Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान का इतिहास जानने के स्त्रोत

प्रश्न 16 ढीगला, भीडरिया, नाथद्वारिया है-
  • (अ) मेवाड़ में प्रचलित तांबे के सिक्के
  • (ब) मेवाड़ की दरी पट्टियों के नाम
  • (स) मेवाड़ की ओढ़नियों के नाम
  • (द) मेवाड़ के राजस्व करों के नाम
उत्तर : मेवाड़ में प्रचलित तांबे के सिक्के
प्रश्न 17 “मुण्डीयार री ख्यात” का विषय है-
  • (अ) सिरोही के चौहान
  • (ब) बूंदी के हाडा
  • (स) मेवाड़ के सिसोदिया
  • (द) मारवाड़ के राठौड़
उत्तर : मारवाड़ के राठौड़
प्रश्न 18 “मारवाड़ रा परगना री विगत” ग्रंथ लिखा है-
  • (अ) मुंशी देवी प्रसाद
  • (ब) मुहणोत नैणसी
  • (स) दयालदास
  • (द) नरहरि दास
उत्तर : मुहणोत नैणसी
प्रश्न 19 चन्दरबरदाई द्वारा रचित ग्रंथ का नाम है-
  • (अ) अल्हखंड
  • (ब) पृथ्वीराज रासो
  • (स) कामायनी
  • (द) कोई नहीं
उत्तर : पृथ्वीराज रासो
प्रश्न 20 ‘पदमावत’ के रचनाकार हैं-
  • (अ) मलिक मोहम्मद जायसी
  • (ब) अमीर खुसरो
  • (स) कक्का सूर
  • (द) मनुची
उत्तर : मलिक मोहम्मद जायसी
प्रश्न 21 “इकतीसंदा” रूपया राजस्थान की कौनसी टकसाल ने बनाया था -
  • (अ) जोधपुर
  • (ब) सोजत
  • (स) कुचामन
  • (द) मेड़ता
उत्तर : कुचामन
प्रश्न 22 भारत का प्रथम ‘डिजिटल आर्काइव’ राजस्थान के किस शहर में स्थित है-
  • (अ) जोधपुर
  • (ब) जयपुर
  • (स) बीकानेर
  • (द) उदयपुर
उत्तर : बीकानेर
प्रश्न 23 “इकतीसंदा” रूपया राजस्थान की कौनसी टकसाल में बनता था-
Patwar Main Exam 2015
  • (अ) जोधपुर
  • (ब) सोजत
  • (स) कुचामन
  • (द) मेड़ता
उत्तर : कुचामन
व्याख्या :
1893 ई. में नागौर की टकसाल से विजेशाही रुपये तथा कुचामन ठाकुर को ‘इकतीसंदा’ रुपये बनाने की अनुमति दी गई। कुचामन के ठिकाने की टकसाल में बनने वाले रुपये, अठन्नी और चवन्नी की कीमत कम होती थी जिसे औपचारिक रूप में लेने-देने के काम में लाया जाता था।
प्रश्न 24 ‘म्यूटिनीज इन राजपूताना’ के लेखक हैं -
Asstt. Agriculture Officer Exam 2015 Paper 1
  • (अ) आई टी प्रिचर्ड
  • (ब) जी. एस. ट्रेवर
  • (स) सी.एल. सोबर्स
  • (द) खडगावत
उत्तर : आई टी प्रिचर्ड
प्रश्न 25 निम्न में से किस रचना में अमीर खुसरो ने चित्तौड़ पर अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण का वर्णन किया है -
Sr. Teacher GrII Comp. Exam 2016 Gk (G-B)
  • (अ) खाजाइन-उल-फुतूह
  • (ब) नूह-ए-सिपेहर
  • (स) तुगलकनामा
  • (द) मिफ्ता-उल-फुतूह
उत्तर : खाजाइन-उल-फुतूह

page no.(3/25)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.