Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

शिक्षा

प्रश्न 17 राजस्थान देश में किस कार्यक्रम को लागू करने वाला प्रथम राज्य बन गया है -
Sr Teacher Gr II Special Edu. Comp. Exam 2015 (G.K.)
  • (अ) जैव विविधता संरक्षण
  • (ब) उच्च शिक्षा में कौशल विकास कार्यक्रम
  • (स) ग्रामीण विद्युतीकरण
  • (द) सामाजिक वानिकी
उत्तर : उच्च शिक्षा में कौशल विकास कार्यक्रम
प्रश्न 18 ‘सक्षम’, ‘अभ्यास’, ‘दृष्टि’ और ‘जागृति’ किस कार्यक्रम के अंग हैं -
Sr Teacher Gr II Special Edu. Comp. Exam 2015 (G.K.)
  • (अ) सम्बलन अभियान
  • (ब) बालिका शिक्षा में नवाचार
  • (स) शाला दर्शन
  • (द) शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम
उत्तर : बालिका शिक्षा में नवाचार
प्रश्न 19 राजस्थान का पहला योग कॉलेज कहाँ स्थापित किया गया है -
  • (अ) जयपुर में
  • (ब) उदयपुर में
  • (स) बीकानेर में
  • (द) झालावाड में
उत्तर : उदयपुर में
प्रश्न 20 राजस्थान सरकार ने राज्य में प्रथम कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है। यह कहां स्थापित किया गया है -
RAS/RTS Comb. Comp. (Pre) Exam 2018
  • (अ) अजमेर
  • (ब) सीकर
  • (स) जयपुर
  • (द) कोटा
उत्तर : जयपुर
प्रश्न 21 अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए राजस्थान सरकार की मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत माता-पिता की आय और पूर्व परीक्षा के प्राप्तांक का एक निश्चित संयोग रखने वाले विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। वह निश्चित संयोग है -
RAS/RTS Comb. Comp. (Pre) Exam 2018
  • (अ) 1 लाख रूपये से कम - कम से कम 40 प्रतिशत
  • (ब) 1.5 लाख रूपये से कम - कम से कम 45 प्रतिशत
  • (स) 2 लाख रूपये से कम - कम से कम 50 प्रतिशत
  • (द) 2.5 लाख रूपये से कम - कम से कम 55 प्रतिशत
उत्तर : 2 लाख रूपये से कम - कम से कम 50 प्रतिशत
प्रश्न 22 शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के मान व मानकों के अनुसार प्राथमिक स्तर(कक्षा 1 से 5 तक) के 200 छात्रों के लिए शिक्षकों की संख्या होगी -
SCHOOL LECTURER Exam 2015(GK)
  • (अ) 4
  • (ब) 5
  • (स) 6
  • (द) 7
उत्तर : 6
प्रश्न 23 शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धार 29(1) के तहत राज्य की घोषित शैक्षिक प्राधिकारी संस्था है -
SCHOOL LECTURER Exam 2015(GK)
  • (अ) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
  • (ब) एसआईइआरटी
  • (स) सर्व शिक्षा अभियान
  • (द) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
उत्तर : एसआईइआरटी
प्रश्न 24 एस आई क्यू इ का पूरा नाम है -
SCHOOL LECTURER Exam 2015(GK)
  • (अ) स्टेट इन्सटीट्यूट आॅफ क्वालिटी एजुकेशन
  • (ब) स्टेट इनिशियेटिव फोर क्वाॅलिटी एजुकेशन
  • (स) स्टेट इनिशियेटिव आफ क्वालिटी एजुकेशन
  • (द) स्टेट इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम आॅफ क्वाॅलिटी एजुकेशन
उत्तर : स्टेट इनिशियेटिव फोर क्वाॅलिटी एजुकेशन
प्रश्न 25 आई. ए. एस. ई., सी. टी. ई एवं सभी जिलों की डायटस को शैक्षिक मार्गदर्शन एवं सम्बलन प्रदान करने हेतु राज्य की नोडल एजेन्सी है -
SCHOOL LECTURER Exam 2015(GK)
  • (अ) एस. आई. ई. आर. टी.
  • (ब) रमसा
  • (स) एसएसए
  • (द) आर. एस. टी. बी.
उत्तर : एस. आई. ई. आर. टी.
प्रश्न 26 शाला प्रबंध समिति की मासिक बैठक होती है -
SCHOOL LECTURER Exam 2015(GK)
  • (अ) द्वितीय शनिवार को
  • (ब) चौथे शनिवार को
  • (स) पूर्णिमा को
  • (द) अमावस्या को
उत्तर : अमावस्या को

page no.(3/9)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.