Computer-4
- प्रश्न 135 NAT से तात्पर्य है:
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) नेटवर्क एड्रेस ट्रान्सलेशन
- (ब) नेटवर्क एड्रेस ट्रान्सफाॅर्मेशन
- (स) नेटवर्क एक्सस ट्रान्सलेशन
- (द) नेटवर्क एक्सस ट्रान्सफाॅर्मेशन
उत्तर : नेटवर्क एड्रेस ट्रान्सलेशन
- प्रश्न 136 फायरवाॅल का क्या उपयोग है -
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) इन्टरनेट से आऩे वाले पैकेट्स को फिल्टर करना
- (ब) इन्टरनेट से इन्ट्रानेट पर जाने वाले पैकेट्स को फिल्टर करना
- (स) इन्टरनेट पर जाने वाले पैकेट्स को फिल्टर करना
- (द) तेज ई-काॅमर्स के लिए पैकेट्स का तीव्र यातायात सुनिश्चित करना
उत्तर : इन्टरनेट से इन्ट्रानेट पर जाने वाले पैकेट्स को फिल्टर करना
- प्रश्न 137 एक नेटवर्क सिक्योरिटी सिस्टम जो कि नेटवर्क संसाधनों की सुरक्षा एप्लिकेशन लेयर पर मैसेजेस की फिल्टरिंग के द्वारा करता है वह है.
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) पैकेट फिल्टर फायरवाॅल
- (ब) प्राॅक्सी फायरवाॅल
- (स) स्टेटफुल इन्स्पेक्शन फायरवाॅल
- (द) नेक्स्ट-जेन फायरवाॅल
उत्तर : प्राॅक्सी फायरवाॅल
- प्रश्न 138 ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड प्रोग्रामिंग में एक ऑब्जेक्ट ________ का एक इन्सटांस (दृष्टान्त) है।
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) क्लास
- (ब) स्टेट
- (स) बिहेवियर
- (द) मैसेज
उत्तर : क्लास
- प्रश्न 139 C++ प्रोग्राम में किसी क्लास (class) के क्लास मेंबर्स बाइडिफाॅल्ट (डिफाॅल्ट रूप से) होते है:
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) पब्लिक
- (ब) प्रोटेक्टेड
- (स) प्राइवेट
- (द) ग्लोबल
उत्तर : प्राइवेट
- प्रश्न 140 ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड पोग्रामिंग की वह अवधारणा जो कि वेरियेबल, फंक्शन या ऑब्जेक्ट को कई रूप धारण करने की क्षमता प्रदान करती है:
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) इनडेरिटेन्स
- (ब) हायरार्की
- (स) पाॅलिमाॅर्फिज़्म
- (द) स्टेट ट्रांजिशन
उत्तर : पाॅलिमाॅर्फिज़्म
- प्रश्न 141 कौनसा डेटा टाईप C में नहीं है -
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) float
- (ब) int
- (स) char
- (द) class
उत्तर : class
- प्रश्न 142 C लेंग्वेज में निम्नलिखित दो स्टेटमेंट n = *&q के समकक्ष है। वो स्टेटमेंट हैं -
p = &q;
n = * p;
जो कि ______ के समकक्ष है।
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) n = p
- (ब) p = q
- (स) n = p*q
- (द) n = q
उत्तर : n = q
- प्रश्न 143 ______ एर्र गलत सिंटेक्स के प्रयोग से आती है।
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) कम्पाइल टाईम एर्र
- (ब) लिंकिंग एर्र
- (स) रन टाईम एर्र
- (द) इनपुट एर्र
उत्तर : कम्पाइल टाईम एर्र
- प्रश्न 144 COBOL व Pascal ________ प्रोग्रामिंग लेंग्वेज के उदाहरण है।
Informatics Assistant Exam 2018 -
- (अ) ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड
- (ब) स्क्रिप्टिंग
- (स) स्ट्रक्चर्ड
- (द) ऑब्जेक्ट बेस्ड
उत्तर : स्ट्रक्चर्ड
page no.(15/18)