Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Computer-4

प्रश्न 141 कौनसा डेटा टाईप C में नहीं है -
Informatics Assistant Exam 2018
  • (अ) float
  • (ब) int
  • (स) char
  • (द) class
उत्तर : class
प्रश्न 142 C लेंग्वेज में निम्नलिखित दो स्टेटमेंट n = *&q के समकक्ष है। वो स्टेटमेंट हैं -
p = &q;
n = * p;
जो कि ______ के समकक्ष है।

Informatics Assistant Exam 2018
  • (अ) n = p
  • (ब) p = q
  • (स) n = p*q
  • (द) n = q
उत्तर : n = q
प्रश्न 143 ______ एर्र गलत सिंटेक्स के प्रयोग से आती है।
Informatics Assistant Exam 2018
  • (अ) कम्पाइल टाईम एर्र
  • (ब) लिंकिंग एर्र
  • (स) रन टाईम एर्र
  • (द) इनपुट एर्र
उत्तर : कम्पाइल टाईम एर्र
प्रश्न 144 COBOL व Pascal ________ प्रोग्रामिंग लेंग्वेज के उदाहरण है।
Informatics Assistant Exam 2018
  • (अ) ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड
  • (ब) स्क्रिप्टिंग
  • (स) स्ट्रक्चर्ड
  • (द) ऑब्जेक्ट बेस्ड
उत्तर : स्ट्रक्चर्ड
प्रश्न 145 HLL के मशीन भाषा रूपांतरण (कनवर्जन) में सिंटेक्स एनालिसिस (वाक्य रचना विश्लेषण) भाग को _______ कहा जाता है।
Informatics Assistant Exam 2018
  • (अ) पार्सिग
  • (ब) लैक्सिकल एनालिसिस
  • (स) सिमेटिक एनालिसिस
  • (द) लिंकींग
उत्तर : पार्सिग
प्रश्न 146 वह स्मृति प्रबंधन योजना जो प्रोसेस को स्मृति में गैर-संगत रूप से संग्रहित करने की अनुमति देती है -
Informatics Assistant Exam 2018
  • (अ) स्पूलिंग
  • (ब) स्वैपिंग
  • (स) पेजिंग
  • (द) रीलोकेशन
उत्तर : पेजिंग
प्रश्न 147 Ctrl+right arrow किस काम में आता है -
Informatics Assistant Exam 2018
  • (अ) कर्सर को एक शब्द दांयें ले जाने के लिए
  • (ब) कर्सर को लाइन के अंत में ले जाने के लिए
  • (स) कर्सर को पेज के अंत में ले जाने के लिए
  • (द) कर्सर को एक पैराग्राफ नीचे ले जाने के लिए
उत्तर : कर्सर को एक शब्द दांयें ले जाने के लिए
प्रश्न 148 ऑटोकरेक्ट मूलरूप में किस शब्दों को बदलने के लिए बनाया गया था -
Informatics Assistant Exam 2018
  • (अ) छोटे, बार-बार आने वाले
  • (ब) व्याकरणिक रूप से गलत
  • (स) गलत वर्तनी
  • (द) समान
उत्तर : गलत वर्तनी
प्रश्न 149 किसी छपे हुए चित्र या टेक्स्ट को डिजीटल रूप में तथा डिजीटल चित्र या टेक्स्ट को छपे हुए रूप में लाने के लिए प्रयुक्त उपकरण क्रमश: हैं,
Informatics Assistant Exam 2018
  • (अ) स्कॅनर व प्रिन्टर
  • (ब) प्रिन्टर व स्कॅनर
  • (स) प्लाॅटर व प्रिन्टर
  • (द) प्रिन्टर व प्लाॅटर
उत्तर : स्कॅनर व प्रिन्टर
प्रश्न 150 कम्प्यूटर के परिधीय उपकरणों व कम्प्यूटर के बीच संबंध स्थापित करने तथा संवाद के लिए व विद्युत शक्ति की आपूर्ति के लिए अभिकल्पित उद्योग संबंधी मानक है:
Informatics Assistant Exam 2018
  • (अ) IEEE मानक (standard)
  • (ब) ASCII
  • (स) USB
  • (द) पेरिफरल मानक (standards)
उत्तर : USB

page no.(15/18)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.