Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान में पशुपालन

प्रश्न 156 निम्नलिखित में से कौन सा (नस्ल – पशु) सुमेलित नहीं है -
VDO Exam 1st Shift 27 Dec 2021
  • (अ) सांचौरी – गाय
  • (ब) मेहसाना – भैंस
  • (स) सोनाड़ी – भेड़
  • (द) खेरी – बकरी
उत्तर : खेरी – बकरी
प्रश्न 157 सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (पशु मेला)
1. वीर तेजाजी
2. शिवरात्रि
3. चन्द्रभागा
4. मल्लीनाथ
सूची-II (स्थान)
(i) बाड़मेर
(ii) भरतपुर
(iii) परबतसर
(iv) झालरापाटन
कूट –

VDO Exam 1st Shift 27 Dec 2021
  • (अ) 1-(iii), 2-(ii), 3-(iv), 4-(i)
  • (ब) 1-(i), 2-(ii), 3-(iv), 4-(iii)
  • (स) 1-(i), 2-(iii), 3-(iv), 4-(ii)
  • (द) 1-(iii), 2-(i), 3-(iv), 4-(ii)
उत्तर : 1-(iii), 2-(ii), 3-(iv), 4-(i)
प्रश्न 158 अधोलिखित राजस्थान के प्रमुख पशु-मेलों व उनसे संबंधित स्थलों में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है -
VDO Exam 2nd Shift 27 Dec 2021
  • (अ) श्री मल्लीनाथ पशु मेला – तिलवाड़ा, बाड़मेर
  • (ब) श्री चन्द्रभागा पशु मेला – झालरापाटन, झालावाड़
  • (स) श्री गोगामेड़ी पशु मेला – नोहर, हनुमानगढ़
  • (द) श्री बलदेव पशु मेला – करौली
उत्तर : श्री बलदेव पशु मेला – करौली
व्याख्या :
श्रीबलदेव पशु मेला मेड़ता सिटी (नागौर) में आयोजित होता है।
प्रश्न 159 निम्नलिखित में से कौनसा (नस्ल – पशुधन) सहा सुमेलित नहीं है?
VDO Exam 2nd Shift 27 Dec 2021
  • (अ) लोही – भैंस
  • (ब) बरवरी – बकरी
  • (स) चनोथर – भेड
  • (द) कांकरेज – गौवंश
उत्तर : लोही – भैंस
व्याख्या :
लोही बकरी की नस्ल है-
बकरी की नस्ल
जमनापारी - सर्वाधिक दुध देने वाली बकरी (कोटा, बूंदी, झालावाड़)
लोही - सर्वाधिक मांस देने वाली बकरी
जखराना - सर्वाधिक दुध व सांस देने वाली श्रेष्ठ नस्ल (अलवर जिले एवं आस पास के क्षेत्रों में)
बरबरी - सुन्दर बकरी(भरतपुर, सवाई माधोपुर)
प्रश्न 160 सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिये तथा उत्तर का चयन नीचे दिये गये कोड से कीजिये -
सूची-1 (पशु) सूची-2 (नस्ल)
1. गौवंश अ. मालपुरा
2. भैंस ब. मारवाड़ी
3. बकरी स. मुर्राह
4. भेड़ द. काॅकरेज
कोड - 1, 2, 3, 4
  • (अ) द, ब, अ, स
  • (ब) स, ब, द, अ
  • (स) द, स, ब, अ
  • (द) ब, स, अ, द
उत्तर : द, स, ब, अ
प्रश्न 161 राजस्थान में मवेशियों की गिर नस्ल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है -
  • (अ) दौड़ खेल के लिए बैल का उपयोग किया जाता है।
  • (ब) सौराष्ट्र से उत्पन्न
  • (स) अजमेर में पालन
  • (द) मालाणी के रूप में भी जाना जाता है
उत्तर : मालाणी के रूप में भी जाना जाता है
प्रश्न 162 सूची I सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
सूची I (राजस्थान के क्षेत्र) सूची II (पशु नस्लें)
i) उत्तर-पश्चिमी राजस्थान a) राठी
ii) दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान b) कांकरेज
iii) पश्चिमी राजस्थान c) थारपारकर
iv) दक्षिण-पूर्व मध्यवर्ती राजस्थान d) गिर
  • (अ) (i) - c, (ii) - b, (iii) - a, (iv) - d
  • (ब) (i) - a, (ii) - b, (iii) - c, (iv) - d
  • (स) (i) - a, (ii) - b, (iii) - d, (iv) - c
  • (द) (i) - b, (ii) - c, (iii) - d, (iv) - a
उत्तर : (i) - a, (ii) - b, (iii) - c, (iv) - d
प्रश्न 163 20वीं पशुगणना के अनुसार राजस्थान 56.8 मिलियन पशुओं के साथ भारत में .......... स्थान पर है -
  • (अ) पहले
  • (ब) दूसरे
  • (स) तीसरे
  • (द) पांचवें
उत्तर : दूसरे
प्रश्न 164 सोनाड़ी नस्ल की भेड़ें राजस्थान के किस जिले में पाई जाती हैं -
Police SI 14 September 2021 (Gk)
  • (अ) पाली
  • (ब) नागौर
  • (स) सिरोही
  • (द) उदयपुर
उत्तर : उदयपुर
प्रश्न 165 थारपारकर किस पशु की नस्ल है -
Police SI 14 September 2021 (Gk)
  • (अ) गाय
  • (ब) भैंस
  • (स) बकरी
  • (द) भेड़
उत्तर : गाय

page no.(17/25)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.