याख्या :
फेडरल बैंक ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी)-एकीकृत डेबिट कार्ड लॉन्च किया है जो उसके रुपे डेबिट कार्ड धारकों को मेट्रो स्टेशनों, बसों आदि पर एनसीएमसी-सक्षम टर्मिनलों पर ऑफ़लाइन भुगतान के लिए अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करने में सक्षम करेगा।
प्रश्न 138 हाल ही में (फरवरी 2024 में) संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा सभी के लिए शिक्षा के लिए सद्भावना राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) किलियन म्बाप्पे
  • (ब) लियोनेल मेसी
  • (स) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • (द) विनीसियस जूनियर
उत्तर : विनीसियस जूनियर
व्याख्या :
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने ब्राजील के फुटबॉलर विनीसियस जोस पैक्साओ डी ओलिवेरा जूनियर (विनीसियस जूनियर) को सभी के लिए शिक्षा के लिए सद्भावना राजदूत नियुक्त किया।
प्रश्न 139 हाल ही में (फरवरी 2024 में) नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) अंजुम परवेज़
  • (ब) विवेक कुमार गुप्ता
  • (स) प्रमोद शर्मा
  • (द) जया वर्मा सिन्हा
उत्तर : विवेक कुमार गुप्ता
व्याख्या :
1988 बैच के भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसई) अधिकारी विवेक कुमार गुप्ता ने नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में कार्यभार संभाला।
प्रश्न 140 किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने हाल ही में (फरवरी 2024 में) भारत का पहला 155 मिमी स्मार्ट गोला-बारूद विकसित करने के लिए म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL) के साथ साझेदारी की है -
  • (अ) ईट कानपुर
  • (ब) आईआईटी रूड़की
  • (स) आईआईटी मद्रास
  • (द) आईआईटी दिल्ली
उत्तर : आईआईटी मद्रास
व्याख्या :
तमिलनाडु (TN) में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT-मद्रास) ने रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण की तर्ज पर भारत का पहला 155 मिमी स्मार्ट गोला-बारूद विकसित करने के लिए म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL) के साथ हाथ मिलाया।

page no.(14/42)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.